Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

30 अगस्त : नवादा की मुख्य ख़बरें

मनिष आनंद के सम्मानित होने पर जिले के क्रिकेट प्रेमियों ने दी बधाई

नवादा : जिला क्रिकेट संघ के सचिव मनीष आनंद को सूबे में क्रिकेट खेल को आगे बढ़ाने में सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। रविवार 28 अगस्त को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के वार्षिक आम सभा (एजीएम) में आयोजित समारोह में एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने सम्मानित किया। ट

बता दें कि मनीष आनंद लगातार तीन वर्षों से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन अंडर 16 क्रिकेट टीम के मैनेजर के रूप में भी कार्य करते आ रहे हैं। उनके कार्यकाल में बिहार की टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। बिहार की टीम ने इस दौरान बंगाल ,झारखंड, त्रिपुरा जैसी टीमों के विजय रथ को रोका।

मनीष आनंद की खासियत रही कि बिहार अंडर-16 टीम को बहुत ज्यादा प्रैक्टिस करने का समय भी नहीं मिलता था, फिर भी अपनी काबिलियत के बूते टीम को एकजुट करने में काफी अहम भूमिका निभाते थे और बेहतर प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को मानसिक रूप से तैयार रखते थे। टीम के खिलाड़ियों, कोच, फिजियो एवं ट्रेनर के साथ दोस्ताना संबंध स्थापित कर खिलाड़ियों को उससे 100% प्रदर्शन करवाने मैं सफल रहते थे। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित घरेलू मैचों में पर्यवेक्षक के रुप में इन्हें सेवा देने का मौका मिलता रहा है।

नवादा में सचिव के तौर पर वर्ष 2018 में चुनाव जीत कर आए थे। इसके बाद यहां के क्रिकेटरों में नई ऊर्जा का संचार किया। आज जिले से राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों की लंबी कतार है। जिसमें अभी-अभी दीपक नेशनल क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट की बारीकियों को सीख कर बिहार के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

सैय्यद मुश्ताक अली टी_20 टूर्नामेंट में जिले से ऋषि राज ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। नवादा से ही आशुतोष कुमार, प्रमोद यादव आदि खिलाड़ियों ने बिहार का प्रतिनिधित्व कर जिले का नाम रोशन किया।

सचिव मनीष के के द्वारा खिलाड़ियों के लिए उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के लौंद में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का टर्फ विकेट बनाया गया है, जहां विगत 3 वर्षों से जिला क्रिकेट लीग के मैचों का संचालन हो रहा है। इसी वर्ष इन्होंने कादिरगंज के उच्च विद्यालय आंती मैदान में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए शानदार टर्फ विकेट के साथ साथ दो सीमेंटेड विकेट बनवाया है। जहां जिले के खिलाड़ी प्रतिदिन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

मनीष खुद राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी रहे हैं, जिसका लाभ बिहार एवं जिले के खिलाड़ियों को मिल रहा है। एक दिलचस्प बात यह है कि बिहार के सबसे युवा सेक्रेटरी भी हैं। वर्ष 2018में श्यामल सिन्हा अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले की टीम पूरे बिहार में सभी टीमों को हराकर स्टेट चैंपियन हुई थी। पहली बार नवादा को यह गौरव प्राप्त हुआ था। इन्होंने खेल को हमेशा प्राथमिकता दी है। जिला क्रिकेट संघ की पूरी कार्यकारिणी बीसीए के पूर्व अध्यक्ष गोपाल बोहरा के मार्गदर्शन में आज असीम ऊंचाइयों को छू रहा है।

मनीष आनंद ने नवादा के शानदार प्रदर्शन का श्रेय कमिटी ऑफ मैनेजमेंट के अध्यक्ष रोहित सिन्हा, उपाध्यक्ष रंजीत पटेल, कोषाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, आशुतोष चंद्र, राजेश कुमार मुरारी, मनीष गोविंद, अरुण यादव, सुरेश यादव सहित सारे सदस्यों को दिया है। इधर, सम्मानित होने पर जिले के क्रिकेट प्रेमियों ने मनीष आनंद को बधाईयां दी है। तथा जिले में क्रिकेट को आसमान की बुलंदियों तक पहुंचाने की उम्मीद जताई है को आसमान की बुलंदियों तक पहुंचाने की उम्मीद जताई है

यूपी के मजदूर की मौत, फोर लेन निर्माण कंपनी में करते थे काम,मिट्टी धंसने से हुआ हादसा

नवादा : जिले के दिबौर (रजौली) तक एनएच 31 (अब एनएच20) को फोरलेन निर्माण का कार्य करा रही गाबर कंपनी के एक कर्मी की मौत हो गई। रविवार की शाम कार्यस्थल पर मिट्टी धंसने से मौत हुई। मृतक उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के बघौतीपुर गांव निवासी 25 वर्षीय संत कुमार बताए गए हैं। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया।

बताया जाता है कि मृतक कर्मी पायलिंग मशीन ऑपरेटर का काम करते थे। रविवार की शाम नवादा बाईपास में सद्भभावना चौक से पूरब दिशा में रेल ओवरब्रिज के पास अपनी ड्यूटी पर थे। तभी वहां जमा मिट्टी भरभराकर गिर पड़ा। जिसमें वे दब गए।

जैसे तैसे कर उन्हें मलबे से बाहर निकाला गया। इसके बाद इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बाद में पुलिस को सूचना दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

निर्माण कंपनी के अधिकारियों द्वारा उनके परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है। घटना के बाबत कम्पनी प्रबंधन ओम प्रकाश से बात की गई। उन्होंने कहा की फिलहाल मैं हरियाणा आया हुआ हूं। घटना की जानकारी मिली है। मिट्टी धंसने से मौत हुई है। आगे जो भी सहयोग होगा आश्रित परिजनों को दिया जाएगा।

20 युवाओं ने सिरदला में किया स्वेच्छा से किया रक्तदान

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला बस स्टैंड के दक्षिण मध्य बिहार बैंक के पास डॉ सुरेंद्र विश्वकर्मा के निजी क्लीनिक में रविवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें युवाओं ने भरपूर सहयोग किया। 20 लोगों ने मानवता की सेवा में अपना ब्लड डोनेट किया।

शिविर का आयोजन छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान द्वारा किया गया था। इंजीनियर आशुतोष कुमार के सहयोग से शिविर आयोजित हुआ। छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष कैलाश प्रसाद विश्वकर्मा एवं सचिव जितेंद्र प्रताप जीतू व डॉ सुरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से शिविर का उद्घाटन किया। उद्घाटन के उपरांत इंजीनियर आशुतोष कुमार ने पहले स्वयं रक्तदान किया। उन्होंने शिविर आयोजन के लिए छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान के सदस्यों की सराहना की।

उन्होंने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि समय-समय पर इस तरह का आयोजन जरूरी है। समाज सेवी बिनोद कुमार ने कहा कि कभी-कभी ब्लड बैंक में रक्त नहीं रहने से कई लोगों की जान चली जाती है। इस कमी को दूर करने के लिए समय-समय पर रक्तदान जरूरी है। छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान के सचिव जितेंद्र प्रताप जीतू ने रक्तदान शिविर में शामिल होने वाले तमाम पदाधिकारियों व समाज सेवियों को धन्यवाद कहा।

रक्तदान के प्रति यहां युवाओं में गजब का उत्साह देखा गया। शिविर में 20 लोगों ने रक्तदान किया। रक्त दान करने वालों में इंजीनियर अविनाश कुमार, नफीस अंसारी, रोहित कुमार, इंजीनियर जावेद, मोहम्मद दानिश, तनवीर हसन, जितेंद्र कुमार, मोहम्मद शकील, मोहम्मद समीर, सचिन कुमार, विजय कुमार, दीपक कुमार,विक्रांत कुमार, मैनेजर विशाल मोहित कुमार, उमर हसन, सुरज कुमार, मोहम्मद अरमान, मोहम्मद शोएब आदि प्रमुख थे। मौके पर ब्लड टेक्नीशियन रोहित कुमार, उमेश वर्मा, ऐसी लाल दास, सत्येंद्र कुमार, बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख दिवाकर कुमार, कौशल यादव आदि मौजूद थे।

समीक्षा बैठक में खनन विभाग के कार्यकलापों से नाराज डीएम ने मांगी स्पष्टीकरण

नवादा : श्रीमती उदिता सिंह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में विधि-व्यवस्था, टास्क फोर्स, उत्पाद एवं मद्य निषेध, खनन, भूमि विवाद, अभियोजन आदि से संबंधित समीक्षात्मक बैठक किया।

जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम मद्य निषेध से संबंधित पकड़े गए गाड़ियों को राज सात का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। मद्य निषेध में 28 जुलाई 2022 से 26 अगस्त 2022 तक 1308 स्थलों पर छापामारी, 463 दर्ज कांड एवं 526 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस विभाग द्वारा 28 जुलाई 2022 से 26 अगस्त 2022 तक 816 स्थलों पर छापामारी, 228 दर्ज कांड एवं 398 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

बे्रथ एनेलाइजर से उत्पाद के द्वारा 2314 जाॅच किया गया है एवं 390 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस विभाग द्वारा 247 जाॅच किया गया है एवं 149 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। आगामी पर्व और चुनाव के मद्देनजर सभी पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को बे्रथ एनेलाईजर से अधिक से अधिक जाॅच करने का निर्देश दिया गया। सभी थाना में एवं चेक पोस्टों पर भी पर्याप्त संख्या में बे्रथ एनेलाइजर दिया गया है।

खनन विभाग द्वारा अवैध बालू खनन में अगस्त माह में मात्र 35 कांड दर्ज किये गए। जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि ड्रोन के माध्यम से अवैध खनन करने वालों पर सख्ती बरतें। खनन विभाग द्वारा साप्ताहिकी प्रतिवेदन नहीं भेजने के कारण जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण पूछा गया। उत्पाद विभाग द्वारा जप्त किये गए शराब की मात्रा कुल 1675 लीटर है जबकि पुलिस विभाग द्वारा जप्त किया गया शराब की मात्रा 4428 मीटर है। होम डिलेवरी के संबंध में उत्पाद विभाग द्वारा 24 एवं पुलिस विभाग द्वारा 34 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। लंबित 391 वाहन को शीघ्र ही नीलाम करने का निर्देश उत्पाद अधीक्षक को दिया गया।

भूमि विवाद की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि माह अगस्त 2022 में विभिन्न थानों से कुल 111 मामले प्राप्त हुए हैं, जिसमें 78 मामला निष्पादित किया गया। शेष 33 मामले लंबित हैं। जिलाधिकारी ने लंबित मामले को शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया। सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि शनिवारीय बैठक के दौरान गत सप्ताह में थाने में जो एफआईआर किया गया है उसमें भूमि विवाद से संबंधित मामले यथाशीघ्र निष्पादन करें।

बैठक में डाॅ0 गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक नवादा, मो0 मुस्तकीम जिला भूअर्जन पदाधिकारी, श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी सदर, श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, श्री अनुराग कौशल जिला परिवहन पदाधिकारी, मो0 जफर हसन डीसीएलआर रजौली, श्रीमती अमु अमला वरीय उपसमाहर्ता, श्रीमती प्रियंका सिंहा स्थापना उपसमाहर्ता, श्री अनिल कुमार आजाद उत्पाद अधीक्षक, के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

एसएसबी ने आयोजित किया मैराथन दौड़, खेल दिवस पर गोल्ड मेडलिस्ट मेजर ध्यानचंद को किया याद

नवादा : हॉकी के जादूगर गोल्ड मेडलिस्ट मेजर ध्यानचंद की जयंती को सोमवार को जिले के कौआकोल में एसएसबी 29वीं वाहिनी के जवानों ने राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया। जिसको लेकर प्रखंड के जेपी स्टेडियम से सोखोदेवरा डैम तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

एसएसबी कौआकोल के कम्पनी कमांडर सह सहायक कमांडेंट ज्ञानेंद्र मोहन ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस पर एसएसबी मुख्यालय गया से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों में खेल के प्रति जागरूकता लाने और खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के लिए दैनिक जीवन में खेल खेलने की आदत डालने के लिए लोगों को प्रेरित करना था।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर लोगों को मेजर ध्यानचंद के जीवनी के बारे में बताया गया। सहायक कमांडेंट ने बताया कि मेजर ध्यानचंद ने वर्ष 1928 से 1936 तक आयोजित तीन बार ओलम्पिक प्रतियोगिता में हॉकी में तीन बार लगातार गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रौशन किया था। मौके पर एसएसबी के जवानों समेत दर्जनों नौजवानों ने मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया।

नीतीश पीएम पद की रेस में, मंत्री श्रवण कुमार ने दिया संकेत, कहा बिहार का बेटा 2024 में लाल किला पर फहराएगा तिरंगा

नवादा : बिहार के मुखिया नीतीश कुमार सच में पीएम इन वेटिंग हो गए हैं। सीएम नीतीश के खास और कैबिनेट में सहयोगी श्रवण कुमार ने नीतीश कुमार के पीएम बनने के सवाल पर कुछ ऐसा ही जवाब दिया की चर्चाओं को बल मिल गया है। मंत्री श्रवण सोमवार को नवादा दौरे पर थे। वे रजौली प्रखंड के सुदूरवर्ती सवैयाटाड़ पंचायत में ग्रामीण विकास योजनाओं का जायजा लेने पहुंचे थे। वे ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री भी हैं।

मीडिया से मुखातिब मंत्री ने नीतीश कुमार के पीएम पद के उम्मीदवार होने के सवाल पर कहा कि, यह देश की मांग है। साल 2024 में बिहार का बेटा दिल्ली के लाल किला पर तिरंगा फहराएगा। देश की सभी विपक्षी दल ऐसा चाहती है कि नीतीश कुमार जैसे साफ-सुथरा चेहरा वाले प्रधानमंत्री बनें। आज मंहगाई, बेरोजगारी जैसी राष्ट्रीय समस्या जो भाजपा द्वारा पैदा की गई है, उस चुनौती से हमें निकालना है।

भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी द्वारा महागठबंधन सरकार के बहुत जल्द टूट जाने को लेकर दिए गए बयान पर मंत्री ने कहा कि वे कोई राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय भविष्यवक्ता थोड़े ही हैं, जो उनकी बात पर यकीन कर लिया जाए। उन्हें महागठबंधन की सरकार के बजाय अपनी खुद की चिंता करनी चाहिए। मंत्री ने कहा कि महागठबंधन की सरकार पूरी तरह से एकजुट है और अपना कार्यकाल पूरा करेगी। मौजूदा बिहार की महागठबंधन सरकार प्रदेश के विकास में अपना पूरा योगदान देने में जुटी हुई है।

गरीबों की मनरेगा योजना में केंद्र नहीं दे रहा रुपये

मंत्री ने केंद्र सरकार पर ग्रामीण विकास को लेकर मनरेगा का पैसा नहीं दिए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 12 करोड मानव दिवस सृजन के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा है। वह अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है। मंत्री ने कहा कि सवैयटाड़ में पेयजल, आवास, शिक्षा, रोजगार की दिक्कत है।

कांग्रेस विधायक भी नीतीश के पक्ष में

मोदी से महामुकाबले के लिए पीएम कैंडिडेट के बहस में नवादा जिले से कांग्रेस विधायक नीतू कुमारी भी कूदी। उन्होंने कहा की पीएम की उम्मीदवारी पर कांग्रेस भी नीतीश कुमार को समर्थन दे सकती है। नीतीश कुमार अच्छे काम करते हैं।

बहरहाल, पहले बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बाद जदयू के विधायक और सरकार में मंत्री श्रवण कुमार फिर कांग्रेस विधायक नीतू कुमारी के बयान से यह मैसेज साफ तौर पर पब्लिक के बीच पहुंच रहा है कि नीतीश कुमार विपक्ष के पीएम उम्मीदवारों की रेस में शामिल हो गए है।

हथियार के साथ मोबाइल पर फोटो भेजकर रंगदारी मांगने वाले पिता पुत्र के खिलाफ थानाध्यक्ष से शिकायत, दहशत में पीड़ित परिवार

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के फतहा गांव में एक परिवार से रंगदारी मांगने वाले दबंगों ने नया हथकंडा अपनाया है। पीड़ित परिवार को रंगदारी के लिए धमकी देते हुए बार-बार हथियार के साथ फोटो उसके मोबाइल पर भेजकर दहशत बना दिया है, जिसको ले पीड़ित परिवार ने थाना में लिखित आवेदन देकर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है।

जानकारी के अनुसार, उक्त गांव निवासी स्व कैलाश यादव का 45 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार को गांव के ही कुछ दबंगों ने रंगदारी को लेकर उनके मोबाइल पर देशी कट्टा के साथ फोटो भेजा है। उन्होंने थाना को दिये आवेदन में बताया कि फतहा गांव के ही स्व बालेश्वर यादव का पुत्र नरेश यादव व नरेश यादव के दोनों पुत्र मंजीत कुमार तथा सुजीत कुमार के द्वारा बार-बार रंगदारी की मांग को लेकर धमकी दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि उक्त दबंग पिता-पुत्र का मनोबल इतना बढ़ गया है कि घर पर चढ़कर गाली-गलौज करते हुए रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी दे रहा है। इतना ही नहीं घर के आगे नाली पर लगा स्लैब को तोड़ दिया है और जब इसका विरोध किया तो नरेश यादव का पुत्र सुजीत कुमार ने पिस्टल से कई राउंड फायरिंग भी किया। जिसके बाद से पूरे परिवार में दहशत फैल गया है। उन्होंने बताया कि 21 अगस्त से उक्त लोगों द्वारा रंगदारी को लेकर दबंगई बढ़ गया है। पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाया कि उक्त सभी पिता-पुत्र अपराधी प्रवृति के हैं और किसी भी समय मेरी हत्या की जा सकती है।

मंडल कारा में बंदी ने जेलकर्मी का काटा कान..

नवादा : मंडल कारा में जमकर हंगामा हुआ है। यहां के एक बंदी ने जेल कर्मी का कान और दूसरे बंदी की दो दो उंगली काट दी। बंदी की हरकत के बाद पूरे जेल परिसर में हंगामा मच गया। बताया जाता है कि आरोपी बंदी की मानसिक स्थिति अच्छी नही है। कारा प्रशासन ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।

मिली जानकारी के अनुसार विक्षिप्त बंदी ने अस्पताल में उपद्रव मचाना शुरू कर दिया। उसकी हरकतों से वहां मौजूद मरीज व उनके परिजन परेशान हो गए.कुछ देर के लिए सदर अस्पताल में भी अफरातफरी का माहौल बन गया। इमरजेंसी कक्ष में उसने चिकित्सकों को उपचार भी नहीं करने दिया.साथ में आए सिपाहियों ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह हरकतें करता रहा।

कैदी की पहचान नारदीगंज थाना क्षेत्र के सिरपतिया गांव निवासी प्रमोद कुमार के रूप में की गई है। आरोपी प्रमोद को 27 अगस्त को शराब मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। फिलहाल उसे पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल लाया गया है जहाँ उसका उपचार चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है।

एक सप्ताह में दो युवकों की संदिग्ध मौत से दहशत

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के लाइनपार मिर्जापुर मुसहरी टोला में एक सप्ताह के बीच दो युवकों की संदिग्ध मौत से इलाके में कोहराम मच गया. घटना के बाद पीड़ित परिवारों का रो रो कर बुरा हाल है। दोनो मृतकों की पहचान मिर्जापर मुसहरी के धर्मवीर मांझी का 10 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार और दूसरा स्व.कैलाश माँझी का 30 वर्षीय पुत्र सुनील माँझी उर्फ़ गूँगा माँझी बताया गया है।

बता दें मिर्जापुर मुसहरी के धर्मवीर मांझी का 10 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार की मौत एक सप्ताह पूर्व हुई थी वही आज उक्त मोहल्ला निवासी स्व.कैलाश माँझी का 30 वर्षीय पुत्र सुनील माँझी उर्फ़ गूँगा माँझी की संदिग्ध मौत हो गई। नगर के मिर्जापुर में एक सप्ताह के बीच दो युवकों की संदिग्ध मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूत्रों की मानें तो शाम ढलते ही मिर्जापुर मुसहरी में खुलेआम महुआ शराब का निर्माण और बिक्री होने लगता है। दोनों की मौत की वजह जहरीली शराब बताई जा रही है।

गणेश व विश्वकर्मा पूजा को ले डीएम ने जारी किया आदेश

नवादा : दिनांक 31.08.2022 को गणेश पूजा, 09.09.2022 को अनन्त चतुर्दशी एवं 17 सितम्बर 2022 को विश्वकर्मा पूजा को शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में मनाने को लेकर श्रीमती उदिता सिंह जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है।

गणेश पूजा एवं विश्वकर्मा पूजा के आयोजकों एवं पूजा समितियों के अध्यक्ष/सचिव को निर्देश दिया गया है कि पूजा के अवसर पर ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग 06ः00 बजे पूर्वा0 से रात्रि 10ः00 बजे तक एवं मूर्ति विसर्जन के लिए जुलूस का रूट चार्ट सहित अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा।

सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि वे मूर्ति स्थापित करने के लिए स्थानों को चिन्हित कर लेंगे। जिन-जिन स्थानों पर मूर्ति स्थापित की जाती है, संबंधित पूजा समितियों की अविलंब बैठक कर विसर्जन के रूट, लाईसेंस, ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग संबंधी प्रावधान एवं अन्य प्रावधान के संबंध में जानकारी देना सुनिश्चित करेंगे। रूट संबंधी लाईसेंस प्राप्त किये बिना विसर्जन के लिए जुलूस नहीं निकालने का निर्देश दिया गया।

संबंधित थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि उनकी व्यक्तिगत जबावदेही होगी कि सभी पूजा समितियों से सम्पर्क कर उन्हें विधिवत् प्रक्रिया का पालन करते हुए लाईसेंस निर्गत करने के लिए ससमय आवश्यक कार्रवाई करें।

जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि पूजा के समय जुलूस में कोई उत्तेजक अश्लील गाना न बजायें, जिससे कि तनाव फैलने की स्थिति उत्पन्न हो। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि यदि निर्धारित समय के अंदर मूर्ति का विसर्जन नहीं किया जाता है तो उन पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी। अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष समन्वय स्थापित कर अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत मूर्ति विसर्जन अपने देख-रेख में कराना सुनिश्चित करें।

सभी अनुमंडल दण्डाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि पूर्व से चिन्हित विवादित स्थलों पर आवश्यकतानुसार शांति समिति की बैठक कर लेंगे तथा सामाजिक, साम्प्रदायिक, सौहार्द बनाये रखने संबंधी निदेश सभी शांति समिति के सदस्यों को देंगे। संबंधित अनुमंडल दण्डाधिकारी अपने क्षेत्र में पूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारित करने हेतु आवश्यकतानुसार दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करेंगे। पुलिस अधीक्षक द्वारा गणेश पूजा एवं विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर चिन्हित स्थलों पर दण्डाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।

सबों के लिए सस्ता और सुलभ हो अन्न, लेकिन मुफ्तखोरी की रेवड़ी सही नहीं : रत्नाकर

नवादा : अन्न अन्न का मंत्र जपने भर से अन्न नहीं पैदा हो सकता है, अन्न पुरुषार्थ से पैदा होता है। कभी देश में कम अन्न पैदा होता था, तब पेट भरने के लिए विदेशों से आयात किया जाता था। लेकिन आजादी के दो दशकों के बीच सरकार के ईमानदार प्रयास के कारण उन्नत बीजों के पैदा करने, रसायनिक उर्वरकों का उपयोग करने और नहर ,बांध ,नलकूप लगाने के बाद किसानों के साहस और कठिन परिश्रम के कारण अन्न के पैदावार में वृद्धि हुई। लेकिन बिचौलिया वर्ग के प्रभाव के कारण जब खेत से खलिहान और घर आता तो अन्न का दाम कम होता और वही अन्न किसानों के घर से बाजार जाता तब दाम बढ़ जाता था।

1964_65 में तत्कालीन सरकार ने अन्न के थोक व्यापार अपने अधीन कर लिया। तब से देश में अन्न के दाम स्थिर रहने लगा। कृषि पैदावार बढ़ने से गांव की जीवन शैली में बड़ा परिवर्तन आया। जीवन स्तर में बदलाव आया। जब अन्न का थोक व्यापार सरकार ने अपने हथनों में लिया तो उसमें पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से इस विषय पर विश्वविद्यालय स्तर पर बहस या डिबेट का आयोजन किया गया था। विषय था अन्न का थोक व्यापार और बैंकों का राष्ट्रीयकरण क्या न्याय संगत है? यह संयोग है कि पटना विश्वविद्यालय के सभा भवन में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में मैं भी भागीदार था और हमने गल्ले के थोक व्यापार और बैंकों के राष्ट्रीयकरण को क्रांतिकारी कदम बताया था।

अगर सरकार गल्ला का थोक व्यापार अपने पास नहीं रखती तो देश के बिचौलिया वर्ग उपभोक्ताओं को संकट में डाल देती। कभी कमजोर उपभोक्ताओं के लिए सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चलती थी। 1966_67 में अकाल व सुखाड़ के समय इन दुकानों ने महत्वपूर्ण काम किया था।

कोरोना महामारी काल में भारत सरकार ने कमजोर उपभोक्ताओं के बीच मुफ्त अनाज का वितरण प्रारंभ किया। उपभोक्ताओं में कौन पात्र और कौन अपात्र यह विवादित विषय है। करण सरकारी अधिकारी या कर्मचारी बहुतों पात्र को अपात्र और अपात्र को पात्र घोषित करते रहे हैं। यह प्रश्न उठता है कोरोना बीमारी के बाद भी इस योजना को जारी रखना क्या रेवड़ी बांटने जैसा काम है। कई अर्थशास्त्री मानते हैं कि मुफ्त की भोजन सरकार को दिवालिया बनने की स्थिति में ला सकती है।

अनाज सबों के लिए आवश्यक है। देश के 80 प्रतिशत किसान तीन एकड़ से कम जोत के मालिक हैं। डॉक्टर राम मनोहर लोहिया ने माना था कि 5 एकड़ से कम जोत के किसान जो खेती करते हैं वह अलाभकर हैं। कम जोत के किसान परिवार का गुजारा इससे नहीं हो सकता है। यह विडंबना पूर्ण सच्चाई है कि देश में बड़े वर्ग को मुफ्तखोर सरकार बना रही है।

जिस वर्ग को सस्ता और मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। उसी वर्ग को इंदिरा आवास और योजनाओं के तहत भवन के लिए भी फंड दिया जा रहा है। मुफ्त में अन्न वस्त्र और भवन पाने वालों में 30% ऐसे लोग हैं, जिन लोगों ने एक की जगह तीन इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन और किसानों के नाम पर जो भारत सरकार साल में ₹6000 प्रदान कर रही है का लाभ ले रहे हैं।

मुफ्त खोरी का प्रचलन बढ़ते जाने के कारण कार्य क्षमता घटता जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के बुद्धिजीवी मांनते हैं कि इन योजनाओं के कारण कृषि कार्य के लिए मजदूरों का अभाव हो गया है। बिना श्रम के ही सब कुछ मिल जाए तो आखिर परिश्रम करना कौन चाहेगा।

एक तरफ मुफ्त अन्न योजना और दूसरी तरफ मात्र एक साल के अंदर बाजार में 14 सौ रुपए क्विंटल गेहूं और 18 सौ रुपए चावल बाजार में उपलब्ध था। लेकिन आज 28 सौ रुपया क्विंटल गेहूं और चावल 36 सौ रुपए क्विंटल उपभोक्ताओं को परेशानी के साथ खरीदना पड़ रहा है। इस ढंग से आम उपभोक्ता परेशान होते हैं। एक साल के अंदर दामों में इस ढग का उछाल कभी नही देखा गया है। कभी क्यूबा में फेडरल कैस्ट्रो राष्ट्रपति थे। उन्होंने देश में राइस रेगुलेशन के तहत सबके लिए सस्ता और सुलभ भोज्य पदार्थ खासकर अन्न को सस्ता कर दिया था। क्योंकि अन्न सबके लिए जरूरी है।

अन्न सबके लिए जरूरी है तो यह सभी के लिए सस्ता और सुलभ होना चाहिए। इसमें विभाजन को रेबड़ी बांटना ही माना जा रहा है। सांस्कृतिक इतिहास के जानकार मानते हैं कि कभी क्षत्रिय नरेशो के पास शासन हुआ करता था। तब नरेश या राजा मनमानी करने लग गए थे। समय के प्रबुद्ध वर्ग खासकर ब्राह्मण वर्ग के लोग क्षत्रिय नरेश के गलत कामों का प्रतिकार करते थे।

क्षत्रिय नरेश ने माना कि समाज के जागरूक वर्ग ब्राह्मण ही हैं। इस वर्ग को आदर देकर ,अन्न देकर, भवन देकर प्रसन्न किया जाए। इस धन के लाभ प्राप्त ब्राह्मणों ने माना कि नरेशो का प्रतिकार व्यर्थ है और ब्राह्मणों का बड़ा तबका राजकोष से लाभ प्राप्त करने में लग गया। बिना काम के सब होने लगा तो यह वर्ग आराम का जीवन जीने लगा। बड़ी संख्या में कर्म हीन हो गए। स्थिति आई की इस वर्ग में बड़ी संख्या में भिखारी बन गए। जिनमें प्रतिकार की क्षमता भी समाप्त हो गई है।

आलेख:-रामरतन प्रसाद सिंह रत्नाकर

प्रशिक्षु आइएस को डीएम ने बनाया महिला शिक्षा का नोडल पदाधिकारी

नवादा : उदिता सिंह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में महिलाओं को पूर्ण साक्षर करने के लिए समीक्षात्मक बैठक हुई। जिलाधिकारी के मार्ग निर्देशन में 14 प्रखंड के 15 गाॅवों में पूर्ण साक्षर 15 अगस्त 2022 के पूर्व किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि अगले चरण में 15 पंचायतों के सभी महिलाओं को पूर्ण साक्षर करने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को पूर्ण साक्षर होने से महिला सशक्तिकरण में मील का पत्थर साबित होगा।

शिक्षित नारी का समाज में महत्वपूर्ण स्थान होता है। वे भौतिक और बौधिक विकास में सबल होती है। शिक्षित नारी एक सफल गृहिणी, माॅ अथवा पत्नी के रूप में बेहतर ढ़ंग से अपने परिवार का संचालन एवं बच्चों की देख-भाल कर सकती है। वे अपनी संतान में उत्तम संस्कार एवं अच्छे गुणों को जन्म देती है। नारी के साक्षर होने से सदाचार, अनुसासन और ईमानदारी समाज में संचारित होते हैं।

शिक्षित नारी अच्छे मित्र और पथ पदर्शक होती है। एक शिक्षित नारी समाज में अपनी उत्कृष्ठ सेवाएं दे सकती हैं। शिक्षित नारी का हमारे समाज में सम्मानित स्थान प्राप्त होता है। शिक्षित नारी अपने निजी व्यवहार एवं निजी बेहतर संतुलन बनाये रखती है। इससे परिवार का वातावरण सुन्दर और सुखमय एवं समृद्धि से पूर्ण होता है। इससे हमारे समाज एवं देश के प्रगति पर साकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि अपने-अपने चयनित पंचायतों के महिलाओं को पूर्ण साक्षर के लिए माईक्रोप्लान बनावें और इस काम में बेहतर समन्वय करते हुए उत्कृष्ठ परिणाम दें। साक्षर महिलाओं को मोटिवेट करें। 30 दिनों का विशेष माइक्रो प्लान बना कर कार जाने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिस प्रकार आपके द्वारा एक-एक गाॅव को पूर्ण साक्षर किया गया है उसी प्रकार एक-एक पंचायत को पूर्ण साक्षर किया जाना है। इसके अगले चरण में प्रत्येक प्रखंड को महिलाओं को पूर्ण साक्षर किया जायेगा । इसमें सफलता प्राप्त होने पर हमारा जिला देश और प्रदेश में महिला साक्षरता में अब्वल स्थान प्राप्त करेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओं को मोटिवेट करने के लिए प्रतिदिन नए-नए कार्यक्रम से जोड़ने का निर्देश दिए। इसके तहत स्वास्थ्य, जीविका, पीडीएस, सामाजिक कल्याण आदि चैपाल आयोजित करें। इसके अलावे मेहंदी प्रतियोगिता और विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से उन्हें मोटिवेट करें। सभी महिलाओं को सरकार के विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया गया। द्वितीय चरण में चयनित प्रखंडों और पंचायतों का नाम निम्नांकित है।

अकबरपुर-मल्किपुर और नेमदारगंज, गोविन्दपुर-माधोपुर, हिसुआ-सोनसा, काशचक-बेलड़, कौआकोल-केवाली, मेसकौर-बारत, नारदीगंज-परमा, नरहट-शखपुरा, नवादा-केन्दुआ, पकरीबरावां- पकरीबरावां दक्षिणी, रजौली-हरदिया, रोह-मोरमा, सिरदला-उपरडीह और वारिसलीगंज प्रखंड के मोहीउद्दीनपुर पंचायत का चयन किया गया है। सभी पंचायतों में आवश्यक बैठक करने का निर्देश प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को दिया गया।

जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को निर्देश दिये कि आज ही विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आदि को इस कार्यक्रम के बारे में आवश्यक जानकारी देते हुए निर्धारित समय सीमा की अवधि में चयनित पंचायतों के महिलाओं को साक्षर कराने के लिए हर संभव कदम उठायें। दो दिनों के अन्दर चयनित पंचायतों का भौतिक सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया गया है और प्रत्येक वार्ड के लिए अलग-अलग अधिकारियों को नामित किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने नवनियुक्त प्रशिक्षु आईएएस सुश्री अपूर्वा त्रिपाठी को महिला साक्षरता के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। सभी पंचायतों में जाकर महिलाओं को पूर्ण साक्षर करने के लिए मोटिवेट करेंगी और 02 अक्टूवर तक चयनित पंचायतों की महिलाओं को साक्षर करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगी।

मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त ने भी महिलाओं को पूर्ण साक्षर करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया। बैठक में श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।