Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

06 सितंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

जमीनी विवाद को ले मारपीट का अलग अलग मामला दर्ज

खजौली,मधुबनी : जिले के खजौली थाना क्षेत्र के स्थानीय बेहटा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में घटी मारपीट की घटना को लेकर दोनों ओर से स्थानीय थाना में मंगलवार को अलग-अलग मामला दर्ज करवाया गया है। एक पक्ष के ललन कुमार साह के लिखित आवेदन पर दर्ज मामले में कहा गया है कि वे अपने नाना की जमीन पर खूंटा गार रहे थे, इसी दौरान उनके पड़ोसी ईश्वर साह, विनोद साह एवं अन्य ने उनके एवं उनके स्वजनों के ऊपर जानलेवा हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया।

वहीं दूसरे पक्ष के ईश्वर साह के लिखित आवेदन पर दर्ज मामले में उनकी जमीन पर जबरन खूंटा गाड़ने एवं मना करने पर ललन कुमार साह, पवन कुमार साह एवं अन्य के द्वारा मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया गया है। थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया की आवेदन के आलोक में अलग अलग मामला दर्ज किया गया है। मामलों की छानबीन की जा रही है।

बाइक चोरी का मामला दर्ज

खजौली,मधुबनी : जिले के खजौली में जयनगर थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी उमंग कुमार ने स्थानीय थाना में अपनी बाइक चोरी का एक मामला दर्ज करवाया है। दर्ज मामले में उन्होंने कहा है कि वे गणेश पूजा देखने खजौली आए थे। वे मांगती चौक के निकट अपनी बाइक लगाकर मेला देखने चले गए। जब वे वापस आए तो अपनी ग्लैमर बाइक को वहां से गायब पाया। थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक मामला दर्ज किया गया है। छानबीन की जा रही है।

डीडीसी ने किया प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरिक्षण

खजौली,मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड में आज डीडीसी विशाल राज ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय खजौली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ने प्रखंड में संचालित विभिन्न योजनाओं की संचिका सहित अन्य योजनाओं को विस्तार से जांच किया।

इस दौरान डीडीसी विशाल राज ने बताया कि मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का एक रूटीन जांच किया गया। उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि बीडीओ खजौली के द्वारा सुव्यवस्थित रूप से प्रखंड कार्यालय को संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रखंड में विभिन्न तरह की संचालित योजनाओं के सबन्ध में आवश्यक निर्देश दिया गया है। इस मौके पर बीडीओ मनीष कुमार, आरओ बिकेस कुमार सहित प्रखंड व अंचल कार्यालय के अन्य कर्मी मौजूद थे।

81 बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

खजौली,मधुबनी : जिले की खजौली थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के स्थानीय मांगती चौक से 81 बोतल नेपाली देशी शराब एवं एक बाइक के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के ठाहर गांव निवासी जय गणेश ठाकुर के रुप मे हुई है। पूछताछ बाद धंधेबाज को मंगलवार को न्यायिक प्रक्रिया में भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसआई सुरेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस बल द्वारा स्थानीय मांगती चौक से उक्त शराब धंधेबाज को 81 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ बाद उसे न्यायिक प्रक्रिया में भेज दिया गया।

पंचायत समिति की सामान्य बैठक में बालविकास, मनरेगा सहित अन्य विषयों पर हुई चर्चा

खजौली,मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीपीआरओ सह कार्यपालक पदाधिकारी हेमनारायण महतो के द्वारा प्रखंड पंचायत समिति की सामान्य बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की प्रमुख कुमारी उषा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक की संचालन बीपीआरओ सह कार्यपालक पदाधिकारी हेमनारायण महतो ने किया।

बैठक के दौरान बाल विकास, मनरेगा, पीडीएस, शौचालय, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सहकारिता एवं विधुत सहित अन्य विषयों पर सदन में उपस्थित सदस्यों के द्वारा विस्तार से चर्चा किया गया। इस दौरान सदन में बाल विकास के तहत संचालित आंगनबाड़ी और पीडीएस का मुद्दा सदन में छाया रहा। सदन की कार्यवाही सुरु होते ही कन्हौली पंचायत के मुखिया अर्जुन सिंह ने सदन को बताया कि प्रखंड के विभिन्न पंचायत में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पर पदस्थापित आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा जन्म-मृत्व प्रमाण पत्र बनबाने के नाम पर पांच सौ से एक हजार रुपया अवैध रूप से ऑफिस खर्च के नाम पर वसूला जा रहा है।

वही पं.स.स. श्रीनाथ नागमणी ने सदन से पूछा कि प्रखंड क्षेत्र में कितने मॉडर्न आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रही है, और मॉडर्न आंगनबाड़ी केंद्र पर लगे टेलीविजन व अन्य समान का क्या स्थिती है। सदन को जबाब देते हुए सीडीपीओ रीता रानी ने कहा कि प्रखंड में बाल विकास के द्वारा चार आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडर्न आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में संचालित किया जा रहा है। वही मॉडर्न आंगनबाड़ी पर लगे टीवी लाइन नही लगे रहने के कारण सेविका के घर पर मौजूद है। वही उन्होंने सदन को बताया कि किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र पर पदस्थापित आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा ऑफिस खर्च के नाम अवैध वसूली की कोइ जानकारी संज्ञान में नही है।

वही पं.स.स. झोली पासवान ने सदन से मांग करते हुए कहा कि प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित संचालित बिहार राज्य खाद्य निगम में पदस्थापित एजीएम के द्वारा बिना तौल के ही पीडीएस विक्रेताओं को चार से पांच किलो कम प्रति बैग आनाज दिया जा रहा है, जिसके लिए पंचायत समिति के स्तर पर एक टीम बनाकर इसकी नियमित रूप से जांच किया जाए। वही मध्याह्न भोजन में संवेदक के द्वारा विद्यालय प्रधान को चावल आपूर्ति कम दिया जा रहा है। वही पं.स.स. श्रीनाथ नागमणी ने कहा कि एसएफसी गोदाम से कम मात्र में आनाज की आवंटन होने से पीडीएस विक्रेताओं के द्वारा लाभुकों की आनाज में कटौती किया जा रहा है।

वही खजौली पं.स.स. मंडल मंजू सोभित ने कहा कि एजीएम के द्वारा पीडीएस विक्रेताओं को समय से खाद्यान आवंटित नही करने पर पीडीएस विक्रेता को खाद्यान्न वितरण करने में काफी परेसानी उठाना पड़ता है, और कई लाभुक राशन से वंचित रह जाते है। वही उन्होंने संत नगर लक्ष्मीपुर प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक की मांग किया।

वही सदन में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि पीएचसी खजौली में एएनएम पदस्थापना काल से ही जमे हुए है। आखिर अन्य एएनएम की तरह उनका रोस्टर चेंज क्यों नही हो रहा है। सदन को जबाब देते हुए कहा कि पीएचसी में एएनएम की संख्या कम व पदस्थापित एएनएम प्रशिक्षित है। इसलिए उन्हें पीएचसी में ही स्थायी तौर पर रखा गया है।

वही मुखिया अर्जुन सिंह ने खजौली प्रखंड को सुखार घोषित करने की सदन में प्रस्ताव रखा।वही मंडल मंजू सोभित ने खजौली पंचायत के मदन अकसपुरा में नए सिरे से पोल व कोभरिंग वायरिंग का मांग किया।इस मौके पर उप प्रमुख गुलशन आरा, एमओ रविशंकर प्रसाद, विधुत जेई विकास कुमार सीडीपीओ रीता रानी, आरओ बिकेस कुमार, मुखिया बबलू महतो, अशोक कुमार,छठु पासवान, विनीता देवी, आशा देवी, पंसस आभा देवी, मनोज झा, रधुवीर गरेड़ी सहित अन्य विभाग के कर्मी व अधिकारी मौजूद थे।

450 लीटर नेपाली शराब के साथ एक कार जब्त

बेनीपट्टी,मधुबनी : जिले कब बेनीपट्टी थाना अंतर्गत मेघवन पक्की सड़क पर पुलिस ने एक कार से 450 लीटर नेपाली दिलवाले शराब और एक कार जप्त किया है।मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप नेपाल के रास्ते बसैठ की ओर आ रही है।

सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी सीताराम प्रसाद ने अपने नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया, जिसमें एएसआई शेष नाथ प्रसाद, एएसआई रामचन्द्र प्रसाद व पुलिस बल को लगाया गया। कारवाई के क्रम में जब पुलिस मेघवन के नजदीक कैम्प कर रही थी, तो दूर से ही पुलिस की भनक लगने पर शराब कारोबारी कार छोर कर भाग निकला। जब कार की तलाशी ली गई, तो मौके से 1500 बोतल नेपाली दिलवाले शराब बरामद हुआ, जिसकी कुल मात्रा 450 लीटर बताई गई है। प्रशासन द्वारा शराब और कार को जप्त कर लिया गया है।

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी सीताराम प्रसाद ने बताया कि पुलिस जाँच में जुटी है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, और शराब कारोबारी की पहचान कर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

राहुल विद्यार्थी फाउंडेशन द्वारा बच्चो किया गया पुरस्कृत, जिले में विभिन्न जगहों पर मुफ्त शिक्षा दे रही संस्थान

मधुबनी : मधुबनी सहित बिहार में तेजी से उभरते संस्थान राहुल विद्यार्थी फाउंडेशन है। मधुबनी जिले में लगातार विभिन्न प्रखंडों में टैलेंट सर्च एग्जाम के माध्यम से पुरस्कृत किया जा रहा है। शिक्षक दिवस के अवसर पर बासोपट्टी में बच्चो को पुरस्कृत किया गया, पुरस्कार वितरण वहां के बुद्धिजीवी अभिवावक द्वारा किया गया। उक्त संस्था के फाउंडर व चैयरमेन ने ई. राहुल विद्यार्थी ने कहा कि राहुल विद्यार्थी फाउंडेशन का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर शिक्षा के प्रति जागरूक करना एवं उन्हे पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाना है। इस पर हमारी संस्था लगातार काम कर रही है।

शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर मुफ्त शिक्षा दे रही है। अब जल्द ही हमारी संस्था रोजगार देने के उद्देश्य से निःशुल्क सिलाई ट्रेनिंग की शुरुआत कर रही है, ताकि महिलाएं/लडकियां खुद आत्मनिर्भर बनकर अच्छे से जीवन यापन कर सके। इस मौके पर बिरेंद्र बीरु, धर्मेंद्र पासवान, गुदारी राम, राजेश्वर मंडल, भोंगेंद्र पासवान, सीताराम मेहरा, मनोज ठाकुर, बैधनाथ शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

विभिन्न योजनाओं को लेकर बीडीओ ने कर्मियों के साथ कि बैठक आयोजित दिए कई सख्त निर्देश

बिस्फी,मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन के सभागार में प्रखंड के सभी पंचायत सेवक एवं तकनीकी सहायक सहित अन्य पदाधिकारियों, कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। वही बैठक की अध्यक्षता बीडीओ मनोज कुमार ने की।

इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लक्ष्य प्राप्ति, अधूरे आबास को पूरा करने, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कन्या विवाह योजना, कबीर अंत्येष्टि राशन कार्ड योजना सहित कई योजनाओं की गहन समीक्षा कर कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए तथा ससमय सभी कार्य नहीं करने वाले कर्मियों को सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई। वही पंचायतों में चल रहे हर घर नल जल योजना, गली नली योजना की समीक्षा की एवं अधूरे कार्य को पूरा करने का सख्त निर्देश दिया।

इस मौके पर बीपीआओ चंद्रदेव प्रसाद ने कहा कि जो तकनीकी सहायक, पंचायत सचिव व वार्ड सचिव समय रहते कार्य पूरा नही करेंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है़ एवं स्वयं डीडीसी भी लगातार प्रखंडों में पहुंच आवास योजना नल जल योजना के कार्यों की समीक्षा करने में जुटे हुए हैं।

बैठक में आवास पर्यवेक्षक हैलेंद्र ठाकुर, आशुतोष कुमार, तकनीकी सहायक सिद्धू कुमार, अर्षिता सिंह, खुशबू कुमारी, प्रियंका कुमारी, चंदा कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिंसक झड़प में चार लोग घायल डीएमसीएच रेफर

बिस्फी,मधुबनी : जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के बिस्फी पंचायत के भरनटोलें में एक समुदाय के बीच हिंसक झड़प में चार लोग घायल हो गए है। सोमवार की अहले सुबह बम चलने की घटना से गांव के लोग सहम उठे। आपसी विवाद को लेकर हुए हिंसक झड़प में चार व्यक्ति घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार घायलों में तीन महिलाएं और एक पुरूष है। घायलों का इलाज पीएचसी और डीएमसीएच में चल रहा है।

गंभीर रूप से घायल भगलू यादव व रागिनी देवी को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर किया गया है। ममता देवी व प्रमिला देवी का इलाज पीएचसी में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बिस्फी एसएचओ राजकुमार राय, एएसआई सुरेश चौधरी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की जानकारी ली। बम के टुकड़े को चुनकर थाने पर लाया गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि आपसी वर्चस्व को लेकर यह घटना हुई है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।

मधुबनी स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक नई पहल

मधुबनी : स्वास्थ्य विभाग के किसी भी अभियान को धरातल स्तर पर लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आशा तथा एएनएम की होती है। इसी के मद्देनजर सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने एक नई पहल करते हुए आशा एवं एवं कार्यों की प्रत्येक मंगलवार को कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया है, जिसके तहत आज कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई राजनगर सीएससी में बनाया गया था। तथा सभी प्रखंडों के एमआईसी, बीएचएम बीसीएम, आशा, आशा फैसिलिटेटर, एएनएम तथा अन्य कर्मी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे। सिविल सर्जन डॉक्टर सुनील कुमार झा ने बताया प्रत्येक मंगलवार को एक पीएचसी को चयनित कर हब बना कर अन्य सभी पीएचसी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़कर कार्यों की समीक्षा की जाएगी, जिसकी आज पहल की गई है।

अगले सप्ताह से किसी अनुमंडलीय अस्पताल का चयन कर वहां से सभी अस्पतालों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी जिले में 5 सितंबर से 24 सितंबर तक मिशन परिवार विकास अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत 11 सितंबर तक दंपति संपर्क बटवारा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर परिवार नियोजन के लिए पंजीयन किया जा रहा है साथ ही 12 सितंबर से लेकर 24 सितंबर तक परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों का वितरण किया जाएगा, जिसमें एएनएम एवं आशा की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।

उन्होंने गर्भवती महिला के प्रसव पूर्व जांच कराने, संस्थागत प्रसव के लिए लोगों को समझाने, अस्पतालों में सी- सेक्शन की व्यवस्था के बारे में जानकारी देना, परिवार नियोजन के साधन अंतरा, छाया, माला डी, पीपीआईयूसीडी, शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, गैर संचारी रोग से से संबंधित लोगों को अवगत कराने का निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने को लेकर प्रत्येक आशा कार्यकर्ता को तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में एएनएम, आशा द्वारा लोगों को प्रोत्साहित कर पंचायत सरकार भवन एवं आरटीपीएस पोर्टल पर गोल्डन कार्ड बनाने में मदद करें।

अश्विन पोर्टल से भुगतान करने का दिया निर्देश

सिविल सर्जन ने डीसीएम तथा बीसीएम को निर्देश दिया कि आशा एवं आशा फैसिलिटेटर को प्रोत्साहन राशि का भुगतान में विलंब ना हो तथा ससमय अश्विन पोर्टल से भुगतान किया जाए इसको लेकर उन्होंने सभी आशा को निर्देश दिया कि एक तारीख से माह के अंतिम तारीख तक किए गए कार्यों से संबंधित दावा प्रपत्र 5 तारीख तक पोर्टल पर अपलोड किया जाए तथा संबंधित स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम के द्वारा आशा फैसिलिटेटर द्वारा अपलोड किए गए कार्यों का मिलान कर लिया जाए एवं सत्यापन उसी माह के 10 तारीख तक अनिवार्य रूप से किया जाए उसके बाद 17 तारीख तक फाइनल सबमिट कर दिया जाए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा 22 तारीख का अनिवार्य रूप से अनुमोदित कर भुगतान कर दिया जाए।

मौके पर एसीएमओ डॉ आर के सिंह, राजनगर एमओआईसी डॉक्टर निरंजन जायसवाल, डीपीएम डॉक्टर दयाशंकर निधि, डीसीएम नवीन दास, यूनिसेफ एसएमसी प्रमोद कुमार झा, बीसीएम विजेंद्र कुमार, बीएमसी यूनिसेफ अनिता कुमारी इस्माहतुल्लाह उर्फ गुलाब आदि कर्मी उपस्थित थे।

सीपीपी कॉलेज में छात्रों को किया गया सम्मानित

हरलाखी,मधुबनी : शिक्षक दिवस के अवसर पर सीपीपी बौरहर कॉलेज में छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों को पाग व दोपटा से सम्मानित के साथ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक सुशांशु शेखर ने सभी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान की। अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि कॉलेज प्राचार्य मोहन कुमार के द्वारा यह सराहनीय पहल है। इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों का हौसला बुलंद होता है, और वे आगे अपने कैरियर के प्रति मोटिवेट होते है। उन्होंने कहा कि छात्र देश का भविष्य होता है इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शिक्षा के प्रति गंभीर है।

वहीं प्राचार्य मोहन कुमार ने कहा कि इंटर में सर्वाधिक नम्बर लाने वाले पंद्रह छात्रों को चयनित कर उन्हें सम्मानित किया गया है, साथ ही छात्रों के अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया है। उन्होंने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य का कामना की है। मौके पर अतिथि के रूप में युगल यादव,कॉलेज के पूर्व सचिव रामसेवक ठाकुर, विजय ठाकुर, नागेन्द्र ठाकुर, सरोज कुमार ठाकुर, वेदानंद ठाकुर, डॉ सत्यनारायण दास, प्रोफेसर अनिला कुमारी, मनोज कुमार, अतुल ठाकुर, संजय कुमार, राम दिनेश ठाकुर, अशोक कुमार चौधरी समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

लोक कला रंग मंच ने किया बच्चों को सम्मानित

मधुबनी : लोक कला रंग मधुबनी में शिक्षक दिवस पर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन आफिस कार्यालय कोतवाली चौक पर किया गया। इस आयोजन में संस्था के निदेशक अर्जुन राय ने अपने समूह के प्रतिभाशाली लोक कलाकार व युवा शिक्षक चंदा भंडारी को संस्था का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कहा कि मुझे ख़ुशी हैं कि ऐसे आधुनिक समय में अपने मैथिली लोक संसकृती लोकनृत्य विधा को नि:शुल्क शिक्षादान कर नए नए बच्चो को तैयार कर रही है | तो, वहीं चंदा भंडारी ने कहा कि मेरे लिए ये गर्व की बात है की मेरी संस्था ने मुझे यह सम्मान दिया। पिछले 5 वर्षों

से मैं लोक कला रंग समूह से जुरी हूँ और विभिन्न जगहों पर जाकर अपने मैथिली लोकनृत्य झिझीया, कजरी, जट-जटीन, डोमकछ, झरनी आदी की प्रस्तुती दे रही हूँ साथ ही मुझे लोकनृत्य सिखाने मे भी बहुत अच्छा लगता है। वहीं, अर्जुन राय ने कहा की इस अवशर पर संस्थान से जुडे बहुत से साथी के साथ साथ, नये बच्चें सब भी खूब थे।

एमएसयू, जयनगर के द्वारा आज महाविद्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरु

जयनगर,मधुबनी : ज्ञात हो कि मिथिला स्टूडेंट यूनियन डी.बी. कॉलेज, जयनगर इकाई लगातार महाविद्यालय के कुव्यवस्थाओं पर आवाज उठा रही हैं। उसी क्रम में दिनांक 13/07/2022 को एमएसयू कॉलेज इकाई के द्वारा महाविद्यालय प्रशासन का घेराव शांतिपूर्ण तरीक़े किया गया था। उस समय स्थानीय प्रशासन के मदद से वार्ता हुआ था, तब 19/07/2022 तक का समय लिया था। उसके बाद 20/07/2022 को महाविद्यालय में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया। उस समय भी उस समय महाविद्यालय प्रशासन से 10/08/2022 तक का समय लिया गया था, किंतु महाविद्यालय प्रशासन के द्वरा अभी तक कोई भी पहल नही किया गया। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल सिंह और शशि सिंह के संयुक्त रूप से कर रहे हैं।

वहीं, भूख हड़ताल कर रहे छात्रों में ऋषि कुमार (निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष) एवं अमित कुमार (पूर्व परिषद सदस्य) हैं। आज से महाविद्यालय के परिसर में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के डी. बी. कॉलेज, जयनगर इकाई के द्वारा छात्र हित के 12 सूत्री मांगों के समर्थन में और वर्षो से पदस्तापित प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ० नंद कुमार के तबादले को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल मिथिला स्टूडेंट यूनियन के बिहार प्रदेश संगठन मंत्री विजय श्री टुन्ना के द्वारा अनशनकारियों को माला पहनाकर विधिवत शुरुआत किया गया।

इनकी बारह सूत्री मांग निम्नलिखित है

1. स्नातक स्तरीय पढ़ाई के लिए सरकार द्वारा घोषित सभी वर्गों के छात्राओं व एससी एसटी वर्ग के छात्रों का मुफ्त शिक्षा महाविद्यालय में लागू किया जाय”।

2. महाविद्यालय में वर्ग संचालन सुचारू रूप से अबिलम्ब प्रारंभ किया जाय।

3. महाविद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र सहित मूल प्रमाणपत्र आदि कागजों को कार्यालय से प्राप्त करने की प्रक्रिया अति जटिल है, उसे सरल किया जाय एवं उपरोक्त कागजात प्राप्त करने में ऑनलाइन के बहाने काफी पैसा मांगा जाता है जो कि एक निम्न आर्थिक पृष्ठभूमि के छात्र/छात्राओं के लिए वहनीय नही है कृपया उसे कम किया जाय।

4. महाविद्यालय के सभी विभागों में बिजली और उत्तम पानी की व्यवस्था तुरंत किया जाय।

5. महाविद्यालय के भवनों की अवसंरचना को ठीक किया जाय।

6. महाविद्यालय में नए पुस्तकालय का निर्माण किया जाय एवं आधुनिक पुस्तकों की व्यवस्था कि जाय।

7. इंटरमीडिएट के टेस्ट परीक्षा के नाम पर ₹100 लिया जा रहा है, यह अबैध है इसे बंद किया जाय और छात्रों से लिए गए पैसों का हिसाब दिया जाय।

8. महाविद्यालय में बीबीए और बीसीए की पढ़ाई चालू हो।

9. महाविद्यालय में पी.जी. की पढ़ाई चालू हो।

10. एनसीसी और सेना की तैयारी करने वाले छात्र/छात्राओं के लिए महाविद्यालय के ग्राउंड में अच्छे रनिंग ट्रैक का निर्माण हो।

11. महाविद्यालय में छात्र/छात्राओं के लिए पब्लिक टॉइलट का निर्माण तुरंत करवाया जाय और बने हुए टॉइलट का नवीनीकरण कर अबिलम्ब चालू किया जाय।

12. महाविद्यालय के चारो ओर लग भग बाउंडरी टूट गयी है इसे अभिलम्ब नवीनीकरण करवाया जाय।

इस मौके पर मिथिला स्टूडेंट यूनियन के प्रदेश संगठन मंत्री विजय श्री टुन्ना ने कहा की महाविद्यालय में फैले भ्रस्टाचार कुव्यवस्था में अभिलम्ब सुधार हो एवं महाविद्यालय परिसर में अत्याधुनिक पुस्तकालय का निर्माण हो। वहीं, अनशनकारी छात्र संघ अध्यक्ष ऋषि कुमार ने कहा की ये महाविद्यालय प्रशासन अकर्मण्य, आलसी और भ्रस्टाचारी प्रशासन है। आज हमलोगों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू किये हैं। हमारी मांगें जबतक पूरा नही किया जाएगा, तब तक नही उठेंगे। अगर इस बीच मे हमारा जान ही क्यों न चला जाये।

वहीं, अनशनकारी पूर्व परिसद सदस्य अमित भंडारी ने कहा कि ये महाविद्यालय प्रशासन बिकुल ही अकर्मण्य है। इनके पास कोई मिशन नही है कि महाविद्यालय कैसे डेवेलोप हो, हमलोग लगातार मांग करते आ रहे हैं। ये महाविद्यालय प्रधानचार्य महोदय दिए गए मांगो पर कार्यवाही करने के जगह मांग करने वाले हमारे साथियों पर कार्यवाही करने की धमकी देते है। एफआईआर करने की धमकी देते हैं, यह अब बर्दास्त नही किया जाएगा। आज हमलोग आज भूख हड़ताल पैठे है। हमलोग तब उठेंगे जब तक हमारी मांगे नही पूरा हो जाये चाहे इस बीच मे हमारी जान ही क्यों न चली जाए।

वहीं, अध्यक्षता करते हुए शशि सिंह जोर जोर से नारा बुलंद करते हुए कहा कि भ्रष्ट प्रधानचार्य का इस पवित्र महाविद्यालय से अविलंब तबादला किया जाय। वहीं, जिला संगठन मंत्री विनीत सिंह ने कहा कि मैं पूर्व में इसी महाविद्यालय से पढ़ा हूँ, जिस समय मैं पढता था वहां उस समय जैसा व्यवस्था था आज भी वैसा ही व्यवस्था है इससे यहां के प्रशासन की मंशा को दर्शाती है।

वहीं, महाविद्यालय प्रभारी गोपाल सिंह ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा छात्रों से नामांकन के नाम पर अवैध पैसा वसूली किया जाता है, जो सरासर गलत है यह स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस मौके पर मौजूद कैलाश कुमार, ऋषव सिंह, कृष्णा पंडित, चंदन पंडित, गौरव कुमार झा,सोनी कुमारी, पूजा कुमारी, मनीषा, सोनी कुमारी,अतुल कुमार, विकास कुमार झा, मुकेश यादव,शिव यादव, अमर,ललित, चंदन, राजीव शर्मा, मुरली, प्रेम एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र/छात्राएं मौजूद हैं।

सुमित कुमार की रिपोर्ट