Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

29 जुलाई : नवादा की मुख्य खबरें

दूषित पानी सेवन से भी हो सकता है त्वचा संबंधित रोग, सावधानी ही कारगर उपाय

नवादा : आपके स्वास्थ्य का पानी से सीधा रिश्ता है। पीने के पानी की स्वच्छता के मामले में यदि कोई असावधानी होती है तो कई तरह के रोग शरीर को घेरने में देर नहीं लगाते। ज्यादातर चिकित्सकों का कहना है कि आज के भागदौड़ भरे जीवन में यदि नियमित स्वच्छ पानी ही पिया जाए, तो कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है। बहुत बार त्वचा संबंधी रोगों की जड़ में भी दूषित पानी की ही भूमिका होती है।

प्रदूषित पानी पीने के कारण त्वचा में कई तरह की एलर्जी या दाग-धब्बे होना कोई बड़ी बात नहीं। इन रोगों से बचाव के लिए सावधानी बरतना ही सबसे कारगर तरीका है। यदि आप सचमुच चाहते हैं कि जलजनित रोगों से आपका परिवार सुरक्षित रहे तो अपने घर में पानी की गुणवत्ता को सुनिश्चित करें।

घर में या आसपास पानी जमा न होने दें

चिकित्सक डा. ए. के अरुण ने बताया कि उल्टी, दस्त और हैजे जैसी बीमारियां पानी व खाद्य पदार्थो में बैक्टीरिया और वायरस से फैलती हैं। मानसून के दौरान इस रोग का सबसे ज्यादा प्रकोप देखने में आता है। इससे बचने का सबसे कारगर उपाय तो यही है कि बाहरी खाद्य सामग्री और दूषित पानी से दूरी बरती जाए। इन दिनों खुले कुओं और पानी को भी उबाल कर पीना चाहिए। खाना खाने से पहले हाथ धोना कभी न भूलें। इन दिनों घर में या आसपास पानी जमा न होने दें। खाने-पीने बरतनों की सफाई नियमित करें। रखे हुए साफ बरतनों पर भी बैक्टीरिया का हमला हो सकता है।

बार-बार उल्टी व दस्त होने पर ओआरएस का घोल जरूर दें

जाने मान चिकित्सक डा. प्रभाकर ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को बार-बार उल्टी व दस्त हो रहा हो, तो हो सकता है कि इसकी वजह प्रदूषित पानी हो। ऐसे रोगी के शरीर में पानी की कमी हो सकती है। इसे देखते हुए जरूरी है कि आप उन्हें लगातार नींबू, नमक और चीनी वाला पानी पिलाएं। ओआरएस का घोल देना उपयोगी रहता है। यदि उल्टी-दस्त रुकने का नाम न ले तो डॉक्टर के पास जाने में देर बिल्कुल न करें। चिकित्सकों का कहना है कि बहुधा हैजा के मरीजों में चावल की मांड की तरह शौच होता है। कई मरीजों में उल्टी-दस्त के साथ डिहाइड्रेशन व पेटदर्द की भी शिकायत देखने में आती है।

एक दिन में कम-से-कम 08 गिलास पानी पीना चाहिए

हमारा शरीर कई तरह की जिम्मेदारियां निभाता है और पानी इस काम में शरीर की मदद करता है। इसीलिए डॉक्टर भी अक्सर मशविरा देते हैं कि एक दिन में कम-से-कम 8 गिलास पानी पीना चाहिए। यदि आप शारीरिक श्रम ज्यादा करते हों तो भी आपको ज्यादा मात्रा में पानी पीना चाहिए।

आपने देखा भी होगा कि खिलाड़ी और ज्यादा शारीरिक श्रम करने वाले ज्यादा-से-ज्यादा मात्रा में पानी पीते नजर आते हैं। सही मात्रा में पानी पीने से शरीर का मेटाबॉलिज्म भी सही तरीके से काम करता है।

बालू तस्करी का अजब- गजब खेल, पकड़ने में अधिकारी हो रहे फेल

नवादा : जिले में बालू तस्करी में अजब गजब का खेल हो रहा है। इस जाल फरेबी के तिलस्म को ढाहने में अधिकारी भी फेल हो रहे हैं। तस्करों की चांदी कट रही है। एक दिलचस्प वाकया बताते हैं। गुरुवार 28 जुलाई को वारिसलीगंज में एक पुलिस अफसर ने संदेह के आधार पर बालू लोड ट्रक को पकड़ा। ट्रक बालू लोड कर बरबीघा की ओर जा रहा था। ट्रक को थाना लाया गया। चालक खलासी पुलिस अभिरक्षा में थे।

चालक के पास गया का चालान था। जिसपर पुलिसवाले को संदेह था। जानकारी हुई तो ट्रक मालिक थाना पहुंचे। बताया की चालान असली है। खनन विभाग से जांच कराई गई तो चालान को सही करार दिया गया। फिर भी पुलिस अफसर का संदेह खत्म नहीं हुआ। कहा की चालान सही है, लेकिन बालू गया का नहीं लोकल है।

पेंच फंस चुका था। इधर ट्रक मालिक वहां छोड़ने का दवाब बना रहे थे। रास्ता नहीं निकल रहा था। आगे बात पुलिस कप्तान तक थाना स्तर से पहुंचा दी गई। ट्रक मालिक को बताया गया की एसपी साहब रुकने को बोले हैं। काफी वक्त बीत गया और ट्रक नहीं छूटा।

चूकि बात बड़े साहब तक पहुंची हुई थी। ट्रक मालिक चालान का समय फेल होने की दुहाई दे रहे थे। उन्हें समझाया जा रहा था की जितना समय डिटेन किया गया है उस अवधि का कागजात बनाकर दे देंगे। समय बीतता रहा और कोई निर्णय नहीं हो सका। तब ट्रक मालिक सीधे एसपी के पास पहुंच गए। तब एसपी ने अपने स्तर से सत्यापन कराया। फिर उनके निर्देश पर वाहन को मुक्त किया गया।

ट्रक को छोड़ने के लिए जिला खान निरीक्षक अमित कुमार को वारिसलीगंज पहुंचना पड़ा। ट्रक तो मुक्त हो गया लेकिन इसके बाद बड़ा ऑपरेशन शुरू किया गया और मसनखावां के पास मरलाही नदी में कुछ घंटे के अंतराल पर खनन विभाग के इंस्पेक्टर अमित कुमार ने वारिसलीगंज थाना की पुलिस के सहयोग से 2 बार छापेमारी कर 7 ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। जब्त ट्रैक्टर आसपास के गांवों का बताया जा रहा है।

अब इस कहानी का सच जानिए। बालू तस्करों के इस खेल का राजफाश किया था। गया के बफर स्टॉक का चालान मंगाकर लोकल नदी घाटों से बालू का धड़ल्ले से उठाव हो रहा है। मूसन बीघा घाट पर ऐसा होने की रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी। अगली सुबह 20 जुलाई को खनन विभाग द्वारा कार्रवाई की गई। बारिश हो जाने के कारण मुसन बीघा घाट का रास्ता डिस्टर्ब था। फलतः गोसाईं बीघा घाट पर कार्रवाई की गई। जहां से ट्रक, जेसीबी, ट्रैक्टर, बाइक सहित 12 वाहन जब्त किया गया था।

ऐसे में वारिसलीगंज पुलिस के उन अफसर का संदेह सही था लेकिन चालान ने सब गड़बड़ कर दिया। इस धंधे के तिलस्म को तोड़ना आसान नहीं है। बालू किस नदी घाट का है इसकी पहचान करना मुश्किल है। इसी का फायदा धंधेवाज उठा रहे हैं।

शराब बंदी की समीक्षा बैठक में उत्पाद विभाग के कार्यकलापों से डीएम असंतुष्ट

नवादा : श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में जिले में शराबबंदी की समीक्षात्मक बैठक किया। मद्य निषेध विभाग के द्वारा रजौली चेक पोस्ट पर जुलाई माह में केवल चार गाड़ियों को पकड़ा गया है जिसको जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया। उन्होंने उत्पाद अधीक्षक श्री अनिल कुमार आजाद को सख्त निर्देश दिया कि 24 घंटे में सभी गाड़ियों की जाॅच करना सुनिश्चित करें। शराब से संबंधित कोई भी गाड़ी चेक पोस्ट से बिना जाॅच के नहीं गुजरे।

जुलाई माह में उत्पाद विभाग के द्वारा 234 और पुलिस विभाग के द्वारा 334 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इस अवधि में 1315 स्थलों पर छापामारी की गयी है। होम डिलेवरी करने वालों पर भी पूरी सख्ती करने का निर्देश दिया गया। जुलाई माह में 23 से अधिक व्यक्तियों को होम डिलेवरी के आरोप में गिरफ्तारी की गयी।

ब्रेथ एनेलाइजर से 3028 व्यक्तियों की जाॅच की गई , जिसमें से 241 की गिरफ्तारी हुई है। शराब विनिष्टिकरण 97.68 प्रतिशत हुई । जुलाई माह में जप्त शराब की कुल मात्रा 3095 लीटर है। शराब के विनिष्टिकरण की मात्रा 324837 लीटर की गयी है। राज्यसात् होने के उपरान्त पुलिस विभाग के द्वारा 262 एवं उत्पाद विभाग के द्वारा 142 कुल 404 गाड़ियों को राज्यसात् किया गया है।

ड्रोन के माध्यम से इस माह में 15 स्थलों पर छापामारी की गयी है जिसमें दो व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ड्रोन के माध्यम से अधिकाधिक संख्या में औचक छापामारी करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने दंडाधिकारी को कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में पकड़ी गयी गाड़ियों को यथाशीघ्र राज्यसात् करना सुनिश्चित करें। उन्होंने डाॅ0 गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि पुलिस के द्वारा पकड़ी गयी गाड़ियों का भी विधि-सम्मत राज्यसात् करायें।

बैठक में डाॅ0 गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक , श्री अनिल कुमार आजाद उत्पाद अधीक्षक, श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, उपेन्द्र प्रसाद एसडीपीओ नवादा सदर, श्री संजय कुमार पाण्डेय पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ ,श्रीमती प्रियंका सिंहा एसडीसी, श्रीमती अमु अमला एसडीसी, श्री पंचम दांगी डीपीएम जीविका प्रबंधक आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

रजौली विधायक प्रकाशवीर को कोर्ट ने सुनाई छह माह की सजा

नवादा : जिले के रजौली राजद विधायक प्रकाशवीर को छह माह की सजा सुनाई गई है। विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट के जज कुमार अविनाश ने फैसला सुनाया। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में उन्हें सजा सुनाई गई।

बता दें वर्ष 2005 के विधानसभा चुनाव में प्रकाशवीर बतौर लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे। बिजली के खंभे पर बड़ी संख्या में पोस्टर मिला था। जिसके आलोक में रजौली थाना में तत्कालीन थानाध्यक्ष नारायण राम ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

रजौली थाना में कांड संख्या 114/05 दर्ज किया गया था। उसी मामले में उन्हें सजा सुनाई गई। बता दें कि प्रकाशवीर जिले के रजौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक है। अपीलीय बेल बांड पर वे मुक्त कर दिए गए हैं। बिहार संपत्ति विरुपण निवारण अधिनियम के तहत सजा सुनाई गई है।

डीएम के जनता दरबार में 119 फरियादियों ने सुनाई अपनी व्यथा

नवादा : श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिले के आम जनों की समस्याओं की सुनवाई और निवारण के लिए जनता दरबार आयोजित किया। श्रीमती सिंह जिला पदाधिकारी ने प्रत्येक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को 12ः00 बजे मध्या0 से 02ः00 बजे अप0 तक आम जनता से मिलकर उनके शिकायतों को बड़े धैर्य से सुनें और आधा से अधिक मामले को ऑन स्पाॅट निष्पादन कर दिया।

जनता दरबार में महिला और पुरूषों की काफी संख्या थी। जनता दरवार में पहुंचने वाले परिवादियों की संख्या करीब 119 रही। जन शिकायत से संबंधित सुनवाई में 119 शिकायतकर्ताओं ने अपना आवेदन जिलाधिकारी को निवारण के लिए प्रस्तुत किया। शिकायतों में सर्वाधिक भूमि विवाद, अतिक्रमण, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, घरेलु झगड़े, जमीन संबंधी पारिवारिक विवाद से संबंधि तमामले छाये रहे।

10 आवेदकों के द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी मैं शिकायत किया था, लेकिन अबतक कोई प्रगति नहीं हुई है। उन्होंने अमु अमला एसडीसी को निर्देश दिया कि 10 आवेदन पर त्वरित जाॅच कराना सुनिश्चित करें।

जनता दरबार में किरण देवी ने अपने आवेदन में उल्लेख किया कि राशन कार्ड में नाम छूटने के बाद सही ढ़ंग से राशन नहीं मिलता है। उसके राशन कार्ड में 05 व्यक्तियों का नाम है लेकिन एक ही परिवार को राशन मिलता है। जिलाधिकारी ने विधि-सम्मत कार्रवाई करने के लिए एसडीएम रजौली को निर्देश दिया नारायण प्रसाद, ग्राम-राजे विगहा, थाना-पकरीबरावां ने कहा कि हमारे जमीन पर दबंग व्यक्ति बल पूर्वक कब्जा करना चाहता है। जिलाधिकारी ने एसडीपीएम और एसडीपीओ को भूमि विवाद को शीघ्र ही निवारण करने का निर्देश दिया।

नव सृजित प्राथमिक विद्यालय तरहरा पकरीबरावां के बारे में आवेदक ने बताया कि यहां पर कुछ शिक्षक अवैध नियोजित हैं जिसको जाॅच कराकर आवश्यक कार्रवाई किया जाय। जिलाधिकारी ने तत्काल पीजीआरओ एवं डीईओ को आवश्यक जाॅच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

जनता दरवार में मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त, श्रीमती अमु अमला एसडीसी, श्री राजीव डीआईओ, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री वीरेंद्र कुमार श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।