29 अगस्त : आरा की मुख्य खबरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

अस्पताल में महिला की मौत, परिजन आपस में भिड़े

आरा : आरा सदर अस्पताल में आज एक महिला की मौत के बाद ससुराल वालो एवं मायके वालो के बीच पुलिस की मौजूदगी में जम कर मारपीट हुयी| पूरा अस्पताल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया है। भोजपुर जिला के चरपोखरी थानान्तर्गत नगरी गाँव के संतोष कुमार केसरी ने अपनी पत्नी सोनी कुमारी के प्रसव के लिए उसे 23 अगस्त को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ ऑपरेशन से उसे एक बच्चा हुआ| वह अभी अस्पताल में भी भर्ती थी जहां उसका इलाज़ भी चल रहा था| इसी बीच आज सुबह उसकी मौत हो गयी|

मृतिका के मायके वाले उससे मिलने आये पर उन्हें मिलने नहीं दिया गया साथ ही बच्चे और मृतिका को भी वहां से हटा दिया गया| इस बात से नाराज़ मायके वाले ससुराल वालों से उलझ गए और आरा सदर अस्पताल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया| मायके वाले दहेज़ के लिए ह्त्या किये जाने का आरोप लगा रहे थे पर ससुराल वालों ने इसे पूरी तरह बेबुनियाद बताया| बाद में किसी तरह से मामले को शांत कराया गया|

swatva

पिक-अप वेन पलटा, ड्राईवर, खलासी घायल, ग्रामीणों ने 900 किलो मुर्गा लूटा

आरा : आज के आर्थिक युग में मानवता पर लालच और अर्थ भारी पड़ रहा है| लोग जिंदगी बचाने के बजाये लूटने में लगे रहे| ग्रामीणों ने एक पिक-अप वेन से करीब 900 किलो मुर्गा लूट लिया जबकि वेन के ड्राईवर आशीष कुमार सिंह एवं उसका भाई तथा खलासी रवि कुमार सिंह को बचाने पर किसी का ध्यान नही रहा| लूट के बाद ग्रामीणों ने दोनों को पिक-अप वेन से बाहर निकाला तथा उन्हें आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया|

एक पिक-अप वेन बक्सर से करीब एक लाख का 900 किलोग्राम मुर्गा लेकर आरा आ रहा था तभी गजराजगंज ओपी अंतर्गत छोटकी सासाराम बाज़ार के पास टायर फटने से पिक-अप वेन पलट गया और ड्राईवर तथा खलासी उसके निचे दब गए| पिक-अप वेन में मुर्गा देखकर ग्रामीण इसे लूटने के लिए उमड़ पड़े और देखते ही देखते सारा मुर्गा लूट लिया| इस बीच किसी को ड्राईवर तथा खलासी की कोई चिंता नही थी| मुर्गा की लूट ख़त्म होने के बाद कुछ ग्रामीणों ने ड्राईवर तथा खलासी को पिक-अप वेन के निचे दबा देखा तो उन्हें निकाला तथा आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

छात्रों ने किया वर्ग का बहिष्कार

आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के नगर थानान्तर्गत भालुहिपुर स्थित मोनाको कुअर मध्य विद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध आज अपने वर्गों का बहिष्कार कर दिया तथा विद्यालय के सामने सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। वे प्रधानाध्यापक के विरुद्ध “मैडम चोर है” का नारा लगा रहे थे। वे विद्यालय प्रबंधन द्वारा वाश रूम एवं स्कूल की सफाई कराने तथा हर काम के लिए मनमाना फीस लेने के खिलाफ आन्दोलन कर रहे थे। बाद में पुलिस ने मामले को शांत कराया।

छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापिका उनसे वाश रूम साफ़ करवाती हैं तथा नामांकन, परीक्षा, रिजल्ट या स्थानान्तरण प्रमाण पत्र के नाम पर मनमाना पैसा वसूलती है। इस सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर एक विडियो भी वायरल हुआ था जिसपर भोजपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसन ने आश्वस्त किया था कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी पर जब कोई कार्रवाई नही हुयी तो छात्र क्रोधित होकर आंदोलनरत हो गए। उन्होंने अपने वर्ग का बहिष्कार कर दिया तथा विद्यालय के बाहर सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया| वे प्रधानाध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय प्रशासन छात्रों से गलत ढंग से पैसा वसूला जाता है तथा उनसे वाश रूम तथा विद्यालय की सफाई कराई जाती है। उन्होंने बताया कि उन्होंने भोजपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी से भी इस सम्बन्ध में शिकायत की थी पर आश्वासन के बावजूद आजतक कोई कार्रवाई नही हुयी।

जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसान ने कहा कि उन्हें इस सम्बन्ध में लिखित शिकायत मिली थी और उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जांच का आदेश दिया है। जांच रिपोर्ट आने पर आरोपी पर कार्रवाई होगी। इसी बीच जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश चौरसिया ने बताया कि इस सम्बन्ध में जांच हो चुकी है और अब कार्रवाई होगी।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here