27 अगस्त : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

नगर निकाय चुनाव को ले कोषांग अधिकारियों के साथ डीएम ने की समीक्षा

नवादा : श्रीमती उदिता सिंह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका -सह-जिला पदाधिकारी, नवादा के अध्यक्षता में आज (कार्यालय प्रकोष्ठ) में नगर पालिका आम निर्वाचन-2022 को स्वच्छ ,निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई।

कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला स्थापना उप समाहर्ता को निर्देश दिया गया कि लगभग 1500 कर्मियों को प्रतिनियुक्त की जायेगी। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक टेक्नीकल सहायक की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। नोटीफिकेशन के बाद कन्हाई लाल इंटर स्कूल में प्रशिक्षण मतदान कर्मियों को दिया जायेगा। नगर परिषद एवं नगर पंचायत की मतदान ईवीएम मशीन से होगा। जिले में पर्याप्त संख्या में ईवीएम मशीन उपलब्ध है। सामग्री कोषांग का संचालन जिला पार्षद के सभागार में दिनांक 05.09.2022 तक करने का निर्देश दिया गया।

swatva

मतगणना और पार्टी डिस्पैच केएलएस काॅलेज नवादा से किया जायेगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि केएलएस काॅलेज में सिमित संख्या में कमरे को अधिग्रहण करें जिससे कि विद्यार्थियों के पढ़ाई में प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े। मतगणना केवल एक दिन में सम्पन्न हो जायेगी। नगर परिषद क्षेत्र नवादा, वारिसलीगंज और नगर पंचायत रजौली में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 247 है।

इसके अलावे ईवीएम कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, मीडिया कोषांग, बज्रगृह कोषांग, मुख्य निर्वाचक कोषांग आदि के समीक्षा की गयी एवं नोडल पदाधिकारियों को ससमय सभी कार्यों को आयोग के निर्देश में करने का निर्देश दिया गया। सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में सषस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। मतदाता सूची को 28 अगस्त 2022 अंतिम रूप दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान केन्द्रों से संबंधित आगत सभी आपत्तियों का दो दिन में निष्पादन कर लें।

बैठक में श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त, डाॅ0 कारी प्रसाद महतो अपर समाहर्ता, श्री अनुराग कौशल जिला परिवहन पदाधिकारी, मो0 मुस्तकीम जिला भूअर्जन पदाधिकारी, श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्री प्रषांत अभिषेक वरीय उपसमाहर्ता, श्रीमती प्रियंका सिंहा स्थापना प्रभारी, श्री संतोष कुमार निदेशक डीआरडीए, श्री संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

डीएम के जनता दरबार में 160 लोगों ने लगाई गुहार

नवादा : श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी ने कार्यालय प्रकोष्ठ में साप्ताहिक जनता दरबार लगाया जिसमें कुल 160 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें सुनवाई के उपरान्त 30 प्रतिशत आवेदनों को आॅन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया। शेष आवेदनों को संबंधित अधिकारियों के पास जांच के लिए भेजते हुए 03 सप्ताह के अन्दर निवारण करने का निर्देश दिया गया।

जनता दरबार में भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन आदि से संबंधित मामले आए। जनता दरबार में श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहत्र्ता नवादा, मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त, डाॅ0 वीपी सिंहा एसीएमओ, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्रीमती अमु अमला एसडीसी, के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

हाईटेंशन तार की चपेट में आया हाइवा

नवादा : खबर है नवादा से जहां फोर लेन सड़क निर्माण में लगी हाइवा हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और देखते ही देखते धू – धू कर जल उठा। हादसा उस वक़्त हुआ जब हाइवा बोल्डर को ऑन लोड कर रहा था। अचानक हुए इस हादसे से मौके पर मौजूद लोग सन्न रह गए। ड्राइवर और खलासी ने कूद कर अपनी जान बचाई। मामला नवादा के मुफ्फसिल थाना का है ,केंदुआ में फोर लेन सड़क निर्माण में लगी हाइवा हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई और देखते ही देखते जलने लगी।

जानकारी मिल रही है कि अर्थ न मिलने की वजह से ड्राइवर और खलासी की जान बच गई और उन लोगों ने गाड़ी से कूद कर जान बचा ली। फोरलेन बनाने वाली गावर कंपनी के अधिकारियों का कहना है की बिजली विभाग, वन विभाग के कछुआ चाल की वजह से काम में बाधा उत्पन्न हो रही है। जिसे शासन प्रशासन के लोगों को कई बार अवगत कराया लेकिन विभाग ने कोई सुध नहीं ली और हादसा हो गया।

शराबी पिता ने नौ माह की बेटी को मार डाला, पत्नी की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बरनावा गांव अनुसूचित टोला में दुखद घटना हुई। शराबी बाप ने मां की गोद में रही 9 माह की मासूम बेटी को जमीन पर पटक कर मार डाला। आरोप होरिल मांझी पर लगा है। आरोप लगाने वाली कोई और नहीं उसकी पत्नी किरण देवी है। किरण की शिकायत के बाद पुलिस ने उसके पति को बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

मृतक सुंदरी कुमारी की मां किरण द्वारा थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि पति होरिल मांझी गुरुवार को काफी शराब पी रखा था। घर पहुंचकर पत्नी को गाली गलौज करते हुए खाना मांगकर खाया। पति के रवैए से आजिज हो चुकी 27 वर्षीया किरण गाली देने से मना की और बच्चों के साथ घर से जाने की बात कही। जिसपर भड़के होरिल ने पत्नी की गोद से 09 माह की मासूम सुंदरी को खींचकर जमीन पर पटक दिया।

नशेड़ी पिता ने मासूम को इतना जोर से पटका कि मासूम की जान मौके पर ही निकल गई। बेटी की हत्या से आहत पत्नी ने तत्काल वारिसलीगंज थाना को सूचना दी। पुलिस भी बिना देर किए बरनावा पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी। हत्या के आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया गया। होरिल को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

बता दें कि इसके करीब एक माह पहले ठेरा पंचायत की पवीपुर गांव में इसी प्रकार की घटना घटी थी। वहां भी नशे में धुत पिता ने अपनी 03 बर्षीय पुत्री को जमीन पर पटक पटककर हत्या कर दिया था। हत्यारोपित अबतक जेल में बंद है। घटना की सर्वत्र निंदा हो रही है।

डॉक्टर साहब को पुलिस वालों ने कर रखा है परेशान, एसपी-डीएसपी से लगाई न्याय की गुहार

नवादा : पुलिस से एक डॉक्टर साहब परेशान हैं। अपनी व्यथा को एसपी और डीएसपी तक पहुंचाकर अपना पिंड छुड़ाने की जद्दोजहद कर रहे हैं। मामला ऐसा है कि बड़े साहब ने गुहार नहीं सुनी तो मुसीबत से छूटकारा पाने में लंबा वक्त लग सकता है। इस बीच उन्हें कई परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है।

क्या है मामला

जिले के नरहट थाना की पुलिस ने 21 फरवरी 2021 को शराब के साथ एक बाइक सवार को पकड़ा। गिरफ्तार युवक जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के सोहदा गांव का भीम कुमार पिता जयकरण विश्वकर्मा था। जब्त बाइक स्प्लेंडर प्रो पर रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं था। इंजन नंबर HA10ERFHA93164 चेचिस नंबर MBLHA10BFHA38331 के आधार पर पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 48/21दर्ज किया। कांड के सूचक थाना के एसआई कृष्ण कुमार वर्मा हैं।

थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने कांड रजिस्टर्ड कर अनुसंधान का जिम्मा एएसआई सुनील कुमार सिंह को सौंपा था। फिलहाल रामजीवन यादव अनुसंधानकर्ता बताए गए हैं। अनुसंधान में इंजन और चेचिस नंबर के आधार पर डीटीओ कार्यालय से सत्यापन में यह बात सामने आई की बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर BR02Y9945 है। जो किसी अनिल कुमार यादव पिता प्रभु प्रसाद यादव के नाम से गया डीटीओ ऑफिस में रजिस्टर्ड हुआ था।

पुलिस अनिल कुमार यादव को ढूंढते हुए नगर के नवीन नगर मोहल्ले में पहुंची और पेशे से पशु चिकित्सक डा अनिल कुमार निर्झर को बाइक का स्वामी बताकर वाहन का बेल कोर्ट से कराने को कहा। डा निर्झर इन दिनों जमुई जिला में भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।

उन्हें 30 जुलाई 22 को नरहट थाना से फोन कर इस कांड में आरोपित होने की सूचना दी गई। 31 जुलाई को डा.निर्झर नरहट थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष से मिले और अपनी सफाई दी। कहा जब्त बाइक उनका नहीं है। वे अनिल कुमार यादव नहीं अनिल कुमार निर्झर हैं। हमारा निवास ग्राम जगतपुर, पोस्ट तेयार, थाना अकबरपुर है। सिर्फ पिता प्रभु प्रसाद यादव के नाम में समानता है। उन्होंने अपना सभी पहचान और शैक्षणिक प्रमाण पत्र से जुड़ा दस्तावेज दिखाया।

थानाध्यक्ष संतुष्ट होकर न्याय का भरोसा दिलाकर वापस भेज दिया। डॉक्टर साहब निश्चिंत हो गए कि कांड से पीछा छूट गया। लेकिन, पुलिस की चाल टेढ़ी थी। 21 अगस्त को पुनः नरहट थाना से कॉल गया और कांड 48/21 में आरोपित बताते हुए बेल कराने को कहा गया। जिसपर डॉक्टर साहब ने फिर से पुरानी बात को दोहराया। तब फोन करने वाले अफसर ने इंस्पेक्टर साहब से मिलने को कहा।

25 अगस्त को छुट्टी लेकर डॉक्टर साहब हिसुआ पहुंचकर इंस्पेक्टर साहब से मिले। डॉक्टर साहब ने इंस्पेक्टर साहब के समक्ष अपना पक्ष रखा तो वे आग बबूला हो गए और उनकी ऐसी तैसी कर दी। डॉक्टर साहब के मुताबिक अपशब्दों का प्रयोग किया। अंदर डालने की धमकी दी।

एसपी-डीएसपी से की शिकायत

थाना और इंस्पेक्टर के रवैए से आहत डा निर्झर ने अब एसपी डा.गौरव मंगला और डीएसपी रजौली संजय कुमार पांडेय को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। वे एसपी से व्यक्तिगत रूप से मिले भी। एसपी ने निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। इंस्पेक्टर हिसुआ को सही जांच का आदेश दिया है।

पुलिस जांच पर उठ रहे सवाल

पूरे मामले में पुलिस की जांच पर कई सवाल उठ रहे हैं। सिर्फ पिता के नाम में समानता पर कोई व्यक्ति कैसे दोषी हो सकता है? डॉक्टर निर्झर अगर यह कह रहे हैं कि उनकी बाइक नहीं है तो अनुसंधान के दौरान प्राप्त साक्ष्य को उन्हें दिखाना चाहिए था। सिर्फ आप आरोपी हैं और बेल करा लीजिए की सलाह देकर पुलिस क्या जताना या छिपाना चाह रही है?

इस मामले में की गयी पड़ताल में जो बात सामने आई है उसमें प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है की शुरुआती अनुसंधान में पुलिस से कुछ चूक हुई है। डा निर्झर कहते हैं कि जो बाइक br02y9945 जब्त हुआ है उसके पहले ऑनर अनिल कुमार यादव पिता प्रभु प्रसाद यादव हैं।

इस बाइक का निबंधन 10.4.2015 में हुआ था। तब आईसीआईसीआई लॉमबर्ड इंश्योरेंस कंपनी ने बीमा किया था। उसपर जो डिटेल्स दिया गया था उसके एड्रेस में पिन कोड 804402 अंकित है। यह पिन कोड अरवल जिले के फतेहपुर सांडा इलाके का है। साफ है कि पुलिस सही ऑनर की तलाश करने की बजाय बेवजह निर्झर को परेशान कर रही है। बहरहाल, इस मामले में एसपी के हस्तक्षेप के बाद जांच अधिकारी का क्या रुख रहता है देखना दिलचस्प होगा।

वनकर्मियों पर हमला, कई चोटिल, लकड़ी लदे ट्रैक्टर की जब्ती पर भड़के माफिया और उनके गुर्गे

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना इलाके में वन कर्मियों पर हमला किया गया। महुलियाटांड़ गांव में ट्रैक्टर पर लदे जंगली जलवान की लकड़ी जब्ती से बौखलाए माफिया और उनके गुर्गों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। घटना में कुछ वनकर्मी चोटिल हुए। जब्त लकड़ी को रेंज ऑफिस तक लाने में वन कर्मियों के पसीने छूट गए।

महुलियाटांड़ से कौआकोल वन विभाग कार्यालय तक आने के रास्ते में कई जगह पर गाली गलौज,मारपीट एवं रोड़ेबाजी की गई। इस बाबत वनों के क्षेत्र पदाधिकारी सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि गुरुवार की देर शाम लगभग आठ बजे गुप्त सूचना मिली की वन क्षेत्र लकड़ी ट्रैक्टर पर लादकर माफिया द्वारा कौआकोल की ओर लाया जा रहा है।

जिसके बाद कार्रवाई करते महुलियाटांड़ गांव के पास जंगली लकड़ी लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया। वाहन को कौआकोल वन विभाग कार्यालय की ओर लाया जा रहा था। तब रास्ते में माफिया ने अपने आधा दर्जन गुर्गों के साथ फरकीपत्थर एवं झिलार गांव के पास रोड़ेबाजी करना शुरू कर दिया। हालात को समझते हुए कौआकोल थाना से सहयोग मांगा गया। पुलिस टीम के पहुंचने पर किसी तरह ट्रैक्टर को वन विभाग कार्यालय लाया गया।

रेंजर श्री वर्मा ने बताया कि जब्त लकड़ी महुलियाटांड़ गांव के जयकरन यादव का था, जिसके विरुद्ध वन विभाग अधिनियम की धारा के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई। वहीं वन कर्मियों के साथ गाली गलौज, मारपीट एवं रोड़ेबाजी करने के मामले में कौआकोल थाना में छः नामजद सहित अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

वेतन बृद्धि की मांग को ले सफाई कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु

नवादा : नगर के सफाई कर्मचारियों ने वेतन बृद्धि की मांग को ले अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु कर दी है. सफाई कर्मियों की हड़ताल पर जाने की वजह से शहर में कूड़े का अंबार लगना शुरू हो गया है.अपनी वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए है. सुबह से शहर की सफाई नहीं हुई है.

सफाई कर्मियों का कहना है कि जब तक हमारी मांग सरकार नहीं मानती है तब तक शहर की सफाई नहीं करेंगे. ऐसे में पूर्व से ही गंदगी से परेशान नगरवासियों की परेशानी बढ़ गई है।

दबंगों की मनमानी से लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा नल-जल योजना का लाभ

नवादा : लोगों के घरों तक नल का जल पहुंचे इसलिए सरकार ने नल जल योजना शुरू किया है लेकिन इन योजनाएं में बोरिंग से अंतिम पॉइंट तक पानी नहीं पहुंच रहा। इसकी सबसे बड़ी वजह है दबंगों की मनमानी। कहीं पर नल जल योजना का दुरुपयोग कर पटवन किया जा रहा है तो कहीं जानवर धोए जा रहे हैं। यही नहीं जिले भर में नल जल योजना की पाइप में बड़े पैमाने पर मोटर लगाकर पानी खींचा जा रहा है। गांव के दबंग नल जल योजना की पाइप में मोटर लगाकर पानी खींच लेते हैं और अपने यहां टंकी बनाकर स्टोर करते हैं।

ऐसा करने से योजना का पानी सभी कनेक्शन तक नहीं पहुंच पा रहा है। हर योजना में 8- 10 मोटर लगा दिया गया है। इस तरह जिले की लगभग 600 परियोजनाओं में 5000 से अधिक टुल्लू मोटर लगा दिया गया। पीएचईडी विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है। नल जल योजना की पाइप में मोटर लगाने वाले करीब 3000 लोग को चिन्हित किया गया है इनमें से 300 लोगों को नोटिस भेजकर तुरंत मोटर हटाने को कहा गया है। मोटर नहीं हटाने वालों के खिलाफ ₹5000 का जुर्माना तथा एफआईआर की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।

मोटर नहीं हटाया तो एफआईआर और 5000 रुपए का जुर्माना

पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता कुमार प्रदीप ने बताया कि कई जगह से लगातार शिकायतें आ रही है। अकबरपुर के बलिया बुजुर्ग पंचायत, पचरुखी पंचायत, फतेहपुर पंचायत ,नेमदारगंज, बरेव पंचायत, सदर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत, नरहट के शेखपुरा सहित कुछ पंचायत सहित अन्य इलाकों के करीब 300 लोगों को नोटिस देकर मोटर हटाने को कहा गया है।

टास्क फोर्स घर में लगे नल-जल की जांच करेगी। अवैध मोटर लगा हुआ पाया गया तो पांच हजार रुपये जुर्माना गृहस्वामी पर लगाया जाएगा। दूसरी बार पकड़े जाने से गृहस्वामी पर आपराधिक मुकदर्मा दर्ज कराया जाएगा। अगर आप भी नल जल योजना की पाइप में मोटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए। सरकार अब इस मामले को लेकर सख्त एक्शन लेने की तैयारी में है। पकड़े जाने पर आपराधिक मुकदमा दर्ज होगा और जेल जाना पड़ेगा। जुर्माना भी भरना होगा। 623 योजनाओं में 11 जगह ड्राइ बोर की समस्या गौरतलब है कि पीएचइडी विभाग के जिम्मे जिले में 635 योजनाएं है। इनमें से 623 पूरी हो गई है। जबकि 11 जगह ड्राइ बोर की समस्या है।

हां! योजना पूरी की गई है वहां बोरिंग से लेकर पानी स्टोर करने और पानी सप्लाई करने की व्यवस्था की गई है। कई जगह बड़े जलमीनार बनाए गए हैं और करीब चालीस हजार घरों में नल-जल का पानी पहुंच रहा है। अब इस योजना का दुरुपयोग लोगों द्वारा किए जाने की शिकायत लगातार विभाग को मिल रही है। लोग मोटर लगाकर पानी का दोहन करने में लगे हैं। इसके चलते दूसरे घरों में पानी पहुंचने में दिक्कत आ रही है। ऐसे लोगों पर अब नकेल कसने की तैयारी की जा चुकी है।

पंप ऑपरेटरों को मिला निर्देश

कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पानी की बर्बादी रोकने के लिए पंप ऑपरेटरों को भी निर्देश दिया गया है। कब पंप चालू करना है या फिर बंद करना हैं। जिससे समय को लोगों को पानी मिल सके। पानी की बर्बादी को रोकने के लिए लोगों को जागरुक करे।

आपरेटरों को उनके दायित्व को समझाते हुए कहा कि मोटर चालू करने के क्षेत्र में कम से कम एकबार जरुर घूमे। इससे आपको पता चलेगा कि आपके क्षेत्र के लोग किस प्रकार पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं। सप्लाई वाटर में अगर मोटर लगाये तो इसकी सूचना विभाग को दे। उक्त लोगो पर जांच कर प्राथमिकी दर्ज करवाई जायेगी।

घोड़े बेच सोते रहे और हो गई लाखों की चोरी

नवादा : नगर में देर रात चोरी की बड़ी घटना को अ़जाम दिया गया। एक घर पर चोरों ने धावा बोल सोने-चांदी के जेवर समेत लाखों कैश लेकर चम्पत हो गए. हैरानी की बात तो यह कि चोर घर के कीमती सामानों पर हाथ साफ़ कर रहे थे और दूसरे कमरे में परिवार के सभी लोग गहरी नींद में सोते रह गए। मामला नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। मिर्जापुर मोहल्ले में शिव रंजन के घर में देर रात लाखो रुपए मूल्य का आभूषण अज्ञात चोरों द्वारा उड़ा लिया गया।

पीड़ित ने बताया कि रात 10 बजे के करीब खाना खा कर हम सभी परिवार दूसरे कमरे में सो गए. चोरों ने घर के पीछे से छत पर चढ़ कर अंदर घुसकर कमरे में रखे बक्से से करीब 13 लाख के सोने चांदी के गहने ,80 हजार रूपये नगद, एक एचपी का लैपटॉप और शैक्षणिक प्रमाणपत्र समेत अन्य कीमती समान ले उड़े। उन्होंने बताया कि मिर्जापुर के स्व रामनंदन प्रसाद के घर में पिछले 4 साल से किराए पर रह रहे थे। पीड़ित ने नगर थाने में मामला दर्ज करा न्याय की गुहार लगायी है।

दिल्ली जाने से पूर्व गला दबाकर हत्या, इलाका में दहशत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

नवादा : जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय गांव के बधार में एक व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान चकवाय गांव निवासी प्रकाश रविदास के रूप में की गयी है। पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

बताया जाता है कि प्रकाश रविदास शुक्रवार को कमाने के लिए दिल्ली जाने वाले थे। जिसको लेकर गुरुवार को वे दाढ़ी बाल कटवाने के लिए बाजार गए थे। देर रात घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने काफी खोजबीन किया,लेकिन पता नहीं चल सका। इस बीच सुबह शोर हुआ कि चकवाय गांव के बधार में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। जिसके बाद शव की पहचान प्रकाश रविदास के रूप में की गयी।

मृतक के पुत्र विकास कुमार ने बताया कि मेरे पिता का गांव में किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन किस वजह से मेरे पिता की गला दबाकर हत्या किया गया है, ये पता नहीं चल सका है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

धर्मशीला देवी हॉस्पिटल का शुभारंभ 15 सितम्बर को, प्रबंधन ने दी जानकारी

नवादा : नगर क्षेत्र में धर्मशीला देवी हॉस्पिटल केंदुआ में स्वास्थ्य सेवाओं की शुरुआत 15 सितम्बर से होगा। प्रबंधन को भरोसा हैं कि अस्पताल जल्द ही स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में नवादा की नई पहचान होगा। 200 बेड वाला यह मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल नवादा और आस पास के जिलों के लोगों की स्वास्थ्य सेवा के लिये एक बेहतर अस्पताल होगा। धर्मशीला देवी अस्पताल के अध्यक्ष अविनाश कुमार ने शनिवार को अस्पताल परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि नवादा और आसपास के जिले के लोगों को अब बेहतर इलाज के लिए किसी दूसरे शहर या राजधानी जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

धर्मशीला देवी हॉस्पिटल, केंदुआ में मरीजों की सेवा विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम और आधुनिक उपकरण के साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया जाएगा। आने वाले दिनों मै धर्मशीला देवी हॉस्पिटल, सुपरस्पेशलिटी अस्पताल दक्षिणी बिहार के लिये वरदान साबित होगा।उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में किसी भी मरीज का इलाज पैसों के आभाव में नहीं रुकेगा। जरुरतमंद मरीजों को ब्याज रहित ईएमआई की सुविधा दी जाएगी।

धर्मशीला देवी हॉस्पिटल में मरीजों की सुविधा के लिये एमआरआई, 24×7 ट्रामा सेंटर, 38 बेड का आईसीयू,12 बेड का एनआईसीसीयू, क्रिटिकल केयर और विश्व स्तरीय मॉडुलर ऑपरेशन थिएटर की व्यवस्था होगी। डायगणोस्टिक के साथ अस्पताल में हर तरीके की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी। जैसे किडनी रोग, मूत्र रोग, डायबिटीलॉजी, मेडिकल गैस्ट्रोएटरोलॉजी, सर्जिकल गैस्ट्रोएटरोलॉजी, पीडियाट्रिक सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, रेस्पीरेट्री मेडिसिन, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, आँख, नाक, कान के साथ गला रोग के विश्वस्तरीय चिकित्सा तकनीक की सारी सुविधा उपलब्ध होगी

धर्मशीला देवी अस्पताल मरीजों की सेवा के लिए सभी विभागों के साथ 15 सितम्बर को आरम्भ कर दिया जायेगा। प्रेस वार्ता में निदेशक सावन सिवेश के साथ प्रबंधन समिति के सदस्य विकास कुमार और बीके पाण्डेय उपस्थित थे। बता दें कि पहले अस्पताल में इलाज की सुविधा 29 अगस्त से शुरू किए जाने की घोषणा की गई थी। लेकिन तकनीकी कारणों से इसे बढ़ाकर 15 सितंबर कर दिया गया है।

भदौनी व रसूल नगर के बच्चों को उपलब्ध करायी पाठ्य सामग्री

नवादा : “बच्चों के चेहरे पर थिरकता हुआ मुस्कान किसी खास धर्म की जागीर नहीं बल्कि हिंदुस्तान की मौलिक संपत्ति है ।” नवादा के लोकप्रिय विधायक विभा देवी के इसी सन्देश के तहत श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने हर वर्ग के बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने की मुहीम चलाई है।

इसी मुहीम के तहत नवादा नगर परिषद क्षेत्र के भदौनी मोहल्ले के दो-दो सरकारी विद्यालयों में पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। रसूल नगर और अली नगर के प्राथमिक विद्यालयों में उपस्थित 300 बच्चों के चेहरे उस समय खिल उठे जब ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने उनके हाथ में कोर्स की सभी किताबें, स्कूल बैग, कॉपी और कलम का संपूर्ण कीट रख दिया।

पूर्व राज्यमंत्री राजबल्लभ प्रसाद की परिकल्पना को जमीन पर उतारते हुए ट्रस्ट के अधिकारियों ने कहा कि देश में शायद एकलौता मुहीम है जिसमें किसी जनप्रतिनिधि ने अपने सारे बेतन , भत्ता और अन्य सुविधाओं के लिए मिली संपूर्ण राशि को बच्चों के लिए समर्पित कर दिया हो। वितरण समारोह का उद्घाटन राजद उपाध्यक्ष और समाजसेवी प्रिंस तमन्ना ने प्रधानाध्यापक को टिचिंग लर्निंग मैटेरियल प्रदान कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद अवधेश कुमार ने की जबकि मंचसंचालन शम्भु विश्वकर्मा ने किया।

मौके पर हसन इमाम बॉबी, अफजल खान, सोनू मलिक, मानसी, फातिमा बानो, असलम रसूल आदि शामिल रहे। कारवां के साथ अनिल प्रसाद सिंह, नंदकिशोर बाजपेयी, मनीष कुमार, अनुज यादव, दिनेश यादव, उपेन्द्र यादव, छोटे सिंह आदि ने वितरण कार्य को सफलता प्रदान की। बच्चों ने विधायक विभा देवी के साथ साथ वितरण दल के प्रति आभार व्यक्त किया।

उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, शराब के 24 धंधेबाज सहित 51 गिरफ्तार

नवादा : जिले में शुक्रवार 26 अगस्त को उत्पाद विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। विभिन्न ठिकानों पर की गई छापामारी में भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की गई। मौके से 51 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसमें 24 शराब निर्माता व विक्रेता तथा 27 नशेड़ी शामिल हैं। अधीक्षक, मद्य निषेध अनिल कुमार आजाद के निर्देश पर उत्पाद टीम द्वारा उक्त कार्रवाई की गई।

बताया गया कि अधीक्षक मद्य निषेध के निर्देश पर मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा जिले के विभिन्न ठिकानों नगर के मिर्जापुर मुसहरी सहित जिले के गोसाई बीघा, भट्ट बीघा, परमा, वनगंगा, जमालपुर, आमीपुर, बरेव मोड़, सगमपुर, लोहपुरा, खरीदी बीघा, समाय ढीबरी, लक्ष्मीपुर, गोणावा, रजौली के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी शराब, चुलाई शराब एवं जाबा महुआ के साथ कुल 51 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

जिसमें 24 बिक्रेता एवं निर्माता तथा 27 शराबी है। एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया गया।चार व्यक्तियों पर फरार अभियोग भी दर्ज किया गया है।उत्पाद टीम की इस कार्रवाई से शराब धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें इसके पूर्व 17 अगस्त को भी उत्पाद विभाग द्वारा इसी प्रकार की कार्रवाई की गई थी। तब 53 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी.

पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं, अवकाश प्राप्त दरोगा के घर में चोरों ने मचाया तांडव, लाखों का सामान उड़ाया

नवादा : जिले में अब पुलिस वाले भी चोरों के निशाने पर आ गए हैं. नवादा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां चोरों ने एक घर में अवकाश प्राप्त दरोगा व उनकी पत्नी को बेहोश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना में 25 से 30 लाख रुपए के जेवरात की चोरी की बात सामने आ रही है। घटना जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के मुरहेना गांव की है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि बीते रात्रि में 4-5 की संख्या में चोर अवकाश प्राप्त दरोगा कामेश्वर प्रसाद यादव के घर में प्रवेश कर गया और दरोगा व उनकी पत्नी को नशीली दवाइयां सुंघाकर दोनों को बेहोश कर दिया। उसके बाद आराम से चोर पूरे घर को खंगाल दिया।

पीड़ित अवकाश प्राप्त दरोगा कामेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि घटना के बारे में कुछ याद नहीं है। सुबह जब उठे तो दोनों पति-पत्नी को नशा जैसा लग रहा था। पूरे घर में सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर में रहे सभी बेशकीमती सामान लेकर चलते बने। कुल 25 से 30 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी हुई है। घटना की जानकारी पुलिस को दे दिया गया है। जिसके बाद पुलिस अवकाश प्राप्त दरोगा के घर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

वीरेंद्र अध्यक्ष और पंकज सचिव निर्वाचित, प्राथमिक शिक्षक संघ नरहट अंचल का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न

नवादा : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ अंचल कमेटी नरहट का चुनाव शनिवार को हुआ। उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरौली में आयोजित चुनावी बैठक की अध्यक्षता वीरेंद्र कुमार ने की। निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार भारती एवं पर्यवेक्षक छोटे नारायण प्रसाद सिंह की देखरेख में सभी पदों पर सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचन हुआ।

जिसे प्रखंड अध्यक्ष के पद पर वीरेंद्र कुमार उर्फ बद्री सिंह, सचिव पंकज कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार, वरीय उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, उपाध्यक्ष कुमारी रेखा रानी, संयुक्त सचिव विद्याभूषण, कार्यालय सचिव अनंत कुमार वशिष्ठ, प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी नवनीत कुमार, अंकेक्षक अनिल कुमार सिंह निर्वाचित हुए। इसके अलावा जिला प्रतिनिधि के रूप में अवध प्रसाद सिंह, रामवृक्ष प्रसाद, उषा कुमारी, अवधेश कुमार नलिन, मुन्नी कुमारी तथा राज्य प्रतिनिधि के रूप में श्रीकांत निर्वाचित हुए।

इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ मगध प्रमंडल के अध्यक्ष जयराम शर्मा, जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, उपाध्याय संजय कुमार, छोटे नारायण सिंह, सचिव संजय पासवान, कार्यालय सचिव डॉ रवि शंकर कुमार, राज्य कोषाध्यक्ष अयोध्या पासवान, पंचायत समिति सदस्य नीलम देवी, प्रधानाध्यापिका शोभा कुमारी, धनंजय कुमार, विनोद कुमार, शंभू शरण शर्मा सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे। निर्वाचित पदाधिकारियों को उपस्थित शिक्षकों ने फूल_माला से लाद दिया। अध्यक्ष, सचिव सहित सभी निर्वाचित पदाधिकारियों ने शिक्षक हित में काम करने तथा संगठन को मजबूत करने की बात कही।

आईसीडीएस डीपीओ से स्पष्टीकरण, वेतन बंद करने का आदेश

नवादा : श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में (कार्यालय प्रकोष्ठ) आकांक्षी जिला, नवादा के प्रगति की विस्तृत समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में संबंधित स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, शिक्षा के क्षेत्रों में हुई प्रगति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि 17 योजना जिसकी प्रपोजल ओर स्वीकृति नीति आयोग के द्वारा की गयी है। सभी विभाग विधि-सम्मत ढ़ंग से अपने-अपने स्तर से कार्य करने का आदेश देना सुनिश्चित करें।

आकांक्षी जिला के अंतर्गत विभिन्न विभागों के इंडिकेटर को अपटूडेट करने का निर्देश दिया गया। आईसीडीएस डीपीओ कुमारी रिता सिंहा के द्वारा निर्धारित समय सीमा में कार्य नहीं करने पर स्पष्टीकरण पूछते हुए अगले आदेश तक वेतन बंद करने का निर्देश दिया। श्रीमती सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि नीति आयोग के द्वारा स्वीकृत की गयी योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के अन्दर शत-प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जून माह में कृषि-76, स्कील डेवलपमेंट-60, आधारभूत संरचना-64 और स्वास्थ्य और पोषण-91 रैंक जिला को प्राप्त था।

जिलाधिकारी ने इसपर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने न्यूनतम प्रगति वाले विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि अपने कार्य कलाप में अपेक्षित सुधार लायें और इंडिकेटर में जिला का प्रथम स्थान पर लाने के लिए हर संभव कदम उठाएं। नीति आयोग के द्वारा अव्वल स्थान प्राप्त करने वाली जिलों को विशेष विकास के लिए विशेष आवंटित राशि जारी की जाती है।

बैठक में मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त श्री संतोष सुमन जिला कृषि पदाधिकारी, श्रीमती डाॅ0 निर्मला कुमारी सिविल सर्जन, श्री विरेन्द्र कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री आशीष भारती जिला योजना पदाधिकारी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, कुमारी रीता सिंहा डीपीओ आईसीडीएस आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here