Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

चिकित्सा जगत के भीष्म पितामह कहे जाने वाले डॉ ज्वाला प्रसाद के निधन पर शोक सभा

नवादा नगर : चिकित्सा जगत के भीष्म पितामह कहे जाने वाले प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ ज्वाला प्रसाद के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। विकास अकेडमी के निदेशक अरुण कुमार की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विद्यालय परिवार के द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। शोक सभा में निदेशक अरुण कुमार ने कहा कि वह एक नेक दिल इंसान और लोगों की मदद करने वाले थे। उनके निधन से नवादा ने एक सच्चा अभिभावक और शुभचिंतक खो दिया है। ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

डॉक्टर ज्वाला प्रसाद 87 वर्ष के थे। नवादा जिले में चिकित्सा क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। जिला में 50 वर्षों से भी अधिक समय तक इन्होंने एक चिकित्सक के रूप में लोगों की सेवा की। सामाजिक कार्यों में भी यह काफी रुचि लेते थे। इस कारण समाज के हर वर्ग में यह लोकप्रिय थे।

कार्यक्रम के दौरान उनके परिजनों को ढाढ़स दिया गया. परिवार में शामिल पुत्र डॉ पंकज कुमार, डॉ नीरज कुमार, इंजीनियर अंबुज, पुत्र वधू डॉ श्वेता को धीरज बंधाया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के उप प्राचार्य सारिका भगत, आशा सिंह, दिव्या कुमारी, पम्मी कुमारी, दीपा केसरी, समृद्धि आदि के अलावा कई अन्य मौजूद थे।

विशाल कुमार की रिपोर्ट