31 अगस्त : आरा की मुख्य ख़बरें

0

गर्दन काटकर युवक की हत्या

आरा : भोजपुर जिला के कृष्णगढ़ ओपी के गुंडी गांव में एक युवक की गर्दन काट कर ह्त्या कर दी गयी| मृतक की पहचान सरैंया गांव निवासी धनजी यादव के 25 वर्षीय पुत्र नीरज यादव  के रूप में हुई है. सुबह गांव के लोगों ने इट भट्टे के पास युवक के शव को देखा| ग्रामीणों ने घटना की जानकारी कृष्णगढ़ ओपी की दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एएसपी हिमांशु पूरे मामले की तहकीकात में जुट गए हैं.  हत्या के कारण का पता नहीं चला सका है|

परिजनों का कहना है कि गांव का ही रहने वाले भोला नट और उसका बेटा कल शाम में नीरज यादव को अपने साथ ले कर गए थे. भोला नट शराब का भी अवैध कारोबार करता है लेकिन उसने हत्या क्यों किया, ये वो लोग नहीं जानते| मृतक के चाचा नंदू यादव ने बताया कि नट लोगों के साथ रहता है| वे लोग शराब का कारोबार करते है| कल शाम में ही वे लोग उसे साथ ले गए थे| उनलोगों ने ही उसे मारा है| वजह पता नहीं है|

swatva

परिजनों ने शव के साथ आरा-सरैया मुख्य मार्ग को जाम भी कर दिया है और स्थानीय थानेदार को निलंबित करने की मांग कर रहे है.आरोप लगाया जा रहा है कि क्षेत्र में आये दिन इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता है लेकिन पुलिस बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है। वहीं, घटना स्थल पर पहुंचे एएसपी हिमांशु ने बताया कि युवक की पहचान कर ली गई है. आगे की तफ्तीश के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है, ताकि घटनास्थल से सबूत को बारीकी से उठाया जा सके. उन्होंने कहा कि फोर्सेनिक टीम को बुलाया गया है, मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा}

स्कूली छात्र की हत्या में दुकानदार गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिला के अगिआंव बाजार थानान्तर्गत खिरिकोन गांव के स्कूली छात्र दिवाकर की हत्या के आरोपित किराना दुकानदार गुड्डू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर महज पांच सौ रुपये के लिए लिए छात्र की हत्या करने और शव पेड़ से लटकाने का आरोप लगा है। उसे लेकर छात्र के पिता यशवंत सिंह ने गुड्डू सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।घटना पिछले 11 अगस्त की है‌। प्राथमिकी में कहा गया था कि नौवीं का छात्र दिवाकर कुमार पड़ोस के गुड्डू सिंह की दुकान पर सामान खरीदने गया था। तब छात्र पर दुकान से पांच सौ रुपए चोरी करने का आरोप लगाया गया था।

मारपीट भी की गयी थी। उसके बाद शाम को गुड्डू सिंह छात्र को घर से खींचकर दुकान की ओर ले गये थे। अगली सुबह घर के बगल में स्थित एक पेड़ से छात्र का शव लटका मिला था। उसके बाद गुड्डू सिंह पर मारपीट कर हत्या करने और खुदकुशी का रंग देने का आरोप लगाया गया था। केस होने के बाद से ही गुड्डू सिंह फरार चल रहा था। इस बीच थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने रात में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।

रिटायर फौजी की मौत में केस, चार गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय के नगर के वार्ड नं 18 के महादलित टोले में जमीन विवाद में रिटायर फौजी की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसमें पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। 65 वर्षीय रिटायर फौजी दीनानाथ राम की मौत हो गई थी। वहीं दूसरे पक्ष के दो लोग राजेन्द्र राम और पप्पू कुमार राम घायल हो गये थे। इस मामले में मंगलवार को दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज करायी गयी है।

मृतक की ओर से बेटे अरुण कुमार के बयान पर रामजी राम, राजेन्द्र राम, सुशीला देवी, रोहित उर्फ मल्लू, जनार्दन राम की पत्नी, शेखर कुमार, आकाशदीप उर्फ गोलू, पप्पू राम व सीमा देवी कुल नौ नामजदों पर एफआईआर दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने राजेंद्र राम, मल्लू राम, पप्पू राम, आकाशदीप सहित चार लोगों को हत्या करने के आरोप मे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दूसरे पक्ष के रोहित राज उर्फ मल्लू की ओर से दर्ज कराये गये मुकदमे में वीरेंद्र राम, हीरा राम, सूरज, मुन्ना, राजकुमार राम, अरुण कुमार, सोनू कुमार, लड्डू, विशाल, राजकुमारी देवी और बालकेशरी देवी समेत कुल 11 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। पुलिस छानबीन पुलिस में जुट गई है।

बता दें कि सोमवार की सुबह से ही पूर्व के जमीन विवाद मामले में दोनों पक्षों के बीच वाद-विवाद चल रहा था। शाम को मामले ने तूल पकड़ लिया था। इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे व ईंट पत्थर चले थे। इस हिंसक घटना में अवकाश प्राप्त फौजी की मौत हो गई थी, जबकि दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हो गए थे।

घायल व्यक्ति की मौत

आरा : भोजपुर जिला के करनामेपुर ओपी क्षेत्र के करनामेपुर गांव में पिछले दिनों एक ही परिवार के दो बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद हुई मारपीट के दौरान सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की इलाज़ के दौरान पटना में मौत हो गई।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो दिन पहले एक ही परिवार के चचेरे भाइयों के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद ने इस कदर तूल पकड़ लिया कि दोनों में मारपीट हो गई। इस दौरान मारपीट में घायल वीरेंद्र यादव को गंभीर चोट आई। उसे इलाज के लिए पटना ले जाया गया था जहां इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गयी|कारनामेपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

प्राचार्य ने जांच प्रतिवेदन को बताया भ्रामक

आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा स्थित वीर कुअर सिंह विश्वविद्यालय के अंगीभूत जगजीवन कॉलेज में कैश काउंटर पर जमा हुई राशि में वित्तीय अनियमितता मामले में विवि की गठित कमेटी की ओर उठाये गये सवाल को प्रभारी प्राचार्य ने झूठा व भ्रामक करार दिया है।

प्रभारी प्राचार्य प्रो राधामोहन सिंह ने बताया कि कमेटी संयोजक की ओर से यह कहना कि कोई सहयोग नहीं मिला, सरासर गलत है। कहा कि विवि ने जो जवाब मांगा था, उसे भेज दिया गया है। जवाब में सारी बातों का उल्लेख है। प्रो सिंह ने कहा कि उन्होंने बर्सर व इससे जुड़े कर्मचारियों ने पूर्ण सहयोग किया है।

कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट में यह कहा जाना कि प्राचार्य और बर्सर ने जांच में सहयोग नहीं किया, इससे वे आहत हैं। कहा कि वित्तीय घालमेल की सूचना जब मिली तो मैंने तत्कालीन कुलपति को सूचित किया और तत्काल कार्रवाई करते हुए रुपये की वापसी कराई। पहली बार जब जांच टीम पहुंची थी तो समय भी दिया गया। इसके बाद रिपोर्ट देना कि इन लोगों ने कोई सहयोग नहीं किया, यह तथ्य से परे और भ्रामक है। कहा कि पांच सदस्यीय टीम के एक सदस्य कभी आये ही नहीं। केवल एक दिन जांच की गयी है। सहयोग के लिए हर कागजात दिया गया।

आइसा नेता सबीर के आरोप पर पूरे मामले की जांच को ले बनी विवि की उच्चस्तरीय जांच कमेटी ने प्राचार्य और बर्सर पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया था। इसे लेकर कुलपति प्रो एसके चतुर्वेदी ने कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य और बर्सर से दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है।

मालूम हो कि कमेटी के संयोजक डॉ जीतेंद्र कुमार ने कुलसचिव को अंतरिम प्रतिवेदन सौंपते हुए कहा है कि जांच समिति ने प्राचार्य और बर्सर से कई बार बैंक एकाउंट, रोकड़ बही, राशि गबन की पूरी जानकारी मांगी, लेकिन उपलब्ध नहीं कराया गया। यह प्राचार्य के असहयोगत्मक रवैये को दर्शाता है। इस पूरे मामले में उचित कार्रवाई कर कमेटी को अग्रेतर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाये।

इधर, प्रभारी प्राचार्य प्रो राधा मोहन सिंह ने कमेटी के आरोप को निराधार बताया है। कहा कि कमेटी को पूरी तरह सहयोग किया गया है। बता दें कि कमेटी के संयोजक कॉमर्स के प्रो जितेंद्र कुमार को बनाया गया था। वहीं सदस्य में पीजी अंग्रेजी विभाग के प्रो केके सिंह, एमएम महिला कॉलेज की डॉ लतिका वर्मा, लोक सूचना पदाधिकारी डॉ अनुज रजक और सीनेट सदस्य संतोष तिवारी थे। आरोपों की जांच के लिए बनी कमेटी ने सहयोग नहीं करने की शिकायत की है।

भेलाई में दिखेगा बंगाल के दुर्गापुर का काली मंदिर

आरा : हालाँकि दुर्गा पूजा में करीब एक महीने से अधिक देर है पर भोजपुर जिला मुख्यालय आरा से लेकर ग्रामीण इलाके में दुर्गापूजा की तैयारी शुरू हो गई है। दुर्गापूजा समितियों की ओर से पंडाल-मूर्ति निर्माण, साज-सज्जा के लिए काम शुरू कर दिया गया है| बाहर से भी कारीगरों को बुलाया जा रहा है। इस बार भेलाई में काली मंदिर के सामने काली स्थान दुर्गा पूजा समिति की ओर से 2925 वर्ग फुट में 65 फूट ऊँचा और 45 फूट चौड़ा दुर्गापुर काली मंदिर का प्रतिरूप पंडाल का निर्माण कराया जा रहा।

पंडाल बनाने के लिए पश्चिम बंगाल के कारीगर को बुलाया गया है। पंडाल निर्माण के मुख्य कारीगर सौरव कुमार, दीपक कुमार और बिट्टु कुमार है। इसमें आरा के पंडाल मिस्त्री अजीत कुमार सहयोग कर रहे हैं। पंडाल का ढांचा बाजार समिति के आशीष टेंट की ओर से तैयार किया जा रहा है।

काली मंदिर भेलाई रोड की ओर से इस बार पूजा पंडाल में मां दुर्गा की 15 फुट ऊंची मूर्ति का निर्माण कराया जा रहा है। कल्याणुपर के राजा मूर्तिकार मां दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती, कार्तिक, गणेश व राक्षसों की मूर्ति तैयार करने में जुटे हैं। यहां पिछले 14 सालों से पूजा की जा रही है। श्रधालुओं की सुविधा हेतु भेलाई रोड से बाजार समिति और जगदेव नगर के कुछ हिस्सों में लाइट की व्यवस्था की जायेगी| पंडाल के पास रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजावट की जायेगी।  फर्स्ट एड एवं लाइट एंड साउंड की व्यवस्था की जायेगी।

पूजा समिति की ओर से बंगाल की तर्ज पर पूजा की जाती है। सप्तमी से लेकर दशमी तक प्रसाद की विशेष व्यवस्था की जायेगी। नवमी के दिन कुंवारी कन्या पूजा और खीर का प्रसाद वितरण किया जायेगा। वहीं सप्तमी व अष्टमी को प्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण होगा।

पूजा, पंडाल, मूर्ति, सजावट, लाइट एंड साउंड सहित अन्य खर्चों के लिए लगभग आठ लाख रुपये का बजट तैयार किया गया है। इसके लिए चन्दा लिया जा रहा है| चौराई, भेलाई, कल्याणपुर, मिल्की और सिंह कॉलोनी में चंदा के लिए अध्यक्ष व सदस्य बनाये गये हैं। इसके अलावा समिति के अध्यक्ष, बाजार के दुकानों और पूजा समिति से जुड़े सदस्यों से बजट जुटाने की तैयारी है।

भेलाई में काली मंदिर स्थित है। दुर्गा मंदिर में नवरात्र के दौरान सालों से पूजा होती थी। इसके बाद पंडाल बनाकर पूजा करने का निर्णय लिया गया। फिर मंदिर के आगे ही पिछले 14 सालों से पंडाल बनाकर पूजा की शुरुआत हुई। प्रति साल यहां 50 से 70 हजार से अधिक लोग पंडाल व मूर्ति का दर्शन करने पहुंचते हैं।

बीसीए सेमेस्टर वन व टू की परीक्षा 12 से

आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने बीसीए सेमेस्टर टू सत्र 2020-23 और बीसीए सेमेस्टर वन सत्र 2021-24 की परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। साथ ही केंद्रों का निर्धारण भी कर दिया है। बीसीए सेमेस्टर वन और टू की परीक्षा आगामी 12 से 16 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो पाली में ली जायेगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से पांच तक होगी।

परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवर इमाम ने बताया कि परीक्षा के लिए भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिले में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। भोजपुर जिले के सभी बीसीए संचालित कॉलेजों की परीक्षा जगजीवन कॉलेज में होगी, जबकि बक्सर के कॉलेजों की परीक्षा जेकेटी लॉ कॉलेज, बक्सर, कैमूर जिले के सभी कॉलेजों की परीक्षा एसएसएस महिला कॉलेज, भभुआ और रोहतास जिले के सभी कॉलेजों की परीक्षा शकुंतलम टीचर एजुकेशन, सासाराम में ली जायेगी। एडमिट कार्ड का वितरण एक सितम्बर से किया जाएगा|

विद्यार्थियों के विरोध पर प्रधानाध्यापिका हटाई गयी

आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के नगर थानान्तर्गत भलुहीपुर स्थित मोनाको कुंवर मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों के विरोध पर शिक्षा विभाग ने प्रधानाध्यापिका को तत्काल हटा दिया है। भोजपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसन ने बताया कि प्रधानाध्यापिका को तत्काल हटा दिया गया है। इसके बाद आरोपों की जांच की जायेगी। दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी।

बताया जाता है कि सोमवार को मोनको कुंअर के विद्यार्थी स्कूल के सामने सड़क जाम कर प्रधानाध्यापिका के विरोध में नारेबाजी की थी| विद्यार्थियों का आरोप था कि प्रधानाध्यापिका उनसे शौचालय एवं स्कूल साफ़ करवाती है तथा किसी ना किसी बहाने मनमाना पैसा वसूलती है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापिका भारत माता की जय तथा माथे पैर तिलक लगाने का भी विरोध करती है|सड़क पर प्रधानाध्यापिका के खिलाफ विद्यार्थियों ने नारे लिखे थे।

जाम की सूचना मिलने पर शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना और स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची। विद्यार्थियों को प्रधानाध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। इसके बाद वे वापस लौटे। मालूम हो कि इसके पूर्व स्कूल के विद्यार्थियों के अभिभावकों ने डीईओ को पत्र लिखकर प्रधानाध्यापिका शगुफ्ता परवीन को हटाने की गुहार लगायी थी। तीन निवर्तमान वार्ड पार्षदों ने भी अभिभावकों की शिकायतों पर कार्रवाई के लिए अनुशंसा की थी।

हत्या में पिता-पुत्र व भाई समेत छह को सश्रम उम्रकैद

आरा : हत्या के एक मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-18 मनोज तिवारी ने पिता-पुत्र व भाई समेत छह आरोपितों को सश्रम उम्रकैद एवं अर्थदंड की सजा सुनाई। अभियोजन की ओर से लोक अभियोजक नागेश्वर दुबे और एपीपी अजय कुमार ने बहस की थी।

एपीपी अजय कुमार ने बताया कि 31 जनवरी, 2015 को सहार थानान्तर्गत हनुमान छपरा गांव निवासी कवीन्द्र राम को खेत में बकरी चराने के विरोध में लाठी-डंडे व क्रिकेट के बैट से मार डाला गया था। घटना को लेकर सूचक सत्येन्द्र राम ने उसी गांव के श्रीभगवान राम व उसके तीन भाई, छठू राम व उसके दो पुत्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

अभियोजन की ओर से आठ गवाहों की गवाही कोर्ट में हुई थी। सजा के बिंदु पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने लाठी-डंडे व बैट से मार हत्या करने का दोषी पाते हुए आरोपित श्रीभगवान राम, श्रवण राम, सुरेन्द्र राम, छठू राम, उसके दो पुत्र अर्जुन राम और दशई राम को सश्रम उम्रकैद व 20-20 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here