Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

27 जुलाई : आरा की मुख्य खबरें

आईजी गणेश कुमार ने पुलिस अफसर के साथ की बैठक दिए कई निर्देश

आरा : आईजी मुख्यालय गणेश कुमार आज आरा पहुंचे। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिया गया। उन्होंने पुलिस अफसर के साथ बैठक की तथा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बता दें कि गृह विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा के अवसर को नई जिम्मेदारी दी है वर्ष 2000 बैच के आईपीएस अफसर गणेश कुमार को आईजी मुख्यालय की नई जिम्मेदारी दी है। इसके साथ ही पहली बार भोजपुर पहुंचने के साथ पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की वहीं इस मौके पर अपराध इकाई से संबंधित सभी जानकारी ली गई। भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि आईजी मुख्यालय आरा पहुंचने के साथ पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

रेलवे काउंटर टिकटो के अवैध व्यापार में एक व्यक्ति गिरफ्तार

आरा : आरा रेलवे स्टेशन पर गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे आरक्षण काउंटर पर एक व्यक्ति को दो रेलवे काउंटर तत्काल टिकट रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने इसे उन ग्राहकों को ऊंची कीमत पर बेचने के लिए खरीदा था जिन्होंने उनसे ऐसी मांग की थी।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम अमरजीत कुमार 19 वर्षीय शंभू राम का पुत्र बताया जाता है। जो बीरपुर गांव के वार्ड नंबर 9 थाना सहपुर जिला भोजपुर का रहने वाला है। उसके पास से कुछ अन्य टिकट भी बरामद की गई। साथ में एक सैमसंग मोबाइल एक खाली और एक भरा हुआ मांग पत्र एवं नगद 1200 रुपए प्राप्त की गई।

पखावज सम्राट को पद्मविभूषण सम्मान की उठी मांग

आरा : बाबू ललन जी के नाम से विख्यात पखावज सम्राट संगीत शिरोमणि शत्रुंजय प्रसाद सिंह की 121वीं जयंती का आयोजन भिखारी ठाकुर सामाजिक शोध संस्थान के तत्वाधान में स्थानीय बस स्टैंड स्थित मंच पर किया गया। इस अवसर पर बाबू ललन जी की प्रतिमा पर कलाकारों ने माल्यार्पण किया।

कार्यक्रम में युवा तबला वादक अमन पांडेय ने स्वतंत्र तबला वादन में उठान, गत कायदा, टुकड़ा, परण, बाँट व लरी सुनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया वही युवा गायक रोहित कुमार ने भैरवी की ठुमरी ‘बाजूबंद खुली खुली जाय, सांवरिया ने जादू डाला,’ कजरी ‘सजनी छाई घटा घनघोर’ व दादरा ‘सखियाँ गावे कजरिया झूम झूम के’ प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुध कर दिया। सांगीतिक प्रस्तुति युवा कथक नर्तक राजा कुमार के कथक प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ। राजा कुमार ने गणेश वंदना से प्रारंभ करते हुए पारंपरिक कथक में उपज, उठान, टुकड़ा, परण व कथानक मारीच वध प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी।

शास्त्रीय संगीत में बाबू ललन जी के योगदान विषय पर परिचर्चा में कमलाक्ष नारायण सिंह ने विषय प्रवेश करवाते हुए कहा कि संगीतज्ञ की कीर्ति कभी मिटती नही है। भोजपुर जनपद ने बाबू ललन जी की संगीत परंपरा को कायम रखा है। मुख्य वक्ता कथक बक्शी विकास ने कहा कि सरकार ने बाबू ललन जी की बाद की पीढी को उच्च स्तरीय सम्मान से नवाजा है किंतु बाबू ललन जी को उपेक्षित रखना दुखद है। सरकार को मरणोपरांत बाबू ललन जी के लिए पद्मविभूषण सम्मान की अविलंब घोषणा करनी चाहिए।

आरा का नाम शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में राष्ट्रीय क्षितिज पर अंकित करने का श्रेय बाबू ललन जी को है। बतौर संगीत द्वारक व अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन के आयोजक बाबू ललन जी की भूमिका से सभी परिचित हैं किंतु बाबू ललन जी की कलात्मकता के ऊपर वर्तमान मौन है। इस चुप्पी को तोड़ते हुए आरा के संगीतज्ञो को बाबू साहब की रचनाओ का एक संग्रह आने वाली पीढी के लिए तैयार करने की आवश्यकता है। पत्रकार नरेंद्र सिंह ने कहा कि संगीत को सभ्य सामाज से जोड़ने के लिए बाबू साहब समर्पित रहें।

बाबू ललन जी की स्मृति में एक संगीत महाविद्यालय की स्थापना का प्रयास होना चाहिए जिससे बाबू साहब की संगीत परंपरा का विकास हो सके। अरुण प्रसाद ने कहा कि आज की पीढी को प्राचीन संगीतज्ञो की परंपरा से अवगत करवाना हमारा दायित्व है। बाबू ललन जी का जीवन शास्त्रीय संगीत को समर्पित रहा है। बाबू साहब की कीर्ति सामाज में उजागर करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि जमीरा कोठी भोजपुर के जनपद के लिए ऐतिहासिक धरोहर है जहाँ शास्त्रीय संगीत के शीर्ष के कलाकारों ने वर्षों संगीत साधना की है।

बाबू साहब का यह प्रयास अद्वितीय है। बिहार की सांगीतिक पृष्ठभूमि को समृद्ध करने में बाबू ललन की भूमिका महत्वपूर्ण है। मंच संचालन अरुण प्रसाद व धन्यवाद ज्ञापन नरेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर अजीत पांडेय, श्रेया पांडेय, स्नेहा पांडेय, जय किशोर रविशंकर व तबला वादक चंदन कुमार ठाकुर समेत कई संगीत रसिक उपस्थित थे|

स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर वीर कुंवर सिंह की पुत्र करेगी आत्मदाह

आरा : भोजपुर जिला के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक भाई दिनेश ने कहा कि वीर कुंवर सिह की वंशज पुष्पा सिह ने आज स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के आवास पर हमारे साथ मुलाकात कर कहा कि उनके पुत्र बब्ब्लू सिह के ईलाज मे लापरवाही का आरोप लगाकर स्वास्थ्य विभाग ने तात्कालिक चिकित्सा प्रभारी जगदीशपुर रेफरल अस्पताल डाक्टर विनोद प्रताप सिह को निलंबन किया था तो फिर क्यो उस डाक्टर को दोष मुक्त कर स्वास्थ्य विभाग जगदीशपुर रेफरल अस्पताल मे ही योगदान देने का पत्र जारी किया है?

पुष्पा सिंह के हवाले से भाई दिनेश ने बताया कि डाक्टर विनोद प्रताप सिह को पुनः जगदीशपुर मे योगदान देने का निर्देश पत्र जारी कर स्वास्थ्य विभाग ने वीर कुंवर सिह का अपमान किया है, जो वे बर्दास्त नही करेंगी| पुष्पा सिह ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय से कहा कि डाक्टर विनोद प्रताप सिह जगदीशपुर मे योगदान लेंगे, तो वो उनके आवास के सामने आत्म दाह करेंगीl भाई दिनेश ने स्वास्थ्य मंत्री से सवाल किया कि जब डाक्टर विनोद प्रताप सिह दोषी नही थे तो उन्हें क्यो निलंबित किया गया| फिर निलंबन मुक्त कर जगदीशपुर मे ही योगदान देने का क्या औचित्य है?

डाक्टर विनोद प्रताप सिह का जगदीशपुर मे योगदान करने का मतलब है कि पैसा, पैरबी का राज है न्याय, कानून, संविधान, लोकतंत्र का कोई मतलब नही है? डाक्टर विनोद प्रताप सिह को जगदीशपुर मे योगदान देने का निर्देश वापस नही हुआ तो जगदीशपुर अस्पताल में अनिश्चित कालीन धरना -प्रदर्शन होगाl

भाई दिनेश ने जगदीशपुर की जनता से अपील की कि जगदीशपुर भ्रष्ट पदाधिकारीयो का संरक्षण केंद्र बनते जा रहा है और जगदीशपुर के सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, नेता, जाति, पार्टी, धर्म मे बाँटकर जगदीशपुर के सम्मान, स्वाभिमान, विकास, प्रगति, सदभावना को समाप्त कर रहे है यह बहुत चिंता का विषय हैl भाई दिनेश ने कहा कि पदाधिकारी तीन वर्ष रहेंगे आपके थाना, ब्लॉक, अनुमंडल मे लेकिन जगदीशपुर के सभी सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक दलों के नेता को आजीवन यहाँ रहना है इस लिए जब जगदीशपुर का सम्मान, स्वाभिमान, विकास, प्रगति और सदभावना पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो तो सबको एक जुट होकर लड़ना चाहिए, आवाज उठानी चाहिए अन्यथा सबका अपमान होगा|

इस लिए जगदीशपुर की जनता का सम्मान, स्वाभिमान, विकास, प्रगति, सदभावना की रक्षा के लिए जाति, पार्टी, धर्म से उपर उठकर सभी को आवाज उठानी चाहिएl भाई दिनेश ने कहा कि सभी दल के कार्यकर्ता दिल पर हाथ रखकर बताये कि जगदीशपुर SDPO को एक मिनट भी रहना चाहिए जगदीशपुर मे? ये किनके के लिए काम कर रहे है, इनके आवास पर प्रतिदिन कौन ब्यक्ति आता जाता है उनका आचरण, कार्य क्या रहा है क्या किसी से छुपा है? फिर हम मौन क्यों है ?

जगदीशपुर CO का क्रिया कलाप क्या है ये किसके लिए काम कर रहे है, इनका एक–एक क्रमचारी दो–दो दलाल रखा हुआ, स्वयम CO के आवास, कार्यालय पर दलाल आते जाते है, CO उनसे काम करवाते है, फोन से बात करते है क्या ये सब बाते राजनीतिक दलों के नेता, कार्य कर्ता नही जानते है? इन्हे कौन संरक्षण दे रहा है फिर मौन क्यों है? जगदीशपुर नगर पंचायत मे सम्राट अशोक भवन बने बगैर तीन वर्ष पूर्व पैसा निकाल लिया गया क्या यह बात राजनीतिक दलों के नेता, कार्यकर्ता नही जानते है?

बगैर काम किये पैसा का निकासी करने वाले का संरक्षण कौन दे रहा है क्या जगदीशपुर के आम जनता, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक दलों के नेता नही जानते है फिर मौन क्यों है? भाई दिनेश ने कहा की मै तो आम जनता के लिए काम करता हूँ, मदद करता हु, लड़ता हूँ, सहयोग करता हूँ, सुख- दुख मे खड़ा रहता हूँ , आवाज उठाता हु बगैर जाती, पार्टी, धर्म का भेदभाव किये l गलत कार्य, असमाजिक तत्व, अपराधी का कभी संरक्षण नही दिया है l जगदीशपुर के आम जनता से अपील करता हूँ कि भ्रस्ट पदाधिकारी के खिलाफ आवाज उठाये, सहयोग करे, समर्थन दे चुनाव के समय पार्टी की बात करियेगा l

विधान पार्षद ने किया प्रतीक्षालय हॉल का शिलान्यास

आरा : भोजपुर जिला के सहार प्रखंड के प्रांगण में विधान पार्षद राधाचरण साह उर्फ सेठ जी ने प्रतीक्षालय हॉल का शिलान्यास मंत्रोच्चारण के बीच किया। एक सभा का आयोजन भी किया गया जिसकी अध्यक्षता कौरनडिहरी मुखिया संघ का अध्यक्ष राम सुभग सिंह एवं संचालन पेरहाप मुखिया संघ के उपाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद एवं ने किया।

जनप्रतिनिधि ने तरह तरह की मांगे रखी जैसे वार्ड को मासिक वेतन में बढ़ोतरी एवं पेंशन, 13 नंबर के वार्ड सदस्य इमरान अली ने नल जल नहीं चलने की समस्या बताया एवं वार्ड कार्य को अभी तक संचालित नहीं किया गया, मधुकर प्रसाद ने सहार प्रखंड को अनुमंडल बनाने की मांग और जिला परिषद मीना कुमारी ने सहार अबगिला रोड की जर्जर स्थिति को अवगत कराया एवं बीजेपी प्रांतीय नेता घनश्याम राय ने बीडीसी की बैठक में जिला परिषद की भी भागीदारी होना चाहिए साथ ही साथ सहार को सहारा देने की आवश्यकता है।

विधान पार्षद ने कहा कि वार्ड सदस्य को 2000 रुपया मासिक वेतन एवं 500 रुपया नल जल संचालित करने के लिए आश्वासन मिला है। आरा सह बक्सर क्षेत्र के अंतर्गत 25 ब्लॉक पडते हैं। जिसमें पहला काम सहार को दिया है और को बारी-बारी से करने का लक्ष्य रखा है। प्रखंड परिसर में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों को बैठने के लिए काफी परेशानी होती थी जिसे बनाने के लिए शिलान्यास किया गया। इसमें महिला एवं पुरुष शौचालय व मकान हॉल, कुर्सी टेबल सहित पानी टंकी एवं अन्य चीजें की व्यवस्था रहेगी। विधान पार्षद ने कहा कि सहार को विकास के लिए जी जान लगा देंगे|

इस मौके पर पूर्वी जिला परिषद मीना कुमारी, पश्चिमी जिला परिषद लक्ष्मण सिंह, प्रमुख राम विनय पासवान, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदा कुमारी, अंचला पदाधिकारी प्रकाश चंद्र सिंहा, गुलजारपुर मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू प्रसाद, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष केशव प्रसाद सिंह, बीजेपी प्रांतीय नेता घनश्याम राय, यदि प्रवक्ता अमरेंद्र मिश्रा, जदयू युवा नेता अजय रजक,कौलोडिहरी मुखिया प्रतिनिधि भोला सिंह, चोरी मुखिया प्रतिनिधि प्रिंस राज, कोसीयर मुखिया दीपक सााह,बरुही मुखिया प्रतिनिधि दुलारचंद राम, वार्ड संघ के अध्यक्ष अनूप कुमार, सोनी देवी, मधुकर प्रसाद, कोलोडिहरी समिति सदस्य गुड्डू शाह, रवि रंजन कुमार, गुड्डू सिंह, चंदन कुमार , वार्ड सदस्य इमरान अली, सबदर, सहित अन्य ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट