दिल में छेद से ग्रसित जिले के तीन बच्चे ऑपरेशन के लिए अमदाबाद रवाना
मधुबनी : मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय पार्ट-2 में शामिल बाल हृदय योजना, जन्मजात दिल में छेद से ग्रसित बच्चों के लिए जीवनदायनी साबित हो रही है। मधुबनी जिले के लगभग तीन दर्जन बच्चे को सर्जरी की जा चुकी है। सरकार द्वारा बच्चों की सुरक्षित एवं स्वस्थ्य भविष्य के लिये बाल हृदय योजना की शुरुआत की गई है। जिसके तहत हृदय में छेद के साथ जन्मे बच्चों को इलाज की सुविधा दी जाती है। उनके इलाज में होने वाला सारा खर्च राज्य सरकार उठाती है।
यह योजना उन माता-पिता के लिए वरदान साबित हुई, जो आर्थिक तंगी के कारण हृदय में छेद के साथ जन्मे अपने बच्चों का समुचित इलाज करवाने में असक्षम हैं। इस योजना से हृदय रोगी बच्चों की मृत्यु दर में काफी कमी आयी है। साथ ही स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने में सरकार की एक अनूठी पहल के तौर पर उभरकर सामने आयी है। जिले में गरीब तबके से संबंध रखने वाले माता-पिता बाल हृदय से पीड़ित बच्चों की बीमारी का इलाज करवाने में असमर्थ होते हैं। उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं रहती है कि वे अस्पताल जाकर अपने बच्चे का इलाज करवा पायें।
आर्थिक तंगी के कारण उन्हें कहीं और से भी आर्थिक सहायता नहीं मिल पाती है। इस कारण बाल हृदय रोग से पीड़ित बच्चे अक्सर मृत्यु का शिकार हो जाते हैं। इस समस्या का सामाधान करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा बाल हृदय योजना की शुरुआत की गई है. इसी कड़ी में गुरुवार को जिले के चार बच्चे के सफल ऑपरेशन के लिए पटना भेजा गया जहां से ऑपरेशन के लिए सत्य साईं अस्पताल अहमदाबाद भेजा गया, जिसमें सुजीत कुमार पिता सुनील कुमार यादव प्रखंड विस्फी, मोहम्मद साबिर पिता मोहम्मद इरफान प्रखंड लदनिया, आर्यन कुमार पिता अखिलेश कुमार मालतोल कलुआही को ऑपरेशन के लिए भेजा गया।
35 बच्चों को अबतक मिल चुका है लाभ
राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के जिला समन्वयक डॉ० कमलेश शर्मा ने बताया जिले से अब तक कुल 35 बाल हृदय रोग से पीड़ित बच्चों का सफल ऑपरेशन करवाया जा चुका है। सभी बच्चे बिलकुल स्वस्थ्य हैं। समय समय पर उनका चेकअप राज्य की राजधानी आई.जी.आई. सी. पटना में कुशल चिकित्सकों द्वारा की जाती है। यह योजना गरीब अभिभावकों के लिए वरदान से कम नहीं है। उन्होंने बताया बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अन्य कई प्रकार के गंभीर जन्मजात रोगों से ग्रसित बच्चों का सफल चिकित्सा करवाया जा चुका है।
प्रखंड स्तर पर आरबीएसके की टीम करती है स्क्रीनिंग
सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने बताया कि योजना के तहत हृदय में छेद के साथ जन्मे बच्चों की पहचान के लिए जिलास्तर पर स्क्रीनिंग की जाती है। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों के अलावा अन्य अधिकारी भी शामिल होते हैं। जहां से बच्चों को इलाज के लिए आई जी.आई.एम.एस. पटना, एम्स पटना, आई.जी.आई.सी. पटना में बच्चों सम्पूर्ण जाँच करने के बाद रोगों की गंभीरता के देखते हुए अहमदाबार रेफर किया जाता है।
स्क्रीनिंग से लेकर इलाज पर आने वाला पूरा खर्च सरकार वहन करती है। किसी बच्चे के हृदय में छेद हो जाता है तो किसी को जानकारी रहती नहीं है। बाद में कुछ उम्र के बाद बच्चों को कई तरह की कठिनाई होने लगती है। इसको ध्यान में रखते हुए यह बच्चों की निःशुल्क जांच एवं इलाज की व्यवस्था की गयी है।
एंबुलेंस की सुविधा नि:शुल्क
जिला कार्यक्रम प्रबंधक दयाशंकर निधि ने कहा कि बाल हृदय योजना के तहत बच्चों को नि:शुल्क एंबुलेंस की सुविधा मुहैया करायी जाती है। बच्चों को घर से अस्पताल या अहमदाबाद जाने के लिए एयरपोर्ट, या अस्पताल से घर तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा मुहैया करायी जाती है। जिसका खर्च विभाग की तरफ से वहन किया जाता है। आर.बी.एस.के. कार्यक्रम मुख्य रूप से शून्य से 18 वर्ष के बच्चों की बीमारी दूर करने का कार्यक्रम है। इसके तहत कुल 44 प्रकार के बीमारी का इलाज किया जा रहा है।
आर.बी.एस.के. दल प्रतिदिन सभी प्रखंडों के किसी ना किसी आंगनवाड़ी या सरकारी तथा सरकारी सहायता प्राप्त विधालय में जा कर बच्चों का स्वास्थ्य जाँच करती है साथ ही उक्त दल के सदस्य सोमवार से शुक्रवार तक रोगग्रस्त पाए बच्चों का सूची तैयार गांव में पीड़ित परिवार से जाकर मिलते हैं। उन्हें सरकारी कार्यक्रम की जानकारी देते हैं। इसके बाद बच्चों का इलाज होता है। आर.बी.एस.के. दल वैसे माने तो बच्चों के रोगों के लिए वरदान साबित हो रही है!
ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, जयनगर के विरुद्ध आंदोलन का शंखनाद करेंगे : रामप्रसाद राउत
जयनगर,मधुबनी : आजादी के वर्षों बाद भी बैरा पंचायत की सड़क, स्वास्थ्य, स्कूल एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं देखकर स्पष्ट हो जाता है कि विकास की रोशनी से कोसों दूर है। विकास के आंकड़े को जितना जाल बुनकर सुनहरा तस्वीर पेश किया गया हो, हकीकत कुछ और है। जनप्रतिनिधियों को सिर्फ वोट के समय मतदाता याद आते हैं उसके बाद मतदाताओं को भगवान भरोसे छोड़ दिए जाते हैं, एक भी योजनाएं धरातल पर दिखाई नहीं देता है। योजनाएं कागजों में ही सिमट कर रह गया है और विकास के पैसे को जमकर लूटा जा रहा है।
विदित हो कि लगभग 10 वर्षों से ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल जयनगर कि सड़के हसन डाकिया व अशफाक चाय दुकान से लेकर मदरसा और बैरा उच्च विद्यालय तक हमेशा पानी रहने के कारण नारकीय स्थिति बन चुका है,आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। सड़क की स्थिति के कारण बैरा पंचायत वासियों का जीवन काफी कष्टमय हो गया है।
छात्र एवं छात्राएं को मदरसा व स्कूल पठन-पाठन में काफी कठिनाई हो रही है। कुछ अभिभावक अपने बच्चे को स्कूल और मदरसा भेजना भी बंद कर दिया है। दर्जनों मोबाइल भी गिर कर बर्बाद हो चुका है, मरीजों को अस्पताल ले जाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है।
बैरा क्षेत्र में प्रवेश करने का एक भी रास्ता सही नहीं है। वर्षों से कोई भी जनप्रतिनिधि भी ध्यान देना उचित नहीं समझते हैं। सड़क की एकरारनामा नंबर 68MBD 2021/MR3054 है। 620 मीटर में उक्त सड़क नरक से भी बदतर हो चुका है, इधर से उधर जाना मुश्किल सा हो गया है। इसका मुख्य कारण है कि जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है।
इस बाबत सामाजिक कार्यकर्ता राम प्रसाद राऊत ने कहा है कि एक सप्ताह के अंदर यदि यातायात बहाल नहीं किया जाता है, तो 16/09/2022 को अनिश्चितकालीन ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल जयनगर कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल करने को बाध्य होंगे, जिसकी सारी जवाबदेही सरकार, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की होगी। इसका विधिवत सूचना अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर और ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया जा चुका है। राऊत ने बैरा पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध नागरिकों से आग्रह किया है कि 16/09/2022 को हजारों की संख्या में ग्रामीण कार्य विभाग कार्यालय पर पहुंचकर इस आंदोलन को सफल बनावे।
प्रशासन को सूचना देने वाले का नाम सामाजिक कार्यकर्ता राम प्रसाद राऊत, मंजूर उल हक, महादेव यादव, रामबाबू यादव, सुरेश यादव, खरगेश्वर यादव, सुरेंद्र यादव, कन्हैया लाल यादव, शेख शकील, मिंटू राही, रामवृक्ष राय, रामाशीष राय, राजवती देवी, सरिता देवी, पप्पू कुमार राय, अमित राय, धनीराम राय, बिताई दास, परीक्षण राय, शंभू यादव, अनिरुद्ध यादव, मोहम्मद जुबेर, दिलीप कुमार पचौरी साफी, संजीव राय,रामदेव पंडित, हरिवंश ठाकुर, विजय ठाकुर, अविनाश पंडित, आजाद राईन, महाजन पंजियार, दिगंबर साह, उमेश ठाकुर,योगेंद्र नारायण पंडित, योगेंद्र पांडे, भोगेंद्र पासवान, किशन यादव, रामबाबू ठाकुर, अनिल साह सहित सैकड़ों ग्रामीणों का हस्ताक्षर है।
अलग अलग दो जगह से 61 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार
बिस्फी,मधुबनी : जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के दो अलग अलग जगह बिस्फी पुलिस ने छापेमारी की। जिस दौरान गुप्त सूचना के आधार बिस्फी थाना अध्यक्ष के नृतुत्व में कई जगह छापेमारी की गई, जहां 33 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ सिमरी गांव निवासी पप्पू मिश्रा को बिस्फी पुलिस ने धर दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार पप्पू मिश्रा द्वारा पक्का के मकान से शराब के कारोबार करते रहे है, जहां बिस्फी थाना अध्यक्ष राज कुमार राय ने दलबल के साथ छापेमारी कर मकान की तलाशी की, जिस दौरान घर से शराब बरामद कर कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।
वही सलेमपुर गांव निवासी रमेश यादव के मेवशी घर मे शराब होने की सूचना मिली, जहां पुलिस ने शराब रमेश यादव के मवेशी घर से 28 बोतल नेपाली एवं अंग्रेजी शराब बरामद की। वही पुलिस को देख रमेश यादव फरार हो गए, जिस पर मध्य निषेध अधियम के तहत प्राथिमिकी दर्ज कर कारोबारी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
तरंग मेला उत्सव प्रतियोगिता प्रखंड स्तरीय मेला का हुवा आयोजन
मधुबनी : जिले के बिस्फी में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा आयोजित तरंग मेला उत्सव प्रतियोगिता के तहत प्रखंड स्तरीय मेला का आयोजन किया गया। आयोजन बीआरसी भवन के सभागार में किया गया। जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रीता कुमारी, बीडीओ मनोज कुमार, बीईओ विमला कुमारी, बीपीआरओ चंद्रदेव प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर पदाधिकारियों के साथ मीडिया कर्मी को भी पाक दुपट्टा से सम्मानित किया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक व अकादमी प्रतियोगिता हुई, जिसमें जूनियर और सीनियर श्रेणी की प्रतियोगिता में कुल छह अलग-अलग विधाओं के प्रतियोगिता में छात्रों ने भाग लिया। तरंग मेला उत्सव में पेंटिंग, सामान्य ज्ञान, क्विज, निबंध, भाषण, स्पेलिंग सहित कई प्रतियोगिता आयोजित किया गया, वर्ग 6 से 8 के छात्राओं के बीच पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता हुई, वही 6 से 8 छात्रों के बीच प्रतियोगिता में पर्यावरण प्रदूषण, हमारे त्योहार मेरा, मेरा आदर्श, बड़े होकर बनना चाहता हूं और मेरा विद्यालय विषय रखा गया था।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में बिहार का भूगोल, इतिहास, संस्कृति, भाषा एवं रहन सहन, देश का भूगोल, संस्कृति एवं वेशभूषा, खेलकूद, करंट अफेयर्स, सहित महापुरुष व विज्ञान से जुड़े विषय शामिल थे, जूनियर वर्ग के लिए मेरा प्रिय खेल, मेरा विद्यालय विषय शामिल थे, प्रतियोगिता के लिए समय का निर्धारण किया गया था। इस मेला में विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के प्रथम प्रतिभागी प्रखंड स्तरीय मेला में भाग लिए। इसमें जीतने वाले प्रतिभागी जिला एवं प्रमंडल स्तर पर भाग लेंगे।
इस मौके पर जाप प्रदेश सचिव मदन यादव, शत्रुघ्न राय, राजेश कुमार झा, विणा कुमारी, अशोक साफी, अनिल कुमार, नूर आलम, राणा प्रताप, भोगेन्द्र यादव, शशि भूषण यादव, दिनेश यादव, अल्तमस अहमद, मो० ओबैद उल्लाह, डॉ० बिनोद झा सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।
वाटसन विद्यालय के छात्र संजय ने नीट परीक्षा मे 3193वां रैंक लाकर बढ़ाया जिला का मान
मधुबनी : शहर के वाट्सन प्लस टू विद्यालय के शिक्षक अरविंद कुमार साहु एवं माता ललिता देवी के पुत्र संजय भारती ने नीट-2022 की परीक्षा के अपने तीसरे प्रयास में 3193वां रैंक लाकर विद्यालय सहित जिले का नाम रौशन किया है। मधुबनी जिला के बाबूबरहि प्रखंड के रौआही गाँव के मूल निवासी है।
छात्र संजय बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के थे। वर्ष 2018 की मैट्रिक परीक्षा में 387/500(77.4%) अंक लाकर वाट्सन हाईस्कूल के विद्यालय टॉपर छात्र बने थे। संजय ने बताया कि भविष्य में एक सुयोग्य डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहते हैं। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता, पिता, दादा, चाचा, गोल इंस्टिटूटे एवंं अपने दोस्तों को दिया है।
इनकी सफलता पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजित कुमार साहु, डॉ० रामसेवक झा, विनय कुमार, अशोक कुमार, हेमंत कुमार झा सहित अन्य शिक्षको ने बधाई दी है और इनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की है।
कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो पदयात्रा के तहत मधुबनी में कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पूरी की 7किमी की यात्रा
मधुबनी : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के द्वारा कांग्रेस के बरिष्ट नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो पदयात्रा के समर्थन में जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी के जिलाध्यक्ष प्रो० शीतलाम्बर झा के अध्यक्षता में जिला कार्यालय से सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शहर के थानामोर, बाटाचौक, महथिलाल चौक, नारियल बाजार, शंकर चौक, तिलक चौक, गंगासागर चौक, स्टेशन चौक, हेड पोस्ट ऑफिस होते हुए लगभग 7 किलोमीटर पदयात्रा कर भारत जोड़ो अभियान के समर्थन में जोरदार नारेबाजी किया, साथ ही समाहरणालय स्थित संविधान निर्माता डॉ० भीमराव अंबेडकर, तिलक चौक स्थित महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बालगंगाधर तिलक एवं स्टेशन स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रो० शीतलाम्बर झा ने कहा कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार में देश मे वयाप्त विषमता के खिलाफ कन्याकुमारी से काश्मीर तक पदयात्रा कर देश मे भाईचारे, सामाजिक सौहार्द, विविधता में एकता, धर्मनिरपेक्षता एवं देश के एकता और अखंडता के लिए यह भारत जोड़ो पदयात्रा किया जा रहा है, जो पैंतीस सौ सत्तर किलो मीटर है, जो एक सौ पचास दिनों में संपन्न होगा। आज देश के गंगा यमुनी संस्कृति पर मोदी सरकार ने खतरा पैदा कर दिया है, सभी संवैधानिक पदों का दुरुपयोग किया जा रहा है।
प्रो० झा ने कहा मोदी सरकार के गलत नीतियों के कारण आज देश के लोगों को कमरतोड़ महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी एवं गिरती अर्थव्यवस्था से सामना करना पर रहा है। मोदी सरकार हम दो हमारे दो के लिए ही काम कर रही अपने पूंजीपति मित्रों को लाभान्वित करने के लिए सभी सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों को बेचा जा रहा है। केंद्र सरकार के विभागों में करोड़ों पद खाली रहते हुए नौकरी नही दिया जा रहा है। डेढ़ के शिक्षित युवक एवं युवती हतोत्साहित हो रही है, इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ों पदयात्रा कर रही।
इस कार्यक्रम में युवा नेता विशाल रंजन झा, ज्योति झा, मनोज मिश्रा, शिवनाथ ठाकुर, उपेंद्र यादव, अखिलेश्वर झा, सुरेन्द्र मिश्र, मो० सबीर, मो० अब्दुल दयाम हासिम, मीणा देवी कुशवाहा, सुशील झा, सुरेश चंद्र झा, पंकज झा, मो० कमाल अहमद, मुकेश कुमार झा पप्पू, अनिल कुमार अनिल, अनुरंजन सिंह, राजीव शेखर झा, अशोक प्रसाद, बिनय झा, विमल कुमार यादव, श्रीराम मंडल, संजय झा, देव् कुमार झा, मनोहर झा, सियाराम सिंह, मो० इजहारुल हक, अनिल चन्द्र झा आदि सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
विशेष छापेमारी अभियान के तहत जिले भर से छह शराब तस्कर एवं 63 शराबी को गिरफ्तार
मधुबनी : मद्य निषेध विभाग द्वारा विशेष छापेमारी अभियान के तहत जिले भर से छह शराब तस्कर एवं 63 शराबी को गिरफ्तार किया गया। ये जानकारी खुद उत्पाद अधीक्षक गणेश प्रसाद ने दी है।
उत्पाद अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष छापेमारी अभियान में दरभंगा के उत्पाद विभाग की टीम भी शामिल थी, जिसमें मधुबनी जिले भर से कुल 69 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सदर इंस्पेक्टर भानु प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार, इंस्पेक्टर सिद्धार्थ कुमार, एसआई बबलू कुमार, एसआई अविनाश कुमार सहित अन्य सशस्त्र बल के सहयोग से हुई ये सभी गिरफ्तारी हुई है।
दो बाइक पर 360 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार
कलुआही,मधुबनी : जिले के कलुआही थाना की पुलिस ने दो बाइक पर 360 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उक्त जानकारी देते हुए कलुआही के थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की बुधवार की रात्रि गश्ती के दौरान नरार ट्रेनिंग स्कूल से आगे दो बाइक एक अपाचे एवं दूसरा स्प्लेंडर प्लस तेज रफ्तार से आते हुए देखा, जब दो दोनों को जब रोका तो स्प्लेंडर गाड़ी पर देवधा थाना के गाढ़ा निवासी प्रेम सागर को 60 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
उसके बाद जब दूसरा अपाचे गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, तो बाइक चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया और उसके बाइक पर दो बड़ा बैग लदा हुआ था, जो दोनों बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें 300 बोतल नेपाली देसी शराब पाया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार के बयान पर कलुआही थाना में कांड दर्ज की गई है। और प्रेम सागर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पीएफआई के दो संदिग्ध के घरों पर एनआइए ने की छापेमारी
लदनियां,मधुबनी : जिला के लदनिया प्रखंड के डलोखर पंचायत के मिर्जापुर गांव में मोहम्मद सलमान के घर पर गुरुवार को पीएफआई एजेंट होने को लेकर एनआईए टीम के द्वारा की गई छापेमारी। बताते चलें कि एनआईए टीम मिर्जापुर गांव के नशाद टोल मोहम्मद सलमान, उम्र-25 वर्ष के घर पर पहुंची,तो मोहम्मद सलमान के घर ताला लगा हुआ था, जिसके बाद एनआईए की टीम घर के आसपास के लोगों से पूछताछ कर घर के गेट पर लगे ताले को खुलवाया।
जिसके बाद घर की तलाशी ली गई, लेकिन एनआईए टीम को मोहम्मद सलमान के खिलाफ ऐसे कोई भी कागजात नहीं बरामद हुए, जिससे यह पुष्टि नहीं हो सके कि मोहम्मद सलमान पीएफआई संगठन से तालुकात रखते हो। मोहम्मद सलमान के आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि मोहम्मद सलमान की पिता की मृत्यु हो रखी है। मोहम्मद सलमान तीन भाई में से सबसे छोटा भाई है और वह पटना में रहकर पढ़ाई करता है।
वही एनआईए की दूसरी टीम डलोखर पंचायत के बलुआहा टोला के मोहम्मद अंसार उल हक के घर पर एनआईए की टीम पहुंच कर छापेमारी की जहां छापेमारी की गई है। बताते चलें कि अंसार उल हक दरभंगा में रहकर टीचर ट्रेनिंग पूरी की है। जहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से एनआईए की टीम ने दो अलग-अलग जगहों पर पहुंचकर पीएफआई एजेंट के घर पर की छापेमारी।
सुमित कुमार की रिपोर्ट