– शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित, दिया गया प्रमाण पत्र
नवादा नगर : स्वास्थ्य सेवाओं में अपनी अहम भूमिका निभाने को लेकर विद्यार्थी तैयार होकर निकले हैं। उक्त बातें सावित्री नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल नारदीगंज के सफल अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरण के दौरान कही गई। रविवार को प्रधान कार्यालय के माध्यम से प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सत्र 2019-21 के शत प्रतिशत छात्राएं सफल रही है।
नर्सिंग कोर्स पूरा करने के बाद यह विभिन्न चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी सेवा दे सकेंगे। संस्थान के रौशन कुमारी 94%, नेहा कुमारी 92%, निशा सिंह 92%, रानी कुमारी 92% शामिल हैं। इसके अलावा अन्य छात्राओं का सभी विषयों में शानदार अंक प्राप्त हुआ है। कॉलेज के विद्यार्थियों की सफलता पर अभिभावक और विद्यार्थियों ने खुशी जताई है। प्रबंधक शंकर प्रसाद एवं प्रबंधन में शामिल अधिकारी और कर्मचारियों ने सभी सफल विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सफल विद्यार्थियों ने संस्थान प्रबंधन की व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि सही निर्देशन में जानकारी प्राप्त होने के कारण ही यह बेहतर सफलता मिली है। सावित्री नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल के प्राचार्य हर्षित सिरौथीया ने कहा कि विद्यार्थियों को सही नर्सिंग ट्रेनिंग देने को लेकर थ्योरी और प्रैक्टिकल क्लास में सही सामंजस्य बनाते हुए विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया गया है। संस्थान के सहयोगी चंद्रमणि सिंह, अनंत कुमार, प्रतिभा नारायण अर्चण आदि के कार्यशैली की प्रशंसा कार्यक्रम के दौरान की गई। प्रमाण पत्र पाने के बाद विद्यार्थियों ने खुश जताया।
विशाल कुमार की रिपोर्ट