नवादा : जिले में भयंकर सुखाड़ को देखते हुए नवादा विधायक विभा देवी ने नारदीगंज प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और सुखाड़ की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि नारदीगंज के सभी इलाके को देखकर रूह काँप जाता है क्योंकि आधा सावन गुजर जाने के बाद 10 प्रतिशत भी रोपा नहीं हो पाया है। मोरी भी लगभग झुलसने के कागार पर है और रोपा के लिए सारे महत्वपूर्ण नक्षत्र निकल चुके है।
विधायक ने बताया कि हमने बिहार सरकार से नवादा को सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर आवश्यक राहत योजना चलाये जाने की मांग की है । इस संदर्भ में जिला प्रशासन को भी आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है । विधायक ने प्रखण्ड दौरा के क्रम में डोहरा गांव स्थित प्लस टू गायत्री युगल इंटर विद्यालय का भी अनुश्रवण किया और वहां प्रबन्ध समिति की बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में विद्यालय विकास से संबंधित कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई जिसमें दीवार पेंटिंग, शौचालय निर्माण, भवन की मरम्मति आदि शामिल है। बैठक में प्रबन्ध समिति के सदस्य एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक शामिल रहे। इसी क्रम में विधायक ने बस्तिबिगहा पंचायत की महादेव बिगहा स्थित प्राथमिक विद्यालय का अनुश्रवण किया। यहां मात्र तीन कमरे है और डेढ़ सौ बच्चे नामांकित हैं। सभी कमरे काफी जर्जर स्थिति में है। उन्होंने कहा कि विभागीय पत्राचार के माध्यम से शीघ्र ही भवन निर्माण के लिए लिखूंगी। उन्होंने श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के अधिकारियो को निर्देश दिया की तत्काल इन बच्चों को आवश्यक पाठ्य सामग्री दिया जाय।
मौके पर अवधेश कुमार, अनिल प्रसाद सिंह, संजय सिंह यादव, ब्रजेंद्र कुशवाहा, शशिभूषण शर्मा, शम्भू विश्वकर्मा, शम्भु मालाकार, रामबरन यादव, सुनील यादव, नागेन्द्र यादव आदि शामिल रहे। विधायक ने ग्रामीण महिलाओं से मिलकर हालचाल लिया और गंभीरता से उनकी बातें सुनी।