Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

07 सितंबर : आरा की मुख्य ख़बरें

नल जल योजना में गड़बड़ी करने और कार्य अधूरा होने पर होगी कार्र्वाई

आरा : भोजपुर जिला के गडहनी प्रखंड में नल-जल योजना का पैसा निकासी के बावजूद कार्य पूरा नहीं करने अथवा कर्री अधुरा छोड़ने वाले वार्ड सदस्य और सचियों पर प्राथमिकी दर्ज होगी|

गडहनी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि गड़हनी वार्ड संख्या-4 में दो कार्य था जिसमें एक में काम हो चुका है और दूसरे में करीब 14 लाख रुपये निकासी के बावजूद काम नहीं हुआ है। पड़रिया में वार्ड संख्या-16 , बड़ौरा पंचायत के डिहरी टोला वार्ड संख्या-10, बराप पंचायत के बराप टोला वार्ड संख्या 15 सहित कई पंचायतों में राशि निकासी के बाद भी कार्य अधूरा है। लोगों को नल का जल नहीं मिल रहा है| गड़हनी प्रखंड में नल-जल कि राशि निकासी के बाद भी कार्य अधूरा छोड़ने वाले डेढ़ दर्जन वार्ड सदस्य व सचिवों पर प्राथमिकी दर्ज होगी।

मृतकों भी लगी बाढ़ ड्यूटी

आरा : भोजपुर जिला बडहरा प्रखंड बाढ़ के मद्देनज़र जोनल पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी तथा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति पंचायतवार करने में अंचल कार्यालय बड़हरा में ऐसी लापरवाही बरती गई है कि मृत शिक्षक की भी ड्यूटी लगा दी गई है। साथ ही दूसरे प्रखंड में स्थानांतरित हो चुके शिक्षकों का नाम भी सूची में है। इसके लिए बड़हरा अंचल प्रशासन ने शिक्षक सेविका-सहायिका समेत अन्‍य को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए तैनात किया है।

हालांकि, यह तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुई है लेकिन तत्‍काल तो इससे अंचल कार्यालय की किरकिरी जरूर हुई है। अंचल कार्यालय द्वारा जारी लिस्ट में राजस्व कर्मी, शिक्षक, किसान सलाहकार, आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी सेविका तथा सहायिका समेत प्रखंड स्तरीय कर्मी तथा पदाधिकारियों की ड्यूटी बाढ़ कार्य में लगाई गई है।

प्रखंड की 20 पंचायतों के खवासपुर, नरगदा, सोहरा, बलुआ, पकड़ी, सिन्हा, गजियापुर, नथमलपुर, सरैयां, पश्चिमी गुंडी, पूर्वी गुंडी, बखोरापुर, नेकनाम टोला, फरना, सेमरिया पड़रिया, पूर्वी बबुरा, पश्चिमी बबुरा, बड़हरा, मटुकपुर व एकवना पंचायत में जोनल पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी तथा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति बाढ़ कार्य के लिए की गई है।इस प्रतिनियुक्ति में अंचल कार्यालय बड़हरा ने नया प्राथमिक विद्यालय सरैयां के शिक्षक कुमार गोपाल सिंह की ड्यूटी सरैया पंचायत के वार्ड संख्या 10 में लगाई है जबकि कुमार गोपाल सिंह की एक गंभीर बीमारी से पहले ही मौत हो गई है।

वहीं आरा में स्थानांतरित हो चुके उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलुआ के योगेंद्र प्रसाद सिंह, मध्य विद्यालय छिनेगांव के मंसूर आलम, मध्य विद्यालय दुर्गटोला के सुदीप कुमार सिंह के साथ उदवंतनगर प्रखंड में स्थानांतरित हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय पड़रिया के मनोज कुमार गुप्ता की ड्यूटी भी बाढ़ प्रभावित इलाके में लगाई गई है। इस संबंध में प्रभारी अंचलाधिकारी मोहम्मद नोमान ने बताया कि उन्‍हें भी इसकी जानकारी मिली है। सुधार कर नई प्रतिनियुक्ति सूची जारी की जाएगी।

भोजपुर का एकलौता मानसिक आरोग्यशाला भवन बन कर तैयार

आरा : बिहार के भोजपुर जिला के कोइलवर में इकलौते मानसिक आरोग्यशाला का नया भवन बनकर लगभग तैयार हो चुका है| जल्द ही इस भवन का उद्घाटन होगा. बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं सहबद्ध विज्ञान संस्थान ने कोईलवर में 272 बेड के मानसिक आयोग्यशाला के प्रथम चरण में 180 बेड का काम पूरा हो चुका है| निर्माण करा रही कंपनी के अधिकारी ने बताया कि 272 बेड में से 180 बेड समेत अन्य कार्य सम्पन्न करा लिया गया है. बस अब इसके उद्घाटन का इंतजार है।

महागठबंधन की सरकार बदलने के बाद कोईलवर स्थित बिहार के इकलौते मानसिक आरोग्यशाला के नए भवन का उद्घाटन की तिथि अब तक तय नहीं हो सकी है। बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं सहबद्ध विज्ञान संस्थान, कोईलवर के 272 बेड अस्पताल का निर्माण कार्य करा रही कंपनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज ने बताया कि 272 बेड के अस्पताल के लिए पहले फेज में मनोरोगियों के लिए 180 बेड को तैयार कर लिया गया है|

आरोग्यशाला के नए भवन में 20-20 बेड का मेल व फीमेल वार्ड, एडमिन ब्लॉक, एकेडमिक ब्लॉक, ग्राउंड व फर्स्ट फ्लोर के साथ सेकण्ड फ्लोर का निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया है| इसके साथ-साथ लैब, मेडिसिन कक्ष, पब्लिक कैंटीन, किचेन, नर्सेज होस्टल, इलेक्ट्रिक, जेनरेटर सेंटर कक्ष को तैयार कर लिया गया| नये भवन के चारो तरफ रंग रोगन का कार्य पूरा हो गया है|

मानसिक आरोग्यशाला कोईलवर के नए भवन के सामने रास्ते के बगल में ग्रास कोर्ट बनाया गया है जिसके लिए कोलकाता से घास व शो प्लांट मंगाए गए है| अस्पताल परिसर में चारो तरफ पौधे लगा हरा भरा बनाया जा रहा है| आरोग्यशाला के मुख्य गेट से एडमिन ब्लॉक आने तक वाली जगह को एलईडी स्ट्रीट लाइट से सजाया गया है| मुख्य एडमिन भवन के उत्तर तरफ पार्किंग और फुटपाथ की व्यवस्था की गयी है| नये भवन में अस्पताल शिफ्ट नहीं होने के कारण फिलहाल टीबी सेनेटोरियम के पुराने भवन में ही ओपीडी, इंडोर वार्ड और कार्यालय चल रहा है।

लड़की को मोबाइल नम्बर देने के मामले जांच हेतु तीन सदस्यीय कमिटी गठित

आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय अवस्थित आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इंटर्नशिप कर रहे कर्मी द्वारा लड़की को मोबाइल नंबर देने के मामले में सदर अस्पताल प्रशासन ने डॉ नरेश कुमार, डॉ विकास सिंह एवं अस्पताल प्रबंधक कौशल दुबे की तीन सदस्यीय जांच कमिटी गठित की है| कौशल दुबे ने बताया कि कमिटी मामले की जांच करेगी और मामला सत्य पाए जाने पर दोषी कर्मी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

ज्ञातव्य हो कि पिछले 2 सितम्बर को आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इंटरशिप कर रहे रीतेश कुमार ने इलाज कराने आई एक लड़की को अकेला देख उसे कागज़ पर अपना मोबाइल नम्बर लिख कर दिया था। इसकी जानकारी पर उसके परिजनों ने जम कर हंगामा किया था।

बताते चले कि आरा सदर अस्पताल में आए दिन बिना किसी डर के ओपीडी इमरजेंसी वार्ड में दलालों का जमावड़ा लगा रहता है। कई बार मरीज के परिजनों ने इसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन के वरीय अधिकारियों से भी की लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। अब देखना दिलचस्प बात यह होगी कि इस मामले पर जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल प्रशासन क्या कार्यवाही करता है या लीपापोती कर ठंडे बस्ते में डाल देता है।

बुजुर्ग किसान का शव बधार से बरामद

आरा : भोजपुर जिला के चरपोखरी थानान्तर्गत मदई गांव में मंगलवार की शाम गांव के बधार से एक बुजुर्ग किसान का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान मदई गांव निवासी स्व०हरिनंदन महतो के पुत्र काशीनाथ महतो के रूप में हुई।

मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक प्रतिदिन की तरह मंगलवार को घर के बगल में झोपड़ीनुमा मकान में सो रहे थे लेकिन उसके बाद से मृतक लापता हो गए। मंगलवार उनकी खोजबीन की जा रही थी अचानक गांव के बधार से उनका शव बरामद किया गया। परिजनों ने जमीनी विवाद में हत्या का आरोप लगया है।

घटना की सूचना के बाद चरपोखरी पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुँच मामले की छानबीन में जुट गई| मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्मॉर्टम के लिए आरा भेज दिया। हालांकि पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट