Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

02 अगस्त : नवादा की मुख्य खबरें

देवघर में पूरी सतर्कता के साथ खरीदें कोई सामान, हो सकते हैं ठगी के शिकार

नवादा : बाबा भोले के भक्त देवघर या किसी अन्य मेला क्षेत्र में जा रहे हैं तो आप कोई भी सामान पूरी सतर्कता से खरीदें। जांच परख लें फिर खरीद करें, अन्यथा ठगी के शिकार हो सकते हैं। पिछले शुक्रवार का वाक्या है, शेखपुरा जिले के एकाढा गांव के सौरभ कुमार अपने कुछ दोस्तो के साथ देवघर बाबा मंदिर पूजा अर्चना को पहुंचे।

उन्होंने शिवगंगा के पास मेला में मोबाइल चार्ज करने के लिए पावर बैंक खरीदा। अपने ठिकाने जहां ठहरे हुए थे पहुंचकर पावर बैंक को मोबाइल में लगाकर चार्ज करने का प्रयास किया तो चार्ज नहीं उठाया। शक होने पर पावर बैंक को खोलकर देखा तो बॉडी के अंदर मिट्टी रखा हुआ था। ठगी का अहसास होने के बाद वे अपने दोस्तों के साथ उस फुटपाथी को ढूंढने निकल गए। मेला क्षेत्र में ही वह मिल गया। उसे पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।

पकड़ में आया युवक खुद को निर्दोष बता रहा था। उसका कहना था कि दूसरा व्यक्ति ऐसा किया है जो उसका साथी था। पुलिस उसे उस साथी को बुलाने को कह अपने साथ ले गई। पीड़ित सौरभ ने नवादा लाइव को उक्त घटना के बारे में बताया। उनका कहना था की हमारा प्रयास आम लोगों तक इस वाक्या को पहुंचाना है ताकि मेला में पहुंचने वाले श्रद्धालु सतर्क होकर कोई भी सामान खरीदें। खासकर इलेक्ट्रॉनिक्स सामान में यह जरूरी है।

बेटी की शादी तोड़वाने का आरोप लगाकर पीटा, एक ही परिवार के 4 लोग घायल

नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में बेटी की शादी तोड़वा देने का आरोप लगाकर एक ही परिवार के चार लोगों के साथ जमकर मारपीट की गई। परिजनों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में सुधीर यादव, रंजीत यादव, सावित्री देवी एवं कुला देवी शामिल है।

जख्मी सुधीर यादव ने बताया कि चचेरे भाई अजीत यादव की पुत्री की शादी किसी गांव में लगी थी। अजीत यादव का कहना है कि तुम ही लोग मेरी पुत्री की शादी तुड़वा दिए हो। इसी का आरोप लगाकर अजीत यादव रोहित यादव हरेंद्र यादव एवं राहुल यादव ने मिलकर हमलोगों के साथ मारपीट किया है।

सुधीर यादव ने बताया कि भतीजी की शादी जलालपुर गांव में ठीक हुआ था अब किसी कारणवश लड़का के पक्ष के लोगों ने शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद भाई ने आरोप लगाया कि हम लोगों के द्वारा ही शादी को काट दिया गया है। गलत-गलत बोल कर रिश्ता करवा दिया है इसी को लेकर विवाद हुआ और उसी दौरान घर पर चढ़कर सभी लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया।

मारपीट में एक ही परिवार के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इतना ही नहीं आगे भी चचेरे भाई ने कहा कि अगर तुम लोगों के घर में किसी भी प्रकार का कोई भी रिश्ता आएगा तो अब हम उस रिश्ते को तुम लोगों के खिलाफ खड़ा होकर किसी का भी रिश्ता होने नहीं देंगे।

बता दें कि मारपीट के दौरान चार व्यक्ति की हालत गंभीर है जिसे चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार के द्वारा पुलिस को सदर अस्पताल में फर्द बयान भाई के खिलाफ दिया है।

दो भाइयों के बीच तलवारबाजी, दोनों पक्षों के 12 जख्मी

– गाय बांधने को लेकर हुआ विवाद, नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर साहेबचक की घटना

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर साहेबचक में सोमवार की शाम गाय बांधने को लेकर दो चचेरे भाईयों में विवाद हो गया। देखते ही मारपीट शुरू हो गई। दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले और तलवार से एक-दूसरे पर हमला किया गया।

घटना में दोनों तरफ से दर्जन भर लोग जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक पक्ष से प्रमोद चौहान, उसका भाई बसंत चौहान, भाभी सारो देवी, फूलो देवी, रामवती देवी, भतीजा जगधारी चौहान तथा दूसरे पक्ष से गणपत चौहान, पिता भगत चौहान, पत्नी पिंकी देवी, जितेंद्र कुमार, विक्रांत कुमार, फूलमंती देवी शामिल हैं।

बताया जाता है कि गणपत चौहान घर के बाहर गाय बांध रहा था। तब उसके चचेरे भाई प्रमोद चौहान ने मना कर दिया। इसे लेकर दोनों में तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गया। देखते ही देखते विवाद काफी बढ़ गया और दोनों तरफ के परिवार के सदस्य लाठी-डंडा व तलवार लेकर जुट गए। जमकर एक-दूसरे पर हमला किया गया। जिसमें दोनों पक्ष दर्जन भर लोग जख्मी हो गए।

तत्काल इसकी सूचना 112 पर फोन कर पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस बल वहां पहुंच गई और स्थिति पर काबू पाया। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। नगर थाना की पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर घायलों से घटना के बारे में जानकारी ली। मोहल्ले में घटना के बाद तनाव व्याप्त हो गया है।

झंडोतोलण को ले संयुक्त परेड का पूर्वाभ्यास 10 से हरिश्चन्द्र स्टेडियम में

नवादा : श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह 2022 की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई। 15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह हरिश्चन्द्र स्टेडियम, नवादा में होगा। झंडोतोलण का निर्धारित समय विभिन्न कार्यालयों में निम्न प्रकार है:- हरिश्चन्द्र स्टेडियम 09ः00 बजे पूर्वा0, समाहरणालय नवादा-09ः25 पूर्वा0, विकास भवन, नवादा-09ः35 बजे पूर्वा0, अनुमंडल कार्यालय नवादा सदर-09ः50 बजे पूर्वा0, टाउन थाना-10ः05 बजे पूर्वा0 और पुलिस केन्द्र-10ः30 बजे पूर्वा0।

जिलाधिकारी ने कार्यापालक पदाधिकारी नगर परिषद् को निर्देश दिये कि मुख्य समारोह स्थल के अलावे शहर के सभी सड़कों, गलियों एवं शहर के प्रमुख मार्गाें की साफ-सफाई तथा पानी निकासी की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। हरिश्चन्द्र स्टेडियम में निजी वाहनों को आने-जाने से रोकने के लिए बैरिकेटिंग लगाने का निर्देश संजीव कुमार कार्यपालक पदाधिकारी भवन प्रमंडल नवादा को दिया गया।

प्रजातंत्र द्वार पर स्थित जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा, भगत सिंह चैक पर भगत सिंह की प्रतिमा, समाहरणालय गेट पर स्थित भीम राव अम्बेदकर की प्रतिमा, इंदिरा चौक पर स्थित इंदिरा गाॅधी की प्रतिमा, आरएमडब्लू काॅलेज परिसर में स्थित श्री कृष्ण सिंह की प्रतिमा, शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में महात्मा गाॅधी की प्रतिमा आदि की साफ-सफाई करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को दिया गया। एलडीएम को निर्देश दिया गया कि महानुभावों की मूर्ति पर साज-सज्जा, करना सुनिश्चित करेंगे और मूर्तियों पर माल्यार्पण की व्यवस्था जिला नजारत उपसमाहर्ता के माध्यम से किया जायेगा।

झंडातोलण के प्लेटफार्म एवं ध्वज दंड की मरम्मति करने का और सम्पर्क पथ पर मोरम बिछाने की व्यवस्था कार्यपालक अभियंता भवन पथ प्रमंडल, जिला खनन पदाधिकारी को दिया गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि झंडा बाॅधने में पूरी सावधानी बरती जाय। इसका रिहल्सल भी पूर्व में कर लिया जाय। झंडातोलण के मैदान में 500 रंग बिरंगे झंडे गाड़े जायेंगे तथा 1000 बैलून भी लगाया जायेगा।

झंडातोलण के प्लेटफार्म के बायीं ओर बैठने के लिए वाटरपू्रफ पंडाल एवं पर्याप्त संख्या में कुर्सियां की व्यवस्था की जायेगी। ध्वनि विस्तारक यंत्र और संबद्ध उपकरणों से सुसज्जित करने का कार्य जिला नजारत एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के द्वारा किया जायेगा। संयुक्त परेड में बीएपी, बीएमपी, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी, स्काॅट एण्ड गाईड की प्लाटून सम्मिलित होंगे। इसके लिए 10 अगस्त से 13 अगस्त 2022 तक प्रातः 07ः00 बजे पूर्वाभ्यास कराने का निर्देश दिया गया। लाइव बेवकास्ट डीआईओ एवं डीपीआरओ के माध्यम से कराया जायेगा।

मुख्य समारोह स्थल पर उद्घोषक का कार्य जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के माध्यम से कराया जायेगा। सभी महानुभावों एवं सम्मानित व्यक्तियों को ईकार्ड के माध्यम से आमंत्रण भेजने का निर्णय लिया गया है। सिविल सर्जन डाॅ0 निर्मला कुमारी को चिकित्सा व्यवस्था मुख्य समारोह स्थल पर करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे सेनिटाइजर, थर्मल इमेजिंग आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का निर्णय सरकार के द्वारा आदेश प्राप्त होने पर की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों की सूची निर्णायक मंडल को देंगे।

सभी समारोह स्थल पर राष्ट्रगान के गायन प्रस्तुत करने के लिए प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय के बालिकाओं के द्वारा की जायेगी। राष्ट्रगान गायन करने वाले बालिकाओं को गिफ्ट आदि देने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया। इसके लिए सभी प्रकार की तैयारी और वाहन की व्यवस्था जिला शिक्षा पदाधिकारी करेंगे। इसके अलावे हर घर तिरंगा लहराने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों से समीक्षा की गयी।

बैठक में श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर श्री उमेष कुमार भारती, श्री जफर हसन डीसीएलआर रजौली, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्री संजीव कुमार कार्यपालक अभियंता भवन, श्री प्रशांत अभिषेक अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्रीमती अमु अमला नजारत उप समाहर्ता, श्रीमती प्रियंका सिंहा एसडीसी, श्री कन्हैया कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद के साथ-साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

काशीचक में 30.7 तो पूरे जिले में 15 प्रतिशत धान का आच्छादन

नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ से वीडियो काॅन्ठ से विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कृषि टास्क फोर्स की विशेष बैठक आयोजित किये। जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से अबतक वर्षापात, धान का आच्छादन, बिजली आदि के संबंध में विस्तृत ढ़ंग से फिडबैक लिया। अबतक जिले में धान का आच्छादन करीब 15 प्रतिशत भूभाग में हो चुका है। सर्वाधिक धान का आच्छादन काशीचक प्रखंड में 30.07 एवं न्यूनतम धान का आच्छादन मेसकौर और सिरदला में 07 प्रतिशत भूभाग पर हुआ है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि 15 से 20 अगस्त तक स्थानीय किसान अपने खेतों में धान का आच्छादन करेंगे।

बिजली के संबंध में बताया गया कि 08 से16 घंटे बिजली मिल रही है, लेकिन लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता श्री निर्मल कुमार को निर्देश दिये कि वर्षापात कम होने के कारण किसानों की सुविधा के लिए 16 घंटे पावर के साथ बिजली आपूर्ति करना सुनिश्चित करेंगे।

विडियो काॅन्फ्रेंसिंग में अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि 20 अगस्त 2022 तक 50 प्रतिशत से अधिक भूभाग पर धान का आच्छादन हो जायेगा। डीजल अनुदान से संबंधित 132 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें सबसे अधिक नवादा प्रखंड का 24 है। अधिकांश प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि धान का आच्छादन में डीजल इंजन का उपयोग प्रायः नहीं हो रहा है।

जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि डीजल अनुदान के लिए प्राप्त सभी आवेदनों को बारिकी से जाॅच कर लें और सत्य पाये जाने पर यथाशीघ्र सरकार के द्वारा निर्धारित अनुदान उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि नलकूप से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्रों 24 घंटे के अन्दर भेजना सुनिश्चित करें जिससे कि बंद पड़े अधिकांश नलकूप को चालू कर किसानों को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई के लिए जल की आपूर्ति हो सके।

सिरदला प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया कि सांढ़, खटांगी और चौकिया पंचायत में जल का स्तर 70 से 80 फीट चला गया है। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी श्री प्रदीप कुमार को निर्देश दिया गया कि जल का स्तर का भौतिक सत्यापन करते हुए यथाशीघ्र प्रतिवेदन दें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि किसी भी किसान को किसी प्रकार की उर्वरक की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उर्वरक की कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी नजर रखने एवं प्रतिदिन दुकानों पर औचक छापामारी करने का निर्देश दिया गया।

कृषि फिडर से बिजली उपलब्ध कर स्टेट ट्यूबल को प्राथमिकता के साथ बिजली उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। अनियमित माॅनसून को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा धान रोपनी की आच्छादन को बढ़ाने के लिए लागातार प्रयास किया जा रहा है। कृषि फिडर से 16 घंटे लाईन आपूर्ति करने का एवं अधिकांश नलकूपों को चालू करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई को दिया गया।

विडियो काॅन्फ्रेंसिंग में श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर श्री उमेश कुमार भारती, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई के साथ-साथ जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

नगर निकाय चुनाव को ले डीएम ने की समीक्षा, दिया निर्देश

नवादा : श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी के द्वारा नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ संचालन करने के लिए आयोग के द्वारा निर्धारित मानक के आधार पर मतदान केन्द्र की स्थापना के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया गया है।

1. मतदान केन्द्रों के स्थान पर चिन्हिकरण, भौतिक सत्यापन और साॅफ्ट वेयर के माध्यम से मतदाताओं की टैगिंग 28 जुलाई से 08 अगस्त 2022 तक।

2. मतदान केन्द्रों की सूची प्रपत्र ए में प्रारूप का प्रकाशन 10 अगस्त 2022

3. प्रारूप प्रकाशन की अवधि एवं दावा/आपत्ति की प्राप्ति तिथि 10 अगस्त से 23 अगस्त 2022 तक।

4. प्राप्त आपत्तियों का निष्पादन तथा प्रारूप सूची में संशोधन 12 अगस्त से 28 अगस्त 2022 तक।

5. मतदान केन्द्रों की सूची पर आयोग का अनुमोदन 29 अगस्त से 02 सितम्बर 2022 तक।

6. अनुमोदित सूची का अंतिम प्रकाशन 04.09.2022

7. मतदान केन्द्रवार मतदाता सूची का प्रकाशन 06.09.2022

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिला के अन्तर्गत नगर निकायों के मतदान केन्द्र का गठन, भौतिक सत्यापन एवं मतदाताओं की टैगिंग के लिए जिलाधिकारी के द्वारा पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति किया गया है। नगर परिषद नवादा-प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा सदर, नगर परिषद वारिसलीगंज-प्रखंड विकास पदाधिकारी वारिसलीगंज और नगर पंचायत रजौली-प्रखंड विकास पदाधिकारी रजौली।

डीपीआरओ ने बताया कि जिला के अन्तर्गत निकायों के मतदान केन्द्रों के गठन से संबंधित दावा/आपत्ति प्राप्त करने के लिए विभिन्न स्तरों पर पदाधिकारियों को प्राधिकृत किया गया है। नगर परिषद नवादा नगर निकायवार वार्ड स्तर पर श्री अंजनी कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर। नगर परिषद वारिसलीगंज -प्रखंड विकास पदाधिकारी वारिसलीगंज एवं अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर।

नगर पंचायत रजौली-प्रखंड विकास पदाधिकारी रजौली एवं अनुमंडल स्तर पर आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली। श्री विष्वजीत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी नगर पालिका-सह-प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा को जिला स्तर पर प्राधिकृत किया गया। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि मतदान केन्द्रों के गठन से संबंधित आपत्ति प्राप्त करेंगे एवं आपूर्तिकर्ता को प्राप्ति रशीद भी देंगे और निर्धारित समय सीमा के अन्दर प्राप्त दावा/आपत्तियों का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे।

डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि नवादा जिलान्तर्गत नगर निकायों के मतदान केन्द्र के गठन से संबंधित प्राप्त आपत्तियों को ससमय नियमानुसार निष्पादन करने के लिए प्रारूप सूचि में संशोधन के लिए विशेष जाॅच दल का गठन किया गया है। नगर परिषद नवादा वार्ड संख्या-1 से 44 तक एसडीओ नवादा सदर, सीओ नवादा सदर एवं बीपीआरओ को प्रतिनियुक्त किया गया है। नगर परिषद वारिसलीगंज-वार्ड संख्या 1 से 25 तक के लिए डीसीएलआर नवादा सदर, सीओ वारिसलीगंज एवं बीसीओ वारिसलीगंज।

नगर पंचायत रजौली-1 से 14 वार्ड के लिए एसडीओ रजौली, सीओ रजौली और बीडब्लूओ रजौली को जांच दल गठन के लिए अधिकृत किया गया है। श्रीमती सिंह, जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्राधिकृत पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि मतदान केन्द्रों के गठन से संबंधित परिवाद पत्रों को ससमय आयोग के नियमानुसार जांच करते हुए निष्पादन कर प्रतिवेदित करना सुनिश्चित करेंगे।

श्री उमेश कुमार निबंधन पदाधिकारी नगर पालिका-सह-अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर ने कहा कि नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के लिए नगर परिषद नवादा एवं वारिसलीगंज के लिए तैयार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30.07.2022 को प्रपत्र ’घ’ में सूचना के साथ सभी निर्धारित स्थलों पर विधिवत रूप से उपलब्ध करा दिया गया है।