बीएमपी जवान की मौत का रहस्य बरकरार, अभी तक नहीं हुआ खुलासा

0

नवादा : मंडल कारा में पदस्थापित बीएमपी जवान संदीप तमांग की संदिग्ध मौत मामले का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों की टीम ने हालांकि हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जतायी थी। परंतु विसरा रिपोर्ट के बिना मेडिकल टीम अपना स्पष्ट मंतव्य नहीं दे सकी। मेडिकल बोर्ड के मुताबिक विसरा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का तथ्यपरक खुलासा हो सकेगा।

बता दें कि 28 जून से लापता संदीप का शव 29 जून की दोपहर मंडल कारा व पुलिस लाइन के बीच पानी भरे एक नाले से बरामद की गयी थी। संदीप नवादा मंडल कारा के मेन गेट की सुरक्षा में प्रतिनियुक्त था। वह रांची का रहने वाला था।

swatva

संदीप की मौत की जांच के लिए एसपी द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया है। टीम द्वारा अब तक दो लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। हालांकि अभी भी मामले की जांच चल रही है। जांच के दायरे में अब भी कई संदिग्ध लोग बताये जाते हैं,जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

बता दें कि इस मामले में मृतक के पुत्र आकाश तमांग ने उसके पिता की हत्या कर लाश छुपाने की नीयत से पानी भरे नाले में डाल देने का आरोप लगाया था। आकाश के बयान पर नगर थाने में 29 जून को कांड संख्या 690/22 दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here