Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

27 अगस्त : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

बीडीओ ने बैठक कर मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट से मुखिया एवं वार्ड सदस्यों को कराया अवगत

खजौली,मधुबनी : मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के क्रियान्वयन को लेकर जिले के खजौली प्रखंड में स्थानीय बीडीओ मनीष कुमार ने प्रखंड के पांच पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के साथ शनिवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के क्रियान्वयन से संबंधित विभिन्न पहलुओं से उपस्थित जन प्रतिनिधियों को विस्तार से अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि सभी वार्ड सदस्य अपने-अपने वार्ड में सोलर स्ट्रीट लाइट के अधिष्ठापन हेतु वार्ड के 10 स्थलों की प्राथमिकता सूची तैयार कर, उसे वार्ड क्रियान्वयन प्रबंध समिति से अनुमोदित करवाकर, ग्राम पंचायत में जमा करेंगे। ग्राम पंचायत वार्ड प्रबंधन समिति द्वारा अनुमोदित स्थलों के अतिरिक्त पंचायत अंतर्गत 10 और नए स्थलों का चयन कर ग्राम पंचायत की कार्यकारिणी समिति से अनुमोदित करवाकर, उसे प्रखंड कार्यालय में जमा करेंगे।

उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी मुखिया एवं वार्ड सदस्यों को तीन से चार दिनों के अन्दर चयन पश्चात अनुमोदित स्थलों की सूची आवश्यक रूप से प्रखंड कार्यालय में जमा कर देने का निर्देश दिया। बैठक में बेंता ककरघट्टी, रसीदपुर, इनरवा, सरावे एवं इनरवा पंचायत के मुखिया व वार्ड सदस्य शामिल थे।

मुखिया उपमुखिया का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यशाला आज हुआ सम्पन्न

बेनीपट्टी,मधुबनी : नवनिर्वाचित मुखिया और उपमुखिया का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यशाला आज अंतिम दिन जिले के बेनीपट्टी में स्थानीय प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ० रवि रंजन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।प्रशिक्षण सत्र के दौरान आज अंतिम दिन सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। प्रशिक्षण प्राप्त कर जनप्रतिनिधियों ने बताया कि इस प्रशिक्षण से काफी लाभ मिला।

हमलोगों को ट्रेनर द्वारा बताया गया कि अपने अपने पंचायतों में विकास योजना को धरातल पर कैसे उतारना है, साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त कर हम सभी जनप्रतिनिधियों को अपने अधिकार और कर्तब्यों की सम्पूर्ण जानकारी मिली, जो हम जनप्रतिनिधियों को पूर्व में इसकी आंशिक जानकारी नहीं थी।

कार्यशाला के दौरान प्रखण्ड कर्मी द्वारा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की रूप रेखा सहित उसके निर्गत किये जाने की प्रक्रिया पर विस्तार से उपस्थित जनप्रतिनिधियों को जानकारी मुहैया कराया गया, ताकि क्षेत्र में लोगों को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो सके। प्रशिक्षण कार्यशाला के अंत में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ० रवि रंजन ने बताया कि आप सब इस प्रशिक्षण का लाभ उठाते हुए अपने अपने पंचायतों में सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने में प्रखण्ड प्रसाशन का निरन्तर सहयोग करेंगे।

इस बात की हमे पूर्ण आशा और दृढ़य विश्वास है मैं सरकार का नुमाइंदा होने के नाते आप की विकासात्मक योजनाओं को संचालित कराने में हमेशा गति प्रदान करने का काम करता रहूँगा। इस अवसर पर बेनीपट्टी प्रखण्ड से मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष विनय झा, राम संजीवन यादव, मो० जिलानी, लीला देवी मुखिया बेतौना, रिझन ठाकुर मुखिया सलहा, शैलेन्द्र झा, साबिया खातून मुखिया बिशनपुर, मो० जुल्फेकार, निशु देवी, मंजू देवी करहरा, सुजीत कामत, मंजु देवी शाहपुर, जुली झा, कमलदेव पासवान, मो० अख्तर सहित प्रखंड अधीन अन्य मुखिया उपमुखिया भी मौजूद थे।

अब हर शनिवार को सदर अस्पताल में कैंसर के मरीज का टेलीकंसल्टेशन

मधुबनी : कैंसर मरीज के उचित इलाज तथा परामर्श के लिए सदर अस्पताल स्थित टाटा मेमोरियल की शाखा कार्य कर रही है जो बिहार सरकार, आरईसी फाउंडेशन, नेशनल हेल्थ मिशन और परमाणु ऊर्जा विभाग के साथ कैंसर स्क्रीनिंग और जागरूकता अभियान चला रही है जिससे कैंसर को समय पर पहचान करके इससे होने वाली मृत्यु को कम किया जा सकता है। इस प्रोग्राम में 3 तरह के कैंसर की स्क्रीनिंग की जाती है जो मुख का कैंसर, स्तन कैंसर और गर्भाशय के मुख का कैंसर है।

कार्यक्रम के तहत उक्त संस्था के चिकित्सक डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया अब प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को कैंसर के संदिग्ध मरीजों का ही टेलीकंसल्टेशन मुजफ्फर स्थित टाटा मेमोरियल के चिकित्सकों के द्वारा कराया जाता है इसी क्रम में शनिवार को राजनगर प्रखंड के एक व्यक्ति का मुजफ्फरपुर के वरीय चिकित्सक डॉ बुरहान के द्वारा टेलीकंसल्टेशन किया गया. तथा मरीज को विशेष परामर्श के लिए मुजफ्फरपुर बुलाया गया यह सेवा उन मरीजों के लिए वरदान है जो दिल्ली,मुंबई जैसे बड़े अस्पतालों में नहीं जा सकते हैं।

जागरूकता ही बचाव का एकमात्र उपाय

कैंसर लाइलाज नहीं, बस जागरूकता की कमी से फैल रहा है। शुरूआती चरणों में इस पर काबू करना बेहद आसान है, लेकिन इसकी जांच के लिए बायोप्सी कराना आवश्यक होता है, जिससे लोग डरते हैं। रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी को लेकर गलत धारणाओं से लोग इसके इलाज से बचते हैं। ऐसे में लापरवाही से कैंसर अंतिम चरण में पहुंचकर लाइलाज हो जाता है। डॉ. रश्मि ने बताया कि शरीर में किसी गांठ, घाव या बीमारी की एक माह से ज्यादा अनदेखी न करें। तुरंत विशेषज्ञ से मिलें और कैंसर की जांच कराएं।

खानपान से बच सकते कैंसर से 

कैंसर से बचना हो तो खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। धुम्रपान, शराब के अधिक सेवन व फास्ट फूड से नुकसान होता है। कैंसर का उपचार चल रहा हो तो शरीर को प्रोटीन की सर्वाधिक आवश्यकता होती है। आहार में फायबरयुक्त सामग्री, फल आदि का समावेश होना चाहिए। प्राकृतिक आहार शरीर के लिए लाभदायी होता है। शक्कर का उपयोग और शराब का सेवन कम करना चाहिए। हल्दी, लहसुन, अलसी, अदरक, मेथी, दालचीनी, लाल मिर्च, चक्र फूल आदि में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। इसलिए इनका सेवन करते रहना चाहिए। किचन में उपलब्ध रहने वाली यह सामग्री काफी लाभदायी हैं।

लौकहा एसएसबी ने जब्त की लाखों रुपए की तस्करी के सामान

खुटौना,मधुबनी : एसएसबी 18वीं बटालियन राजनगर के अधीनस्थ लौकहा कैंप के जवानों ने एक पिकअप वैन पर ले जा रहे लाखों रुपए की नेपाली कॉस्मेटिक सामान को जप्त किया है। असिस्टेंट कमांडेंट दयाल जी से बात करने पर बताया की पूर्व सूचना के आधार पर एक पिकअप वैन से नेपाली समान तस्करी के जरिए भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाली है, लिहाजा वे जवानों की दो टुकड़ों में बांटकर एक टुकड़ी खुटौना ललमनिया तथा दूसरी टुकड़ी को ललमनिया से खुटौना रोड में लगाया गया। बताया कि सुबह तकरीबन छह बजकर पचास बजे नेपाल की ओर से एक एक पिकअप वैन को आते देख उन्हें आगे जाने दिया और दूसरी टुकड़ी को खबर कर दी।

बता दें कि दोनों ओर से दोनों टुकड़िया उनके आगे पीछे चलती रही और वीरपुर गांव के पास ही इन्हें दबोचा। जानकारी के अनुसार गाड़ी को चुराकर एसएसबी कैंप लौकहा लाया गया, जहां तलाशी के दौरान फेयर एंड लवली, क्लिनिक प्लस तथा सनसिल्क शैंपू, फोन स्क्रीन पेप्सोडेंट तथा वैसलीन मोशचराइजर समेत टूथ ब्रश के 114 कार्टून नेपाली कॉस्मेटिक सामान बरामद हुआ। पकड़े गए दोनों तस्करों से पूछताछ की गई, जिसमें वह अपनी स्वीकारोक्ति बयान में कहा कि वे इस गाड़ी के चालक और उप चालक हैं।

साथ ही विवेक ट्रांसपोर्ट में काम करते हैं, और वह सामान पहुंचाने लौट आए थे कि इतने में गाड़ी मालिक सुबोध कुमार, जो मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं, उन्होंने खबर की की बीरपुर गांव में जाओ और कुछ सामान लोड कर लो। तत्पश्चात वे सामान लोड कर खुटौना होते हुए मुजफ्फरपुर की ओर चले। एसएसबी द्वारा पूछताछ में एक ने अपना नाम बंटी कुमार तथा दूसरा श्रवण कुमार जो पटना जिला के पटना का रहने वाला बताया है, जिन्हें अग्रेतर करवाई हेतु एसएसबी ने लौकहा कस्टम को सौंप दिया है।

डॉ० ब्रह्मदेव की निधन पर ग्रामीण चिकित्सकों में शोक का लहर, संघ की ओर से सांत्वना के रूप में मृतक की पत्नी को दिया गया आर्थिक सहायता

हरलाखी,मधुबनी : जन जीवक कल्याण संघ (आरएमपी) के पूर्व पंचायत अध्यक्ष 55 वर्षीय डॉ० ब्रह्मदेव दास के निधन पर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० रवीन्द्र ठाकुर के नेतृत्व में ग्रामीण चिकित्सक की टीम शोक व्यक्त करने उनके निवास स्थान हरलाखी के वीरता टोल पहुंची, जहां संघ की ओर से मृतक की पत्नी सुनीता देवी को सांत्वना के रूप में 21 हजार का चेक प्रदान किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि डॉ ब्रह्मदेव एक बहुत ही निष्ठावान व्यक्ति थे। वे संघ का एक सक्रिय पंचायत अध्यक्ष थे, जो अब हमलोगों के बीच नही रहे। कहा कि उनके आकस्मिक निधन से संघ को क्षति हुई है।

वहीं प्रदेश युवाध्यक्ष डॉ० गुड्डू कुमार सिंह ने कहा कि संघ के परंपरा अनुसार डॉ० ब्रह्मदेव की पत्नी को आर्थिक राशि दी गयी है। वे एक अच्छे ग्रामीण चिकित्सक थे। उनके निधन से न केवल संघ की बल्कि उनके गांव के लोगों को भी भारी क्षति पहुंची है। मौके पर पर संघ के जिला पर्यवेक्षक डॉ० अमर राम, प्रखंड अध्यक्ष डॉ० डी.एन. लाल कर्ण, डॉ० राम सोगारध यादव, डॉ० राम हृदय ठाकुर, डॉ० घुरन सहनी समेत संघ के अन्य चिकित्सकों ने डॉ० ब्रह्मदेव की दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्राथना की है।

 हरलाखी का अमित बना दरोगा, गांव समेत पूरे जिला का बढ़ाया मान

हरलाखी,मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के पचगछिया गांव निवासी किसान रामदयाल यादव के पुत्र दरोगा के परीक्षा में सफल होने के बाद पहली बार पटना से घर पहुंचते ही उनके परिवार में खुशियों का कोई ठिकाना नही रहा। दरअसल बीते माह दरोगा परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ था, जिसमें अमित कुमार ने भी सफलता हासिल किया। इधर परिणाम घोषित के बाद अमित का परिवार बेसब्री से अमित का घर आने का इंतजार कर रहे थे।

अमित ने बताया कि की परिणाम आने की सूचना का हमने परिवार के अलावे किसी को नही बताया था। चूंकि एक तो हम पटना में बीपीएससी की तैयारी में लगे हुए थे और दूसरी बात यह थी कि परिणाम के बाद होने वाली प्रक्रिया जैसे कि मेडिकल और वेरिफिकेशन के बाद ही घर जाने की इच्छा थी। इधर जब वो घर पहुंचे है, तो उनके घर बधाई देने वालों की तांता लगा हुआ है।

गांव में खुशियों का माहौल है। आपको बतादें की यह वहीं पचगछिया गांव है, जहां की संम्प्रिति यादव को गूगल से 11करोड़ की सालाना पैकेज का ऑफर मिला था। इधर अमित ने बताया कि जब हम 17साल के थे, तो गांव में किसी मामले को लेकर पुलिस पहुंचे हुए थे। पुलिस को पहुंचते ही लोगों को भयभीत होते देखा था, तो उसी समय मेरे मन में भी पुलिस बनने का सोच बन गया। उसी बीच मां का देहांत हो गया, जिसके बाद कुछ दिनों तक अपने आप को टूटा हुआ महसूस करने लगा।

लेकिन, पुनः अपने आप को मोटिवेट किया, उसके बाद पुनः जूनून ऐसा जगा की हमने पूरे लग्न के साथ पढ़ाई शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि आगे बीपीएससी की परीक्षा में सही रैंक लाकर एसडीपीओ बनने का सपना है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता व बड़े भाई ललित कुमार, मनीष कुमार भावी रागनी देवी, मंजू देवी, चाचा राम उदार यादव, राम एकवाल यादव, रामबाबू यादव, चाची किरण देवी समेत अपने गुरुजनों को दी है।

थाना दिवस पर भूमि विवाद की हुई सुनवाई

हरलाखी,मधुबनी : थाना दिवस के अवसर पर जिले के हरलाखी थाना परिसर में करीब आधा दर्जन फरियादियों का समस्या सुना गया। इस दौरान गंगौर गांव निवासी भोला यादव बनाम अमित यादव के बीच चल रही विवाद में वंशावली का मांग किया गया। करुणा गांव निवासी शुभचन्द्र राय बनाम ललित मंडल के बीच सीमांकन को लेकर चल रही विवाद की सुनवाई में दोनों पक्षों को अमीन के द्वारा नापी कराने का निर्देश दिया गया। जबकि कमलाबरपट्टी गांव निवासी फूलकुमारी देवी बनाम लखन राम के बीच चल रही

रैयती रास्ता विवाद का समाधान कर दिया गया। इसी प्रकार सीओ के निर्देश पर सीआई अमरनाथ झा के द्वारा अन्य लोगों की समस्याओ को सुनी गई। इस मौके पर थानाध्यक्ष अनोज कुमार, एएसआई ध्यानी पासवान, अंचल लिपिक रामशीष पासवान मौजूद थे।

इंस्पेक्टर ने की थाना का निरीक्षण, दिए कई अहम निर्देश

हरलाखी,मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी पुलिस निरीक्षक रंजीत कुमार निराला ने शनिवार को हरलाखी थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान विशेष व अविशेष प्रतिवेदित कांडों की अनुसंधान कर्ताबार समीक्षा की गयी, तथा उन कांडों की जल्द निष्पादन हेतू निर्देश दिया गया। साथ ही वैसे कांड जिसमें आदेश पारित है, लेकिन अंतिम प्रपत्र समर्पित नही किया गया था, उसे जल्द समर्पित करने का सख्त निर्देश अनुसंधान कर्ता को दी।

वहीं इंस्पेक्टर ने कई कांडों का निष्पादन भी किया। इस दौरान इंस्पेक्टर ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने लंबित कांडो के नामजद अभियुक्त, फरार वारंटी, कुर्की जब्ती एवं शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर शीघ्र गिरफ्तारी करने को कहा। इसके अलावा पुलिस पब्लिक रिलेशन को बनाये रखने, नियमित रूप से संध्या एवं रात्रि गश्ती करने, गश्ती के दौरान बैंकों पर नजर रखने, अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए वाहनों की नियमित चेकिंग करने का सख्त निर्देश दिया। इस मौके पर थानाध्यक्ष अनोज कुमार, एसआइ उपेन्द्र प्रसाद, एएसआई ध्यानी पासवान,अबुल ऐजाज, राम प्रवेश यादव, युगेश्वर सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

448 अपूर्ण आवास लाभुकों के विरुद्ध नीलाम पत्र वाद दायर करने का निदेश

मधुबनी : जिला के खजौली में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति की समीक्षा को लेकर बीडीओ मनीष कुमार ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड के आवास सहायकों, मनरेगा एवं जीविका के कर्मियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। इस दौरान जीविका के कर्मियों द्वारा बताया गया कि आवास पूर्ण करने हेतु प्रखंड के छह पंचायत के 13 लाभुकों को जीविका के द्वारा ऋण दिया गया है। वहीं मनरेगा के लेखापाल द्वारा बताया गया कि इस सप्ताह आवास योजना के 150 लाभुकों को मजदूरी का भुगतान किया गया है।

इस अवसर बीडीओ द्वारा उपस्थित आवास सहायकों को वित्तीय वर्ष 2016-17, 2020-21 के 209 अपूर्ण आवास लाभुकों तथा वित्तीय वर्ष 2021-22 के 239 अपूर्ण आवास लाभुकों के विरुद्ध लाल, उजला नोटिस जारी करने तथा नीलाम पत्र वाद दायर करने का निदेश दिया। वहीं आवास निर्माण की प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर नरार पूर्वी पंचायत के आवास सहायक से उन्होंने कारणपृच्छा करने की बात कही। बैठक में आवास पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार, एलएसबीए के बीसी राजीव रंजन सहित सभी आवास सहायक, मनरेगा व जीविका के कर्मी उपस्थित थे।

अवैध नर्सिंग होम संचालक के आगे प्रशासन बौना

कलुआही,मधुबनी : जिले के कलुआही प्रखंड में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम के संचालक के आगे प्रशासन भी बौना साबित हो रही है। कलुआही प्रखंड में ठीक पीएचसी कलुआही एवं थाना के सामने अवैध नर्सिंग होम सहित कई जांच केंद्र चल रहा है, जिस पर विभाग द्वारा बार-बार छापामारी भी की जा रही है। लेकिन बिभाग एवं इन लोगों के बीच आँख मिचौली का खेल जारी है। फिर भी धड़ल्ले से ये सभी नर्सिंग होम एवं जांच सेंटर संचालित है। इसके आगे प्रशासन भी नतमस्तक है।

पिछले माह जिलास्तर से जांच टीम ने कलुआही प्रखंड में पीएचसी कलुआही के ठीक सामने राजनंदिनी सेवा सदन, कलुआही थाना के बगल में भवानी पॉलीक्लिनिक, शिवम क्लिनिक कलुआही चौक, रिया मेडिकल लैबोरेट्री स्कूल चौक कलुआही, सुप्रिया डायग्नोस्टिक सेंटर कलुआही, डॉ० आर.सी. इकबाल मेडिकेयर पॉलीक्लिनिक भलनी में छापामारी की गई थी। जिसमें ये सभी नर्सिंग होम, क्लीनिक एवं जांच सेंटर अवैध एवं मानक के विपरीत संचालित पाया गया।

इसके बाद इन सभी संचालकों को सिविल सर्जन मधुबनी के निर्देश पर पीएचसी कलुआही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा दिनांक 06/08/2022 को ही बंद करने का नोटिस दिया गया। इसके बावजूद भी इन लोगों पर प्रशासन का कोई खौफ नहीं है, धड़ल्ले से ये सभी नर्सिंग होम एवं जांच केन्द्र चल रहा है।

इस अवैध नर्सिंग होम के बाहर साइन बोर्ड पर लंबा चौड़ा डॉक्टरों की लिस्ट लगी रहती है, डॉक्टर नहीं रहता है, बाहरी एएनएम द्वारा प्रसव या ऑपरेशन किया जाता है। इस संबंध में पीएचसी कलुआही के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० सुधाकर मिश्रा से पूछा तो उन्होंने कहा की उक्त सभी नर्सिंग होम, जांच केंद्र एवं क्लीनिक वाले को बंद करने का नोटिस दे दिया गया है, एवं बीडीओ एवं थानाध्यक्ष को भी कार्रवाई के लिए लिखा गया है, लेकिन इन लोगों के स्तर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

सुमित कुमार रिपोर्ट