चकिया थाना का एडीजी आर मलर विली ने किया निरीक्षण

0

निरीक्षण के दौरान एडीजी (ट्रेनिंग) द्वारा थाना के विभिन्न रिकार्ड्स की समीक्षा की। थाने के अपराध के आंकड़ों में हत्या, लूट, डकैती, महिलाओं, बच्चों एवं अनुसूचित जाति/जनजाति के विरुद्ध अपराध की समीक्षा करते हुए उन्होंने कांडवार पुलिस के अनुसंधान में की प्रगति को बारीकी से देखा।

(चम्परण ब्यूरो)

मोतिहारी। अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) आर मलर विली ने चकिया थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीजी (ट्रेनिंग) द्वारा थाना के विभिन्न रिकार्ड्स की समीक्षा की। थाने के अपराध के आंकड़ों में हत्या, लूट, डकैती, महिलाओं, बच्चों एवं अनुसूचित जाति/जनजाति के विरुद्ध अपराध की समीक्षा करते हुए उन्होंने कांडवार पुलिस के अनुसंधान में की प्रगति को बारीकी से देखा। अपर पुलिस महानिदेशक ने अपराध के ग्राफ को कंट्रोल में रखने का निर्देश दिया। महिला और बच्चों की भी सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की जरूरत भी उन्होंने जतायी।

swatva

श्री विली ने थाना स्तर पर लंबित वारंट, कुर्की, गिरफ्तारी एवं त्वरित विचारण के मामलों की भी समीक्षा की। थाना के द्वारा अराजक तत्वों के विरुद्ध की गई निरोधात्मक कार्रवाई को भी समझा। इस दौरान मौजूद पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने एडीजी (ट्रेनिंग) को मोतिहारी पुलिस के द्वारा अपराध नियंत्रण एवं निवारण की दिशा में किए जा रहे विभिन्न कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने मोतिहारी पुलिस के हालिया कार्यों में नशा विमुक्ति के लिए अभियान, शराबबंदी के लिए वृहद गिरफ्तारी एवं छापामारी, हाल में पुलिस को हासिल महत्वपूर्ण उद्भेदन एवं बरामदगी को आंकड़ों के माध्यम से एडीजी को विस्तृत जानकारी दी।

एडीजी (ट्रेनिंग) ने कल गवन्द्रा क्षेत्र में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा में हुए लूट के घटनास्थल का भी मुआयना किया। उन्होंने कांड के उद्भेदन के मामले में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चकिया, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु) भी उपस्थित रहे।

संजय कौशिक, ब्यूरो प्रमुख की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here