पुलिस मुख्यालय के अर्धवार्षिक तुलनात्मक अपराध विश्लेषण में मोतिहारी पुलिस का सराहनीय प्रदर्शन
(चम्परण ब्यूरो)
मोतिहारी। बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा हाल में जारी अर्धवार्षिक तुलनात्मक अपराध विश्लेषण में मोतिहारी पुलिस का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के नेतृत्व में पुलिस ने अपराध को नियंत्रित रखने में सफलता पायी है। मुकदमों के त्वरिक निष्पादन और उद्भेदन, अवैध शराब की बरामदगी, आरोपियों की गिरफ्तारी जैसे मामलों में पुलिस की सकारात्मक गति रही। पूर्वीचम्परण के अर्धवार्षिक आपराधिक आंकड़े दूसरे जिलों की अनुपात में भी बेहतर रहे हैं।
कुल संज्ञेय अपराध के जनवरी से जून 2021 की 6429 मामलों की तुलना में जनवरी से जून 2022 तक 8213 मामले आए हैं। यह बढ़ोतरी इस लिहाज से ज्यादा हुई है, क्योंकि इस अवधि में मद्यनिषेध में पिछले वर्ष 1242 दर्ज मामलों की तुलना में इस वर्ष 2379 मामलें दर्ज किये गए। पुलिस की इस वर्ष शराब के विरुद्ध 17,220 सघन छापामारियां की। पुलिस की इस सक्रियता के कारण पिछले वर्ष जनवरी से जून की 1501 गिरफ्तारी की तुलना में इस वर्ष मद्य निषेध शीर्ष में अबतक कुल 2945 गिरफ्तारियाँ की गई।
हत्या शीर्ष में जनवरी से जून 2021 की 73 मामलों की तुलना में जनवरी से जून 2022 में 72 मामले घटित हुए हैं। इस दौरान मोतिहारी पुलिस द्वारा कांडों का निरंतर सफल उद्भेदन भी किया गया है। लूट-डकैती शीर्ष में जनवरी से जून 2021 की 72 मामलों की तुलना में जनवरी से जून 2022 में 83 मामले आए हैं। अधिकांश मामलों के सफल उद्भेदन के साथ पुलिस की अपराधियों के विरुद्ध सफल दबाव लगातार बना रही है।
चोरी के जनवरी से जून 2021 की 929 मामलों की तुलना में मामूली वृद्धि हुई। जनवरी से जून 2022 में 983 मामले आए हैं। चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त बधाई गयी है। साथ ही आमलोगों को एतिहायत बरतने की अपील की गयी है। मोतिहारी पुलिस ने इस वर्ष जनवरी से जून के बीच रिकॉर्ड कुल 6064 गिरफ्तारी करते हुए 71 आग्नेयास्त्र और 167 कारतूस बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ0 कुमार आशीष ने “स्वत्व” को बताया कि पुलिस की ससमय आसूचना, कार्रवाई एवं अभियान का अपराध नियंत्रण में अहम भूमिका होती है। इसका सख्ती से पालन का निर्देश दिया गया है। अपराध नियंत्रण और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान लगातार चलाया जा रहा है। एक जागरूक समाज में पुलिस बल अत्यंत प्रभावी तरीके से कार्य करता है। अतः लोगों से पुलिस अधीक्षक ने अपराध मुक्त बापूधाम मोतिहारी के सपने को साकार करने के लिए सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा,”आप सूचना दीजिए। पुलिस कार्यवाई करेगी। सूचना को गोपनीय रखा जाएगा।”
संजय कौशिक की रिपोर्ट
सुगौली में शांति समिति की बैठक हुई
(चम्परण ब्यूरो)
सुगौली। रविवार को स्थानीय थाना में शांति समिति की हुई बैठक,त्योहारों पर सौहार्द की अपील की गई।इस बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने की।इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आने वाले त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से त्योंहार मनाना। नाग पंचमी, महावीरी झंडा मेला व मुहर्रम को मद्देनजर देखते हुए थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र व पुलिस निरीक्षक अभय कुमार, वीडीओ तेज प्रताप त्यागी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने कहा कि त्योहारों को प्रेम और मिल्लत के साथ मनाना है। इससे समाज में सद्भाव और शान्ति कायम रहती है।
उन्होंने कहा अगर कोई भी असामाजिक तत्व अराजकता फैलाने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी। इस मौके पर पूर्व मुख्य पार्षद गोदावरी देवी, चेम्बर्स आंफ कॉमर्स अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, समाजसेवी धमेंद्र कुमार नायक, विकास शर्मा, नूरुल होदा कोरैशी,अशोक सोनी, मोहम्मद जैतुल्लाह, रेयाजुल हक मुन्ना, अरविंद यादव, सैयद अफरोज, अफरोज अंसारी, प्रियांशु सर्राफ, संजय यादव उपस्थित रहे।इस बाबत पुलिस निरीक्षक अभय कुमार ने कहा कि हंसी खुशी माहौल में मिल जुलकर पर्व मनाने से उसका उत्साह बढ़ जाता है।
प्रखंड से आये सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य लोगों से राय ली गई तथा मामले का निस्तारण करने का भी आश्वासन दिया गया। वही डीजे बजाने पर पुरी तरह पाबंदी रहेगी। वहीं विवादित स्थानों को भी चिन्हित किया गया। प्रशासन किसी भी मामले से निपटने के लिए तैयार है। इस मौके पर ऐहतेशाम, दाऊद, शहनवाज कुरैशी, तारीख अनवर,लालबाबू, मोहम्मद इरफान, जुनैद खान, संदीप साहनी,ऐनुल हंक मो आदि मौजूद रहे।