Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

25 अगस्त : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

जिले के 570 टीकाकरण केंद्रों पर चला मेगा अभियान

मधुबनी : जिले में भले ही कोरोना का संक्रमण नहीं है। लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि हम कोरोना से पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हम सब को अपनी जिम्मेदारी के तहत काेविड के प्रभाव को कम करने के लिए टीके अनिवार्य रूप से लेना होगा। सरकार व स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयास के परिणाम स्वरूप लोगों को जागरूक करते हुए कोरोना टीकाकरण कराया जा रहा है।

जिसकी बदौलत कोविड के कई वैरियंट से लोगों को सुरक्षित रखा जा सका है। इसलिए कोविड के प्रीकॉशन डोज लेने में आनाकानी न करें, बल्कि सही समय पर प्रीकॉशन डोज जरूर लें। टीकाकरण को लेकर गुरुवार को जिले के 570 केंद्रों पर मेगा अभियान चलाया गया। जिसमें पात्र लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया।

इस बार कोरोना के मरीज उतने गंभीर नहीं

सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया कि कोविड की तीसरी लहर लगभग खत्म हो चुकी है। लेकिन, चौथी लहर की संभावना एक बार फिर से दिखाई दे रही है। बिहार के कुछ जिलों में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि होती रहती है। हालांकि इस बार कोरोना के मरीज उतने गंभीर नहीं हो रहे हैं और आसानी से घर बैठे ठीक हो जा रहे । जो कोविड टीकाकरण की बदौलत ही संभव हो सका है। अब तो डब्ल्यूएचओ ने भी कह दिया है कि कोविड टीकाकरण कराने वाले लाभार्थियों पर पर इसके लक्षण कमजोर हो जाते हैं।

खुद के साथ परिवार को भी सुरक्षित करें

डॉ.झा ने बताया कि अभी भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिनका समय पूरा हो गया है और वे प्रीकॉशन डोज नहीं लिए हैं। ऐसे लोगों से मेरी अपील है कि जल्द से जल्द प्रीकॉशन डोज लें और खुद के साथ परिवार को भी सुरक्षित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए टीकाकरण के साथ मास्क लगाना बेहद जरूरी है। क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ खुद की सुरक्षा करना हमारे हाथ में है। कई बार लोग बाजारों में खरीदारी करने भीड़ भाड़ में बिना मास्क के जाते हैं। ऐसे में उनके संक्रमित होने का ज्यादा खतरा बना रहता है। ऐसे लोगों को कोविड से बचाव के लिए साफ स्वच्छ मास्क का प्रयोग करना चाहिए।

जिले में अब तक 54.85 लाख लोगों को दिया गया कोविड का टीका

जिले में अब तक 54 लाख 85 हजार 395 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिसमें 28 लाख 40 हजार 300 लोगों ने प्रथम डोज का टीका लिया है. वहीं 22 लाख 94 हजार 992 ने दूसरा डोज व एवं 3 लाख 50 हज़ार 103 लोगों ने बूस्टर डोज ले ली है. वहीं 12 से 14 वर्ष उम्र के 2,11,441, 15 से 17 वर्ष के 3,53,782, 18 वर्ष से 44 वर्ष के 27,99,159, 45 से 60 वर्ष के 9,43,188 तथा 60 वर्ष से ऊपर के 9,40,699 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

मूलभूत सुविधाओं एवं शिक्षकों की मनमानी से उपेक्षित सरकारी विधालय, केवल कागजों पर चल रहा स्कूल

मधुबनी : जिले के बेलाही में प्लस टू हाई स्कूल, बेलाही में एमएसयू एवं मिथिलावादी पार्टी एवम ग्रामीणों द्वारा स्कूल का जर्जर भवन का आकलन लेने पहुंचा, तो स्कूल की काफी जर्जर अवस्था में पाया गया, साथ ही स्कूल अनुशासनहीन पाया गया। साढ़े दस बजे तक स्कूल में केवल छह से साथ शिक्षक पाया गया जो की स्कूल में इक्कीस शिक्षक का बोर्ड लगा था टीचर लिस्ट में जब हेड मास्टर से स्थानीय समाजिक कार्यकर्ता केशव कुमार ने सवाल किया तो बोला गया छह शिक्षक सीएल में है

बाक़ी आते होंगे। कुछ बैंक के काम में गए और कुछ टीचर के बारे में इधर उधर बात घुमा दिया गया। भवन निर्माण के लिय कहा की पैसा वापस चल गया पूर्व के हेड मास्टर नही बनाया। विद्यालय का जार्ज भवन के कारण वाहा के विद्यार्थी को टेस्ट एग्जाम परीक्षा भी निचे में बैठ कर देना परता है।साथ ही बरसात मे स्कूल की स्थिति और भी खराब हो जाता है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए प्रधनाध्यपक को लिखित में स्कूल की समश्या को देने को बोला गया है।

वही पे उपस्थित केशव कुमार के नेतृत्व में मंजीत कुमार, सुमन कुमार, प्रवीण कुमार, अभिजीत कुमार, प्रदीप मंडल, ललन ठाकुर, विजय दास, ऋषि मंडल, जय प्रकाश मंडल, मनीष मंडल, सूरज मंडल, मुकेश कुमार, अनिल कुमार एवम ग्रामीणों द्वारा इन सब बातों पर चर्चा किया गया, साथ ही ग्रामीणों द्वारा इन सब बातों पर चर्चा किया गया।

भारत जोड़ों पदयात्रा को सफल बनाने हेतु कांग्रेस ने की बैठक

मधुबनी : आज 25 अगस्त को जिला कांग्रेस कमिटी के सभागार में जिला पदाधिकारियों एवं प्रखण्ड के अध्यक्षों की अति आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष प्रो० शीतलाम्बर झा के अध्यक्षता में हुई। जिसमे प्रमुख रूप से दो बिंदुओं अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार जिले में महंगाई पर चौपाल कार्यक्रम एवं आगामी 4 सितंबर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के द्वारा दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई पर हल्ला बोल महारैली पर गहन विचार विमर्श किया गया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रो० झा ने कहा मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश के लोगों को कमरतोड़ महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, दिशाहीन जीएसटी कानून के कारण महंगाई आसमान छू रही है लोगों को जीना मुहाल हो गया है। डीजल पेट्रोल, रसोई गैस सिलेंडर, आंटा, दूध, दवा, कपड़ा, दलहन एवं तेलहन एवं सब्जी का दाम दो गुना हो गया है। लोगों के थाली से मोदी सरकार खाने का बस्तुओं को छीन ली है।

लोग हलकान है, देश मे नफरत के बीज बोये जा रहें है। वैसे परिस्थितियों में कांग्रेस पार्टी चुप नही रह सकती, इसलिए पार्टी ने इन मुद्दों को लेकर 7 सितंबर से पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आमजनों के हमदर्द राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से काश्मीर तक पैंतीस सौ किलोमीटर तक का इतिहासिक भारत जोड़ों पदयात्रा करने जा रहें, जिसमे देश भर से चुने हुए हजारों लाखों पदयात्री पदयात्रा करेंगे।

जिलाध्यक्ष प्रो० झा ने कहा है कि मधुबनी जिला के सभी प्रखंडों में कांग्रेस पार्टी पांच पांच व्यस्तम हाट एवं बाजारों में महंगाई चौपाल लगाकर आमजनों को जागृत करेगी, जो लगभग एक सौ से ज्यादा चौपाल होगा। ये जिम्मेदारी प्रखंड के अध्यक्षों को दिया गया है। वहीं महंगाई पर हल्ला बोल महारैली में जिला से कम से कम एक सौ लोगों को भाग लेने का फैसला लिया गया है, जिसकी तैयारी जोरों पर की जा रही है।

इस कार्यक्रम में अमानुल्लाह खान, बिजय कुमार राउत, मनोज कुमार मिश्रा, मो० गयासुद्दीन, मो० अकील अंजुम, प्रो० कृष्ण कुमार झा, मो० शब्बीर अहमद, प्रो० इश्तियाक अहमद, सुनील कुमार झा, कौशल किशोर चौधरी, रणधीर सेन, रामचंद्र साह, अखिलेश्वर झा, शिवचन्द्र झा, कृष्ण कुमार झा, प्रो० मीनू पाठक, विपिन कुमार झा, मो० सबीर, अविनाश झा, मसूद अहमद, आनंद कुमार झा, मुरलीधर झा, सीतेश पासवान, अशोक प्रसाद, सगीर अहमद, सुरेन्द्र महतो, राजीव शेखर झा, लालू प्रसाद यादव, कौशल राजपूत, मो० अजहरुद्दीन, बिनय झा, आलोक कुमार झा आदि दर्जनों लोग उपस्तिथ थे।

तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन, मुखिया उपमुखिया ने लिया आज प्रारम्भिक प्रशिक्षण

बेनीपट्टी,मधुबनी : नवनिर्वाचित मुखिया और उपमुखिया का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मेघदूतम सभा कक्ष बेनीपट्टी में किया गया। इस तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ० रवि रंजन ने किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में जिला से आये हुए बीपीआरओ अमित अक्षय मिश्रा, जिला पंचायत संसाधन केन्द्र मधुबनी के नोडल सुधांशू शेखर झा एवं चंद्रदेव सागर द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम सभी जनप्रतिनिधियों का अभिवादन करते हुए कार्यशाला आरंभ किया गया।

इस दौरान उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को 73वें संविधान संशोधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, जिसमें ग्राम पंचायत के योजनाओं के सफल संचालन हेतू विस्तृत जानकारी के साथ-साथ ग्राम पंचायत के अधिकार और कर्तव्यों पर भी चर्चा किया गया।प्रशिक्षण कार्यशाला के शुरुआत में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ० रवि रंजन ने बताया कि यह प्रशिक्षण पंचायती राज एक्ट के तहत ग्राम पंचायत के माननीय मुखिया उपमुखिया को जो पदेन अधिकार दिये गए हैं, और जिस कर्तव्यों की अपेक्षा उनसे की गई है।

उस पर विचार विमर्श करने के साथ साथ पंचायती राज के तहत जो विभिन्न योजनायें चल रही है उन योजनाओं को किस तरह से क्रियान्वित किया जाना है। किन प्रक्रियायों का अनुपालन करके विकास की नई पटकथा लिखनी है। इन सभी विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाना है, जिससे हमें यकीन है कि इस प्रशिक्षण से सभी जनप्रतिनिधियों को लाभ मिलेगा और प्रखण्ड के सभी पंचायतों में विकास को नया आयाम मिलेगा और सभी जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद नई ऊर्जा के साथ अपने अपने पंचायत को सुदृढय बनाने में कामयाब होंगे।

इस दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से भी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन करते हुए जनप्रतिनिधियों के कर्तब्यों और अधिकार के साथ साथ योजनाओं के संचालन पर रोशनी डाली गई और किसी एक मॉडल गाँव को प्रोजेक्टर पर दिखाया गया, ताकि इसी प्रकार से प्रशिक्षण लेकर जनप्रतिनिधि अपने अपने पंचायतों का सर्वांगीण विकास कर सके।

इस अवसर पर मुखिया संघ बेनीपट्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष विनय झा, ब्रह्मपुरा पंचायत के मुखिया शैलेन्द्र झा, मो० जिलानी, राम संजीवन यादव, बेतौना पंचायत की मुखिया लीला देवी, साबिया खातून, मंजू देवी, साबरा खातून, रिझन ठाकुर, आलम अंसारी, राजेन्द्र मिश्र, अंशु देवी, सुजीत कामत, जुली झा, गौतम कुमार साह, मो० जुल्फेकार सहित काफी तादाद में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

खुटौना के जिला परिषद चंद्र भूषण कुमार साह के कोशिश से अवैध नर्सिंग होम पर कसा गया शिकंजा

खुटौना,मधुबनी : जिले के खुटौना प्रखंड के क्षेत्र संख्या 38 के जिला परिषद चंद्र भूषण कुमार साह द्वारा बीते कुछ दिन पहले अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य पर सिविल सर्जन मधुबनी को स्वास्थ्य बेहतर के लिए आवेदन दिए थे, जिसमें प्रखंड के अंतर्गत बहुत सारे अवैध नर्सिंग होम अल्ट्रासाउंड एवं जांच घर को जांच कर अवैध रूप से पाया जाए, तो उसे बंद कर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि हमारे प्रखंड में लिंगानुपात तेजी से फैल रही है।

जिसके कारण हमारे प्रखंड में हैं लड़कियों की संख्या बहुत कम हो गई। लगता है कि आने वाले समय में इसी तरह कर चलता रहे तो हमारे समाज को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। यह बहुत बड़ी अपराध है वैसे संस्था को कानूनी कार्रवाई कर जल्द सील कर दिया। श्री भूषण ने यह भी कहा सरकार के द्वारा दिए गए सभी लाभ को निश्चित रूप से ले। यदि किसी तरह की कठिनाई होती है, तो निश्चित रूप से हमसे संपर्क करें, हम इसमें खरा उतरेंगे।

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पोषण समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई

मधुबनी : बाल कुपोषण पर लगाम लगाने एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की आधारभूत संरचना में सुधार लाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा 15वें वित्त आयोग में वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2025-26 के लिए “सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0” योजना की स्वीकृति दी गयी है। “सक्षम आंगनवाड़ी एवं पोषण 2.0″ योजना के तहत मिशन मोड में कुपोषण को दूर करने के लिए स्वास्थ्य, पोषण एवं प्रतिरोधक क्षमता पर अभ्यास विकसित किया जाना है। सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0” योजना के तहत मिशन मोड में कुपोषण को दूर करने के लिए स्वास्थ्य, पोषण एवं प्रतिरोधक क्षमता पर अभ्यास विकसित किया जाना है।

अधिकतम पोषण परिणाम को प्राप्त करने के लिए आंगनबाड़ी सेवाएं, किशोरी बालिकाओं के लिए योजना एवं पोषण अभियान को उक्त योजना में समाहित किया गया है। साथ ही दिशा निर्देश में दिए गए नवाचार एवं विशिष्ट अभ्यास को भी क्षेत्रीय स्तर पर क्रियान्वयन के लिए चिह्नित किया जाना है।

“सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0” योजना के तहत मुख्यतः तीन प्राथमिक घटकों को पुनर्गठित किया गया है।

1- किशोरी बालिकाओं के लिए पोषण सहायता

2- स्कूल पूर्व शिक्षा एवं देखभाल (3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए)

3- आधुनिक, उत्क्रमित सक्षम आंगनबाड़ी सहित आंगनबाड़ी की आधारभूत संरचना को मजबूत करना।

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी राष्ट्रीय पोषण मिशन के मुख्य लक्ष्य की जानकारी देते हुए बताया कि

नाटापन से जुड़े मामलों में प्रति वर्ष 2% की कमी लाना

• अल्पपोषण के कुल मामलों में प्रति वर्ष 2% की कमी लाना

• एनीमिया से जुड़े मामलों में प्रति वर्ष 3% की कमी लाना

• अल्पवजनी नवजात के कुल मामलों में प्रति वर्ष 2% की कमी लाना आदि मुख्य लक्ष्य है।

बैठक में जिला स्तरीय कन्वर्जेन्स के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। उक्त बैठक में डीपीओ आईसीडीएस सहित सभी सीडीपीओ, सभी पर्यवेक्षिका आदि उपस्थित थी।

पुलिस प्रशासन के तैनाती में शांतिपूर्ण चल रहा मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव गुरुवार की शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। प्रखंड मुख्यालय में मतदान केंद्र सुबह के 7बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 4:30बजे तक चली।मतदान समाप्ति पश्चात प्रखंड के टीपीसी भवन में चाक-चौबंद पुलिस व्यवस्था के बीच मतों की गिनती शुरू होगी। दोपहर तक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़भाड़ देखी गई।

मतदाताओं ने मतदान करने को लेकर चिलचिलाती धूप में लाइन में खड़े दिखे। धूप से बचने को लेकर मतदाताओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। इस मतदान में महिलाएं मतदाता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

विधि व्यवस्था के मद्देनजर बेनीपट्टी एसडीएम अशोक कुमार मंडल एवं डीएसपी अरुण कुमार सिंह मतदान केंद्र पहुंच जायज़ा लिया और मतदान कराने में लगे मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न कराने को लेकर कई तरह के दिशा निर्देश दिए।

चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर देर शाम तक मतदान केंद्रों पर सीओ सह मजिस्ट्रेट श्रीकांत सिन्हा, बीपीआरओ चंद्रदेव प्रसाद, बिस्फी थाना अध्यक्ष राज कुमार राय, एसआई महेश सिंह, एएसआई सुरेश चौधरी, उदय सिंह, राजेश कुमार शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी सक्रिय रूप से लगे हुए थे।

दो नेपाली धारदार खुखरी, हथियार और एक देशी पिस्तौल के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

जयनगर,मधुबनी : जिला के जयनगर में थाना पुलिस के द्वारा दो नेपाली खुखरी धारदार हथियार और एक देशी पिस्तौल के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार करने में पुलिस बड़ी कामयाबी मिली है। मामले को लेकर गुरुवार को अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी विप्लव कुमार के द्वारा जयनगर थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर जानकारी कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस प्रशासन को गुप्त सूचना मिली कि जयनगर थाना क्षेत्र के बेलही पश्चिम गाँव निवासी कारी यादव के घर पर कुछ मधुबनी जिला क्षेत्र और स्थानीय एवं नेपाल के कुछ अपराधीयों का जमावड़ा क्षेत्र में किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एकजुट हुए है।

पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार अपराधीयों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर थाना अध्यक्ष अमित कुमार नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह को पुलिस बल के साथ छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। पुलिस के द्वारा कारी यादव के घर पर छापेमारी की तो कारी यादव के पिता शम्भु शरण यादव के घर से धारदार हथियार दो नेपाली खुखरी और एक देशी पिस्तौल को बरामद किया गया है। छापामारी के दौरान कारी यादव के पिता शम्भु शरण यादव एवं दयानंद यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के बेलही पश्चिम निवासी वार्ड दो निवासी सुब्बालाल यादव का पुत्र शम्भू शरण यादव एवं शम्भू शरण यादव का पुत्र दयानन्द यादव बताया जाता है। कारी यादव इससे पूर्व भी जेल जा चुका है। मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा। प्रेस वार्ता के दौरान थानाध्यक्ष अमित कुमार व एसआई विपिन कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। वही मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

सीपीपी बौरहर कॉलेज में स्काउड गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ उद्घाटन, शिक्षक एवं छात्र ले रहे है स्काउड गाइड का प्रशिक्षण

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के सीपीपी कॉलेज बौरहर में पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य मोहन कुमार ने झंडा फहराकर की. इस अवसर पर स्काउड गाइड के जिला संगठन आयुक्त केशव कुमार सिंह ने कहा कि यह पांच दिवसीय शिविर जो भारत स्काउड गाइड राज्य मुख्यालय पटना के निर्देशानुसार शुरू किया गया गया है।

प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों के बीच शारीरिक, मानसिक, नैतिक,आध्यात्मिक व शैक्षणिक विकास कर देश का सुयोग्य नागरिक तैयार करना है. संस्था का मुख्य उद्देश्य बच्चों को चरित्रवान, निष्ठावान अनुशासित परोपकारी एवं सत्यवादी बनाना है. वहीं स्काउट गाइड मास्टर प्रशिक्षक काशी प्रसाद चौहान ने कहा कि बेसिक स्काउड गाइड मास्टर शिविर में मधुबनी समेत चार जिलों से शिक्षक भाग लेकर प्रशिक्षित हो रहे है।

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश देश के लिए सेना तैयार करना है जो विपदा के घड़ी में काम आ सकें. शिविर के माध्यम से देशभक्ति की भावना को जगाया जाता है. उक्त शिविर में सैनिक पैटर्न पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जो अपने अपने जीवन को सजग बनाने के साथ साथ अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों को स्काउट गाइड का प्रशिक्षण देकर सुयोग्य नागरिक बना सकें.मौके पर पर सहायक प्रशिक्षक राम भरोस पंडित, आदित्या शर्मा समेत अन्य प्रशिक्षक मौजूद थे।

राशन कार्ड बनवाने के लिए उमड़ी भीड़, सुविधाओं के अभाव में महिलाओं एवं बच्चों के लिए हालात कठिन

बासोपट्टी,मधुबनी : जिले के बासोपट्टी प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड आवेदन जमा करने को लेकर महिलाओं का हुजूम उमड़ रहा है। बता दे की विगत कुछ दिनों से राशन कार्ड में नाम जोड़ना-हटाना और सुधार के लिए आवेदन लिया जा रहा है। जहां आवेदकों में अफरा तफरी का महौल बन गया है।

हालांकि भीड़ को देखते हुए बीडीओ ने पत्र जारी कर सभी पंचायत का आवेदन जमा करने की तिथि निर्धारित कर दिया है। जहां आज अरघावा पंचायत के आवेदकों का आवेदन जमा किया जा रहा है। लेकिन भीड़ का आलम यह था कि महिलाएं आपस में धक्का मुक्की कर आपस में भिड़ने को तैयार थी।

वही इस समस्या को लेकर वार्ड सदस्य महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष संजीव पासवान ने कहा की आवेदकों की संख्या ज्यादा है, लेकिन ना कोई महिला पुलिस कर्मी और ना ही कोई व्यवस्था दिखा। उन्होंने प्रखंड के अधिकारियों पर सवाल उठाते हुए कहा की सभी पंचायत में कार्यपालक सहायक की नियुक्ति की गई है।

नागरिकों की सुविधा के लिए पंचायत स्तर पर ही कैंप लगाकर आवेदन जमा किया जा सकता है। लोगों को काफी दूर से आना पड़ता है जहां महिलाएं मजबूरन छोटे-छोटे बच्चे को लेकर यहां आते है और काफी परेशानी झेलती है। अध्यक्ष ने यह भी कहा की यहां ना तो पानी की व्यवस्था है और ना ही बैठने की, जिससे कई महिलाएं चिलमिलाती धूप से चक्कर आने से बीमार हो जा रही है।

वही कई महिलाएं ने बताया की सुबह से ही आकर लाइन में लगे है, बावजूद हमारी बारी अब तक नही आई है। इस बाबत भीड़ नियंत्रण को लेकर पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया की आज कोई भीड़ नही है, सिर्फ एक पंचायत का आवेदन लिया जा रहा है। हर स्थिति पर हमारी नजर बनी हुई है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट