26 अगस्त : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

शिक्षकों की समस्या से उप निदेशक को कराया अवगत, सौंपा ज्ञापन

नवादा : प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षक नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार 25 अगस्त की सुबह पटना से आए निदेशक प्राथमिक शिक्षा टीम के सदस्य उपनिदेशक नीरज कुमार से सर्किट हाउस में शिष्टाचार भेंट की।

इस दौरान शिक्षकों से संबंधित समस्याओं का एक ज्ञापन उपनिदेशक को सौंपा। जिसमें जिला में नियोजित शिक्षकों का वेतन विसंगति, 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के बाद बेसिक ग्रेड के शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति तथा हिसुआ एवं वारसलीगंज को नगर परिषद का दर्जा देने के बाद 8% की दर से मकान भत्ता दिए जाने की मांग की।

swatva

उपनिदेशक ने इसे गंभीरता से लेते हुए निदेशक के स्तर से इसका जल्द निपटारा कराने का आश्वासन दिया। संघ के प्रतिनिधि मंडल में अयोध्या पासवान, जयराम शर्मा, छोटे नारायण सिंह तथा डॉ रवि शंकर कुमार शामिल थे। बता दें कि शिक्षकों की समस्या को दूर करने को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ हमेशा से मुखर रहा है। इसी कड़ी में उप निदेशक को ज्ञापन सौंपा है।

डीएम ने की रोह में जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा, जाना हाल

नवादा : श्रीमती उदिता सिंह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रोह प्रखंड सभागार में जिला स्तरीय समन्वय एवं राजस्व समिति की प्रखंड बार समीक्षात्मक बैठक की। इसमें मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, राजस्व, नीलाम पत्रवाद, उत्पाद, मद्य निषेध, लोक शिकायत निवारण, आरटीपीएस, म्यूटेशन, नगर विकास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना आदि की समीक्षात्मक बैठक हुई।

इसके पूर्व जिलाधिकारी के द्वारा प्रखंड कार्यालय रोह परिसर में स्थापित आरटीपीएस केन्द्र का अपने कर कमलों से फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दियु कि निर्धारित समय सीमा से पहले सभी प्रकार के प्रमाण पत्र वांछित लोगों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने आरटीपीएस केन्द्र का अन्दर जाकर निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को बेहतर समन्वय करते हुए सभी प्रकार के प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया।

उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता ने कहा कि सभी अंचलाधिकारी शत प्रतिसत म्यूटेशन का कार्य कराना सुनिश्चित करें। रोह प्रखंड में म्यूटेशन का कार्य सबसे अधिक लंबित है। राजस्व अधिकारी को अंचलाधिकारी का प्रभार दिया गया है। जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दियू कि एक माह के अन्दर सभी लंबित म्यूटेशन को शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। अपर समाहर्ता ने कहा कि जिस रूप में अभी जमीन की जमाबंदी है, उसी रूप में जमाबंदी कायम करना सुनिश्चित करें।

मेसकौर 18 प्रतिउसत और गोविन्दपुर में मात्र 32 प्रतिउसत जमाबंदी का कार्य हुआ। इसके अलावे रोह, अकबरपुर और रजौली के अंचलाधिकारी को भी जमाबंदी कायम करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिय। नरहट और रजौली के अंचलाधिकारी के द्वारा संतोष जनक कार्य नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की। अपर समाहर्ता ने कहा कि जिले में वास भूमि के लिए जमीन 104 का आवंटन प्राप्त हुआ है।

अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रजौली ने बताया कि जमीन अतिक्रमण से संबंधित 29 मामले लंबित हैं। इसमें सर्वाधिक अकबरपुर 11 और रजौली में 12 लंबित है। एक सप्ताह के अन्दर सभी लंबित अतिक्रमण को समाप्त करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि भूमि विवाद का निवारण करने के लिए सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को संबंधित थाना में शिकायतकर्ताओं के साथ बैठक की जाती है।उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इसकी गहन निगरानी करना सुनिश्चित करें। लगान को आॅनलाईन कटाने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया.

राजस्व का संग्रह सन्तोष जनक नहीं पाया गया। डीसीएलआर रजौली को निर्देश दिया गया कि अकबरपुर और रजौली में फोरलेन में जाने वाली सभी जमीनों का एलपीसी के लिए रिव्यू कर लें।करीगाॅव और फरहा में एलपीसी का मामला लंबित है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जो किसान सरकार के द्वारा निर्धारित राशि नहीं लेते हैं तो उस राशि को प्राधिकार के पास जमा कर सड़क का निर्माण बिना बाधा के पूर्ण करायें।

बुधवार को डीसीएलआर, एसडीओ और जिला भूअर्जन पदाधिकारी को विशेष शिविर लगाकर निष्पादन करने के लिए कई निर्देश दियु। आरटीपीएस, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की विस्तृत समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस पंचायत के गाॅवों में महिलाओं को शत प्रतिशत साक्षर किया गया है, उनकी परीक्षा 29 सितम्बर 2022 को बुनियादी परीक्षा के साथ अवश्य करा लें।

उन्होंने सभी बीडीओ को अगला लक्ष्य दिया कि अपने-अपने प्रखंड के एक-एक पंचायत के सभी महिलाओं को पूर्ण साक्षर 26 जनवरी 2023 के पूर्व अवश्य कर लें। संबंधित महिलाओं को सभी योजनाओं से जोड़ने का भी निर्देश दिया गया।अमृत सरोवर के तहत 27 तालावों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। पंचायत सरकार भवन के निर्माण लिए 66 पंचायतों का चयन किया गया है। संबंधित अंचलाधिकारी को जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

आईसीडीएस में आंगनबाड़ी भवन के निर्माण के लिए ज़मीन की मांग नहीं करने पर सभी सीडीपीओ को फटकार लगी। उन्होंने कहा कि दो दिनों के अन्दर जमीन उपलब्ध कराने संबंधित प्रतिवेदन संबंधित अंचलाधिकारी को देना सुनिश्चित करें। सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को समय से क्रियान्वयन करने एवं गुणवत्ता के साथ पोषक आहार देने के लिए कई निर्देश दिया।

जिले में विद्यालयों की कुल संख्या 1732 है। सभी विद्यालयों में पेय जल और शौचालय के क्रियान्वयन के लिए शिक्षा विभाग के डीपीओ को सख्त निर्देश दिया गया। प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि निरीक्षण के समय विद्यालयों की भी जाॅच करना सुनिश्चित करें। मध्याह्न भोजन की समीक्षा की गयी। 76 विद्यालयों में एमडीएम के माध्यम के आपूर्ति की जा रही है।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विद्यालयों में इसका सुसंचालन कराना सुनिश्चित करें।

निलंबित थानाध्यक्ष पर हत्या का मुकदमा, जमादार भी लपेटे में, हिरासत में बंदी की मौत का मामला

नवादा : जिले के शाहपुर ओपी प्रभारी रही विभा कुमारी के ग्रह नक्षत्र अच्छे नहीं चल रहे हैं। हिरासत में बंदी की पिटाई और मौत के बाद पूर्व में ही निलंबित हो चुकी थी, अब हत्या का मुकदमा भी दर्ज हो गया है। लपेटे में ओपी में तैनात एएसआई (जमादार) गंगा मेहता भी आ गए हैं। दोनों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है।

जानिए पूरा मामला 

4 जून 22 की शाम को शाहपुर ओपी के बोझमा गांव स्थित सामुदायिक भवन में शराबियों द्वारा हंगामा की सूचना पुलिस को मिली थी। शाहपुर ओपी के एएसआई उमेश प्रसाद दलबल के साथ वहां पहुंचे थे। पुलिस ने वहां से दो भाइयों बोरा मांझी और विशंभर मांझी पिता कामेश्वर मांझी को गिरफ्तार किया था। दोनों शराब के नशे में थे।अगले दिन 5 जून 22 को दोनों को रिमांड के लिए सिविल कोर्ट लाया गया था। एडीजे 12 सह स्पेशल एक्साइज कोर्ट में पेशी के दौरान बोरा मांझी ने तबीयत खराब होने की बात कोर्ट को बतायी थी।

जज साहब ने कारा अधीक्षक को समुचित इलाज का आदेश दिया था। पेशी के बाद कोर्ट से बाहर निकलते ही बोरा मांझी की मौत हो गई थी। तब मृतक की पत्नी ने पुलिस पर हिरासत अवधि में मारपीट करने और पेशाब नहीं होने के बावजूद इलाज नहीं कराने का आरोप लगाई थी। भाई के बयान पर दर्ज हुआ था यूडी केस:- मौत के वक्त साथ रहे भाई विशंभर मांझी के बयान पर नगर थाना में यूडी केस 10/22 दर्ज किया गया था।

एसपी के आग्रह पर कांड की न्यायिक जांच शुरू की गई थी। इस बीच पहले ओपी प्रभारी को 13 जुलाई को निलंबित किया गया, अब प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह कार्रवाई स्थानीय स्तर पर की गई जांच में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर की गई है। न्यायिक जांच का रिपोर्ट आना बाकी है। बावजूद, दोनों पुलिस पदाधिकारियों की मुश्किलें बढ़ गयी है।

दुर्घटना में घायल ग्राम कचहरी पंच की मौत के बाद घंटों सड़क जाम

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल-रोह मुख्य सड़क पर 18 अगस्त को तुरियाडीह मोड़ के पास पप्पू ट्रेवल्स बस से धक्का लगने से बुरी तरह घायल महिला की बुधवार की देर शाम पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। गुरुवार की सुबह शव घर पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने भलुआ मोड़ के पास सड़क पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया इससे घंटों यातायात बाधित रहा। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने के तीन दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर सकी।

ग्रामीण कर रहे थे मुआवजा की मांग

बताया जाता है कि कौआकोल प्रखण्ड के मंझिला पंचायत के वार्ड नम्बर-11 की ग्राम कचहरी की पंच व सलैया गांव के निवासी अमरेश महतो की 42 वर्षीय पत्नी राजवती देवी को तेज गति से जा रही पप्पू ट्रेवल्स की (बस BR2 M 3211) बस ने धक्का मार दिया और बस चालक फरार हो गया। जिसके बाद घायल राजवती देवी को इलाज के लिए पटना ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला का शव पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीण गुरुवार की सुबह चार बजे से ही सड़क पर उतरकर मुआवजा की मांग को लेकर शव के साथ प्रदर्शन करने लगे।

तीन घंटे बाद पहुंचा प्रशासनिक अमला 

इसके करीब तीन घंटे बाद बीडीओ सुनील कुमार चांद,सीओ अंजली कुमारी, थाना प्रभारी राजेश कुमार के साथ एसएसबी जवान और कौआकोल थाना की पुलिस सड़क जाम हटाने घटनास्थल पर पहुंची। बीडीओ की ओर से मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के पति को बीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने एवं आपदा के तहत सरकार की ओर से दी जाने वाली सहायता राशि देने की घोषणा करने और बस मालिक एवं चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद ग्रामीण मानें और सड़क जाम हटाया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया। घटना को लेकर पुलिस पप्पू ट्रेवल्स नाम की बस को जब्त कर थाने ले आई है।

मौत पर जनप्रतिनिधियों ने जताया शोक

रामवती देवी की मौत पर प्रखण्ड के जनप्रतिनिधियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है. प्रखण्ड पंच सरपंच संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष मोहम्मद अराफात आलम एवं मीडिया प्रभारी व मंझिला पंचायत के उपसरपंच संगीता सिन्हा ने घटना पर शोक जताते हुए नवादा डीएम से मृतक के स्वजन को शीघ्र ही पांच लाख रुपये की आपदा राहत कोष से सहायता राशि भुगतान करने की मांग की है।

पंच रामवती देवी की मौत पर स्थानीय जिला पार्षद नीतीश राज, कौआकोल के सरपंच मुन्नी देवी, मंझिला के सरपंच प्रतिनिधि छोटन साव, अर्जुन साव,गोपाल रजक, स्थानीय पैक्स अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रणजीत रजक आदि जनप्रतिनिधियों ने भी शोक जताते हुए मृतक के स्वजन को सरकारी सहायता राशि देने की मांग की।

तीन विद्यालयों के बच्चों को उपलब्ध करायी पाठ्य सामग्री

नवादा : विधायक विभा देवी के निर्देश पर अनुसूचित प्राथमिक विद्यालय गोनावां, प्राथमिक विद्यालय गोंदापुर और प्राथमिक विद्यालय गढ़ पर के बच्चों के बीच सफलता पूर्वक पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से जारी पाठ्य सामग्री वितरण अभियान में अब तक 42 विद्यालयों में वितरण कार्य पूरा हुआ।

पाठ्य सामग्री वितरण दल के सदस्यों ने बताया कि सत्र के पांच महीने बाद भी किसी विद्यालय में बच्चों ने पुस्तक नहीं खरीदी है। बिना किताब की पढाई केवल औपचारिकता भर रह जाती है। अभियान दल में अवधेश कुमार, शम्भू विश्वकर्मा, नंदकिशोर बाजपेयी, दिनेश कुमार अकेला, अनिल प्रसाद सिंह, ललन सिंह आदि शामिल थे।

मौलाना को चकमा देकर उड़ा लिये रुपये, रास्ते में टकराई थी एक महिला

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के प्रसाद बीघा दुर्गा मंडप के निकट एक मौलाना को चकमा देकर उनके थैले से 20 हजार रुपये उड़ा लिये। इसको लेकर मौलाना ने पुलिस थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित रोह थाना क्षेत्र के अनैला गांव के मौलाना मोहम्मद सलीम ने बताया कि नवादा के एसबीआई मेन ब्रांच से 20 हजार निकालकर अपने गांव जा रहे थे। उसी दौरान प्रसाद बीघा के पास थैला काटकर रुपये निकाल कर फरार हो गया।

पड़ित ने बताया कि एक महिला बच्चे को लेकर हमारे पीछे थी और मेरे शरीर पर कुछ गंदा पदार्थ फेंक दिया। इस पूरा शरीर गंध करने लगा। उसी दौरान किसी ने थैला काटकर रुपये लेकर फरार हो गया। मेडिकल दुकान पर दवा लेने के लिए पहुंचा और पैसा थैला से निकालने लगा तो देखा कि थैला में पैसा नहीं है। किसी ने ब्लेड मारकर पैसा निकाल लिया।

फिर आनन-फानन में प्रसाद बीघा दुर्गा मंडप के पास पहुंच कर खोजबीन शुरू किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। स्थानीय लोगों ने कहा कि नगर थाना जाइए। फिर नगर थाना पहुंचकर आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि एक महिला हमारे से टकराई थी। ऐसा लगता है कि इस तरह की घटना का अंजाम महिला के द्वारा दिया गया है। लेकिन किसी को थैला काटते हुए नहीं देखा।

जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली शक के आधार पर पुलिस ने एक युवक को पकड़ कर थाना लाया। पूछताछ के बाद युवक को छोड़ दिया गया है।मौलाना ने भी युवक को पहचानने से इनकार किया। शहर में पुलिस व्यवस्था दुरुस्त होने के बावजूद भी शातिर चोरों के द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा है। नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच की जा रही है।

पीएचसी में मोबाइल की रौशनी में मरीजों ने काटी रात..

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बड़ी लापरवाही सामने आई है, बंध्याकरण शिविर में आयी महिला मरीजों एवं उनके परिजनों को कई घंटे रात में अंधेरे में समय गुजारना पड़ा क्योंकि बिजली गुल हो गई और डॉक्टर समेत अऩ्य कर्मचारी लापता हो गए। इस बीच मरीजों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को रजौली पीएचसी में कई महिलाओं का बंध्याकरण किया किया गया। इस दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ बीएन चौधरी के साथ ही अन्य डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे..पर देर शाम के बाद डॉक्टर समेत अन्य कर्मचारी गायब हो गए.इस बीच बिजली गुल हो गई और जेनरेटर चलाने वाला कोई नहीं था जिसकी वजह से काफी देर तक मोबाइल की रौशनी में मरीजों को समय गुजारना पड़ा। मरीज के परिजनों ने इसको लेकर अस्पताल प्रबंधन पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए..

मोहकामा गांव निवासी मीना देवी ने बताया कि एक ही परिसर में स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में बिजली थी किंतु पीएचसी में बिजली शाम से ही गायब है। ऐसे में मरीजों एवं परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि अंधेरे में अस्पताल में डर भी लगता थु और मच्छर भी काट रहा था। अगर मरीज का स्वास्थ्य सम्बन्धी किसी प्रकार की परेशानी होती तो यहां देखने वाला कोई नहीं था। उक्त प्रकरण में अस्पताल प्रबंधन अपनी लापरवाही की लीपापोती में लगा हुआ है।

मक्का खेत में रंगरेलियां मना रहे थे नाबालिग प्रेमी युगल, ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, बनाई वीडियो फिर बुरी तरह पीटा

नवादा : जिले के एक गांव के बधार में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने मक्का के खेत में एक नाबालिग प्रेमी युगल को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों की जाती पूछ लात-घूसों से बुरी तरह पीटाई कर दी।

इस दौरान नाबालिग जोड़े गिड़गिड़ाते और रहम की भीख मांगती रही, लेकिन किसी पर इसका असर नहीं पड़ा। इतना ही नहीं घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। गांव के लोगों की जुबान पर घटना को ले तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

गर्मी चढ़ी परवान, उमस बढ़ा रही परेशानी, मुर्झाने लगी धान की फसल

नवादा : भादो महीने में भी बारिश नहीं होने से तापमान में वृद्धि के साथ-साथ उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं।बर्षा के अभाव में धान की फसल झुलसने लगी है। पुरवा हवा के कारण वायुमंडल में नमी की मात्रा बढ़कर 68 प्रतिशत हो गई है जो सामान्य से 04 प्रतिशत ज्यादा बताई जा रही है।

दोपहर में तीखी धूप आफत बरसा रही है। रात में भी अत्यधिक उमस के कारण तापमान 27 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है. जिले का अधिकतम तापमान 34 डिग्री व रात का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा।इसकारण देर रात तक लोग उमस भरी गर्मी के मारे बेचैन रहे।

मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल बारिश की उम्मीद नहीं है। वैसे 27एवं 28अगस्त को गरज के साथ मध्यम बारिश की सम्भावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग के अनुसार , अगले 4 दिनों तक अधिकतम तापमान 32–34डिग्री और न्यूनतम 25से 27डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की सम्भावना है।आर्द्रता सुबह में 70 प्रतिशत रह सकती है।इस कारण अगले चार दिनों तक उमस भरी गर्मी से राहत की सम्भावना नहीं है।

400 से अधिक बच्चों को उपलब्ध करायी पाठ्य सामग्री

नवादा : श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के शिक्षा जागरूकता अभियान के तहत पाठ्य सामग्री वितरण दल नगर मध्य विद्यालय नवादा पहुँच कर लगभग 400 उपस्थित बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण समारोह पूर्वक किया। इसी क्रम में रेलवे कॉलनी प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को भी सम्पूर्ण पाठ्य सामग्री प्रदान की गई। वितरण समारोह की अध्यक्षता अवधेश कुमार ने की जबकि संचालन का कार्य शम्भु विश्वकर्मा ने किया।

अवधेश कुमार ने अपने संबोधन में बच्चों के लिए अनुशासन को अनिवार्य बताया और शिक्षकों को जबाबदेही देते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा के लिए अनुशासन बनाये रखने की कोशिश पहले होनी चाहिए। पाठ्य सामग्री पाकर बच्चे काफी खुश हुए और नियमित रूप से स्कूल आने का वचन दिया। मौके पर अनिल प्रसाद सिंह, संजय मारुती, नंदकिशोर बाजपेयी, अजय यादव, ललन सिंह, शशिभूषण शर्मा, सुंदर यादव, मनीष कुमार, छोटे सिंह, अमन कुमार, अनुज कुमार आदि शामिल थे।

जल शक्ति की समीक्षा बैठक में दिया निर्देश

नवादा : श्री कैलाश चौधरी उप सचिव, भारत सरकार, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, नई दिल्ली की अध्यक्षता में जिला अतिथि गृह, नवादा में जल शक्ति अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान एक महत्वपूर्ण और जन उपयोगी योजना है जिसके तहत जल का संरक्षण किया जा रहा है। बदलते पर्यावरण के तहत भविष्य के लिए जल का संरक्षण जरूरी है।

उन्होंने निर्देश दिया कि जिले में जितने भी जल संग्र्रह स्थल हैं, यथा-तालाव, आहर, पईन, पोखर, चेक डैम आदि का आंकलन कर लें और जीओ टैग कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए सभी विभागों का नियंत्रण और समन्वय आवश्यक है। उन्होंने सभी जल संग्रह स्थलों का शत-प्रतिशत जीओ टैग करने का निर्देश दिया।

उप सचिव ने तीन दिनों तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में जल जीवन हरियाली योजना के तहत निर्मित अमृत सरोवर आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने जिले में अबतक किये गए कार्याें पर संतोष जनक बताया और कहा कि सभी को जीओ टैग कर नेट पर डाल दें। तीन महीने के अन्दर अर्थात् नवम्बर तक अधिक से अधिक जल संग्रह स्थलों का जीर्णाेद्धार और निर्माण कार्य करने का निर्देश दिये। जल शक्ति मिशन का जेएसटीआर मोबाइल ऐप भी लाॅंच किया गया है।

भूमिगत जल के स्तर बढ़ाने के लिए सभी चापाकल, कुॅआ और घरों में वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण समय की मांग है। उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत बनाये गए सभी तालाव, कुॅआ, चेकडैम आदि को पोर्टल पर इंटरनेट से जोड़ दें। तीन माह तक जल शक्ति अभियान के शत्-प्रतिशत क्रियान्वयन के लिए व्यापक और सफल अभियान कराने का निर्देश दिया।

बैठक में श्री संतोष कुमार, निर्देशक डीआरडीए, श्री नीरज कुमार कार्यपालक अभियंता, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्री संतोष कुमार सुमन जिला कृषि पदाधिकारी, श्री सुधीर कुमार तिवारी जिला उद्यान पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

‘छोटे सरकार’ के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर दबंगई

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के तीन नंबर बस स्टैंड के समीप युवक को मारपीट कर 15 हजार नगद एवं मोबाइल छीन लिया। इसके बाद पीड़ित युवक नगर थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। पीड़ित युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोड़धोवा निवासी रवि कुमार ने बताया कि अपनी पत्नी प्रीति कुमारी का बीए पार्ट-1 का एडमिशन कराने के लिए केएलएस कॉलेज जा रहे था। तभी तीन नंबर बस स्टैंड के समीप गांव के ही छोटे सरकार से प्रसिद्ध राहुल कुमार नामक युवक ने मारपीट कर 15 हजार नगद एवं मोबाइल छीन लिया।

युवक ने बताया कि राहुल कुमार अजय पासवान का पुत्र है, जो छोटे सरकार नाम से फेसबुक चलाकर दबंगई दिखाता है। नगर थाना को उसके खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि वही छोटे सरकार के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर युवक गांव में दहशत का माहौल कायम करना चाहता है।

पूर्व में भी मारपीट किया था। जब मेरा मोबाइल व पैसा छीन लिया तो अपने गार्जियन को लेकर उसके घर पर गए तो उनके गार्जियन ने बताया कि वह घर में नहीं है, घर से फरार है। छोटे सरकार के नाम से फेसबुक आईडी के माध्यम से अपना गैंग बनाकर दहशत बनाने का काम कर रहा है। रवि कुमार ने कहा है कि युवक की दबंगई के कारण गांव के लोग काफी परेशान हैं। नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने कहा है कि आवेदन मिला है जांच के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here