नाला में डूबकर 3 वर्षीय बच्चा की मौत
(चम्परण ब्यूरो)
सुगौली। थाना क्षेत्र के चिलझपटी गांव के में गढ़े नुमा नाला में डूबने से एक 3 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। बच्चा, शुकुल पाकड़ पंचायत के चिलझपटी निवासी जितेंद्र शर्मा का है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्री शर्मा का 3 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार खेलते-खेलते बुधवार को घर के समीप गढ़े नुमा नाला की ओर चला गया। इसी बीच पैर फिसलने से नाला के पानी में गिर गया और उसमें डूबकर बच्चे की मौत हो गयी। बच्चे को परिजन खोजने लगे तो वह नाला में पड़ा हुआ मिला। जब तक उसको निकाला जाता तब तक बच्चे की मौत हो गई थी।
घटना की खबर मिलते ही घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बच्चे की मौत से आक्रोशित लोगों छपवां-रक्सौल मुख्य पथ को जाम कर दिया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने घटना स्थल पर पहुंच लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटवाया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है।
सफ़ी अहमद की रिपोर्ट
बेतिया में चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, दो बाइक जब्त
(चम्परण ब्यूरो)
बेतिया। बेतिया पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास एक मोटरसाइकिल एक स्कूटी समेत से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। यह उपलब्धि पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए गए एक अभियान के तहत पुलिस को मिली है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रशिक्षु डीएसपी सद्दाम हुसैन द्वारा मझौलिया थाना क्षेत्र के 80 आईडी पुल के पास वाहनों की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल एवं एक स्कूटी पर सवार चार लोगों को रोका गया और उनसे पूछताछ की गई तो वे साइबर अपराधी निकले। पुलिस ने उनके पास से 2 पासबुक, 2 चेक बुक, 16 मोबाइल, 4 पैन कार्ड, 4 आधार कार्ड तथा 8 सिमकार्ड बरामद किया है। पुलिस ने मोटरसाइकिल एवं स्कूटी को भी जब्त कर लिया है।
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में मझौलिया थाना जौकटिया निवासी दीपक कुमार उर्फ आर्यन एवं पप्पू कुमार उर्फ आदित्य, श्रीनगर थाना के झौआ टोला रनहा निवासी राहुल कुमार तथा बैरिया थाना के पखनाहा बाजार निवासी राजूराम शामिल है। पुलिस टीम में पुलिस अवर निरीक्षक अशोक शाह, तकनीकी सेल प्रभारी राजीव कुमार रजक, दुष्यंत कुमार सिंह आदि पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।