विद्युत स्पर्शाघात से किसान की मौत, परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के अतौआ गांव के समीप करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। मौत पर परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। किसान अपने खेत से नंगा तार हटा रहा था, इसी दौरान बिजली करंट की चपेट में आ गया।
बताया जाता है कि गोपाल नगर निवासी स्व कृष्णा सिंह के पुत्र राजीव कुमार अतौआ रोड स्थित अपने खेत देखने जा रहा था। खेत पहुंचने पर देखा कि बिजली का नंगा तार खेत में गिरा हुआ है। उसे यह पता नहीं था कि जो तार खेत में गिरा है, उसमें करंट प्रवाहित हो रहा है। जैसे ही विद्युत प्रवाहित तार को अपने हाथ से हटाने लगा, उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया।
आसपास के लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत घोषित करते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई। परिजनों का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण राजीव की मौत हुई।
बता दें कि मृतक अपने पीछे तीन पुत्री एवं एक पुत्र छोड़ गया है। मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस को जानकारी मिलते ही शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
पीएम आवास लाभुकों से राशि वसूली मामले में फंसे मुखिया पुत्र, दर्ज हुई एफ.आई.आर.
नवादा : पीएम आवास योजना में लाभुकों से अवैध राशि वसूली में मुखिया पुत्र नप गए हैं। डीडीसी के आदेश के बाद उनके खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामला जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के मकनपुर पंचायत का है। जहां गरीबों को दिया जा रहा प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि में अवैध वसूली की गई। जांच में आरोप सत्य पाए जाने के बाद कार्रवाई की गई।
बताया जाता है की उपविकास आयुक्त ने लाभुकों से राशि वसूली की शिकायत के बाद मकनपुर अनुसूचित टोला पहुंच गहन जांच पड़ताल की थी। आरोप सत्य पाए जाने के बाद डीडीसी के आदेश पर बीडीओ सत्यनारायण पंडित ने वारिसलीगंज थाना में मकनपुर मुखिया रेखा देवी के पुत्र नवलेश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई।
बीडीओ द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 07 जुलाई 22 को उप विकास आयुक्त द्वारा मकनपुर मुसहरी टोला पहुंचकर आधा दर्जन लाभुकों का बयान अंकित किया गया। जिसमें टोला निवासी राजा मांझी की पत्नी शुकरी देवी, सुरेश मांझी की पत्नी सोनमा देवी, पपु मांझी की पत्नी अनिता देवी, गणेश मांझी पिता वृक्ष मांझी तथा गुड्डी देवी पति शंकर मांझी ने कहा कि मुखिया का पुत्र ने प्रत्येक लाभुक से 10-10 हज़ार रुपए नकद बैंक में ही बतौर कमीशन ले लिया है। जबकि उक्त लाभुकों को प्रथम क़िस्त के रूप में मात्र 45 हज़ार रूपये मिला था।
जानकारों की मानें तो आवास योजना की सम्पूर्ण राशि के भुगतान तक बतौर कमीशन 20_30 हजार लाभुकों से बतौर कमीशन वसूल लिया जाता है। मुखिया, आवास सहायक और दलाल की तिकड़ी द्वारा इस खेल को अंजाम दिया जाता है। इस प्रकार के सिस्टम व भवन निर्माण सामग्रियों की बढ़ती महंगाई में गरीबो का आशियाना बनना मुश्किल हो जाता है। लाभुक का मकान भले पूर्ण न हो, लेकिन कमीशन खोरों को लक्जरी वाहन खरीदने का शौक पूरा हो जा रहा है।
बताया जाता है कि मकनपुर ग्राम पंचायत में वितीय वर्ष 2021-22 में करीब 400 से अधिक लाभुकों को आवास मुहैया करवाया गया है। जिसमें से अधिकांश लाभुकों को कमीशन देने को विवश होना पड़ा है। वैसे अभी सिर्फ प्रथम क़िस्त की राशि ही लाभुकों को मिली है। इस बाबत मुखिया पुत्र नवलेश ने कहा कि लाभुकों से राशि वसूली की शिकायत गलत है। मेरे ऊपर लगाया गया आरोप मनगढ़ंत एवं बेबुनियाद है।
कमीशन वसूली की शिकायत प्रखंड के अधिकांश पंचायतों से मिल रही है। जरूरत है जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा निष्पक्षता पूर्वक जांच कराने की। जांच के बाद खुद समझ में आ जायेगा कि आखिर गरीबों का आवास अपूर्ण क्यों रह रहा है? प्रशासनिक कार्रवाई का बहुत असर इन अवैध उगाही करने वालों पर नहीं पड़ रहा है। पूर्व में भी कई आवास सहायकों व उनके दलालों पर प्राथमिकी जिले के विभिन्न थानों में दर्ज कराई गई है, फिर भी दलालों की चमड़ी इतनी मोटी हो गई है की कोई असर नहीं पड़ रहा है।
शराबबंदी को ले एक्साइज विभाग का बड़ा एक्शन, एक ही रात 80की गिरफ्तारी
नवादा : शराबबंदी को लेकर जिले में मद्य निषेध विभाग (एक्साइज डिपार्टमेंट) द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान 80 लोगों की गिरफ्तारियां हुई। शराब की जब्ती की गई। पियक्कड़ों और धंधेबाजों को पकड़ा गया। एक रात में गिरफ्तारी का यह रिकॉर्ड है। इस कार्य में मद्य निषेध विभाग के 3 जिलों नवादा, गया और नालंदा जिले के अधिकारियों और जवानों को लगाया गया था। संयुक्त कार्यवाही में उक्त सफलता मिली। नवादा के मद्य निषेध विभाग के अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के दिशा निर्देशन में कार्रवाई की गई।
रजौली थाना क्षेत्र में उत्पाद निरीक्षक रामप्रीत कुमार के नेतृत्व में गया जिले के मद्यनिषेध विभाग की टीम के सहयोग से चलाए गए विशेष अभियान में 34 शराबियों एवं 4 शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया। शेष गिरफ्तारी जिले के अन्य हिस्सों में हुई। उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि तीन जिलों के मद्यनिषेध विभाग के सहयोग से पूरे जिले में विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें शराब मामले से सम्बंधित कुल 80 लोगों की गिरफ्तारी की गई।
उन्होंने बताया कि रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली, हरदिया, डीह रजौली एवं टकुआटांड़ में छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें महिला सहित 4 शराब धंधेबाज और 34 नशेड़ी कुल 38 लोगों की गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तार शराब धंधेबाजों के पास से देशी महुआ शराब भी बरामद किया गया है। बताते चलें कि समय-समय पर उत्पाद विभाग एवं बिहार पुलिस द्वारा शराब धंधेबाजों के खिलाफ छापेमारी की जाती रही है, बावजूद शराबियों व शराब धंधेबाजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है।
पानी के विवाद में महिला की लाठी-डंडे से पिटाई, अस्पताल में भर्ती
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर थाना क्षेत्र के बिसियात गांव में सरकारी चापाकल पर पानी लेने को लेकर हुए विवाद में एक महिला के साथ जमकर मारपीट की गई। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल महिला शिव कुमार पासवान की पत्नी बसंती देवी ने बताया कि सरकारी चापाकल पर एक लोटा पानी लाने गयी थी, तभी मुन्ना रविदास पानी लेने से मना कर दिया। इसी को लेकर तू तू मैं मैं होने लगा। इसके बाद मुन्ना रविदास एवं रंजीत रविदास सहित अन्य लोगों ने मिलकर मेरे साथ मारपीट की।
नैना देवी ने बताया कि मेरी बुआ पानी लेने के लिए सरकारी चापाकल पर गई थी, उसी दौरान गांव के दबंग लोगों के द्वारा लाठी डंडा से पीटकर मेरी बुआ को लहूलुहान कर दिया। घर में चापाकल नहीं है। पीने का पानी के लिए सरकारी चापाकल पर ही प्रतिदिन जाना होता है और वहीं से पानी लाकर घर पर सब काम काज करते हैं। देर शाम पानी लाने के लिए गए थे। उसी दौरान गांव के कुछ दबंगों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया ।
उन्होंने बताया कि पानी लेने पर दंबगों ने कहा कि यहां पर पानी लेने नहीं आओ। इस पर फुआ ने उन लोगों से कहा कि यहां सरकारी चापाकल है। यहां पानी लेने के लिए आएंगे। इतनी ही बात पर उन लोगों ने लाठी डंडा से मारपीट करना शुरू कर दिया। जिसमें गंभीर रूप से बुआ घायल हो गई। इसके बाद चिंताजनक हालत में देर रात सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
कोढ़ा गिरोह के निशाने पर जिले के बैंक ग्राहक
नवादा : जिले के बैंक ग्राहक इन दिनों कोढ़ा गिरोह के निशाने पर हैं। इनकी नजरें बैंकों से रुपये लेकर बाहर निकलने वाले उपभोक्ताओं पर रहती है और मौका मिलते ही उन्हें अपना निशाना बना डालते हैं। जिले में प्राय: हर माह उपभोक्ता इस गिरोह के बदमाशों का शिकार बन रहे हैं। पलक झपकते घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाने की कला में पारंगत होने के कारण पुलिस इन पर हाथ नहीं डाल पा रही है। जिसके कारण इन बदमाशों का मनोबल बढ़ा रहता है।
बैंक उपभोक्ता इस गिरोह के आतंक से दहशत के साये में हैं। बताया जाता है कि गिरोह के बदमाशों का प्रारंभिक ठिकाना बैंक ही होता है। बैंकों के भीतर व बाहर इस गिरोह के बदमाश अक्सर आम उपभोक्ता की शक्ल में मंडराते रहते हैं और उपभोक्ताओं पर नजरें बनाये रखते हैं। बैंक से बाहर निकलते ही यह अपने साथियों को उपभोक्ताओं का हुलिया बयान कर देते हैं। इसके बाद गिरोह के साथी मौका मिलते ही उनके हाथ अथवा बाइक की डिक्की अथवा कार से रुपये झपट कर भाग निकलते हैं।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंचती तो है, परंतु बदमाशों का नामोनिशान तक पता नहीं कर पाती। सीसीटीवी फुटेज व वैज्ञानिक अनुसंधान भी पुलिस को बदमाशों के ठिकाने तक नहीं पहुंचा पाती है।
समीपवर्ती जिलों में होता है ठिकाना
कोढ़ा गिरोह के बदमाशों के मोड्स ऑपरेंडी के मुताबिक बैंक उपभोक्ताओं से छिनतई अथवा चोरी की घटना में उस गिरोह के कम से कम छह बदमाश शामिल होते हैं। इनमें से दो बैंक के आसपास रहते हैं, जबकि दो शिकार के इंतजार में बाहर रहता है। वहीं दो बदमाश घटना को अंजाम देकर बाहर निकलने के लिए बदमाशों को रास्ते का सिग्नल देता है और सुरक्षित ठिकाने तक पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त करता है। जानकारी के मुताबिक बदमाशों का ठिकाना समीपवर्ती जिलों में होता है,जिसके कारण वे आसानी से पुलिस की पकड़ में नहीं आते हैं। घटना को अंजाम देकर वे समीपवर्ती जिलों में स्थित अपने ठिकानों पर सुरक्षित पहुंच जाते हैं।
कुल देवता की पूजाकर निकलते हैं बदमाश
कोढ़ा गिरोह न सिर्फ जिले के लिए बल्कि बिहार व झारखंड के लिए आतंक का पर्याय बन चुका है। लूट व छिनतई ही इस गिरोह का मुख्य पेशा है। हाल ही में दूसरे जिले में गिरफ्तार किये गये गिरोह के सदस्यों से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि गिरोह के सभी साथी किसी घटना को अंजाम देने के लिए कुल देवता की पूजा कर ही ठिकाने से बाहर निकलते हैं। उस जगह की रेकी करते हैं और फिर घटना को अंजाम देते हैं। कोढ़ा गिरोह के बदमाश मूलत: कटिहार जिले के जुराबगंज के रहने वाले हैं। परंतु अक्सर ये घर से बाहर रहते हैं। गांव में छापेमारी के दौरान घर पर महिलाएं ही मौजूद पायी जाती हैं। गिरोह के सदस्यों को बकायदा लूट व छिनतई की गांव से बाहर ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग पूरा होने के बाद ही इन्हें काम पर लगाया जाता है।
बैंकों की जांच के बाद भी पकड़ से बाहर
जिले के वर्तमान एसपी डॉ. गौरव मंगला ने योगदान करने के बाद से ही शहर के बैंकों की हर रोज सुरक्षा जांच करने का आदेश जारी किया था। प्रमुख बैंकों की जांच स्वयं थानाध्यक्ष को करने की जिम्मेवारी दी गयी थी। जबकि अन्य बैंकों की सुरक्षा जांच कनीय पुलिस पदाधिकारी के जिम्मे है। फिर भी अब तक कोई बदमाश पकड़ में नहीं आ सका।
जांच के दौरान न सिर्फ बैंकों की सुरक्षा जांच होती है बल्कि बैंकों व आसपास खड़े लोगों से भी पूछताछ की जाती है। साथ ही उपभोक्ताओं को सुरक्षा व बचाव से संबंधित जानकारी भी दी जाती है। वहीं बैंक अधिकारियों को भी संबंधित सुझाव दिये जाते हैं। एसपी द्वारा समय समय पर बैंकों की सुरक्षा के मुद्दे पर बैठक कर जानकारियों का आदान-प्रदान किया जाता है। बावजूद स्थिति न केवल यथावत है बल्कि इसके पिछे मूल कारण एसपी के आदेश का पालन न किया जाना बताया जाता है।
देखते- देखते समाप्त होता जा रहा बरसात
नवादा : अगस्त महीने का प्रवेश हो गया। 13 अगस्त को श्रावण की विदाई हो जायेगी, कहते हैं। वंश और बरसात देखते देखते समाप्त हो जाता है। कुछ इसी प्रकार की स्थिति से इस वर्ष किसान गुजर रहे हैं। फिर वही हाल होगा का बर्षा जब कृषि सुहानी। अंत में बारिश हुई भी तो आखिर में क्या होगा?
जिले में मानसून की बेहद कम बारिश के चलते धान की खेती आधी भी नहीं हो पाएगी ऐसे में लगभग 50 हजार हेक्टेयर से अधिक जमीन परती रह जाने की आशंका है। किसानों का जनजीवन कम से कम प्रभावित हो इसके लिए कृषि विभाग वैकल्पिक खेती पर जोर दे रहा है। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिले में वैकल्पिक खेती का लक्ष्य लगभग निर्धारित हो गया है।
करीब 60 हजार हेक्टेयर में वैकल्पिक खेती कराने की योजना है। इसमें करीब 55 हजार हेक्टेयर में दलहन तिलहन और सब्जी की फसल उपजाने जाने का लक्ष्य जबकि 5 से 10 हजार हेक्टेयर में पशु चारा उपजाने का लक्ष्य है। इन फसलों के लिए सरकार निःशुल्क या अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराएगा । अभी यह तय होना बाकी है। फिलहाल जिले से स्थिति का आकलन कर लक्ष्य प्राप्त किया गया है।
कृषि विभाग द्वारा भेजे गए रिपोर्ट के अनुसार धान के विकल्प के तौर पर सबसे ज्यादा खेती अरहर, मक्का और उड़द की होगी। फिलहाल 53,994 हेक्टेयर में मक्का अरहर उड़द तोड़िया सरसों मटर भिंडी मूली और पालक के उत्पादन के लिए बीज की डिमांड भेज दी गई है।
धान रोपनी का मात्र एक सप्ताह बचा है शेष
अगस्त के प्रथम सप्ताह तक रोपनी करने का समय माना जाता है। कृषि विभाग अगस्त के प्रथम सप्ताह तक बारिश होने का इंतजार कर रहा है। एक सप्ताह तक अपेक्षाकृत बारिश नहीं होने की स्थिति में वैकल्पिक फसल लगाने के अलावा किसानों के पास कोई विकल्प नहीं बचेगा। इसके बाद वैकल्पिक फसल के बीज वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
वैकल्पिक फसल की वेरायटी 90 से 100 दिन के अंदर तैयार हो जाएगी। अगस्त से अक्टूबर के बीच वैकल्पिक फसल का समय निर्धारित है। इसके बाद रबी की बुआई शुरू हो जाएगी बारिश नहीं होने से जिले में सुखाड़ की आहट स्पष्ट दिखाई देने लगी है। खरीफ की खेती को काफी नुकसान पहुंचा है।
बारिश नहीं होने से किसान मायूस हैं। धान का बिचड़ा तैयार हो गया है, लेकिन पानी नहीं रहने से रोपनी नहीं हो रही है। अभी तक 80 प्रतिशत से अधिक रोपनी हो जाती थी। लेकिन इस बार 15 प्रतिशत ही रोपनी हो पाई है। अभी भी बारिश होने पर किसानों को खेत तैयार करने में एक सप्ताह लग जाएगा। अधिकांश जगहों पर बिचड़ा सूखने लगा है।
फसल लक्ष्य बीज की मांग
अरहर 1546 हेक्टेयर 4309 क्विंटल
मक्क 12413 हेक्टेयर 2482.7 क्विंटल
उड़द 2468 हेक्टेयर 493क्विंटल
तोड़िया 11050 हेक्टेयर 552 क्विंटल
अगात सरसों 5813 हेक्टेयर 290 क्विंटल
आगत मटर 335 हेक्टेयर 268 क्विंटल
भिंडी 144 हेक्टेयर 17.28 क्विंटल
मूली 138 हेक्टेयर 16.56 क्विंटल
पालक 87 हेक्टयर 21.75 क्विंटल
नुकसान की होगी भरपाई
कृषि वैज्ञानिक कहते हैं कि बिहार में धान व गेहूं की पैदावार पर विशेष तौर पर जोर दिया जाता है। अन्य राज्यों में ऐसा नहीं होता। वहां इसका अल्टरनेटिव खेती की जाती है। उन्होंने बताया कि यहां भी धान – गेहूं को छोड़कर मक्का, अरहर, दलहन व सब्जी जैसे फसलों को लगाना चाहिए। जिसमें कम पानी की खपत होगी। साथ ही अन्य फसलों के अपेक्षा तीन गुना ज्यादा मुनाफा होगा।
तैयारियां पूरी, होगी वैकल्पिक खेती
सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए वैकल्पिक खेती की तैयारी की जा रही। सर्वे कराया गया है। विभाग के पास किसानों का पूरा डाटा उपलब्ध है। मुख्यालय में बीज उपलब्ध है। किस आधार पर बीज का वितरण होगा। इस पर निर्णय सरकार के स्तर से होनी है। बीज की डिमांड भेज दी गई है। -संतोष कुमार सुमन, जिला कृषि पदाधिकारी, नवादा:
दाखिल खारिज में अनियमितता को ले वारिसलीगंज के पूर्व सीओ और राजस्व कर्मचारी को हाईकोर्ट ने किया तलब
नवादा : जिले के वारिसलीगंज अंचल के पूर्व अंचलाधिकारी अमित कुमार और वहां हल्का 7 में कार्यरत रहे राजस्व कर्मचारी संजय कुमार को पटना हाईकोर्ट ने समन जारी किया है। दोनों को दो सप्ताह के अंदर अपना पक्ष रखने को कहा गया है। 19 सितंबर को अगली सुनवाई होनी है। 28 जुलाई की तिथि में हाईकोर्ट के न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद द्वारा उक्त आदेश दिया गया है। मामला दाखिल खारिज में अनियमितता से जुड़ा है।
बताया गया की वारिसलीगंज अंचल के माफी ग्रामीण नवीन कुमार द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट द्वारा दोनों को अपना पक्ष रखने को कहा गया है। मामला यूं है कि शिकायतकर्ता ने एक दाखिल खारिज पर आपत्ति दर्ज कराते हुए सिविल कोर्ट नवादा में साल 2015 में एक मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें आरोप था की जिस जमीन का दाखिल खारिज सीओ व राजस्व कर्मचारी द्वारा किया गया, उसे भूस्वामी ने बेचा ही नहीं है।
मामले में निचली अदालत ने सीओ और राजस्व कर्मचारी को आरोप मुक्त करते हुए जमीन खरीदार को ही दोषी माना था। इसके बाद भूस्वामी नवीन कुमार हाईकोर्ट चले गए। उन्होंने 2018 में ज्यूडिशरी रिवीजन 1066/18 पटना हाईकोर्ट में दाखिल किया था। जिसपर 28 जुलाई को सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट द्वारा तत्कालीन सीओ और राजस्व कर्मचारी को नोटिस किया है।
चंदन चौधरी ने थामा लालटेन, बने जिला राजद के महासचिव, जिलाध्यक्ष उदय यादव ने किया मनोनित
नवादा : नगर के डोभरा पर मोहल्ला निवासी चंदन चौधरी को जिला राजद का कार्यकारी महासचिव बनाया गया है। जिलाध्यक्ष उदय कुमार यादव ने मनोनयन का पत्र जारी किया है। मनोनयन के मौके पर पार्टी नेता श्रवण कुशवाहा, गौतम कपूर चंद्रवंशी सहित पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
बता दें की चंदन चौधरी पार्टी के युवा चेहरे हैं। भीम आर्मी से जुड़े रहे हैं। पूर्व में बसपा से भी जुड़े रहे थे। अनुसूचित वर्ग के युवाओं में इनकी अच्छी पकड़ है। मनोनयन का पार्टी के नेताओं वी कार्यकर्ताओं ने स्वागत करते हुए बधाई दी है। पार्टी नेताओं ने उम्मीद जताई है की चंदन चौधरी पार्टी को मजबूत बनाने में सक्रिय योगदान देंगे।
सर्पदंश से गर्भवती महिला की मौत, तीन मासूम बेटियों के सर से उठ गया मां का साया
नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में सांप काटने से गर्भवती महिला की मौत हो गई। मौत के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। महिला 5 माह की गर्भवती बताई जा रही है। घटना के बाद 3 बच्चियों के सिर से मां का साया उठ गया।
बताया जा रहा है कि विपिन मिस्त्री की पत्नी अंटू देवी सुबह में कमरे से गोइठा निकाल रही थी, तभी एक जहरीला सांप ने उसे काट लिया। आनन-फानन में परिजनों द्वारा महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
पति बाहर, तीन बेटियों संग घर में रहती थी मृतका मिली जानकारी के अनुसार महिला को केवल 3 बेटियां है। पति दूसरे प्रदेश में प्राइवेट जॉब करते हैं। घटना के बाद 9 वर्षीय अमृता कुमारी, 7 वर्षीय अनुष्का कुमारी एवं 5 वर्षीय अनोखी कुमारी के सिर से मां की ममता छीन लिया। लोगों का कहना है कि पति तो सब दिन बाहर में कमाते रहे हैं। महिला के ऊपर ही बच्चियों को पालने एवं तैयार कर स्कूल भेजने की जिम्मेदारी थी। हर कोई को यह चिंता सता रही है की तीनों बच्चियों का लालन पालन कैसे होगा।
वहीं तीनों बेटियां अपनी मां के शव से लिपट कर उसे उठाने का प्रयास कर रही थी। तीनों को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर मेरी मां को क्या हो गया। इस दृश्य को देखकर हर किसी के आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
राहुल ने फ्लैट और बाधा दौड़ में जीता सिल्वर, अब गोल्ड जीतने की तैयारी
नवादा : 88 वां बिहार राज्य जूनियर एवं सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 का आयोजन किया गया था। इस चैंपियनशिप में नवादा के रहने वाले राहुल ने दो विभिन्न दौड़ प्रतिस्पर्धा में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीता है। इस एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 का आयोजन 29 से 31 जुलाई तक पटना के पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में किया गया था। इस चैंपियनशिप में बिहार के सभी जिलों से प्रतियोगी आये हुए थे।
बताया जा रहा है कि राहुल ने 400 मीटर की फ्लैट एवं 400 मीटर की बाधा दौड़ दोनों में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। राहुल ने दौड़ की शुरुआत इंटर विद्यालय हिसुआ में अमन कुमार के देखरेख में की है। हिसुआ में फिजिकल एकेडमी में रहकर राहुल ने पहले छोटे ग्राउंड को नापा उसके पश्चात अपने सपनों की उड़ान भरने के लिए वह 4 महीने पहले पटना के लिए रवाना हो गया था। पटना में उसने दौड़ के लिए कोच एवं गुरु रितेश कुमार के पास ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल दौड़ ही नहीं बल्कि हाई जम्प एवं कबड्ड़ी के खेल में भी माहिर है। इसके साथ ही पटना में ही आयोजित हाई जम्प में स्टेट लेवल पर प्रथम स्थान हासिल किया है। राहुल मूल रूप से नरहट प्रखंड के नारायणपुर निवासी नागेंद्र कुमार एवं बेबी देवी का बेटा है। उसने पटना में आयोजित हाई जम्प में स्टेट लेवल पर प्रथम स्थान हासिल किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राहुल शुरुआत में हिसुआ में रहकर दौड़ की तैयारी किया करता था। राहुल की कड़ी मेहनत और खुली आंखों से सपने देखना और उसको पूरा करने की चाहत ने राहुल को उसके सपनों को पूरा करने में काफी मदद की है। राहुल की आंखों में जीतने का वो जज्बा काफी लोगों को उनके सपनों को पूरा करने में प्रोत्साहित करती है। राहुल ने बताया कि इस बार ईस्ट ज़ोन का दौड़ पटना में ही होना है । उसमें उनकी पूरी कोशिश रहेगी के वो गोल्ड मेडल जीत कर लाएं।