वरिय उप समाहर्ता ने जनकल्याणकारी योजनाओं की जांच कर लोगो के समस्याओं को सुन किया ऑन द स्पोर्ट निष्पादित
बिस्फी,मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सिंगिया पश्चिमी पंचायत में जनकल्याणकारी योजनाओं की जांच तथा लोगों की समस्याएं का निष्पादन वरिय उप समाहर्ता विकास कुमार ने किया। इस दौरान एक कैंप का भी आयोजन उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिंगिया में किया गया था। इस मौके पर वरिय उप समाहर्ता विकास कुमार शिविर में पहुंच कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर जायजा लिया। इस मौके पर लोगो से पूछताछ कर उनके समस्याओं से अवगत हुए इस दौरान स्थल निरीक्षण कर नल जल योजनाओं के दयनीय स्थिति देख भड़क गए।
वही इस मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान वरिय उप समाहर्ता ने बताया कि जनकल्याणकारी योजना के तहत प्रत्येक बुधवार को पंचायत में शिविर लगा कर सभी बिंदुओं पर जांच कर समस्याओं को निष्पादित करना है, जिसके आलोक में आज सिंघिया पश्चिमी पंचायत में जांच की गई। जिसमें नलजल योजना की स्थिति दनीय देखी गई हैं। सड़क,नाला,बृद्धा पेंशन,राशन कार्ड, जॉब कार्ड, पीएम आवास, बिजली सहित समस्याओं को देखी गई हैं। जिसे सम्बंधित विभागीय पदाधिकारी को जल्द निष्पादित करने को आदेश दे दी गई है।
मौके पर वरिय उप समाहर्ता सह वरिय पदाधिकारी विकास कुमार, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ श्रीकांत सिन्हा, चिकित्सा पदाधिकारी मेराज अकरम, बिस्फी थाना के एएसआई रबिन्द्र चौधरी मुखिया अमरेश कुमार झा सहित अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
डीएम के निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने सिसौनी पंचायत में किया योजनाओं का जांच
हरलाखी,मधुबनी : जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रखंड के चयनित सिसौनी पंचायत में अधिकारियों की टीम ने वुधवार को विभिन्न योजनाओं का जांच की। इस दौरान बीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 114 की जांच की, जहां 22 बच्चे ही उपस्थित पाया गया। लेकिन सेविका अलका देवी के द्वारा फर्जी तरीके से 39 बच्चों का हाजिर बनाया गया था।
उक्त केंद पर चापाकल खराब पाया गया। उसके बाद बीडीओ ने अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केन्द्र का जांच की, जहां केन्द्र पर एएनएम नहीं बैठने का शिकायत लोगों ने की। उसके बाद मध्य विद्यालय सिसौनी एवं बुनियादी विद्यालय सुखवासी का जांच किया गया गया, जहां स्थिति सही पाया गया। जांच के दौरान वार्ड 10 एवं इग्यारह में राशि निकासी के बावजूद नलजल योजना का कार्य अधूरा पाया गया। इसी प्रकार सीओ सौरभ कुमार, मनरेगा पीओ कृपा शंकर झा, बीपीआरओ अमित अक्षय मिश्रा, आवास पर्यवेक्षक विद्यानंद प्रसाद, समेत प्रखंड स्तरीय कई अधिकारियों ने संयुक्त रूप से पंचायत के विभिन्न वार्डो में जाकर लोगों की समस्याओं को सुनी।
उसके बाद पंचायत भवन परिसर में आयोजित कैम्प में भाग लिये। जहां संबंधित विभाग के अधिकारियों ने आमजनों की समस्याओं को सुनने के बाद कई लोगों की समस्याओं को ऑन स्पॉट निष्पादित भी किया। वहीं कैम्प में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० के.डी. राय के नेतृत्व में मुफ्त मेडिकल कैम्प लगाया गया, जहां सैकड़ों मरीजों ने लाभ उठाया। मौके पर मुखिया यदुवीर साह समेत कई जनप्रतिनिधियों ने कैम्प में भाग लेकर आमजनों की समस्याओं को रखी। इस बाबत बीडीओ कृष्ण मुरारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेजा जाएगा।
नेपाल प्रशासन द्वारा मानवधिकार हनन करने के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी : भूषण सिंह
जयनगर,मधुबनी : ताँगा चालकों का सुरेंद्र राम के अध्यक्षता में रेल्वे स्टेशन परिसर जयनगर में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में चालकों ने वर्षों से जयनगर-मराड़ बस स्टैंड नेपाल तक ताँगा चालकों को सवारी लेकर आने-जाने पर नेपाल प्रशासन द्वारा रोक लगाने तथा जयनगर अनुमंडल प्रशासन के मजदूर विरोधी नीतियों व वादाखिलाफी का तीब्र निंदा किया गया और चरणबद्ध आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए भूषण सिंह अनुमंडल सचिव ने कहा की तांगा चालकों के जीवकोपार्जन के लिए मात्र जयनगर-माड़र नेपाल जाने वाला ही मुख्य रास्ता है, उक्त रास्ता से माड़र- सिरहा नेपाल बस स्टेंड तक तांगा पर सबारी लेकर करीब 50 वर्षो से उनके पूर्वजों दादा जी व पिता जी आते-जाते थे, और तांगा चलाते आ रहे है।
ज्ञात हो की कोविड लॉक डाउन के बाद जयनगर-माड़र नेपाल जाने वाली रास्तें में तैनात एसएसबी, कस्टम और नेपाल के प्रशासन के मिलीभगत से माड़र नेपाल बस स्टेंड तक सवारी ले जाने पर रोक लगा दिया है। जिसके कारण तांगा चालकों को परिवार/बाल-बच्चों को भरण पोषण में कठिनाईयां का सामना करना पड़ता है। यदि यही शिलसिला रहा तो ताँगा चालक के परिवार के साथ भुखमरी की स्तिथि हो जाएगी।
इस संबंध में स्थानीय अनुमंडल प्रशासन से फरियाद करने पर नजरअंदाज करते रहे आंदोलन के बाद आश्वासन देकर वादा से मुकर गए है, जो निंदनीय है। इसे देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्र के नेपाल-भारत खुला सीमा संवाद समूह व अन्य जनसहयोग संगठनों ने सहयोग से जल्द ही बॉडर पर चरणबद्ध आंदोलन की जाएगी। बैठक को सकील मुस्तुफा, सरफराज शौकत, मंजर शहजाद, ब्रह्मदेव राम, श्री दास, सुरेन्द्र राम, गुलशाद, दुखरन मंडल सहित अन्य चालकों ने भाग लिया।
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिया एक दिवसीय धरना
खजौली,मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड कार्यालय के परिसर में आम आदमी पार्टी प्रखंड इकाई खजौली के द्वारा विभिन्न मांग को लेकर बुधवार को एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना दिया।
इस दौरान धरना की नेतृत्व आप के प्रखंड अध्यक्ष आमोद कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा के अधिकार के तहत 30-35 छात्र छत्राओं पर एक शिक्षक का नियुक्ति हो, सभी शिक्षकों के लिए गुणात्मक ट्रेंनिग की व्यवस्था हो, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजौली में विशेषज्ञ महिला चिकित्सक की नियुक्ति हो, 3सौ युनिट बिजली बिल गरीबों के लिए मुफ्त दिया जाए, वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को 25सौ रुपया महीना किया जाए, मधुबनी जिला सूखाग्रस्त घोषित हो सहित विभिन्न मांग को लेकर एक मांग पत्र प्रखंड कार्यालय में सौंपा।
इस कार्यक्रम में सुरेश सिंह आजाद, नवोनारायन यादव, दिनेश सिंह, राम उदगार महतो, शिव कुमार राम, दिनेश कुमार, राम नाथ, अशोक कुमार, रामविलास मेहतर, बेचन महराजी सहित अन्य मौजूद थे।
नव निर्वाचित मुखिया एवं उपमुखिया का प्रशिक्षण कार्यक्रम बाल संरक्षण पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन
जयनगर,मधुबनी : जिले के जयनगर प्रखंड के टीपीसी भवन जयनगर में चाइल्ड लाइन सब सेंटर के द्वारा नव निर्वाचित मुखिया एवं उपमुखिया का प्रशिक्षण कार्यक्रम बाल संरक्षण पर आधारित कार्यक्रम आयोजित की गई।चाइल्ड लाइन सब सेंटर के समन्वयक तारानंद ठाकुर ने बैठक कहा कि बाल व्यापार समाज का घिनौना अपराध है। इससे जुड़े लोगों को चिन्हित कर कानूनी रूप से सजा दिलाने की आवयश्कता है। उन्होंने बाल मजदूरी और बाल विवाह की रोकथाम और उससे पीड़ित बच्चों के लिए भी सरकार द्वारा किए गए प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा करते हुए पंचायत प्रतिनिधियों और समाज के लोगों को आगे आने का आह्वान किया।
बालश्रम, बाल विवाह, बाल मजदूरी को बिना समाज के लोगों के सहयोग के नहीं रोका जा सकता है। चाइल्ड लाइन के सदस्य सविता देवी ने टाल फ्री नंबर 1098 आमजनों से साझा करते हुए चाइल्ड लाइन द्वारा बाल विवाह से ग्रस्त, बाल मजदूरी से ग्रस्त, स्कूल छोड़ चुके बच्चे समेत किसी भी स्तर के पीड़ित बच्चों के लिए चाइल्ड लाइन सेंटर द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ लेने की अपील की। इस मौके पर पप्पू कुमार पूर्वे ने बाल विवाह, बाल मजदूरी एवं 1098 पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया।
बैठक में सेंटर के चाइल्ड लाइन सब सेंटर के कोडिनेटर तारानंद ठाकुर, सविता देवी, पप्पू कुमार पूर्वे एव जयनगर अनुमंडल के सभी प्रखंडो के मुखिया एवं उपमुखिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
प्रखंडों में फाइलेरिया का पता लगाने के लिए शुरू होगा नाइट ब्लड सर्वे
मधुबनी : जिला को फाइलेरिया मुक्त बनाने की दिशा में गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं इसे लेकर प्रखंड स्तर पर नाइट ब्लड सर्वे का काम भी शीघ्र शुरू किया जाएगा। इस संबंध में फाइलेरिया विभाग ने राज्य कार्यक्रम अधिकारी ने भी जिला वेक्टर बोर्न डिजीज पदाधिकारी को पत्र लिखकर निर्देश दिए. निर्देश में कहा गया है कि नेशनल सेंटर फॉर वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल की गाइडलाइन के आधार पर राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान कार्यक्रम के तहत “नाइट ब्लड सर्वे” का काम प्रखंड स्तर पर किया जाए नाइट ब्लड सर्वे की गतिविधि का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य प्रखंड स्तर पर फाइलेरिया व माइक्रोफाइलेरिया की दर को जानने के लिए है।
इसको लेकर मंगलवार को एक राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण विभाग के स्वास्थ्य कर्मियों ने हिस्सा लिया नाइट ब्लड सर्वे के तहत फाइलेरिया प्रभावित क्षेत्रों की पहचान कर वहां रात में लोगों के रक्त के नमूने लिए जाते हैं इसे प्रयोगशाला भेजा जाता है और रक्त में फाइलेरिया के परजीवी की मौजूदगी का पता लगाया जाता है. फाइलेरिया का परजीवी रात में ही सक्रिय होते हैं इसलिए “नाईट ब्लड सर्वे ” से सही रिपोर्ट पता चल पाता है ताकि फाइलेरिया के संभावित मरीज का समुचित इलाज किया जा सके।
फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी बचने को जागरूकता जरूरी
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. विनोद कुमार झा ने बताया कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है यह नेगलेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीज की श्रेणी में आता है फाइलेरिया हो जाने के बाद धीरे-धीरे या गंभीर रूप देने लगता है इसकी नियमित और उचित देखभाल कर जटिलताओं से बचा जा सकता है उन्होंने यह भी बताया कि फाइलेरिया से बचाव के लिए समय-समय पर सरकार द्वारा “सर्वजन दवा सेवन” कार्यक्रम चलाया जाता है इसमें आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाते हैं जिले में जल्द ही नाइट ब्लड सर्वे का काम आरंभ किया जाएगा इसके लिए जरूरी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
हाथी पांव होने पर देखभाल जरूरी
उन्होंने बताया फाइलेरिया के कारण हाथीपांव हो जाता है हाथीपांव होने पर उसे चोट या जख्म से बचाना जरूरी है इसके लिए एमएमडीपी कीट दिया जाता है हाथी पांव से पीड़ित लोग अपने नजदीक के किसी भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर चिकित्सक से इसकी देखभाल की जानकारी ले सकते हैं हाथीपांव के शिकार लोगों के लिए एमएमडीपी किट दिए जाते हैं इस किट में हाथी पांव की देखभाल तथा साफ सफाई करने के लिए आवश्यक दवाइयां तथा अन्य वस्तु होते हैं। देखभाल और उपचार की जानकारी लेकर इसे बढ़ने से रोका जा सकता है। फाइलेरिया मरीजों के लिए रोग प्रबंधन में एमएमडीपी किट काफी उपयोगी है।
अबैध अल्ट्रासाउंड संचालकों पर मामला दर्ज, सभी संचालक संस्थान छोड़कर हुए फरार
खुटौना,मधुबनी : बीते 1 माह पूर्व मधुबनी जिला सिविल सर्जन मधुबनी के डॉ० सुनील झा के आदेशानुसार खुटौना में चल रहे अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड की छापेमारी कर मामला दर्ज करने के आदेश अब रंग ले चुकी है।
मालूम हो कि सीएस डॉक्टर झा ने खुटौना के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० विजय मोहन केशरी, थानाध्यक्ष धनंजय कुमार तथा स्थानीय प्रशासन को छापेमारी कर अल्ट्रासाउंड मशीन सीज करने के साथ ही प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश प्राप्त होते ही प्रशासन ने बाजार में चल रहे अवैध रूप से कुल 8 अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी करते हुए दरभंगा अल्ट्रासाउंड, आरती अल्ट्रासाउंड, मां भगवती अल्ट्रासाउंड, एस्टर तथा लाइफ केयर मैं छापेमारी कर उनके सभी उपकरण को जप्त कर लिया गया है।
शेष सेंटरों पर उपकरण नहीं मिल पाया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिला से गठित धावा दल भी समय-समय पर प्रखंड के विभिन्न जगहों पर अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड एवं पैथ लैब की जांच भी की थी। इधर पुलिस ने बिना निबंधन व मानक के विरुद्ध संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटरों के संचालकों पर पीसी पीएनडीटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
प्रदेश महामंत्री विजय कुमार साह के नेतृत्व में पूर्व मंत्री मुकेश सहनी को मिल कर सौपा ज्ञापन
बासोपट्टी,मधुबनी : बिहार ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के शिर्ष मंडल अधिकारीयोँ ने बिहार ग्राम रक्षा दल के मांगों को लेकर पटना पहुंच कर सत्ता दल व विपक्ष के तकरीबन एक दर्जन विधायक व मंत्रियों से मुलाकात की। वहाँ अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन समर्पित किया। इसी दौरान भाजपा सरकार के पूव मंत्री मुकेश सहनी के पटना स्थित आवास पर विजय कुमार साह की अगुवाई में ग्राम रक्षा दल के मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान दल से सम्बंधित कई अहम मामला पर चर्चा की गई।
जिसमें पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने मांगों को पूरा करवाने के लिए आश्वासन भी दिया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सिकन्दर पासवान, भोजपुर जिला के जिला अध्यक्ष मुकेश पासवान, जिला सचिव अरविंद तिवारी, उपाध्यक्ष अनिल कुमार राम, राम विशेष राम, मधुबनी जिला उपनिरिक्षक राकेश पासवान, जिला सचिव राजा गुप्ता समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रशासन आप के द्वार कार्यक्रम के तेहत शाहपुर पंचायत में ऑन स्पॉट निपटाये कई मामले
बेनीपट्टी,मधुबनी : प्रशासन आप के द्वार कार्यक्रम के तहत प्रखण्ड अंतर्गत शाहपुर पंचायत के पंचायत भवन शाहपुर में 24 अगस्त 2022 बुधवार को निरीक्षण सह शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से शाहपुर पंचायत में सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का पदाधिकारीयों द्वारा निरीक्षण किया गया।
लोक सेवा सम्बंधी प्राप्त समस्या मूलक आवेदनों की सुनवाई और उसका ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया, जहाँ मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, राशनकार्ड, आंगनबाड़ी, नलजल योजना सहित कई अन्य मुद्दे छाये रहे,लोगों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी अशोक मंडल व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ० रवि रंजन ने प्राप्त आवेदन के आलोक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आवास सहायक दीनानाथ चौधरी, तकनीकी सहायक वर्तिका सिंह के साथ स्थल निरीक्षण किया और कई मामले को ऑन स्पॉट निष्पादित कर दिया। जाँच के क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के कुल चार लाभुकों का स्थल निरीक्षण किया गया, जिसमें से 2 लाभुकों ने काम पूर्ण कर लिया था और दो लाभुकों का प्राप्त राशि के अनुसार काम हो गया था, जिन्हें अगली किश्त के भुगतान हेतु आवास पर्यवेक्षक रवि कुमार और आवास सहायक दीनानाथ चौधरी को निर्देशित कर दिया गया है।
नलजल योजना की जाँच शाहपुर पंचायत के वार्ड 01 में एसडीओ अशोक मण्डल व बीडीओ बेनीपट्टी डॉ० रवि रंजन ने किया। जहाँ नल जल की स्थिति काफी खराब पाकर एसडीओ बेनीपट्टी ने पीएचडी के सम्बंधित कर्मचारी को फटकार लगाते हुए 2 दिनों के भीतर पंचायत के सम्पूर्ण जगहों पर लाभुकों को सुध्य पेयजल मुहैया कराने का निर्देश दिया। जहाँ स्थानीय लोगों ने बताया कि साहब कभी पानी मिलता है और कभी नहीं मिलता है और जगह जगह पाइप भी खराब है, जिसपे पीएचईडी के तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस सम्बंध में एसडीओ बेनीपट्टी अशोक मंडल और बीडीओ बेनीपट्टी डॉ० रवि रंजन ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि बहुत जल्द पंचायत के सम्पूर्ण वार्डों में नलजल के माध्यम से लाभुकों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने हेतु प्रखण्ड प्रशासन काफी गम्भीर है और इस ओर काम भी प्रगति पर है।
पंचायत में पदाधिकारीयों द्वारा निरीक्षण होता देख लोगों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रहा था।इस निरीक्षण शिविर में स्वास्थ्य विभाग के तरफ से कैम्प लगाकर लोगों को वेक्सीनेसन की सुविधा भी दी गई, जिसमें करीब 10 से अधिक लोगों ने कोरोना से बचाव हेतु टिका लगवाया। जिसमें डॉ० मंजर आलम, बीसीएम सतेन्द्र कुमार, एएनएम पूनम कुमारी, आशा फैसिलेटर बेबी कुमारी सहित स्वास्थ्य विभाग की एक 6 सदस्यीय टीम ने भाग लिया, जहाँ शिविर के माध्यम से लोगों का स्वास्थ्य जाँच कर उचित दवा भी मुफ्त दिया गया।
इस दौरान प्रखण्ड स्तरीय सभी पदाधिकारी अपने अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं के स्थलीय जाँच में मुस्तैद रहे। इस शिविर में खास तौर पर मनरेगा योजना से सम्बंधित अधिक मामले चर्चा का विषय बना रहा, जिसमें काफी घोर अनियमिता मनरेगा पीओ जितेन्द्र कुमार कर द्वारा किये जाने की शिकायत लोगों ने उपस्थित पदाधिकारीयों से किया। जहाँ बेनीपट्टी से एमएलसी अम्बिका गुलाब यादव के प्रतिनिधि ललित सिंह ने बताया कि हमने कई बार पीओ साहब को हरिजन दलान से मटकोरवा तक बांध निर्माण करने के लिये कहा ताकि महादलित टोल को जलजमाव से लोगों को मुक्त रखा जा सके, लेकिन साहब हर बार इसे अनदेखा कर दिया।
इस मामले पर सुनवाई करते हुए एसडीओ बेनीपट्टी अशोक मंडल ने शिविर में मौजूद मनरेगा पीओ बेनीपट्टी जितेन्द्र कुमार को तुरंत इस मामले को निष्पादित करते हुए इसका रिपोर्ट अनुमंडल कार्यालय में सौंपने को कहा, साथ ही श्री सिंह ने कहा कि एसडीओ साहब ने हमारे आवेदन पर सुनवाई करते हुए खेल मैदान के जीणोद्धार का भी आदेश दिया है और हमें काफी खुशी है कि प्रशासन आप के द्वार कार्यक्रम में लोगों के फरियाद पर तोरित कारवाई किया गया।
इस अवसर पर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी बेनीपट्टी, अरविन्द कुमार, मनरेगा पीओ जितेन्द्र कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी वष्णुधरा प्रियदर्शनी, बीसीओ महेश कुमार गुप्ता, मुखिया मंजू देवी, किसान सलाहकार पप्पू कुमार सिंह, समाज सेवी कमल बैठा, जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष शशिभूषण सिंह, पंचायत सेवक प्रमोद कुमार राय, दीपक कुमार झा मंटु, प्रखण्ड वार्ड महासंघ के अध्यक्ष कौशल झा,कचहरी सचिव राजीव रंजन सहित सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण मौजूद थे।
राजद राज्यसभा सांसद के घर छापामारी से हड़कंप
मधुबनी : बिहार मे राजद के कई नेताओ के यहां आज सुबह से ही केंद्रीय जांच एजेंसियों ने छापेमारी की। वही, इसी क्रम में मधुबनी से राजद कोटे से राज्यसभा सांसद डॉ० फैयाज अहमद के मधुबनी के ठिकानों पर सुबह से ही छापामारी की गई। सांसद के आवास पर पुख्ता सुरक्षा ब्यबस्था के बीच जहां छापेमारी जारी की गई, वहीं, समर्थकों का आक्रोश और विरोध भी देखने को मिला।
वही आवास के बाहर काफी संख्या मे उनके समर्थको सहित अन्य लोगो की भीड़ जमा है। जैसे ही लोगो को पता चला की डॉ० अहमद के आवासीय परिसर का दिवाल फांद कर छापा मारने के लिए सिबीआई, ईडी सहित सिआरपीएफ की टीम ने उनके आवासीय परिसर मे प्रवेश किया है। बस इतना देखते ही लोगो का वहां आना शुरू हो गया। वही इस छापेमारी से राजद के लोगो मे आक्रोश देखा जा रहा है। वे इस तरह के छापेमारी को राजनीतिक बदले की भाबना से भाजपा के इसारे पर राजद नेताओ को परेशान करने के इरादे से कि जाने बाली करवाई करार दिया है।
बताते चलें की सांसद एवं उनके परिवार के अन्य लोगो के द्वारा काफी समय पूर्व से विभिन्न जगहो पर शिक्षण, प्रशिक्षण और स्वास्थ के नाम पर मेडीकल कालेज संचालित किया जाता रहा है। वही देश के कई अन्य जगहो यानी की अन्य राज्य मे भी इन लोगो के द्वारा इस तरह की कोई संस्था को संचालित किया जा रहा है। ज्ञात हो की डॉक्टर अहमद बर्तमान मे राजद कोटे से राज्यसभा सांसद है। इस से पूर्व वे लगातार दो बार बिस्फी विधान सभा से बेतौर राजद के विधायक रह चुके है।
ऐसे मे उन के यहां सिबीआई, ईडी एवं सिआरपीएफ की संयुक्त टीम के द्वारा छापामारी से पुरे जिले मे सनसनी फैलना लाजमी है। जगह-जगह लोगो मे चर्चा की बाजार गर्म होती दिखाई दे रही है। इस तरह के करवाई से कही खुशी तो कही गम के बाताबरण बनी हुई है। वही इस करवाई के खिलाफ राजद के लोगो ने उन के घर के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ षडयंत्र करने का आरोप लगा रहा है। इस तरह के नारेबाजी और बिरोध प्रदर्शन के बीच अन्दर संयुक्त छापेमारी दल के सदस्य अपने कार्य को अंजाम दे रहा है। इस छापेमारी से स्थानीय पुलिस को बाहर रखा गया है।
सुमित कुमार की रिपोर्ट