खाद दुकानदार को पीटकर हजारों रुपये लुटे, पुलिस तैनात
(चम्परण ब्यूरो)
सुगौली। सुगौली के मुख्य बाजार स्थित भारतीय किसान घर खाद दुकानदार को कुछ किसान के रुप मे असमाजिक तत्वों के द्वारा मारपीट कर पैसे लुटे गये। गौरतलब हो कि खाद दुकानदार के सामने लंबी कतार में लग कर किसान अपना खाद खरीद रहे थे। वही किसान सलाहकार सुरेश प्रसाद के मौजूदगी मे खाद वितरण किया जा रहा था। लोग लाइन मे थे उनका पुर्जा काउंटर पर लगा हुआ था। इस बीच कुछ असामजिक तत्व आये अपना आधार कार्ड देकर जबरन खाद मागने लगे। हद तब हो गई जब हाथा पाई पर उतारू हो गये। फिर मारपीट शुरू हो गयी।
इस बाबत भारतीय किसान घर के प्रोपराइटर आदित्य अग्रवाल ने बताया कि किसानों में खाद का वितरण शांति पूर्ण ढंग से किया जा रहा था। कायदे से किसान का पुर्जा लेकर खाद दिया जा रहा था। उसी बीच कुछ असामजिक तत्व आये और अपना आधार कार्ड देकर जबरन पहले खाद का बोरा मागने लगे। विरोध करने पर हाथा पाई करने लगे। मारपीट करते वक़्त बेचे गए राशि में से लगभग तीस पैंतीस हजार रुपए गल्ले से उन लोगों ने निकाल लिया। हम तीनों लोगों अभिषेक अग्रवाल,हिमांशु अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल के साथ उन लोगों ने मारपीट की।
इस घटना की सूचना थानाध्यक्ष की मिली।एसआई दिलीप कुमार सिंह ने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच जायजा लिया। इस बाबत थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़ित के तरफ से थाना में अभी तक आवेदन मिला नहीं है। आवेदन मिलने पर सीसी फुटेज देख कर चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दुकान पर पुलिस बल को लगाया गया है।
सफ़ी अहमद की रिपोर्ट
दुर्घटनाग्रस्त टैंकर निकलने में 4 घण्टें बन्द रहा एनएच, वाहनों का लगा जाम
(चम्परण ब्यूरो)
सुगौली। सुगौली थाना चौक के पास एल.पी.जी. गैस से भरा टैंकर पलटा था, जिसमें घटना स्थल पर ही चालक की मौत हो गई थी। टैंकर की सुरक्षा के लिए पुलिस बल को लगाया गया था। आज तीसरे दिन बड़े बड़े क्रेनो के द्वारा गैस से भरा टैंकर को सुरक्षित निकलवाने के लिए थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा के साथ पुलिस बल ने 4 घण्टे तक मसक्कत किया।
टैंकर को सुरक्षित निकलवाने के लिए एन एच 28 ए को प्रशासन के द्वारा करीब चार घन्टा तक बंद रखा गया। जिससे आम जनता का भी सुरक्षा हो सके और गैस से भरा टैंकर भी सुरक्षित निकलवाया जा सके। कड़ी धूप में सुगौली थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा और उनकी पूरी टीम इस मिशन को सफल बनाने में लगे रहे। करीब चार घन्टा बाद एल.पी.जी. गैस से भरा टैंकर को सुरक्षित निकाला गया।