03 सितंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

जिलाधिकारी ने समाहरणालय स्थित स्थापना शाखा एवम सामाजिक सुरक्षा कोषांग का किया औचक निरीक्षण, कार्यालय कार्य संस्कृति एवं साफ-सफाई पर दिया बल

मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित स्थापना शाखा और सामाजिक सुरक्षा कोषांग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने उपस्थिति पंजी के साथ साथ सभी महत्वपूर्ण पंजियो की भी जाँच किया। उन्होंने पंजियो के संधारण एवं रखरखाव पर विशेष बल देते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए। उन्होंने दोनो ही शाखाओं के निरीक्षण के क्रम में कार्यालय की साफ सफाई और कार्य तालिका के अनुसार कार्य आवंटन पर पूरा बल दिया।

उन्होंने निर्देश दिया कि नियमित ऑफ-सफाई के अतिरिक्त प्रत्येक तीन माह में कार्यालय की व्यापक स्तर साफ सफाई की जाए और अनावश्यक पड़ी चीजों को हटाया जाए। उन्होंने कहा कि फाइलों के बेहतर संधारण से कार्यालय में कार्यसंस्कृति में सुधार लाया जा सकता है। उनके निरीक्षण के दौरान स्थापना उप समाहर्ता वंदना कुमारी एवं प्रभारी पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, नलिनी कुमारी सहित दोनों ही शाखाओं के सभी कर्मी उपस्थित थे।

swatva

कालिदास विद्यापति साइंस महाविद्यालय उच्चैठ में दर्शनशास्त्र विभाग द्वारा व्याख्यान माला सह संगोष्ठी का आयोजन

बेनीपट्टी,मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखंड में कालिदास विद्यापति साइंस महाविद्यालय उच्चैठ में दर्शनशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय व्याख्यान माला सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जेएमडीएल महिला कॉलेज डॉ. ब्रजकिशोर भंडारी सहित कई शिक्षण गण शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य शुभ कुमार साहू और मंच संचालन डॉ. वरुण चौबे ने किया।

वही मौके पर छात्र संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार यादव ने आगामी शिक्षक दिवस पर शिक्षकों बधाई के साथ शैक्षणिक क्षेत्र में शिक्षक का योगदान बताते हुए कहा जैसा कि हम सभी जानते हैं। एक पक्की नींव पर ही एक सुदृढ़ भवन खड़ा किया जा सकता है, ठीक उसी प्रकार से शिक्षा ही वो रूपी हैं, जो विद्यार्थी रूपी नीव को सुदृढ़ करके उस पर भविष्य रुपी सफलता सुदृढ़ भवन खड़ा किया जा सकता है।

उसे एक सफलता इंसान बनाते हैं, अतः प्रत्येक विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षक एक महत्वपूर्ण भूमिका रखते हैं इसके लिए उनका समान हमें करना चाहिए। देश में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है इस दिन डॉ. सरपल्ली राधाकृष्णन जन्मदिन हुआ था। डॉ. राधाकृष्णन का शिक्षा के प्रति विशेष रुझान था उनका मानना है कि बिना शिक्षक के मंजिल तक नहीं पहुंचा जा सकता है।

बहुत महत्व है एक अच्छा शिक्षक विद्यार्थियों को उसे भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करता है। ना तारीफ के शब्दों से है उनको चाहत ना महंगे उपहारों से होती उनकी इबादत उसे मिलती है तभी आत्मीय शांति जब फैलती है विश्व में शिष्य की क्रांति।

इस मौके पर अंकित कुमार पासवान, आयुष कुमार झा, रमेश कुमार गिरि, अंकित कुमार झा, सोनी कुमारी, आरती कुमारी, जूही प्रवीन, कृष्ण कुमार, रागनी कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रीति कुमारी, छोटी कुमारी, राखी कुमारी, उज्जल कुमार मिश्रा, हीरा पासवान, अभिषेक कुमार, चांदनी कुमारी, निशा कुमारी, राम बाबू साह, मनीषा कुमारी, प्रियंका कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए।

गुप्त सुचना के आधार पर अलग-अलग मामला में दो को भेजा जेल

खजौली,मधुबनी : जिले के थाना पुलिस ने बीते शुक्रवार की रात दो अलग अलग जगहों पर करवाई करते हुए दो पूर्व के मामलों की नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार नामजद अभियुक्त थाना क्षेत्र के चतरा गांव निवासी दुखी यादव के पुत्र उमेश यादव एक पूर्व के मारपीट के मामलों में फरार चल रहा था।

वही पुलिस के द्वारा बाबूबरही थाना क्षेत्र के मैनापट्टी गांव में करवाई करते हुए शराब तस्करी के एक पूर्व के मामलों के नामजद अभियुक्त जागेश्वर सिंह के पुत्र रामाशीष सिंह को गिरफ्तार कर न्यायीक हिरासत में भेज दिया है। उक्त आशय की जानकारी थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने दिया।

भगवान गणेश के दर्शन और पूजन के लिए पूजा पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

खजौली,मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड क्षेत्र के खजौली बाजार स्थित किसान भवन के परिसर में सबसे चर्चित छः दिवशीय गणेश पूजनोत्सव बड़ा ही उत्साह पूर्वक धूम धाम से मनाया जा रहा है।गणेशपूजनोत्सव को लेकर प्रखंड मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्र में भक्तिमाय वातावरण बना हुआ है।

जानकारी हो कि विगत 27वां पांच दिवसीय खजौली बाजार के किसान भवन के परिसर में भव्य पूजा पंडाल में गणेश सहित अन्य देवी देवताओं की मूर्ती स्थापित कर सभी के सहयोग से पूजा अर्चना किया जा रहा है। गणेश पुजा के चौथे दिन गणेश भगवान के दर्शन करने हजारों श्रद्धालुओं पूजा पंडाल में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को इस भीड़ को देखते हुए समिति के वरीय सदस्य से लेकर समान तक पूरी तत्परता के साथ पूजा पंडाल में मौजूद थे उन लोगों का कहना था कि यहां दर्शन के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा ना हो।

वही समिति की ओर से 5 सितंबर को शोभा यात्रा संघ विसर्जन की बात कही गई। वही दक्ष पंडितों के द्वारा दिन और रात वैदिक मंत्रोचारण से वातावरण गुंजमय बना हुआ। वही भव्य पूजा पंडाल में स्थापित गणेश सहित अन्य भगवान की प्रतिमा लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। दर्शन के लिए सुबह से लेकर देर रात तक भक्तजनों व श्रद्धालुओं की भीड़ का तांता लगा रहता है। वही पूजा के साथ साथ आकर्षक रूप से मेला सजाया गया है।

ब्रेक डांस, टावर झूला, मौत की कुंआ, मीना बाजार सहित अन्य मनोरंजन की दुकान पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। वही पूजा समिति के अध्यक्ष पूर्व मुखिया मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यंहा 31 अगस्त से 5 सितंबर तक बड़ी धूम धाम से पूजा के साथ मेला का आयोजन किया गया है। वही यंहा बर्ष 1995 से नियमित रूप से किसान भवन में भव्य पूजा पंडाल की निर्माण कर गणेश सहित अन्य देवी देवताओं की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना किया गया है।

वही पूजा समिति के सचिव राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि दो साल बाद फिर यहां इतनी भीड़ देखने को मिला है। कोरोना के कारण बीते दो साल से सादगी के साथ पूजा हुई थी। वही मेला व पूजा पंडाल की निगरानी सीसीटीवी कैमरा स्वयंसेवक सहित पुलिस प्रसाशन के द्वारा निगरानी रखा जा रहा है। वही गणेश पूजनोत्सव को लेकर दर्शन के लिए दूर दराज के भी लोग पहुच रहे है।

आलोक कुमार को जदयू के शिक्षा प्रकोष्ठ मे प्रदेश महासचिव पद मनोनीत किये जाने पर लोगो ने दी बधाई

बिस्फी,मधुबनी : जिले के बिस्फी जनता दल यूनाइटेड मधुबनी के पूर्व मीडिया सेल जिलाध्यक्ष आलोक कुमार को कार्य कुशलता को देखते हुए जदयू के शिक्षा प्रकोष्ठ मे प्रदेश महासचिव पद पर मनोनीत किया गया। कोरोना समय में वर्चुअल बैठक सभी पार्टी करती थी, उस समय आलोक कुमार वर्चुअल माध्यम से सभी जिला पदाधिकारी कार्यकर्ता प्रखंड अध्यक्ष को जोड़ने का काम किए थे, जिसमें सभी पार्टियों से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आगे निकली।

जदयू मधुबनी शिक्षा प्रकोष्ठ में प्रदेश महासचिव पद मनोनीत होने पर महागठबंधन के झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल, परिवहन मंत्री शीला मंडल राजसभा सांसद फैयाज अहमद, उद्योग मंत्री समीर महासेठ, मधु राय, उमर अंसारी, अरुण यादव, जिला जदयू अध्यक्ष सत्येंद्र कामत, महिला जदयू जिला अध्यक्ष सोनी कुमारी, प्रदेश मुख्यालय प्रभारी वासुदेव कुशवाहा, जिला प्रवक्ता प्रभात रंजन, किशुन मंडल, पप्पू पटेल, उदय चौधरी, केदारनाथ भंडारी, भरत चौधरी, संजीव झा, साधु मंडल, देवनारायण मंडल, सुनील कुमार यादव, शिव कुमार यादव, गुलाब साह, श्रीकांत यादव, मोहम्मद जिलानी, विनोद सिंह ने बधाई दी, साथ ही लोगो ने उज्जवल भविष्य की कामना किया।

विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

खुटौना,मधुबनी : जिले के खुटौना प्रखंड मुख्यालय परिसर में क्षेत्रीय विधायक भारत भूषण मंडल ने शनिवार को एक सड़क का शिलान्यास किया। विधायक श्री मंडल ने 300 फीट में बनने वाली खरंजाकरण एवं पीसीसी सड़क अपने एच्छिक कोष से 9 लाख दस हजार की प्राकलित राशि से बनेगी।

बता दें कि उक्त स्थल पर सड़क का निर्माण कभी नहीं हुआ।, जो आज इसे सड़क निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है। मालूम हो कि यह रास्ता इतना जर्जर था कि इस होकर चलना लोगों के लिए पहाड़ पर चढ़ना जैसा था। जबकि प्रखंड परिसर में वीडियो, सीओ समेत अन्य पदाधिकारयों का आना जाना लगा रहता है। विधायक ने अपने संबोधन में लोगों को अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि अब इसे रोक पाना मुश्किल है।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि भरत मंडल, राजद जिला उपाध्यक्ष तारिक अहमद, मुखिया कपिलेश्वर यादव, नजीब अहमद, नसीम अहमद, मिंटू शहजादा, प्रोफेसर श्रवन मंडल, उमेश घोष, रामानंद बनैता, सुरेंद्र कुमार सुमन, रामदुलार भारती, रामानायक, लक्ष्मण कामत, राम लखन यादव तथा नीलांबर कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

भाजपा की हुई सांगठनिक बैठक, पूर्व मंत्री शहनवाज हुसैन रहे मौजूद

खुटौना,मधुबनी : जिले के खुटौना प्रखंड के स्थानीय बाजार स्थित राम जानकी विवाह भवन में भाजपा की झंझारपुर जिला सांगठनिक बैठक हुई। जिसमें मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, जिला प्रभारी तथा जिला महामंत्री समेत अन्य प्रकोष्ठों की बैठक हुई।

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ऋषिकेश राघव ने किया तथा मंच संचालन पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जीवछ भिंडवार ने किया। इस बैठक में खास तौर पर उपस्थित भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने विभिन्न प्रकोष्ठ के सदस्यों की अलग-अलग बैठक कर 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी की चर्चा की।

वहीं, पूर्व मंत्री श्री हुसैन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार मिशन 2024 के लोकसभा चुनाव के मूड में है, और हम अभी से ही सांगठनिक सदस्यों से बात कर अभी से तैयारी में जुट जाने को लेकर आए हैं। प्रदेश की राजनीति पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा की बिहार की जनता भाजपा और जदयू को राजद के खिलाफ मैंडेट दिया था, जिसे नीतीश कुमार ने जनता को धोखा दिया ही और उन्हें भी धोखा दे डाला। उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार राजद से ऊब चुकी है और इनके चंगुल से निकलने को छटपटा रही है।

आने वाले लोकसभा चुनाव तथा विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। इस बैठक में विजय शंकर प्रसाद, रामनारायण साह, बैधनाथ सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, राजू झा, मोहम्मद सनाउल्लाह, चंद्रकांत सिंह, चंद्रवीर कामत, ललन कुमार मंडल, रामसुंदर यादव, सियाराम साह, हरेंद्र कुमार, सत्यनारायण अग्रवाल, जूही झा, अनिता यादव, राकेश मिश्रा, महेंद्र यादव तथा संदीप दास समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

श्रीश्री 108 नवयुवक गणेश पूजा समिति के द्वारा धूमधाम से गणेश पूजा आयोजित

झंझारपुर,मधुबनी : जिले के झंझारपुर प्रखंड अंतर्गत संग्राम पंचायत के तुलापतगंज बाजार में पॉलिटिकल छात्रावास के सामने श्रीश्री 108 नवयुवक गणेश पूजा समिति के द्वारा धूमधाम से आयोजित किया गया है। पूजा 31 अगस्त 2022 को कलश शोभायात्रा से शुभारंभ हुआ, पूजा चार दिवसीय है। भक्तों के लिए प्रतिदिन संध्या को विभिन्न कलाकारों के द्वारा कीर्तन एवं भक्ति जागरण का आयोजन भी किया गया है।

प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्त श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए अगल बगल के पंचायत से आते है। नवयुवक पूजा समिति द्वारा इसी वर्ष गणेश पूजा इतने भव्य स्वरूप में आयोजन किया गया है। ग्रामीणों में काफी हर्षोल्लास के माहौल है। पूजा कमिटि के अध्यक्ष शिवनाथ पूर्वे ने बताया कि इस वर्ष हमारी कमिटि ने पूजा प्रारंभ किया है, आने वाले समय मे और भी धूमधाम से पूजा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 04 सितम्बर को भव्य झाँकी के साथ प्रतिमा को जल प्रवाह किया जाएगा। समस्त ग्रामीणों के द्वारा पूजा कमिटि को हमेशा सहयोग करने की बात कही। अध्यक्ष ने पूजा कमिटी के सदस्यों एवं ग्रामीणों का आभार जताया।नवयुवक पूजा कमिटी के उपाध्यक्ष शंकर पोद्दार की उपस्थिति काफी सराहनीय रही। पूजा में कोषाध्यक्ष सुमन पूर्वे, सचिव सतीश साह, सदस्य शम्भु महतो, चन्दन गुप्ता, सुरेश साह, राकेश, अभिजीत, अमित पूर्वे, एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।

मंडल कारा में 200 कैदियों का टीबी व एड्स की हुई जांच, बचाव की दी गई जानकारी

मधुबनी : जिला मुख्यालय स्थित मंडल कारा रामपट्टी में जिला यक्ष्मा केंद्र की ओर से एचआईवी, टीबी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 200 से अधिक लोगों का जांच किया गया। कार्यक्रम के दौरान जेल के वार्ड इंचार्ज और कैदियों को टीबी से बचाव और सावधानी के बारे में जागरूक किया गया।

आईसीकम डीआईएस सचिन कुमार पासवान ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर लोगों को एचआईवी संक्रमण के प्रति जागरूक किया जाता है। जिसके तहत ईट भट्ठा में कार्यरत कार्मिकों, दूरदराज क्षेत्र में रह रहे मजदूर, उच्च जोखिम व्यवहार वाले समूहों, दूरस्त मार्गों के वाहन चालकों और मलिन बस्तियों में जांच व परामर्श व जाँच किया जाता है। इसी क्रम में आज जेल में बंद कैदियों को एड्स तथा टीबी के प्रति जागरूक किया गया।

लक्षण महसूस होने पर तुरंत जांच कराएं

स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा जेल के कैदियों के लिए समय-समय पर टीबी एवं एचआईवी से बचाव और उपचार के बारे में जागरूक किया जाता है। उन्होंने कहा कि टीबी खतरनाक बीमारी है। यक्ष्मा हमारे फेफड़ों को सबसे अधिक प्रभावित करता है। खांसी इसकी शुरुआती लक्षणों में से एक है। टीबी का लक्षण महसूस होने पर तुरंत जांच कराएं। चिकित्सक के सलाह के अनुसार, नियमित दवा के सेवन से इस रोग से मुक्ति मिलती है। एचआईवी संक्रमित व्यक्ति में रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी होती है। इसके कारण एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को टीबी (यक्ष्मा) बीमारी होने की संभावना अधिक होती है।

ऐसे व्यक्ति का टीबी जांच करवाना भी अनिवार्य है। एचआईवी से शरीर का रोग निरोधक तंत्र कमज़ोर हो जाता है। यह अन्य संक्रामक रोगों के लिए रास्ता खोल देता है। इसलिए यदि मरीज को एचआईवी व निष्क्रिय टीबी है, तो सक्रिय टीबी होने की अधिक संभावना है। यदि इन दोनों संक्रामक रोगों का इलाज नहीं किया जाता तो ये मिल कर अन्य गम्भीर बीमारियाँ पैदा कर सकते हैं।

एचआईवी पॉजिटिव लोगों में टीबी होने का खतरा अधिक

बताया एचआईवी पॉजिटिव लोगों में टीबी होने का खतरा 16 से 27% ज्यादा होता है। साथ ही ऐसे रोगियों में टीबी से मृत्यु का खतरा भी ज्यादा होता है। ऐसे रोगियों को टीबी की दवा के साथ-साथ एआरटी (एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी) एवं दवा भी नियमित रूप से खाने की आवश्यकता होती है। हर टीबी रोगी को एचआईवी जांच कराना आवश्यक होता है। यदि वह पॉजिटिव पाए जाते हैं, तो तत्काल एआरसी सेंटर रेफर करना चाहिए। एचआईवी पॉजिटिव लोगों में एकीकृत परामर्श, जांच केंद्रों एवं एआरटी सेंटर पर लगातार टीबी के लक्षण की जांच की जाती है। टीबी एवं एचआईवी की दवाइयां समस्त सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में निःशुल्क उपलब्ध है।

एचआईवी संक्रमित से ना करें भेदभाव

एचआईवी से संबंधित एआरटी केंद्र में सभी प्रकार की सुविधा मरीजों को दी जा रही है। एचआईवी पीड़ित लोगों के साथ छुआछूत एवं भेदभाव नहीं रखना चाहिए। वे अन्य सामान्य लोगों की तरह अपनी योग्यता अनुसार कहीं भी काम कर सकते हैं। सरकारी या प्राइवेट नौकरी पा सकते हैं। पहले से कार्यरत किसी को भी एचआईवी हो जाता है, तो उन्हें कार्य से निकाला नहीं जा सकता। उन्हें अन्य लोगों की तरह पूर्ण अधिकार प्राप्त है। एचआईवी व एड्स के प्रति सुरक्षा एवं सावधानी की जरूरत है। इस तरह के मरीज को समुचित उपचार के बारे में समझाना है, ताकि उसे सही उपचार किया जा सके।

टीबी (क्षयरोग) के लक्षण

• लगातार 3 हफ्तों से खांसी का आना और आगे भी जारी रहना

• खांसी के साथ खून का आना

• छाती में दर्द और सांस का फूलना

• वजन का कम होना और ज्यादा थकान महसूस होना

• शाम को बुखार का आना और ठंड लगना

• रात में पसीना आना

इस मौके परमौके पर जेलर अख्तर हुसैन, एसटीएलएस भूवन नारायण कंठ, परामर्शी अंजू कुमारी, मोहम्मद अमरुद्दीन अंसारी, ओम प्रकाश सिंह एलटी, नयन कुमार, अमित कुमार मंडल कारा फार्मासिस्ट, डॉ० मो. तरवेग करीम आदि उपस्थित थे।

432 अपूर्ण आवास लाभुकों के विरुद्ध नीलाम पत्र वाद दायर करने का निदेश

खजौली,मधुबनी : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ मनीष कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आवास योजना के तहत आवास का निर्माण पूर्ण करने हेतु लाभुकों को जीविका के द्वारा दिए गए ऋण की पंचायतवार समीक्षा की गई। इस क्रम में ऋण लेकर आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों के विरुद्ध नीलाम पत्र वाद दायर करने का निदेश दिया गया। बैठक में उपस्थित मनरेगा कर्मियों से पिछले एक सप्ताह में आवास योजना के तहत की गई मजदूरी भुगतान की भी समीक्षा की गई।

मनरेगा कर्मियों द्वारा एक सप्ताह में 72 लाभुकों को मजदूरी भुगतान किए जाने की बात कही गई। जबकि वित्तीय वर्ष 2016-17 एवं 2020-21 में 206 अपूर्ण आवास लाभुकों तथा वित्तीय वर्ष 2021-22 के 226 अपूर्ण आवास लाभुकों के विरुद्ध उजला, लाल नोटिस जारी करने तथा नीलाम पत्र वाद दायर करने का निदेश दिया गया। बैठक में आवास पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार, लेखापाल मो. निजाम, धीरज कुमार, ज्योति कुमारी, मुक्ता कुमारी, शंकर प्रसाद गुप्ता सहित मनरेगा एवं आवास योजना के सभी कर्मी उपस्थित थे।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का एसीएमओ द्वारा किया गया निरीक्षण

बेनीपट्टी,मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखण्ड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेनीपट्टी का एसीएमओ डॉ० आर.के. सिंह द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मरीजों के लिए बेहतर से बेहतर दवा की उपलब्धता के साथ साथ साफ-सफाई का पर भी कर्मियों को दिशा-निर्देश दिये, ताकि मरीजों को इलाज के दौरान किसी प्रकार की समस्या नहीं होने पाए।

निरीक्षण के क्रम में ओपीडी, लेबर रूम, दवा के भंडारण, कंप्यूटर कक्ष, डॉक्टरों व कर्मियों के उपस्तिथि पंजी का भी अवलोकन किया। इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया। इस दौरान चिकित्सा प्रभारी बेनीपट्टी, डॉ० एस.एन. झा, डॉ० पी.एन. झा, स्वास्थ्य प्रबंधक सुशील पासवान एवं इंद्रदेव प्रसाद कण्ठ सहित अन्य स्वास्थकर्मी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here