Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

28 अगस्त : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

रक्तदान शिविर का आयोजन, दर्जनों रक्तविरों ने किया रक्तदान

खुटौना,मधुबनी : जिले के खुटौना प्रखंड के सिकटियाही पंचायत के छर्रापट्टी चौक स्थित पंचायत सरकार भवन में रविवार को सम्राट अशोक रक्त सेवा समूह झंझारपुर के नेतृत्व में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें समाचार संप्रेषण तक 17 व्यक्तियों ने अपना अपना रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके थे। शिविर में आए प्राथमिक चिकित्सा पदाधिकारी रक्त केंद्र सदर अस्पताल मधुबनी के डॉ० विनोद कुमार झा, जदयू जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कामत, पूर्व जिला परिषद सदस्य अरविंद कुमार महतो, डॉ० रामोदगार महतो, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव कृष्णदेव महतो, मुखिया प्रदीप कुमार तथा चंद्रभूषण कामत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत इसका उद्घाटन किया।

पूछने नहीं पर डॉक्टर झा ने बताया कि जितने भी रक्तदाता हैं, उन लोगों का ऑनलाइन कार्ड आएगा। जिससे भविष्य में यदि उनको रक्त की जरूरत होगी, तो उन्हें सरकारी अस्पताल से नि:शुल्क रक्त देने की सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने आगे बताया कि कलेक्ट किए गए रक्त को आईसवर्ग में रखकर मधुबनी ले जाया जाएगा, जहां उसकी उचित तापक्रम पर स्टोरेज में संरक्षित कर जरूरतमंदों को सेवा प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर महेंद्र महतो, गंगा कुमार, राजा और महतो तथा योगेंद्र मंडल समेत दर्जनों लोग शिविर में उपस्थित थे।

उच्चैठ भगवती स्थान जाने वाले मुख्य सड़क पर जलजमाव, लोगों में महामारी फैलने का सताने लगा डर

बेनीपट्टी,मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज बेतौना के कछरा गोट टोले के मुख्य सड़क पर जल जमाव होने से लोग काफी परेशान हैं। काफी दिनों से स्थानीय लोगों में जल जमाव होने से नाराजगी है। लोगों को इस बात का काफी दुख है की बनकट्टा से उच्चैठ जाने वाली मुख्य सड़क जहां हल्की सी बारिश होने से महीनों जल जमाव रहता है। और तो और उच्चैथ सिद्ध पीठ जाने वाले दर्शनार्थी भी प्रति दिन इस समस्या को झेल रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कई दिन दर्शन करने जा रहे लोग जल जमाव के कारण बारिश के गंदे पानी में गिर गए हैं, और जिस कारण उन्हें दर्शन करने से भी वंचित होना परा। वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले इस पानी के निकासी के लिए सड़क पर बमपुलिया था, जिसे कुछ लोगों द्वारा जबरन बन्द कर देने के कारण जल जमाव होने लगा है, जबकि पहले ऐसा नहीं होता था। इस सम्बंध में ग्रामीण मो० सादिक हुसैन, हनुमान प्रसाद यादव, मो० अबरारूल हक, मो० साजिद हुसैन, मो० सलाउद्दीन, मो० अली रेजा, मोनिंदर कुमार यादव ने बताया कि अगर जल्दी इसका स्थाई निदान नहीं हुआ, तो महामारी फैलने का भी भय लोगों में बनता जा रहा है।

आगामी त्यौहार को लेकर बाजार में दिखा भीड़, लगा भयंकर सड़क जाम, आने जाने वाले राहगीरों को करना पड़ा कठिनाइयों का सामना

खजौली,मधुबनी : रविवार को जिले के खजौली बाजार में आगामी पर्व-त्यौहार के लिए खरीदारी को लेकर उमड़ी भीड़ के कारण मुख्य सड़क दिन भर अस्त व्यवस्त रहा। आलम यह है कि खजौली-कलुआही मुख्य सड़क के किनारे खजौली बाजार में मंगती साप्ताहिक हटिया के कारण लोगों को उस सड़क से गुजरने में घन्टो जाम में फसकर बूंदा-बूंदी बारिश के बीच सड़क से गुजरने बाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पर रहा था।

हलाकि जाम हटाने के लिए स्थानीय प्रसाशन को काफी मश्क्कत का सामना करना पर रहा था। जानकारी हो कि एक तरफ आगामी पर्व त्यौहार की सामग्री खरीदारी को लेकर जहां स्थानीय बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ रही है, वही दूसरी और बाजार में 6 दिवसीय मेला के साथ भव्य पूजा पंडाल में गणेश सहित विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा की पूजा अर्चना किया जाता है। वही मेला में विभिन्न प्रकार के खेल व मनोरंजन की सामाग्री के साथ दर्जनों छोटी बड़ी वाहन की आवाजाही बढ़ चुका है।

लेकिन, स्थानीय प्रशाशन के द्वारा बाजार में बढ़ती भीड़ पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम नही उठाने के कारण लोगों को जाम की परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही स्थानीय लोगों ने बताया कि बाजार में जाम से निजात के लिए खजौली बाजार के मुख्य चौराहा मंगती चौक और अंबडेकर चौक के पास पूरे गणेश पूजनोत्सव तक बांस-बल्ला लगाकर बाजार में बड़ी वाहन के प्रवेश पर रोक लगाना होगा। वही उन लोगों ने बताया कि छोटी बड़ी वाहन को बाजार में प्रवेश के लिए मनियरवा या दतुआर होते हुए प्रवेश करबाने से जाम से लोगों की छुटकारा मिलेगी।

विशेष कैम्प में आधार कार्ड से वोटर आईडी का आधार लिंक हेतू लगाया गया विशेष कैम्प

हरलाखी,मधुबनी : निर्वाचन आयोग की ओर से प्रखंड के सभी बूथों पर रविवार को आधार कार्ड से वोटर आईडी को जोड़ने के लिए जिले भर में विशेष कैम्प लगाया गया। इसी कड़ी में जिले के हरलाखी प्रखंड में विशेष कैम्प में बीएलओ के द्वारा आधार कार्ड से वोटर आईडी को जोड़ने की प्रक्रिया की गयी, जहां क्षेत्र के लोग आधार कार्ड का नंबर लिंक कराने में लगे रहे।

इस संबंध में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ कृष्ण मुरारी ने विभिन्न बूथों पर जाकर विशेष कैम्प का जायजा लिये और आधार लिंक कराने के लिए लोगों को जागरूक किया। बीडीओ ने बताया कि कैम्प के माध्यम से 4154 लोगों की पहचान पत्र का आधार लिंक कराया गया है, जिसका रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड से वोटर आईडी को जोड़ा जाएगा, जिससे मृत, डबल नाम, बाहरी निवासियों के नाम को काटा जा सके, एवं चुनाव के समय शत-प्रतिशत क्षेत्र में वोट पड़े।

मुखिया महासंघ के द्वारा सम्पूर्ण बेनीपट्टी क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग

बेनीपट्टी,मधुबनी : इस बार अल्प वर्षा होने के कारण किसानो की नजर जब अपने फसलों पर जाती है, तो किसान अपना माथा ठोक कर वापस घर लौट आते हैं। अपने ऊपर आने वाली सुखार की समस्या से चिंतित होकर अपने बच्चों के चेहरों पर नजर फेरने से घबरा जाते हैं कि अगर यही हाल रहा तो किसान अपने परिवार को दो वक्त की रोटी तक नहीं दे पायेंगे।

इस बाबत बेनीपट्टी मुखिया महासंघ ने सुखार की समस्या को देखते हुए सर्व सहमति से निर्णय लेते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ० रवि रंजन और अंचलाधिकारी बेनीपट्टी पल्लवी गुप्ता से सम्पूर्ण बेनीपट्टी क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है। इस बाबत मुखिया महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ० रवि रंजन से मिलकर लिखित मांग पत्र भी सौंपा है, जिसमें यह उल्लेख किया गया है कि इस बार सम्पूर्ण बेनीपट्टी क्षेत्र में अल्प वर्षा होने के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है जिस कारण सुखार जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है और जिसके चलते किसान मजदूरों की स्थिति दयनीय हो गई है।

मुखिया महासंघ ने सम्पूर्ण बेनीपट्टी क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने का मांग किया है, ताकि किसानों को सुखार राहत सरकार के तरफ से मिल सके, जिससे किसानों के ऊपर सुखार का प्रभाव नहीं पड़े,और किसानों के घर परिवार का जीवन यापन सही ढंग से हो सके। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ० रवि रंजन ने मुखिया महासंघ के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त कराया है कि इस सम्बंध में मांग पत्र का हवाला देते हुए बेनीपट्टी क्षेत्र को सुखाग्रस्त घोषित करने के लिए जल्द ही जिला कार्यालय को भेज दिया जायेगा।

डकैती कांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

खुटौना,मधुबनी : जिले के लौकहा थाना कांड संख्या 218 के प्रकृति से संबंधित पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बता दें कि विगत कुछ दिन पहले लौकहा के भूपेन चंद्र सेन के यहां भीषण डकैती हुई थी, जिसमें 15-20 की संख्या में डकैतों ने हथियार के बल पर डकैती का अंजाम दिया था। जिसमें भारी मात्रा में लूटपाट मजा आ गया था।

मालूम हो कि डकैती के दौरान पुलिस को खबर भी हुई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मिनटों में घटनास्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और दोनों तरफ से फायरिंग शुरू की गई थी, लेकिन बम के धमाके से निकली धुएं का फायदा उठाते हुए सभी डकैत फरार हो गए थे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में दो डकैतों को नेपाल बॉर्डर से पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है और तीसरा इस घटना का मास्टरमाइंड उमेश साह उर्फ उमेश कुमार साह को पुलिस ने सुपौल जिला के मरौना थाना क्षेत्र के रसुवार गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गिरफ्तार डकैत को लौकहा, खुटौना, झंझारपुर तथा सकरी थाना में डकैती, हत्या तथा लूटपाट समेत विभिन्न कांडों में नामजद है। पूछने पर थानाअधक्ष संतोष कुमार मंडल ने कहा कि इस कांड में अभी और गिरफ्तारी बाकी है, बाकी बचे डकैतों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

माकपा की अहम बैठक हुई सम्पन्न, लिए गए अहम निर्णय

जयनगर,मधुबनी : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लोकल कमिटी जयनगर की बैठक निर्धारित समय से कॉमरेड शिव कुमार यादव की अध्यक्षता में प्रारंभ की गई पर्यवेक्षक कॉमरेड रामजी यादव की उपस्थिति में समपन्न की गई।

बैठक में पार्टी सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह, शिव कुमार यादव, उर्मिला देवी, सुकेन्द्र प्रसाद, पवन यादव, रत्नेश्वर प्रसाद, के अलावे आमंत्रित सदस्य एआईएलयू के मुकेश कुमार, आतिश कुमार यादव, कन्हैया चौधरी उपस्थित हुए। इस मौके पर पार्टी सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह ने बताया कि जो साथी बैठक से लगातार अनुपस्थित रहते हैं, उन्हे साफ कह दिया गया है कि उनके लिए पार्टी के लोकल कमिटी में कोई स्थान नहीं होगा। वे अपने में सुधार लाए मात्र नाम के लिए लोकल कमिटी का सदस्य होना जरूरी नहीं है।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी जन सगठनों को मजबूत करते हुए जयनगर के अन्दर किसानों को हो रही यूरिया खाद की किलत, आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका चयन प्रक्रिया में छुटे हुए केन्द्र 177, 186 पर चयन प्रक्रिया हेतु आवश्यक पहल करने एवं 172 पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका द्वारा विभाग के पत्रांक 990 दिनांक 05/04/2016 को उक्त केन्द्र पर सेविका के लिए आरक्षण कोटि के अनुसार अतिपिछड़ा वर्ग था, जिस आलोक में 08 अभ्यर्थियों से आवेदन लिया गया पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी जयनगर एवं महिला पर्यवेक्षिका के मिलीभगत से उक्त केन्द्र पर बाद में पिछड़ा वर्ग कर दिया गया, जो नियम संगत प्रतीक नहीं हैं।

जिसे लेकर अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मधुबनी एवं निदेशालय को पार्टी द्वारा लिखित शिकायत करने, जयनगर प्रखंड के अन्दर पंचायत सेवकों द्वारा विभिन प्रमाण पत्र के सत्यापन में अवैध उगाही पर रोक लगाने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित शिकायत दर्ज करने, जयनगर अंचल कार्यालय में विभिन्न प्रमाण पत्र निर्गत के नाम पर अवैध उगाही करने को लेकर अंचल अधिकारी को लिखित शिकायत करने, मनरेगा योजना में व्यापक स्तर पर हो रहे लूट खसोट को लेकर लिखित शिकायत करने पर सहमति बनी।

पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा आयोजित किया गया प्रकृति वंदन कार्यक्रम, पूर्व एमएलसी भी रहे मौजूद

मधुबनी : पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा सम्पूर्ण देश में आयोजित प्रकृति वंदन कार्यक्रम मधुबनी जिला के सभी प्रखण्डों एवं ग्राम स्तर तक सभी घरो में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। मधुबनी नगर सहित मुख्य कार्यक्रम गोविन्द जीव सेवा संस्थान लखनपट्टी, दुर्गा पंचायतन मंदिर-पण्डौल, महादेव मंदिर-राजनगर, कमलानदी(जयनगर), संस्कृत महाविद्यालय-समौल, सरस्वती विद्यामंदिर- कैटोला, परियोजना उच्च+2 विद्यालय-ब्रह्मोत्तरा सहित अनेक स्थानों पर सामूहिक रूप से भव्यता के साथ मनाया गया।

वृक्ष में रक्षा सूत्र बांधते हुए पेड़-पौधे, जल, जीव के संरक्षण के साथ ही रासायनिक खाद तथा खाद्य सामग्रियों में प्रयुक्त प्लास्टिक उत्पादों से यथासंभव बचने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधान परिषद सदस्य सुमन कुमार महासेठ ने प्रकृति को जीवन के आधार स्तम्भ के रुप में व्याख्यायित किया।

मुख्य वक्ता आचार्य गोविन्दजी ‘व्यास’ नें कहा-प्रकृति हैं तो हम सब हैं। अत: अधिकाधिक पेड़ लगावें तथा प्रकृति का संरक्षण करें। मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व मधुबनी जिला महामंत्री एवं पूर्व मुखिया महासंघ रहिका प्रखण्ड अध्यक्ष अरुण कुमार झा ने जीव संरक्षण हेतु लोगों से आग्रह किया। संत रामलखन दास ने गोपूजन गो-संरक्षण पर चर्चा की। समाजसेवी राजा चौधरी नें किसी भी समारोह के अवसर पर प्लास्टिक के गिलास-प्लेट से बचने हेतु साज में जागरूकता लाने की बात कहा।

कार्यक्रम में पूर्णेन्दु मोहन, उमाकर ठाकुर नन्दन, राजा चौधरी, विजय ठाकुर, विजय मिश्र, निर्भय झा, मो० मुन्ना खान, राजन झा, किशोर झा, मुरलीधर चौधरी, रामनन्दनजी, अतुल, लक्ष्मण, संजीव, रोहित कुमार, केशव, सतानन्द, अनूप, नन्दनी कुमारी, श्वेता कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, डाॅ० अनु कुमारी, रूपम चौधरी, शशांक एवं सुशांत शेखर आदि सैकड़ो गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। आगत सभी व्यक्तियों को प्रकृति संरक्षण हेतु पौधा भेंट किया गया।

कार्यक्रम का संचालन मधुबनी जिला धर्म जागरण प्रमुख एवं कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी आचार्य राघवेन्द्र ‘राघव’ ने तथा प्रस्ताविक उद्बोधन पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के जिला संयोजक डॉ० श्याम सुन्दर चौधरी एवं धन्यवाद ज्ञापन मुख्य कार्यक्रम प्रभारी विजय मिश्र ने किया।

यह कार्यक्रम मधुबनी के सभी प्रखंड सभी गांव तथा सभी घरों में मनाया गया। ल.प्रि.रा.ल. संस्कृत महाविद्यालय समौल में समाज सेवी राजा चौधरी एवं विजय ठाकुर के नेतृत्व में रहिका तरुण, श्रवण, पंडौल अश्विनी कुमार, मिंकू, लक्ष्मीकान्त झा, गोपाल ठाकुर, प्रह्लाद, सतीश कुमार दास, रौशन कुमार, गोपाल ठाकुर, रामपट्टी मदन, कलुआही धर्म जागरण सह जिला प्रमुख राकेश पासवान, जयनगर ग्रामीण खंड जामुन पंजियार, जयनगर बाजार दक्षिणी अभिषेक, जयनगर बाजार उत्तरी आशुतोष, बाबूबरही धर्म नाथ, लदनिया राजदेव, बिस्फी रंजीत सहारा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाह चंद्रवीर, हरलाखी मनोज, मधवापुर विजय, सम्भुआड़ में मधुबनी जिला कोऑपरेटिव उपाध्यक्ष विश्वजीत सिंह “मून्ना” की अगुवाई में प्रकृति वंदन कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र एवं घर-घर में भव्यता से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पेड़ पौधे जीव-जंतु, गौ माता, नदी-तालाब आदि प्राकृतिक संपदाओं का पूजन हुआ।

आधार संग्रह को आयोजित विशेष शिविर का बीडीओ ने किया निरीक्षण

खजौली,मधुबनी : मतदाता सूची से आधार को जोड़ने को लेकर आधार संग्रह हेतु प्रखंड के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर रविवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिले के खजौली प्रखंड में इस शिविर को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया। मतदान केन्द्र संख्या 286, 289 सहित कई मतदान केन्द्रों पर आधार जमा करने को लेकर लोगों की भीड़ देखी गई। हालांकि कुछ मतदान केन्द्रों पर केन्द्र के बीएलओ तो उपस्थित थे, किन्तु मतदाताओं की उपस्थिति नगण्य थी।

वहीं विशेष शिविर का निरीक्षण बीडीओ मनीष कुमार एवं आरडीओ विकेश कुमार ने किया। पदाधिकारी ने 33 खजौली विधानसभा के मतदान केन्द्र संख्या 284, 285, 262 एवं 263 तथा 34 बाबूबरही विधानसभा के मतदान केन्द्र संख्या 153, 154, 157, 158 आदि का निरीक्षण कर केन्द्र के बीएलओ को कई निदेश दिये। वहीं मतदान केन्द्र संख्या 158 के बीएलओ मतदान केन्द्र से अनुपस्थित पाए गए। बीडीओ ने उनसे कारणपृच्छा करने की बात कही।

सुमित कुमार की रिपोर्ट