30 जुलाई : नवादा की मुख्य खबरें

0

डीएम के प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों ने उठाया रसोई गैस में अधिक मूल्य लेने का मुद्दा

नवादा : श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी, ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले के इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के सम्मानित प्रतिनिधियों से जिले के विकास के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया। उन्होंने सर्वप्रथम जिले के उत्तरोत्तर विकास के लिए पत्रकारों से महत्वपूर्ण फिडबैक प्राप्त किया।

श्री रमेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार ने कहा कि जिले में घरेलू गैस के निर्धारित कीमत से 15 से 70 रूपये की अधिक वसूली की जा रही है। उन्होंने इसकी आवश्यक जाॅच करवाने के आग्रह किये। कई पत्रकारों ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र की दोनों मुख्य सड़क को छोड़कर अन्य सभी सड़कों की स्थिति काफी खराब है। 03 नम्बर बस स्टैंड को बाउन्ड्री कर गाड़ियों का प्रवेश द्वार और निकास द्वार बनाने की मांग की।

swatva

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में यूरिया उर्वरक की अभी कोई कमी नहीं है। अभी 03 हजार एमटी यूरिया गोदामों में है। अभी जिले में 03 प्रतिशत ही धान का आच्छादन हुआ है, लेकिन वर्षा होने से धान रोपने की प्रक्रिया में काफी प्रगति हो रही है। प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को अधिकारियों के द्वारा विभिन्न पंचायतों में चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जाॅच करायी जा रही है जिसका फिडबैक काफी अच्छा रहा है।

जिलाधिकारी ने आगामी मुहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए फिडबैक प्राप्त किया। पत्रकारों ने कहा कि धमौल थाना आदि क्षेत्र में विशेष निगरानी कराने के लिए पत्रकारों के द्वारा कहा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि रामनवमी जुलूस के तरह ही मुहर्रम जुलूस को नियंत्रण, समन्वय और निगरानी की जायेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में साक्षरता दर में बृद्धि के लिए लागातार प्रयास किया जा रहा है। महिला साक्षरता की स्थिति काफी दयनीय है। जिसके अभाव में महिला जनप्रतिनिधि अपनी आवाज को बैठक में ठीक ढ़ंग से रख नहीं पाते हैं। शत प्रतिशत महिलाओं को साक्षर करने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। एक महिला के साक्षर होने से पूरा परिवार साक्षर हो जाता है। साक्षर महिलाएं अपना अधिकार और कर्त्तव्य को भलिभांती समझ पाती है।

सदर अस्पताल में पेय जल की समस्या के लिए पत्रकारों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया। महत्व्पूर्ण बैठक में श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिले के सम्मानित प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

अंगीभूत कॉलेज शिक्षक समन्वय समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुआ गहन मंथन, दिल्ली में जंतर मंतर पर धरना को सफल बनाने का निर्णय

नवादा : जिला अंगिभूत कॉलेज शिक्षक समन्वय समिति कि महत्वपूर्ण बैठक प्रोफेसर नरेश चंद्र शर्मा संयोजक सह सेवानिवृत्त शिक्षक केएलएस कॉलेज की अध्यक्षता में राजेंद्र मेमोरियल वीमेंस कॉलेज परिसर में हुई। बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई।

राज्य सरकार द्वारा शिक्षकों के विरुद्ध चलाए जा रहे दमनकारी नीति, नवनियुक्त शिक्षकों की सेवा संपुष्टि, आगामी 3 अगस्त 2022 को केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति इत्यादि के विरोध में जंतर मंतर नई दिल्ली में देश के सभी विश्वविद्यालयों व कॉलेज शिक्षकों का धरना में शामिल होना, शिक्षकों की प्रोन्नति की अधिसूचना पर अमल करना तथा मगध विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ मूटा की इकाई का गठन करना इत्यादि कई मुद्दों पर बैठक में गहन मंथन किया गया। समन्वय समिति के संयोजक ने संगठन के विस्तार, शिक्षकों की एकजुटता, शैक्षणिक वातावरण का स्वस्थ होना इत्यादि जैसे मुद्दों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

बैठक की जानकारी देते हुए समन्वय समिति के कार्यकारी संयोजक डॉ अंजनी कुमार सचिव टीएस कॉलेज हिसुआ ने बताया कि बैठक में जिले के चारों अंगिभूत कॉलेजों तथा राजेंद्र मेमोरियल विमेंस कॉलेज नवादा, केएलएस कॉलेज नवादा, टीएस कॉलेज हिसुआ एवं एसएन सिन्हा कॉलेज वारिसलीगंज के अधिकांश शिक्षक शामिल थे।

बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए डॉ कुमार ने कहा कि मगध विश्व विद्यालय शिक्षक महासंघ की इकाई को पुनर्जीवित करने हेतु नवादा जिला के चारों कॉलेजों से 5 शिक्षक व एक संयोजक की समिति बनाई गई, जो विभिन्न कॉलेजों का दौरा कर संगठन के गठन पर चर्चा कर उसे अमली जामा पहनाएगा। बैठक में जिले के कई अवकाश प्राप्त शिक्षक के कोरोना काल में असामयिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि केन्द्र सरकार की नई शिक्षा नीति व शिक्षकों के सेवा शर्तों संबंधी विभिन्न कठिनाइयों को दूर करने इत्यादि जैसे विषयों की आगामी 03 अगस्त 2022 को जंतर मंतर नई दिल्ली में आयोजित धरना में जिले के अधिकांश शिक्षक भाग लेकर प्रदर्शन को सफल बनाएंगे। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा शिक्षक विरोधी आचरण प्रदर्शित करने, शिक्षकों के वेतन भुगतान में विलंब करने इत्यादि विषयों पर बैठक में कड़ी निंदा की गई तथा सरकार द्वारा कॉलेजों के औचक निरीक्षण जैसे तुगलकी फरमान को वापस लेने की मांग की गई है।

विश्वविद्यालय स्वायत्तता को अक्षुण्ण बनाए रखना कुलाधिपति का दायित्व है। इसके अलावा कॉलेज में स्थाई प्रचार्य, दो-दो कॉलेजों में एक प्राचार्य की नियुक्ति न करने, वित्तेक्षक व प्राचार्य के अभाव में कई कॉलेजों का ठीक से संचालित ना होने इत्यादि का मामला उठाया गया। साथ ही प्रत्येक 2 माह पर जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित करना, शैक्षणिक माहौल दुरूस्त करना आदि पर चर्चा हुई।

बैठक में केएलएस कॉलेज नवादा से डॉ एम.जेड शाहजादा, उपाध्याय डॉ रत्नेश कुमार, शमशाद अंसारी, राजेंद्र मेमोरियल वीमेन्स कॉलेज से प्रो.अविनाश कुमार, डॉ आरती रानी साहा, डॉ दिलमोहन शाहा, डॉ स्मिता कुमारी, प्रो अनिल कुमार पटेल, डॉ नंदिता, एसएन सिन्हा वारिसलीगंज से प्रो अमित कुमार व टीएस कॉलेज हिसुआ से प्रो शैलेन्द्र कुमार, प्रो पुष्पा कुमारी, प्रो सुन्दर शर्मा, प्रो परमानंद प्रसाद सिंह, प्रो उमेश प्रसाद सिंह, प्रो देवेंद्र प्रसाद इत्यादि कई शिक्षक व प्रो महेंद्र कुमार सेवानिवृत्त शिक्षक उपस्थित थे।

राजस्थान व पंजाब भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे नवादा, कई कार्यक्रमों में शामिल हो किया संबोधित

नवादा : भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के तहत हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा व पंजाब युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भानु प्रताप राणा का आगमन हुआ। दोनों नेताओं ने हिसुआ विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में अलग अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष रवि राज ने कहा कि 11 विभिन्न तरह के कार्यक्रमों में दोनो राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष भाग ले रहे हैं। प्रथम दिवसीय प्रवास कार्यक्रम में सकरा ग्राम में जनप्रतिनिधि सम्पर्क के तहत उपस्थित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।

ग्राम बजरा में लाभार्थी सम्पर्क के तहत उपस्थित वरिष्ट नागरिकों से बात किया। हिसुआ नगर में प्रभावी मतदाता सम्पर्क, प्रमुख स्थलों का भ्रमण कार्यक्रम के तहत हिसुआ नगर स्थित गायत्री मंदिर का भ्रमण किया। प्रवास कार्यक्रम के दूसरे दिन नेमदारगंज एवं अकबरपुर मंडल अंतर्गत विकास तीर्थ यात्रा, बूथ स्तरीय बैठक, सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम, सोशल मीडिया बैठक, सामाजिक संवाद, वृक्षारोपण सहित कई कार्यक्रमों में शामिल हुए।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित हैं। हिसुआ विधानसभा के पूर्व विधायक सह लोकसभा संयोजक अनिल सिंह पूरे कार्यक्रम में साथ रहे। प्रधानमंत्री जी के विभिन्न जनकल्याणकारी नीतियों से आमलोगों को अवगत कराते हुए नेता द्वय ने कहा कि अंत्योदय के लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य से अपनी पार्टी कार्य कर रही है। समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोग भी आज विभिन्न योजनाओं का लाभ ले रहे है।

फिर से एक बार नरेंद्र मोदी जी को 2024 में प्रधानमंत्री बनाने के लक्ष्य को लेकर हम सभी कार्यकर्ता अभी से ही तैयारी में जुटे हुए हैं। कार्यक्रम में युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी सह कार्यक्रम संयोजक जयंत सिंह, हिसुआ विधानसभा प्रभारी प्रवीण यादव, जिला संगठन के पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष सहित कई गणमान्य लोग साथ रहे। दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के बाद 30 एवं 31 जुलाई को सभी मोर्चों के संयुक्त कार्यसमिति में शामिल होने पटना रवाना होंगे।

कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री सुनील सिंह, सकरा पंचायत मुखिया रामानन्द सिंह, सहकारिता प्रकोष्ठ ज़िला संयोजक लक्ष्मीकान्त उर्फ़ विगन सिंह, नेमदारगंज मंडल अध्यक्ष तपेश्वर सिंह, भाजयुमो ज़िला उपाध्यक्ष मुकेश राज, रविशंकर कुमार, संतोष कुमार, अमित राय, भाजयुमो ज़िला महामंत्री राहुल कुमार, भाजयुमो जिला मंत्री बिपुल कुमार, भाजयुमो जिल प्रवक्ता चंदन कुमार, भाजपा नगर महामंत्री दिवाकर कुमार, ज्ञान प्रकाश, रौशन कुमार, ओंकार कुमार, निलेश कुमार सहित हिसुआ विधानसभा अंतर्गत आने वाले सभी मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विवाहिता की हत्या में पति और ससुर को सात साल कारावास की सजा

नवादा : विवाहिता की दहेज के लिए हत्या के आरोपी पति व ससुर को सात वर्ष का सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई। पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव रंजन कुमार ने यह सजा शुक्रवार को सुनाई। मामला रोह थाना कांड संख्या-63/15 से जुड़ा है।

जानकारी देते हुए अपर लोक अभियोजक भोला प्रसाद सिंह ने बताया कि जिला अंतर्गत मेसकौर थाना क्षेत्र के पसाढी गांव निवासी प्रवीला देवी की शादी वर्ष 2010में रोह थाना क्षेत्र के कोसही गांव निवासी नकुल चौधरी के पुत्र धर्मेन्द्र चौधरी के साथ हुई थी।

शादी के बाद कुछ समय प्रवीला कर जीवन सुखमय कटा। बाद में दहेज के रूप में 50 हजार रूपये व एक मोटर साईकिल को लेकर प्रवीला को प्रताड़ित किया जाने लगा। 2 अगस्त 15 को उसकी हत्या किये जाने की सूचना मायके के परिजनों को मिली। तब मृतक के भाई राजेन्द्र चौधरी सहित अन्य लोग कोशी गांव पहुंचे तथा वस्तुस्थिति से अवगत होने के बाद रोह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।

अदालत में गवाहों द्वारा दिये गये ब्यान के आधार पर न्यायाधीश ने भादवि धारा 304बी के तहत ससुर नकुल चौधरी व पति धर्मेन्द्र चौधरी को सात वर्ष का सश्रम कारावास की सजा सुनाई।

रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन

नवादा : जीविका द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को कौशल परख प्रशिक्षण देने एवम नियोजन को लेकर 29 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार को ब्राइट नियोन प्रशिक्षण केंद्र के सभागार कक्ष (रविकांत पूनम सिंह बी एड कॉलेज के कैम्पस) में रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया।

रोजगार मेला का शुभारंभ माननीय विधायक अरुणा देवी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मनोज यादव, प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा आंध्रप्रदेश शशिभूषण रेड्डी, प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा रण विजय रौशन प्रचानाचार्य रविकांत पूनम बी एड कॉलेज अजय कुमार सिंह और जिला परियोजना प्रबंधक पंचम कुमार दांगी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रोज्जलित कर किया कर और राष्ट्रगान से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी अतिथियों को भेंट में पौधे दे जीविका दीदियों द्वारा स्वागत किया गया।

इस अवसर पर अपने स्वागत भाषण में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक पंचम कुमार दांगी द्वारा जीविका के कार्यों को बताते हुए रोजगार मेला की जानकारी दी, विधायक जी द्वारा रोजगार में जीविका द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए,रोजगार सह मार्गदर्शन मेला के आयोजन को क्षेत्र के युवा के किए सुनहरा अवसर बताया। सभी गणमान्य अतिथियों ने जीविका द्वारा चलाए जा रहे कार्यों को जिले के विकास के लिए मिल का पत्थर बताया।

रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में मंच का संचालन प्रखंड परियोजना प्रबंधक बसंत कुमार द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड परियोजना प्रबंधक जावेद ईमान द्वारा किया गया। रोजगार प्रबंधक दिलीप कुमार गुप्ता से बताए कि रोजगार में मेला में गूगल लिंक के माध्यम से 1132 युवाओं के आवेदन मिले और मेला में 725 युवाओं ने प्रत्यक्ष आवेदन दिया ।वे सभी युवक नजदीकी

नवभारत फर्टिलाइजर प्रा. लिमिटेड में 111, एबीएस रेस्ट्रूडेंट के लिए 58,जी 4एस सिक्योरिटी के लिए 95 ,शिव शक्ति बॉय टेक्नोलॉजी प्रा. लिमिटेड में 46, यजाकी इंडिया प्रा लिमिटेड में 41, एकॉम एक्सप्रेस के लिए 50, एल एंड टी में 60, भारतीय जीवन बीमा निगम में 23, पर्ल ग्लोबल में 25 और मोबासे इंडिया लिमिटेड में 23 साथ में उच्च शिक्षा के साथ नियोजन कार्यक्रम के तहत टाटा मोटर्स में 66 एचसीएल टेक बी प्रोग्राम में 03, और प्रशिक्षण सह नियोजन हेतु आई डी टेक सॉल्यूशन प्रा लिमिटेड में 55 , जीएस टेक्नो इनोवेशन में 49 एवं स्व रोजगार हेतु ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 95 ,राष्ट्रीय लघु उद्योग संस्थान में 112 आवेदन के साथ बिहार कौशल विकास मिशन के तहत 55 युवाओ के आवेदन मिले।

रोजगार मेला में कंपनियों द्वारा नियोजन पत्र भी निर्गत किए गय जो अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। आरसेटी और डीडीयूजीकेवाई में प्रशिक्षित युवाओं के प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक काशीचक, मनीषा भारती, पकरीबरावां, उत्तम कुमार, रोह मंतोष कुमार और नवादा सदर प्रियंका प्रियदर्शी, प्रशिक्षण अधिकारी अदिति कुमारी, बिरजेंद्र कुमार मोनिटिंग प्रबंधक चितरंजन प्रसाद क्षेत्रीय समन्वयक शिशुपाल कुमार, रितिमा कुमारी इत्यादि उपस्थित रहे।

अज्ञात वृद्ध महिला का शव बरामद, पहचान में जुटी पुलिस

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के हिसुआ डीह मुहल्ला रेलवे गुमटी के समीप अज्ञात वृद्ध महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। आसपास रहे लोगो ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस वृद्ध महिला की शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान में जुट गई है। इस बावत थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया अज्ञात शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद पहचान होते ही शव परिवार वालों को सौंप दिया जायेगा।

महिला समूहों के साथ ऋण के नाम पर धोखाधड़ी, दूसरे के नाम 60- 70 लाख का लोन लेकर डकार गई शातिर महिला, नोटिस के बाद ऋणियों में हड़कंप

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड मुख्यालय स्थित पकरी गांव में ऋण के नाम पर समूह की महिलाओं के साथ धोखाधड़ी किया गया। दर्जनों महिलाओं को गुमराह कर लाखों रूपये लोन के नाम पर निकासी कर ली गई। यह कारनामा प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के नामित सदस्य और सीएसपी संचालक की मिलीभगत से होने की बात सामने आ रही है।

पकरी गांव की नासरीन खातून, रूबी देवी, सोनी देवी, रामखाती देवी, रोवना, रीनू देवी, सुनीता देवी, माजिया खातून, रूना देवी, अजमेरी खातून, बानो खातून, जुलेखा खातून, रूही खातून सहित कई महिलाओं से करीब 60 से 70 लाख रुपये का फ्रॉड किया गया है।

हां भारत, सोनाटा, बन्धन बैंक जैसे फाइनेंस कंपनी के द्वारा महिला समूह बना कर रोजगार के नाम पर ऋण दिया जाता है। साप्ताहिक ब्याज और कुछ मूलधन की राशि वसूली की जाती है। समूह को लीड करने वाली महिला नाज़िया खातून एवं एक अन्य जो फाइनेंस कंपनी की ऑथराइज्ड सदस्य थी, महिलाओं को फाइनेंस कंपनी से ऋण मुहैय्या कराया करती थी।

कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक ठाक चला,लेकिन इसी दौरान भोली-भाली महिलाओं से सर्वे किए जाने के नाम पर इनसे अंगूठे का निशान और कागजात लेकर लाखों रुपए लोन निकाल लिया गया। वो भी एक व्यक्ति के नाम पर तीन तीन बार ऋण की निकासी कर ली गई। यह निकासी कंपनी के ऑथराइज्ड सीएसपी संचालक की मिली भगत से की गई और इस फर्जीवाड़े में संलिप्त सभी लोग कई दिनों से फरार चल रहे थे।

मामला तब उजागर हुआ जब बैंक का नोटिस महिलाओं के घर पहुंचा। जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। आप यह जान कर हैरान होंगे कि लोन ऐसी महिलाओं के नाम पर ली गई है जो महिला बधिर और दिव्यांग भी है। जिसे दो जून की रोटी बमुश्किल मिल पाती है। सभी के सभी हैरान हैं कि मेरे हाथ मे एक रुपया भी नहीं मिला और कर्ज सर पर चढ़ गया।

फरार महिला नाज़िया खातून को अन्य सदस्यों द्वारा खोज कर पकरी गांव लाया गया। जहां बैंक के कर्मियों और सरपंच की उपस्थिति में बैठक की गई। सरपंच एवं बैंक कर्मियों के समक्ष नाज़िया खातून ने सभी के रूपये लेने की बात स्वीकार की और पैसा बैंक में जमा करने का आश्वासन दिया। वह रूपये बैंक में जमा करेगी इसको लेकर लोग आश्वस्त नहीं हैं। लेकिन, उसकी बातों पर भरोसा करने की फिलहाल मजबूरी बन गई है।

विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में कई प्रस्तावों को दी गयी मंजूरी

नवादा : नवादा विधायक विभा देवी ने शहर के दो प्रमुख इंटर विद्यालयों के प्रबन्ध समिति की बैठक में हिस्सा लिया और आवश्यक निर्देश दिया। सबसे पहले वे राजकीय कन्या इंटर विद्यालय पहुंचीं जहाँ संगीत शिक्षक के निर्देशन में छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर भव्य स्वागत किया। सावन में कजरी गाकर यहां की छात्राओं ने बैठक को यादगार बना दिया ।

प्रबन्ध समिति की बैठक में सदस्यों ने कई प्रस्ताव पेश किये जिसे ध्वनि मत से पारित किया गया। खास कर क्षतिग्रस्त भवन का पुनर्निर्माण, फर्श का पक्कीकरण और गलियारे की शेडिंग जैसे विकास कार्यो को समिति से मंजूरी दी गई।

विधायक ने इस अवसर पर कहा कि अगर विद्यालय फंड से काम पूरा नहीं हो सकेगा तो मैं विधायक फंड से भी मदद करुँगी। इसके बाद विधायक विभा देवी ने गांधी इंटर विद्यालय के बैठक में उपस्कर की खरीदारी, छतों की मरम्मति, पेय जल समेत सात प्रस्ताव लाये गए जिसपर हस्ताक्षर कर विधायक ने मंजूरी प्रदान की। इसके पहले विद्यालय के एनसीसी कैडरों ने विधायक का भव्य स्वागत किया।

समिति के सदस्य प्रिन्स तमन्ना एवं, अमित सरकार ने विद्यालय के कमियों को दूर करने का निर्देश प्रधानाध्यापक को दिया। खासकर पाठन-पाठन की नियमितता और गुणवत्ता बनाये रखने पर जोर दिया गया। इस दौरान अनिल प्रसाद सिंह, ब्रजेंद्र कुशवाहा, रवीन्द्र यादव, शम्भु विश्वकर्मा, अमित सरकार, अवधेश कुमार, नंदकिशोर बाजपेयी, तौकीर शहंशाह, अवधेश कुमार, शशिभूषण शर्मा आदि शामिल थे।

विद्युत स्पर्शाघात से मजदूर की मौत

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के मंजौर टोला बेल्दरिया में विद्युत स्पर्शाघात से मजदूर की मौत हो गयी। मृतक की पहचान सिपाही चौहान के रुप में की गयी है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

बताया जाता है कि मृतक खेत में काम करने गया था। पूर्व से खेत में बिजली का तार गिरे रहने के कारण वह उसकी चपेट में आ गया.। जबतक आसपास काम कर रहे लोग कुछ समझ पाते उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना के बाद पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।

महागठबंधन का प्रतिशोध मार्च 07 को

नवादा : अग्नि वीर आंदोलन में छात्रों से मुकदमे को वापस लेने के साथ ही विभिन्न मांगों के समर्थन में महागठबंधन 07 अगस्त को जिला मुख्यालय में प्रतिशोध मार्च का आयोजन करेगी। प्रतिशोध मार्च की सफलता को ले राजद कार्यालय में अध्यक्ष उदय यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मार्च को सफल बनाने का संकल्प लिया।

यादव ने बताया कि प्रतिशोध मार्च में जिले के सभी चौदह प्रखंडों से दस हजार से अधिक लोगों के भाग लेने की संभावना है। मार्च को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार के साथ जनसंपर्क अभियान आरंभ किया जा रहा है। बैठक में महागठबंधन से जुड़े सभी दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

पत्नी की हत्या के आरोपी पति को 8 साल का कारावास, मृतका के भाई ने कहा आज मिला इंसाफ

नवादा : दहेज की खातिर महिला की हत्या किये जाने के आरोपी पति को आठ वर्ष का सश्रम कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई गई। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित कुमार पांडेय ने यह सजा शनिवार को सुनाई। मामला अकबरपुर थाना कांड संख्या-127/19 से जुड़ा है। जानकारी देते हुए अपर लोक अभियोजक रामप्रताप लाल ने बताया कि जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ददौर गांव निवासी अंजु कुमारी की शादी वर्ष 2013 में अकबरपुर थाना क्षेत्र पैजुना गांव निवासी शीतल महतो के पुत्र बब्लू कुमार के साथ हुई थी।

शादी के बाद कुछ समय अंजू का जीवन सुखमय कटा। बाद में दहेज को लेकर अंजू को प्रताड़ित किया जाने लगा। 9 अप्रैल 19 को उसके पति के द्वारा हत्या कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। सूचना मिलने के बाद मृतका के भाई राज मल्होत्रा के ब्यान पर अकबरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसमें पति समेत अन्य परिजन को अभियुक्त बनाया गया था। मृतका दो बच्चों की मां थी। एक पुत्र व एक पुत्री के सिर से ममता का छांव हट गया था।

मामले कि सुनवाई के दौरान अदालत में गवाहों द्वारा दिये गये ब्यान के आधार पर न्यायाधीश ने भादवि की धारा 304बी के तहत पति बब्लू कुमार को आठ वर्ष का सश्रम कारावास तथा 10 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। इसके अलावा भादवि की धारा 201 के तहत 3 साल का कारावास तथा दो हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। जबकि इस कांड के अन्य आरोपितों को अदालत ने 26 जुलाई को रिहा कर दिया था।

मृतका के भाई ने कहा मिला इंसाफ

सजा सुनााने के वक्त मृतका के भाई राज मल्हो़त्रा अदालत के समीप खड़े थे। न्यायाधीश के द्वारा सजा सुनाते ही राज ने कहा कि आज न्याय मिल गया। अभियुक्त को किये गये अपराध की सजा मिल गई।

जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव बने अधिवक्ता के. के. चौधरी, कार्यकर्ताओं में खुशी

नवादा : सिविल कोर्ट के पीपी अधिवक्ता कृष्णकांत चौधरी उर्फ के. के. चौधरी को जनता दल यूनाईटेड अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव बनाया गया। यह जिम्मेवारी उन्हें प्रदेश जदयू अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने पटना के वीरचंद पटेल स्थित प्रदेश कार्यालय में दिया। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जारी लेटर में कहा गया कि कृष्णकांत चौधरी के सक्रिय सहयोग से संगठन की मजबूती और गतिशील होगा।

मौके पर अधिवक्ता के. के. चौधरी ने कहा हमने सक्रिय रूप से नवादा में जदयू के लिए काम किया है । मैं नवादा में संगठन मजबूती और सदस्यता अभियान में भी सक्रिय रूप से काम किया है । पार्टी ने हमें जो जिम्मेदारी दिया है उसे मैं निष्ठापूर्वक निर्वाह करूंगा । अनुसूचित जाति के सदस्यों के बीच सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी के प्रति लोगों को एकजुट करने का काम करूंगा ।

बता दें कि कृष्णकांत चौधरी उर्फ के० के० चौधरी मूलतः जिले के पकरीबरावां प्रखंड निवासी हैं। इनके प्रदेश सचिव बनने पर नवादा में खुशी की लहर है, और जदयू नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने शुभकामना दी है।

मौके पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती,पूर्व वार्ड पार्षद सुनील देवी, आशा किरण, पड़कन चौधरी, पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार पेंटर, कौशल चौधरी, सुनील कुमार, राजेश्वर कुमार, राजेश चौधरी, संजय चौधरी, कुलेश्वर मेहता, सुरेश मेहता आदि ने शुभकामना दिया है, वहीं पूर्व विधायक कौशल यादव, पूर्व एमएलसी सलमान रागीव मुन्ना, रंजीत कुमार जिला परिषद समेत अन्य लोगों ने शुभकामना दिया है।

दो चिकित्सकों को दी गई भावभीनी विदाई

नवादा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नारदीगंज के प्रभारी डा0 अखिलेश प्रसाद व पूर्व प्रभारी सह जिला मलेरिया पदाधिकारी डा0 वीरेन्द्र कुमार 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इस अवसर पर सेवानिवृत्त के पूर्व संध्या में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया।

स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 नवीन कुमार को प्रभार दिया गया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष निशा कुमारी, समेत अन्य विभिन्न प्रखड़ों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत एएनएम, जीएनएम इएमटी, आशा कार्यकर्ता, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लेखापाल जयप्रकाश कुमार मुन्ना ने किया,अपने सम्बोधन में कहा कि करीब 2 वर्षों से ऊपर डा0 अखिलेश प्रसाद ने नारदीगंज अस्पताल को 24 घंटे सेवा दी। और अपनी कड़ी मेहनत से अस्पताल को बहुत ऊपर तक ले गये।नए प्रभारी डॉ. नवीन कुमार से भी इसी तरह सेवा देने का आग्रह किया।

बताया जाता है कि डा0 अखिलेश प्रसाद ने इस स्वास्थ्य केंद्र में 22 अगस्त 2010 को योगदान लिया थे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में इनका कार्यकाल 25 मई 2020 से 31 जुलाई 2022 तक रहा,इनका व्यवहार कुशलता व ईमानदारी के कायल सभी थे।

डा0 वीरेंद्र कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में 28 जून 2007 को चिकित्सक के पद पर योगदान लिए थे, मृदुभाषी व व्यवहार कुशल रहे।वे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के रूप उनका कार्यकाल 9 अप्रैल 2010 से 24 मई 2020 तक रहा। 31 जुलाई 22 को सेवानिवृत्त हो जायेंगे। कार्यक्रम में आये वक्ताओं ने कहा विदा लेने वाले दोनों चिकित्सक सभी के हृदय में बसे हैं, जहां से विदाई सम्भव नहीं है।

कहा गया कोरोना काल में भी अपने कार्य का निर्वहन बहुत ही अच्छी तरीके से किए हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व जिला मलेरिया पदाधिकारी को उपस्थित चिकित्सक, आशा संघ, एएनएम संघ सहित स्थानीय नेता व कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ, अंग-वस्त्र, समेत अन्य सामग्री देकर सम्मानित कर व सम्मान पूर्वक अश्रुपूरित नेत्रों से विदाई किया। विदा लेने वाले दोनों चिकित्सकों ने कहा आपसबों का काफी सहयोग व प्यार मिला है,जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी, हम लोग हमेशा सेवा करने के लिए तैयार है।

कार्यक्रम में एमएलसी अशोक कुमार,सीओ अमिता सिन्हा, सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व मुखिया अरविन्द मिश्र, डा0 अशोक कुमार, डा0 बी0 पी0 सिन्हा,डा0 स्वीटी कुमारी, डा0 विजय कृष्ण परमेश्वरम, डॉ विमलेंद्र कुमार सिन्हा, डा0 इरशाद हसन, डा0 फैजल सुल्तान, डा0 उमेश प्रसाद शर्मा,राजस्व पदाधिकारी अर्चना कुमारी, लैब टेक्नीशियन जितेंद्र कुमार, आशुतोष कुमार,डाटा ऑपरेटर जितेंद्र कुमार,कैलाश प्रसाद यादव,बच्चू साव,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार,अर्जुन यादव समेत अन्य चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी,पदाधिकारियों के अलावा काफी संख्या में गणमान्य लोग ने विदा लेने वाले दोनों चिकित्सक को सम्मानित करते हुए कार्यों को सराहना की।

भूमि विवाद को ससमय निष्पादन जिला प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता -डीएम

नवादा : श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिले के सभी थानों में थानाध्यक्ष एवं सीओ द्वारा साप्ताहिक बैठक आयोजित कर भूमि विवाद से संबंधित दर्जनों मामलों का सुनवाई किया एवं कई मामले को आॅन स्पाॅट निष्पादन किया।

जिले में सभी थानों में भूमि विवाद के मामलों पर त्वरित सुनवाई और निवारण को लेकर अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों द्वारा बैठक की गयी जिसमें कई मामले को आॅन स्पाॅट निष्पादन किया गया। जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह साप्ताहिक जनता दरबार में भी भूमि विवाद के समस्याओं को शीघ्र निष्पादन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आवेदन अग्रसारित कर शीघ्र निवारण का निर्देश दिया जाता है।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी एसडीओ अपने-अपने संबंधित अनुमंडल के भूमि विवाद के निष्पादन की नियमित समीक्षा करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद को लेकर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है। भूमि विवाद को लेकर साप्ताहिक आयोजित बैठक का सकारात्मक परिणाम आ रहा है। अबतक जिले में भूमि विवाद को लेकर प्राप्त आवेदनों में कई का ऑफ स्पाॅट निष्पादन किया जा चुका है। भूमि विवाद की समस्याओं को निपटारा करने के लिए डीएम एसपी ने भी कई मामलों की सुनवाई कर उसका त्वरित निष्पादन किया हैं।

प्रमाण पत्र वितरण सह धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन

नवादा : जीविका द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत जिले में संचालित क्वेस क्रॉप ट्रेनिंग संस्थान द्वारा युवा संवाद, प्रमाण पत्र वितरण सह धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन उड़ान जीविका महिला प्रशिक्षण एवं शिक्षण स्वलालंबी सहकारी समिति लिमिटेड के सभागार में आयोजित की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी एवं श्री पंचम कुमार दांगी जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय लधु उद्योग संस्थान के निर्देशक श्री कमल नयन, उड़ान जीविका संस्थान के अध्यक्षा माला शर्मा और क्यूस क्रॉप के क्षेत्रीय प्रबंधक इंद्रजीत कुमार आदि उपस्थित थे।

राष्ट्रगान के माध्यम से राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता प्रकट की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी ने उपस्थित प्रशक्षणार्थियों को मोटिवेट किया और कहा कि मन से किया गया प्रयास कभी असफल नहीं होता है। लोग क्या कहेंगे?, इसकी परवाह नहीं करना है। अपने मन में लिये गए निर्णय के प्रति अडिग रहना है,। पूर्ण ईमानदारी और अपने क्षमता के अनुसार कार्य को पूर्ण होने तक अडिग रहना है।

उन्होंने कहा कि खराब दिन आने पर धैर्य नहीं खोना चाहिए, एक दिन अवश्य अच्छा दिन आयेंगे। उन्होंने कहा कि जिस संस्थान में काम करें, पूर्ण मनोयोग और ईमानदारी के साथ करें, आपकी प्रगति सुनिश्चित है। सत्येन्द्र प्रसाद जिला सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी और श्री पंचम दांगी डीपीएम को पौधे आदि देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 12 प्रशक्षणार्थियों को प्रमाण और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व से प्रशिक्षण प्राप्त और विभिन्न संस्थानों में कार्यरत बालक और बालिकाओं ने अपना फिडबैक दिया। डीपीएम जीविका ने कहा कि इस संस्था के माध्यम से बीपीएल परिवार और जीविका के स्वयं सहायता समूह से जुड़े हुए उनके बेटा और बेटियों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए क्विस नामक संस्था से छः माह का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। जिस पर सरकार के द्वारा एक व्यक्ति के प्रशिक्षण पर ₹80 हजार व्यय किए जाते हैं।

क्विस संस्था के निदेशक ने कहा कि अबतक जिले में सात हजार प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेनिंग दिया गया है। जिसमें से छः हजार को जाॅब भी सुलभ करायी गयी है। इस अवसर पर निभा कुमारी, धर्मपाल कुमार, नीतू कुमारी, धीरज कुमार, रानी कुमारी, रवि वर्मा, सपना कुमारी, खुशबू कुमारी और भूषण कुमार ने अपने कार्य अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे आज प्रशिक्षण पूर्व कर सफलतापूर्वक रोजगार कर रहे है। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड परियोजना प्रबंधक बसंत कुमार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक अकबरपुर मृत्युंजय कुमार सिन्हा, पकरीबरावा उत्तम कुमार, वारिसलीगंज जावेद ईमान, मेस्कोर नीरज कुमार, नारदीगंज देवेंद्र कुमार मिश्रा, नरहट गीतिका कुमारी और प्रशिक्षण अधिकारी अदिति कुमारी क्वेस क्रॉप से आसिफ अख्तर, सोनाली बिहारी, विकास कुमार, रानी कुमारी, आलोक कुमार, बिक्रम कुमार, अभिषेक कुमार और चुन्नू कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

सतर्कता व अनुश्रवण समिति की बैठक

नवादा : श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में आज अपनी कार्यालय प्रकोष्ठ में श्री उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई।

विगत बैठक की कार्यवाही के अनुपालन की समीक्षा, पेंशन भुगतान से संबंधित, दैनिक प्रतिवेदन से संबंधित, अत्याचार अधिनियम के तहत पीड़ित व्यक्तियों, उसके आश्रितों तथा साक्षियों को यात्रा भत्ता, दैनिक भत्ता, भरण पोषण, व्यय एवं परिवहन सुविधा आदि उपलब्ध कराने के लिए विस्तृत समीक्षा हुई। जिला कल्याण पदाधिकारी श्री संजय कुमार ने बताया कि अप्रैल 2022 से अबतक मुआवजा और पेंशन के रूप में 42 लाख 20 हजार 755 रूपये व्यय हुई है। 01 अप्रैल 2022 से अनुतोष राशि भुगतान के लिए 31 पीड़ित और आश्रितों को निर्धारित राशि भुगतान की गई है।

बैठक में श्री अशोक यादव माननीय सदस्य बिहार विधान परिषद, अनुमंडल पदाधिकारी श्री उमेश कुमार भारती, श्री उपेन्द्र प्रसाद एसडीपीओ नवादा सदर, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्री संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी, फारूख आलम जिला अभियोजन पदाधिकारी, माननीय विधायक के जनप्रतिनिधि, विशेष लोक अभियोजक श्री विशेश्वर राज के साथ-साथ एससी/एसटी के सम्मानित सदस्य आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here