Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

02 सितंबर : मधुबनी की मुख्य खबरें

कलवार समाज ने मधुबनी में धूमधाम से किया कुलदेवता भगवान श्री बलभद्र की पूजा

मधुबनी : आज कलवार समाज के कुलदेवता भगवान श्री बलभद्र पूजनोत्सव बड़े ही धूम धाम से कौशल्या देवी कलवार विवाह भवन, गदियानी, वार्ड नं-5 में मनाया जा रहा है। ये पूजनोत्सव 1974ई० से मनाया जा रहा है। इस मौके पर आयोजन समिति के सदस्य अजय प्रसाद ने बताया कि भगवान बलभद्र जो कि भगवान कृष्ण के दाऊ है। भगवान कृष्ण व बलराम हमेशा साथ-साथ रहते थे, जो कि कलवार समाज के कुल देवता है। पूरे देश मे ये पूजनोत्सव मनाया जाता है।

इस अवसर पर कलवार समाज के अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद व सचिव विमल जायसवाल व बरमेश्वर प्रसाद, संतोष कुमार, सतीश कुमार (बब्बू), राजा कुमार, विकास कुमार, उदय जायसवाल, दीवानचंद गुप्ता, कृष्णा शंकर चौधरी, मनीष कुमार, उमेश चन्द्र दिलराज, दीपक जायसवाल सहित मधुबनी के सैकड़ो कलवार समाज के परिवार इस पूजनोत्सव में शामिल हुए।कलवार समाज इस बार अपने नए भवन में ये पूजनोत्सव मना रहा है। इस भवन के बनने से सामाज के हर वर्ग को फायदा होगा। हर तरह का कार्यक्रम समाज के लोग अब अगली बार से इस भवन में कर पाएंगे।

उच्चैठ में डिजिटल ऑनलाईन सेवा का उद्घाटन, शुल्क देने में असमर्थ लोगों मिलेगा नि:शुल्क ऑनलाईन सेवा

बेनीपट्टी,मधुबनी : शुक्रवार को जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के उच्चैठ दुर्गा स्थान में डिजिटल ऑनलाईन सेवा सह स्टूडेंट सर्विस प्वाइंट का विधिवत फीता काट कर उद्घाटन किया गया।इस मौके पर केंद्र संचालक मन्नी भगत ने बताया की इस सेंटर के माध्यम से ऑनलाईन एडमिशन, किसान पंजीयन, छात्रवृत्ति, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पैन कार्ड, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, प्रधान मंत्री निधि योजना, वोटर आईडी कार्ड अप्लाई, बैंकिंग सेवा सहित सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता है।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाईजी एजुकेशन प्वाइंट के डायरेक्टर दीपक यादव, कृषि समन्वयक राजू कुमार और केवीएससी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष सुधीर कुमार यादव ने शिरकत किया। अतिथियों ने संचालक के इस प्रयास को देश को डिजिटल क्रांति की ओर ले जाने की बात कही।

वहीं, वक्ताओं ने कहा छात्रों और आमजनों को कम दरों में सभी ऑनलाईन सुविधाएं मिलेगी, और जो शुल्क देने में असमर्थ है उसे निःशुल्क सेवा दिया जाएगा। इस मौके पर सचिव अभिषेक चौरसिया, छात्र संघर्ष समिति के केवीएससी महाविद्यालय अध्यक्ष दीपक यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष कन्हैया यादव, मिथिला मेडिकल इंस्टीट्यूट के चेयरमैन नीतीश कुमार, छात्र नेता सूरज पासवान, हीरा शर्मा, हीरा राम, शिक्षक धीरज यादव, पंकज कुमार, रुद्रा सर्विसेज के फाउंडर प्रहलाद कुमार राय, रौशन कुमार, अविनाश साह, मोहम्मद नौशाद, चंदा कुमारी, पिंटू कुमार यादव सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं व ग्रामीण मौजूद थे।

गर्भसमापन अधिनियम संशोधन-2021 पर पंचायतीराज प्रतिनिधियों का उन्मुखीकरण

मधुबनी : जिला के लखनौर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में 31 मुखिया और उप मुखिया के साथ साँझा प्रयास नेटवर्क एवं आईपास डेवलपमेंट् के संयुक्त तत्वावधान में चिकित्सीय गर्भसमापन अधिनियम संशोधन-2021 पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला के दौरान सुरक्षित गर्भपात विषय पर चर्चा की गयी, जिसमें सुरक्षित गर्भपात के तमाम तकनीकी पहलुओं पर आईपास के प्रतिनिधि द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

महिलाओं को जागरूक करना ज़रूरी

इस दौरान सामाजिक विकास संस्थान के ट्रेनिंग एंड रिसर्च ऑफिसर सुधांशु शेखर ने बताया कि सुरक्षित गर्भपात कानूनी तौर पर पूरी तरह से वैध है। इस बात की जानकारी आज भी ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को नहीं है। जिसके कारण वो गांव-देहात के नीम-हकीम और झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में पड़कर अपने प्राण तक गंवा रही हैं।

सुरक्षित गर्भपात के बारे में ग्रामीण स्तर पर महिलाओं को जागरूक करना ज़रूरी है। बताया कि 20 सप्ताह तक गर्भ समापन कराना वैध है। सदर अस्पताल या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अस्पताल में ही प्रशिक्षित डॉक्टर की मौजूदगी में सुरक्षित गर्भपात कराया जाना चाहिये। यहाँ प्रशिक्षित डॉक्टर एवं नर्स उपलब्ध हैं फिर भी महिलाएं नीम- हकीम और झोला छाप डॉक्टर के चक्कर में पड़कर अपनी जान गंवा रही हैं।

गर्भ समापन कई शर्तों के साथ वैध

उन्होंने जानकारी दी कि 1971 से पूर्व किसी भी प्रकार का गर्भ समापन अवैध माना जाता था। गर्भ समापन के लिए बड़ी कठिनाइयां होती थी। अनेक तरह के घरेलू उपायों से गर्भ समापन करने को प्रक्रिया में महिलाओं की मृत्यु हो जाती थी। उसे रोकने के लिए 1971 में मे एमटीपी एक्ट बना। इसके बाद से सुरक्षित गर्भ समापन की प्रक्रिया शुरू हुई। 1971 के प्रावधानों के अनुसार गर्भ समापन कई शर्तों के साथ वैध माना गया, लेकिन इससे भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा था। इसलिए एमटीपी एक्ट में संशोधन किया गया है। संशोधन मे विशेष श्रेणी की महिलाओं के लिए गर्भपात की ऊपरी सीमा को 20 सप्ताह से बढ़ाकर अब 24 सप्ताह कर दिया गया।

पर्याप्त भ्रूण विकृति के मामलों में गर्भावस्था के दौरान किसी भी समय गर्भ समापन को मान्य किया गया है। किसी भी महिला या उसके साथी के द्वारा प्रयोग किए गए गर्भनिरोधक तरीके की विफलता की स्थिति में अविवाहित महिलाओं को भी गर्भ समापन सेवाएं दी जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि 20 सप्ताह तक एमटीपी के लिए एक आरएमपी और 20 से 24 सप्ताह के लिए दो आरएमपी रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिसनर की राय चाहिए। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि गोपनीयता को कड़ाई से बनाए रखा जाना आवश्यक है। इस कार्यक्रम में रविंद्र गूंजे और अन्य कर्मी उपस्थित थे।

बच्चों को पोलियो से बचाव को चलेगा पल्स पोलियो अभियान : डीआईओ

मधुबनी : जिले के अंतराष्ट्रीय बॉर्डर क्षेत्र में पल्स पोलियो अभियान चलेगा। इस सम्बन्ध में अपर कार्यपालक निदेशक केशवेन्द्र कुमार ने पूर्वी चम्पारण के सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि राज्य के चिन्हित अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर क्षेत्र में पल्स पोलियो का टीकाकरण आरंभ किया जाए। वर्तमान में विश्व के कुछ देशों तथा हमारे पड़ोसी देश में अभी भी पोलियो का संक्रमण जारी है। उन देशों में अभी भी पोलियो के मामले परिलक्षित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि विश्व में कहीं भी पोलियो का संक्रमण पाए जाने पर अन्य स्थानों पर भी इसके पहुँचने का खतरा बना रहता है।

इससे बचाव हेतु नियमित रूप से उच्च गुणवत्ता का पल्स पोलियो अभियान चलाया जाना जरूरी  है। इसलिए राज्य के चिन्हित अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर क्षेत्रों में नियमित रूप से पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाए। उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन अपने जिला अंतर्गत चिन्हित अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर क्षेत्र में पल्स पोलियो का टीकाकरण पूर्व की भांति नियमित रूप से कराना सुनिश्चित करें।सिविल सर्जन डॉ० झा ने बताया कि जिले के अंतराष्ट्रीय बॉर्डर क्षेत्र में पूर्व की भांति पुनः बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

सीमावर्ती क्षेत्रों में जल्द शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान

डीआईओ डॉ० एस.के. विश्वकर्मा ने बताया कि जिले के जयनगर, लदनिया, हरलाखी बासोपट्टी खुटौना मधवापुर के विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर क्षेत्र सहित नजदीकी गांवों, कस्बों तथा अन्य इलाकों में सघन पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग बच्चों को रोगों से बचाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि मिशन इंद्रधनुष या पोलियो टीकाकरण अभियान का उद्देश्य हमारे बच्चों को घातक रोगों से बचाना है।

संस्थाओं से पोलियो टीकाकरण अभियान में सहयोग की अपील

डीआईओ डॉ० शैलेन्द्र विश्वकर्मा ने स्वास्थ्यकर्मियों, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ जैसे संस्थाओं से इस कार्य में सहयोग करने की अपील की है।

प्रोवीसी ने किया वाट्सन परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण

मधुबनी : नगर के सूरज नारायण सिंह देव नारायण गुड़मैता वाट्सन प्लस टू विद्यालय में मधुबनी जिले के सभी संस्कृत महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। गुरुवार से शुरू कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के शास्त्री प्रथम वर्ष के दूसरे दिन प्रथम शास्त्रीय एवं द्वितीय शास्त्रीय विषयों की परीक्षा ली गई। प्रथम पाली 9 से 12 तथा द्वितीय पाली 1 से 4 बजे तक ली गई।

शुक्रवार को दोपहर बाद केएसडीएस के प्रतिकुलपति प्रो० सिद्वार्थ शंकर सिंह ने वाट्सन प्लस टू परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किये। विभिन्न परीक्षा कक्षाओं का अवलोकन के बाद शान्तिपूर्ण व कदाचार रहित वातावरण में चल रहे परीक्षा पर प्रसन्नता व्यक्त की। जनसुविधा की दृष्टि से परीक्षार्थियों के मद्देनजर केन्दाधीक्षक अजीत कुमार साहु को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के क्रम में प्रोवीसी ने परीक्षा संबंधी कई आवश्यक बातें परीक्षार्थियों से भी पूछें, तथा छात्रों के संतोषप्रद जवाब से संतुष्ट दिखे।

वहीं डॉ० रामसेवक झा ने बताया कि शास्त्री प्रथम खंड की परीक्षा शनिवार को सम्पन्न होगी, तथा द्वितीय खण्ड की परीक्षा 5 से 7 सितंबर तक आयोजित होगी। साथ ही तृतीय खंड की परीक्षा 8 से 10 सितम्बर तक होगी। परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी। शुक्रवार को शास्त्री प्रथम खंड के कुल 296 परीक्षार्थी में 59 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

औचक निरीक्षण में प्रोवीसी के अलावा प्रो० सत्यवान, सुशील कुमार झा आदि सम्मिलित थे। वाट्सन परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के सफल संचालन के लिए ओजैर अहमद, डॉ० शिवनंदन शर्मा, वरुण चौधरी, सुधांशु शेखर झा, महाकांत कुमार, अशोक कुमार, हेमंत झा, अब्बु हुरैरह, निक्की कुमारी, लक्ष्मी कुमारी , राजेश झा, रामसिंहासन सिंह आदि तत्पर दिखें।

सोलर स्ट्रीट लाईट योजना से गांव होंगे जगमग, सोलर लाईट स्ट्रीट योजना की सूची जल्द जमा करने का बीडीओ ने दिया निर्देश

हरलाखी,मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के टीपीसी भवन में बीडीओ कृष्ण मुरारी की अध्यक्षता में सोलर स्ट्रीट लाईट योजना को लेकर बैठक आयोजित की गयी। बैठक में बीडीओ एवं बीपीआरओ अक्षय अमित मिश्रा ने सभी पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक, कनीय अभियंता व अकाउंटेंट के साथ मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाईट योजना पर विस्तार से चर्चा करते हुए अपने अपने पंचायतों की सूची जमा कराने का निर्देश दिया।

बीडीओ ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाईट योजना के तहत प्रत्येक वार्ड में दस-दस सोलर लाईट लगाया जाना है, जिसको लेकर पूर्व में भी वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के द्वारा आवस्यक जगहों को चिन्हित का सूची तैयार कर ग्राम पंचायत की बैठक में अनुमोदित करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन बहुत सारे पंचायतों से इसकी सूची जमा नही किया गया है। इसलिए संबंधित पंचायत सचिवों को जल्द सूची जमा कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि ससमय जिला पदाधिकारी को सूची उपलब्ध हो जाए और पंचायत के सभी वार्डो में सोलर स्ट्रीट लाईट लग जाये।

वहीं बीपीआरओ अक्षय अमित मिश्रा ने कहा कि स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव निश्चय के अंतर्गत सभी पंचायत के सभी वार्डो में दस-दस सोलर लाईट लगाने का प्रावधान है। इस योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत के सभी वार्डो में सार्वजनिक उपयोग हेतू चरणबद्ध रूप से सोलर स्ट्रीट लाईट लगाये जाएंगे। इसके लिए संबंधित पंचायत सचिव को अपने-अपने पंचायतों में ग्राम पंचायत की बैठक में अनुमोदित कर जल्द सूची जमा करने का निर्देश दिया गया है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट