प्रधानाचार्य पर छात्रसंघ ने लगाए बेहद गंभीर आरोप, कहा विश्वविद्यालय प्रशासन करें जांच

0

मधुबनी : छात्र संघ कार्यालय में आर.के. कॉलेज, मधुबनी के छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल पासवान, सचिव पद्मा कांत यादव, जे.एन. कॉलेज मधुबनी के छात्रसंघ अध्यक्ष राजा कुमार, सचिव रोशन मेहता, जेएमडीपीएल महिला कॉलेज मधुबनी के छात्रसंघ अध्यक्ष नसीमा खातून, उपाध्यक्ष सपना कुमारी, काउंसिल मेंबर अमृता कुमारी, केवीएस कॉलेज उच्चैठ बेनीपट्टी के छात्रसंघ अध्यक्ष सुधीर कुमार यादव, सचिव अभिषेक चौरसिया की उपस्थिति में छात्र संघर्ष समिति अध्यक्ष संतोष यादव ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा है कि आर.के. कॉलेज मधुबनी स्थित बी.एड विभाग स्व-बित्त पोषित योजना के तहत संचालित होती है।

बी.एड विभाग को ना राज्य सरकार से ना विश्वविद्यालय से और ना महाविद्यालय से किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता प्राप्त होती है। एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त होने के कारण महाविद्यालय प्रशासन को बी.एड विभाग को सभी इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराना है। यह एनसीटीई के शर्त के अनुरूप है। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय प्रशासन को किसी भी प्रकार का आर्थिक व अन्य सुविधा बी.एड विभाग को नहीं प्रदान करना है।

swatva

महामहिम कुलाधिपति सह राज्यपाल बिहार के अधिसूचना ज्ञापांक-12/ स्था 03/ 2014- 107 दिनांक 14.03.16 के अनुरूप ही बी.एड विभाग में संचित राशि का उपयोग करना है। किसी भी परिस्थिति में उक्त गाइड लाइन से हटकर अन्य मद में किया जाने वाला खर्च असंवैधानिक, गैर कानूनी एवं वित्तीय अपराध के दायरे में आता है। आर.के. कॉलेज, मधुबनी के प्रधानाचार्य डॉक्टर फूलों पासवान ने पत्रांक-पिसी- 538 ए/22 दिनांक-28.07.22 के द्वारा आर के कॉलेज स्थित बी.एड विभाग से 55 लाख की राशि आर.के. कॉलेज के सामान्य खाता-4743000100033696 मैं स्थानांतरण करने का आदेश विभागाध्यक्ष और अन्य कर्मियों को दिए।

जब बी.एड विभाग के विभागाध्यक्ष और अन्य कर्मियों द्वारा महामहिम कुलाधिपति सह राज्यपाल महोदय के उक्त अधिसूचना के दिशा निर्देश के आलोक में बी.एड विभाग से राशि अन्य खाते में स्थानांतरण नहीं किया जा सकता है, का हवाला दिया तो प्रधानाचार्य डॉ० फूलों पासवान ने बी.एड विभाग के विभागाध्यक्ष व अन्य कर्मियों को नौकरी से बर्खास्त करवा देने की धमकी देकर 55 लाख रुपए अवैध तरीके से आर.के. कॉलेज के सामान्य खाता संख्या -4743 000 1000 33 696 में दिनांक 30.07.2022 को जबरन स्थानांतरण लूट-खसोट करने की नियत से कर लिया है।

महामहिम कुलाधिपति सह राज्यपाल, बिहार के उक्त गाइडलाइन से हटकर है। इस तरह आर.के. कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर फूलों पासवान ने 55 लाख की राशि जबरन स्थानांतरण करवाकर असंवैधानिक, गैर कानूनी एवं वित्तीय अपराध किए हैं। आर.के. कॉलेज के प्रधानाचार्य फूलों पासवान के द्वारा महामहिम कुलाधिपति सह राज्यपाल बिहार के के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के विपरीत आर के कॉलेज स्थित बी.एड विभाग से 55 लाख की राशि की अबैध तरीके से ट्रांसफर कर लूट खसोट करने के लिए कर लिया है।

प्रधानाचार्य डॉ० फूलों पासवान के द्वारा किए गए असंवैधानिक, गैर कानूनी एवं वित्तीय अपराध करने के विरोध में छात्र संघ के द्वारा अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत बहुत जल्द किया जाएगा। हम सभी जिला प्रशासन मधुबनी, विश्वविद्यालय प्रशासन दरभंगा एवं महामहिम कुलाधिपति सह राज्यपाल महोदय बिहार से मांग करते हैं कि आर.के. कॉलेज मधुबनी के प्रधानाचार्य फूलो पासवान के खिलाफ जाँच कमिटी गठित कर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई किया जाय।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से छात्र संघर्ष समिति के प्रधान महासचिव सुरेश कुमार सिंह, छात्र संघर्ष समिति के संस्थापक सदस्य ब्रह्मदेव यादव, संजय पासवान, विजय यादव, मणिशंकर यादव, आर.के. कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल पासवान, सचिव पदमाकांत यादव, जेएन कॉलेज मधुबनी छात्रसंघ अध्यक्ष राजा कुमार सचिव रोशन मेहता जेएमडीपीएल महिला कॉलेज मधुबनी के छात्रसंघ अध्यक्ष नसीमा खातून उपाध्यक्ष सपना कुमारी, पूजा चौरसिया, प्रिंसी झा काउंसिल मेंबर अमृता कुमारी केवीएस कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष सुधीर कुमार यादव, सचिव अभिषेक चौरसिया, छात्र संघर्ष समिति सोशल मीडिया प्रभारी सचिन महतो सहित छात्र संघ के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here