विवाद की अनदेखी करना थानाध्यक्ष समेत दो अधिकारियों को पड़ा भारी
– एसपी ने वारिसलीगंज थानाध्यक्ष समेत दो एसआई को किया निलंबित
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के झौर गांव में दो पक्षों में के बीच चल रहे विवाद की अनदेखी करना थानाध्यक्ष समेत समेत दो अधिकारियों को महंगा पड़ा। युवक की गोली मारकर हत्या के बाद एसपी डा. गौरव मंगला ने इसे गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष समेत दो एसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
बता दें दो सप्ताह पूर्व घटित चोरी की घटना के बाद व्याप्त तनाव ग्रामीण युवक अनिल तांती की गोलीमार कर हत्या तक पहुंच गई थी। रविवार की सुबह दोनों पक्षो के बीच पहले जमकर मारपीट की घटना घटी। घटना में दोनों पक्षो के करीब आधा दर्जन लोग जख्मी होकर इलाजरत है। इस बीच संध्या साढ़े पांच बजे के करीब दूसरे पक्ष के दर्जनभर लोग जमात जोड़कर चोरी का आरोपी विद्या तांती के घर को घेर लिया।
बताया गया कि विद्या का भतीजा स्व.सुरेंद्र तांती का पुत्र 24 वर्षीय अनिल तांती भीड़ देखने के उद्देश्य से घर की छत से बाहर देखने गया। इसी बीच भीड़ से निकली गोली अनिल के सीने में लग गई। स्वजनों द्वारा आनन फानन में जख्मी को इलाज़ को ले बाइक से वारिसलीगंज पीएचसी लाया जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया था। बाद में आक्रोशित ग्रामीणों ने पथ को जाम कर दिया था। पुलिस कप्तान गौरव मंगल ने पूरे मामले की जांच के क्रम में थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों को घटना का दोषी मानते हहुए करवाई की है।
एसपी गौरव मंगला ने बताया कि वारिसलीगंज थाना प्रभारी राजीव कुमार पटेल, एसआई अश्वनी कुमार व रामफल मंडल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। 10 तारीख से झौर गांव में विवाद चल रहा था जिसकी सूचना किसी भी अधिकारी को नहीं दिया गया था। कर्तव्य में लापरवाही देखते हुए इन लोगों पर कार्रवाई की गई है।
मंडल कमिटी का हुआ गठन, राकेश कुमार तालो बने अध्यक्ष
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड माहुरी वैश्य सेवा सदन में रविवार की देर शाम माहुरी मंडल की एक बैठक सुरेश प्रसाद की अध्यक्षता में गई। बैठक में गत बैठक की समपुष्टि की गई। जबकि मंडल के कार्यकाल समाप्ति के उपरांत नये मंडल का गठन किया गया। सर्वसम्मति से राकेश कुमार तालो को अध्यक्ष, गुड्डू कुमार को सचिव,धनजीत कुमार को उपाध्यक्ष, पंकज कुमार को सचिव एवं मंटू कुमार को सहसचिव चुना गया। वहीं 11 कार्यकारिणी सदस्य एवं 11मार्गदर्शन मंडल का चुनाव किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश कुमार ने समाज द्वारा इतना बड़ा दायित्व सौंपने के लिए सभी लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि अकबरपुर में जिस प्रकार युवाओं की नई कमिटी बनी हैं। इससे समाज का विकास में नई ऊर्जा का संचार होगा और समाज नई बुलंदियों पर पहुंचेगा।
मौके पर वृजनंदन प्रसाद, विजय प्रसाद, महेश प्रसाद, बाल्मीकि प्रसाद, धर्मशीला देवी, ललन प्रसाद, धीरज कुमार, सुनील प्रसाद, दीपक कुमार,विरेंद्र प्रसाद,गोपाल प्रसाद, जर्नादन प्रसाद, रंजीत कुमार चमन,संजय कुमार शिक्षक समेत बड़ी संख्या में समाज से जुड़े लोग मौजूद थे।
मिश्रा को वारिसलीगंज व सरोज को सिरदला का कमान
नवादा : पुलिस कप्तान डा.गौरव मंगला ने वारिसलीगंज व सिरदला थानाध्यक्ष की नियुक्ति की है। सिरदला थानाध्यक्ष मिश्रा को वारिसलीगंज व डीआईयू में कार्यरत सरोज कुमार को सिरदला थानाध्यक्ष की कमान सौंपी है. इससे संबंधित आदेश निर्गत करते हुए दोनों को तत्काल प्रभाव से योगदान देने का आदेश निर्गत किया है।
बता दें इसके पूर्व उन्होंने रविवार की देर शाम वारिसलीगंज के झौर में युवक की हुई हत्या मामले में थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल समेत तीन दारोगा को दोषी करार देते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। निलंबन के पश्चात रिक्त पदों पर नियुक्ति कर दोनों को अविलंब योगदान का आदेश निर्गत किया है।
ऐसा कर उन्होंने लापरवाह थानाध्यक्षों को चेतावनी दी है। एसपी के कड़े रुख के बाद थानाध्यक्षों में हड़कंप मचा है। जिले के थानाध्यक्षों के लिये खतरे की घंटी है। खासकर वैसे लोगों के लिए जो सरकारी मोबाइल उठाना तक मुनासिब नहीं समझते। ऐसे में बड़ी घटनाओं पर रोक लगाना मुश्किल हो रहा है।
लिपीक के घर चोरी, नकदी समेत मोबाइल ले गये चोर
नवादा : जिला मुख्यालय के नगर थाना में बाल श्रमिक परियोजना कार्यालय के लिपिक के घर को चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना सीसीटीवी में कैद हुआ है।
चोरों ने 30 हजार नगद, दो एंड्रॉयड मोबाइल, 1 साइकल की चोरी कर चंपत हो गया। घटना से हताश पीड़ित माल गोदाम, छाय रोड निवासी रामशरण सिंह ने नगर थाना पुलिस का दरवाजा खटखटाया है। पुलिस ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य की इति श्री कर ली है। बता दें नगर में चोरी की घटना आम हो गयी है। कहीं न कहीं प्रतिदिन चोरी होने के बावजूद चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है।
घर के आगे लगी बाईक की चोरी
नवादा : नगर थाना क्षेत्र केमें घर के मालगोदाम मुहल्ले में घर के आगे खड़ी पैशन प्रो बाइक की बाईक चोरों ने चोरी कर ली।
घटना से हताश पीड़ित मालगोदाम निवासी नवीन कांत गुप्ता ने चोरी की सूचना नगर थाना को दे बरामदगी की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य की इति श्री कर ली है।
बता दें प्रतिदिन नगर थाना क्षेत्र से कहीं न कहीं दोपहिया से लेकर चारपहिया वाहन की चोरी हो रही है। बावजूद घटना को रोक पाने या गिरोह की पहचान कर पाने में पुलिस विफल साबित हो रही है।
उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य का आयोजन मंगलवार व शुक्रवार को
नवादा : श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी, के निर्देशानुसार दिनांक 26.07.2022 को नगर भवन, एवं 29.07.2022 को महिला आईटीआई, में 11ः00 बजे पूर्वा0 में अमृत महोत्सव के अन्तर्गत उज्जवल भारत उज्ज्वल भविष्य उर्जा 2047 कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम में उर्जा एवं न्यू एण्ड रिन्यूवल इनर्जी के अन्तर्गत भारत सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा किये गए कार्याें एवं उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जायेगा।
उक्त प्रस्तावित कार्यक्रम का सफल संचालन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न पदाधिकारियों को कार्यभार सौंपा गया है। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, कार्य स्थल आरक्षित करेंगे। कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल द्वारा स्टेज निर्माण एवं स्टेज की सम्पूर्ण व्यवस्था एवं अल्पाहार आदि की व्यवस्था करेंगे।
वरीय उप समाहर्ता, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता परियोजना विद्युत प्रमंडल नवादा द्वारा कार्यक्रम स्थल पर एलसीडी स्क्रीन का अधिष्ठापन किया जायेगा। जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी को मीडिया से संबंधित सम्पूर्ण कार्य को सौंपा गया है।
जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल नवादा द्वारा नुक्कड़ नाटक/सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया जायेगा। अनुमंडल पदाधिकारी सदर को विधि-व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया गया है। सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि दिये गए दायित्वों का निर्वहन करते हुए प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप देना सुनिश्चित करेंगे।
प्रजातंत्र चौक पर कन्या लाल साहू की आदमकद प्रतिमा लगाने की मांग
नवादा : जिला राष्ट्रीय जनता दल व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजीव कुमार बॉबी ने नवादा के धरतीपुत्र एवं जिला के शिक्षा जगत में स्वर्ण अक्षरों में अपना नाम अंकित करवाने वाले इतिहास पुरुष स्वर्गीय कन्हाई लाल साहू जी को शिक्षा क्षेत्र में एक अद्भुत और अमित कार्य करने के लिए नवादा के प्रजातंत्र चौक पर उनकी आदमकद प्रतिमा लगाने की मांग की है। साथ ही साथ केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से मांग की है कि नवादा जिला के शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा जो कार्य किया गया है उसके लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जाए।
विदित हो कि स्वर्गीय कन्हाई लाल साहू के द्वारा जिला में कॉलेज एवं उच्च विद्यालय का स्थापना किया गया साथ ही साथ नवादा की हृदय स्थली प्रजातंत्र चौक पर प्रजातंत्र द्वारकाधीश द्वार की स्थापना किया गया। उन्होंने राज्य सरकार अविलंब आदमकद प्रतिमा लगाने की मांग की है।
तिरंगा अभियान के तहत एसएसबी जवानों ने निकाली जागरूकता रैली
नवादा : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एसएसबी,गया 29 वीं वाहिनी के कमांडेंट हरे कृष्ण गुप्ता के दिशा निर्देश पर कौआकोल में कार्यरत एसएसबी के जवानों ने सोमवार को कम्पनी कमांडर व इंस्पेक्टर राकेश कुमार के नेतृत्व में हर घर झंडा अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली।
इस दौरान जवानों ने तिरंगा फहराने के तौर तरीकों से जनता को अवगत कराया और लोगों से 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा झंडा फहराने की अपील की। बाइक एवं चार पहिया वाहन से एसएसबी जवानों द्वारा निकाली गई रैली सोखोदेवरा वाहिनी परिसर से शुरू होकर कौआकोल मुख्य बाजार होते हुए कई गांवों के प्रमुख स्थलों तक पहुंची।
इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा भारतीय ध्वज संहिता 2002 की मुख्य विशेषताओं के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया। एवं क्षेत्र के आम लोगों के घरों में पुरूष,महिला एवं बच्चों के बीच झंडा फहरा कर लोगों को अपने झंडे के प्रति व देश के प्रति तन मन से समर्पित होने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान जवानों ने जगह जगह पर लोगों व छात्रों को अपने देश के संविधान व अपने तिरंगे की महत्वों को बताया। साथ ही उन्होंने बताया कि रैली का उद्देश्य हर घर झंडा कार्यक्रम को लोगों के बीच पहुंचाना है।
23 जुलाई से लापता बुजुर्ग का नहीं मिल रहा सुराग
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के मसौढ़ा निवासी 60 वर्षीय जमालुद्दीन तीन दिनों से लापता हैं।परिजन किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए है। पुत्र अदीब हुसैन ने 24 जुलाई को नारदीगंज थाना में उनकी गुशुदगी का मामला दर्ज करवाया है।फिर भी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पायी है।मो आबिद हुसैन ने बताया कि पिता जी गांव में ही कपड़ा और जूता चप्पल की दुकान चलाते हैं। 23 जुलाई की सुबह 7 बजे वे घर से दुकान खोलने के लिए निकले।उसके बाद 8 बजे सुबह में उनका नाश्ता लेकर दुकान पर गए तो दुकान बंद पाया।
बगल के दुकानदार मटिहानी निवासी रंजित कुमार ने बताया कि पिता जी दुकान का चाभी देकर वे बाजार से सामान लाने गए हैं। पूरे दिन उनके इंतजार में वहीं बैठा रहा,लेकिन वे वापस नहीं लौटे।तब लाचार होकर अपने सभी नाता रिश्तेदार के यहां उनका पता लगाना शुरू किया।लेकिन,कहीं भी उनका पता नहीं चल सका।लाचार होकर 24 जुलाई को नारदीगंज थाना में आवेदन देकर खोजने कि गुहार लगायी है। समाचार प्रेषण तक जमालुद्दीन का कहीं भी जानकारी नहीं मिल पाया है।
खेल महाकुंभ के समापन पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे पुरस्कार वितरण, सांसद विवेक ठाकुर ने मंत्री को दिया न्योता
नवादा : भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने दिल्ली में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से शिष्टाचार मुलाकात कर आगामी 20 से 23 सितम्बर तक बिहार के नवादा में होने वाले “राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ सांसद खेल महाकुंभ सह राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता” के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि हेतु आमंत्रित किया।
अनुराग ठाकुर ने बिहार के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन हेतु 23 सितम्बर दिनकर जयंती के दिन होने वाले सांसद खेल महाकुंभ के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में आने का आमंत्रण को स्वीकार किया। इसके लिए विवेक ठाकुर ने उन्हें आभार व्यक्त किया। विवेक ठाकुर ने कहा कि गांव के लोगों में बहुत प्रतिभा भरी होती है और ग्रामीण पृष्ठभूमि के खिलाड़ी खेलों में बहुत आगे बढ़ सकते हैं। उन्हें अवसर देने के लिए ऐसे खेल महाकुंभ का आयोजन बहुत अच्छा मंच प्रदान कर रहा है।
मुलाकात के दौरान मौजूद रहे समाजसेवी रजनीश सिंह ने सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन नवादा में कराने के लिए राज्य सभा सदस्य विवेक ठाकुर के प्रति आभार व्यक्त किया। रजनीश ने बताया कि नवादा में होने वाले सांसद खेल महाकुंभ में बिहार के सभी जिलों से लड़कों तथा लड़कियों की कबड्डी टीमें भाग लेंगी। आयोजन की स्वीकृति नवादा में होने की सूचना से नवादा के भाजपा कार्यकर्ताओं और आम लोगों में भारी खुशी देखी जा रही है।
सास-दामाद को जेसीबी ने मारी टक्कर, महिला की मौके पर मौत, 15 किलोमीटर दूर मिला युवक का शव
नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बुधौली गांव के समीप तेज रफ्तार जेसीबी ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार सास और दामाद की मौके पर मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान रोह निवासी मोहम्मद फैयाज की 45 वर्षीय पत्नी रशीदा खातून एवं अलीगंज निवासी मो कयूम के 34 वर्षीय पुत्र सरफराज आलम के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि दोनों सास और दामाद एक ही बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में भाग लेने अलीगंज जा रहे थे, तभी बुधौली गांव के समीप तेज रफ्तार जेसीबी ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे सास की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि दामाद वाहन में फंसकर घटनास्थल से करीब 15 किलोमीटर दूर तक वाजितपुर गांव तक चला गया। वहां से दमाद का शव बरामद किया गया है।
दुर्घटनाग्रस्त जेसीबी घटनास्थल से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजन महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर रहे हैं। पुलिस परिजनों को समझा-बुझाकर पोस्टमार्टम कराने का प्रयास कर रही है।
शादी वाले घर में पसरा मातम
मिली जानकारी के अनुसार मृतक सरफराज के साढू की बेटी की 27 जुलाई को बारात आने वाली थी। इसी को लेकर सरफराज अपनी सास को बाइक पर बैठाकर अलीगंज ले जा रहा था। इसी दौरान दोनों को जेसीबी ने टक्कर मार दी। घटना के बाद शादी की खुशी गम में तब्दील हो गयी और चीख-पुकार से पूरा गांव में मातम पसरा हुआ है।
डीएलएड परीक्षा को ले डीएम ने जारी किया संयुक्तादेश
नवादा : सरकारी एवं निजी प्रशिक्षण महाविद्यालय के डीएलएड के पाठ्यक्रम प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा को कदाचारमुक्त, पारदर्शी और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी और डाॅ0 गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।
डीएलएड फेस-टू-फेस परीक्षा सत्र 2021-23 का प्रथम वर्ष वाह्य विषय की परीक्षा वर्ष 2022 के लिए परीक्षा अवधि निर्धारित है। 26 से 27 जुलाई 2022 प्रथम पाली 10ः00 बजे पूर्वा0 से 01ः00 बजे अप0 तक और द्वितीय पाली 02ः00 बजे अप0 से 05ः00 बजे अप0 तक संचालित होगी। 28 जुलाई से 30 जुलाई एवं 01 अगस्त 2022 तक प्रथम पाली 10ः00 बजे पूर्वा0 से 12ः00 बजे मध्या0 तक एवं द्वितीय पाली 02ः00 बजे अप0 से 04ः00 बजे अप0 तक होगी। यह तीन परीक्षा केन्द्रों पर संचालित होगी-एसएनएस इंटर विद्यालय पार नवादा, अभ्यास मध्य विद्यालय नवादा और जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल नवीन नगर नवादा है।
डीएलएड फेस-टू-फेस सत्र 2020-22 का द्वितीय वर्ष की परीक्षा के लिए दो केन्द्र निर्धारित की गयी है-प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा एवं कन्या इंटर विद्यालय नवादा। यह परीक्षा 02 अगस्त 2022 को प्रथम पाली 10ः00 बजे पूर्वा0 से 12ः00 बजे मध्यान तक एवं द्वितीय पाली 02ः00 बजे अप0 से 04ः00 बजे अप0 तक होगी। 03 अगस्त से 05 अगस्त तक प्रथम पाली 10ः00 बजे पूर्वा0 से 12ः00 बजे मध्या0 तक एवं द्वितीय पाली 02ः00 बजे अप0 से 04ः00 बजे अप0 तक होगी।
परीक्षा को कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में सफल संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारी की गयी है। सभी केन्द्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्तीदल-सह-उड़नदस्ता दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसके बाद भी यदि कोई परिक्षार्थी कदाचार करते हुए पकड़ा जायेगा तो संबंधित स्टैटिक दंडाधिकारी एवं केन्द्राधिक्षक पर जबावदेही तय करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी।
प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर महिला पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री विरेन्द्र कुमार को यह निर्देश दिया गया है कि आवश्यकतानुसार वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति राजकीय/राज्यकृत उच्च विद्यालय या सरकारी विद्यालय से करेंगे। उन्हें निर्देश दिया गया है कि सभी परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में सीट प्लान को प्रत्येक केन्द्र के मुख्य द्वार पर विद्यालय के सूचना पट्ट और प्रत्येक कमरे के बाहर चिपकाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे। कोई भी परीक्षार्थीयों नकल करने वाले उपकरणों के साथ परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश नहीं करेंगे। कदाचार करते हुए पकड़े जाने पर परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा तथा दो हजार रूपये जुर्माना या छः माह की कैद की सजा या दोनों दण्ड मिल सकता है।
परीक्षा संचालन में शामिल वीक्षक, कर्मी, होमगार्ड एवं पुलिस बल यदि कदाचार कार्य में लिप्त पाये जायेंगे तो उनके विरूद्ध भी तत्काल विधि-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित है। परीक्षा केन्द्रों पर प्रत्येक परीक्षार्थी का स्कैंड फोटोग्राफ सहित निर्धारित विहित प्रपत्र में उपस्थिति पत्र जाॅच वीक्षक अवश्य कर लेंगे। परीक्षा केन्द्र के अन्दर कोई भी शिक्षक या वीक्षक मोबाइल फोन नहीं रखेंगे और अपनी निर्धारित परीक्षा से दूसरे कक्षा में भी नहीं जायेंगे। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए सीसीटीवी कैमरा एवं फोटोग्राफी की व्यवस्था की गयी है। प्रत्येक केन्द्र पर प्रत्येक पाली में सामाजिक दूरी बनाते हुए परीक्षार्थी प्रवेष करेंगे। सभी परीक्षार्थी मास्क और सेनिटाइजर का भी उपयोग करेंगे।
परीक्षा केन्द्र में किसी भी परीक्षार्थी को मोबाइल फोन, इलेक्ट्राॅनिक उपकरण, चीट-पूर्जा या आपत्तिजनक सामग्री लेकर प्रवेश पूर्णतः निषिद्ध किया गया है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में विधि-व्यवस्था संधारित करने एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए श्री उमेश कुमार भारती, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गयी है।
अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर सभी परीक्षा केन्द्रों का गहन निगरानी करेगी। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं परीक्षा कार्य में संलग्न सभी पदाधिकारी ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित होकर पूरी ईमानदारी से कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन करेंगे। इस परीक्षा का सफल संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए सम्पूर्ण प्रभार में श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता एवं श्री उपेन्द्र प्रसाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है।
घर की छत पर सोलर बिजली के लिए लिए जा रहे आवेदन
नवादा : जल जीवन हरियाली बिहार सरकार के महत्वपूर्ण, जनप्रिय और महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत बड़े पैमाने पर पौधा रोपन, तालाव और कुॅओं का जीर्णाेद्धार, नये तालाव की खुदाई आदि किये जा रहे हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण सौर उर्जा अपनाओ, पर्यावरण बचाओ और बिजली का खर्चा घटाओ है।
बिजली कम्पनी के द्वारा चयनित एजेंसी के माध्यम से रूफ टाॅप सोलर प्लांट का अधिष्ठापन घरों में किया जायेगा। इसके लिए एजेंसी के द्वारा 05 वर्षाें तक रख-रखाव किया जायेगा और सोलर पैनल करीब 25 वर्षों तक काम करेगा। बिजली उपभोक्ता अपने-अपने घरों में रूफ टाॅप सोलर पावर प्लांट का अधिष्ठापन के लिए आवेदन spdcl.co.in/nbpdcl.co.in पर दिनांक 22 जुलाई 2022 से आवेदन किया जा रहा है। आवेदन शुल्क की राशि मात्र 500 रूपये है।
घर की छतों पर सोलर प्लांट लगाने पर सरकार के द्वारा 65 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। कार्यपालक अभियंता श्री निर्मल कुमार ने बताया कि एक किलो वार्ड सोलर बिजली प्लान लगाने पर प्रतिदिन उपभोक्ता को 72 रूपया बिजली बिल बचेगा। हाउसिंग सोसायटी और आवास कल्याण सोसायटी को अधिकतम 10 किलो वार्ड प्रति घर की दर से 500 किलो वार्ड तक सरकार के द्वारा 45 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। उपभोक्ता इस योजना के अन्तर्गत सोलर प्लान लगवाने के लिए अपने हिस्से की कुल देय राशि दो किस्तों में सोलर पावर प्लांट के अधिष्ठापना की प्रगति के अनुसार सीधे वेंडर के खाते में भुगतान करना होगा।
डीपीआरओ ने बताया कि छत पर सोलर प्लांट लगाने से कई लाभ हैं-
1. अक्षय उर्जा के उपयोग से पर्यावरण का संरक्षण होगा।
2. छत पर सोलर प्लांट लगाने से घर के तापमान में कमी आयेगी।
3. सोलर प्लांट लगाने से बिजली बिल में काफी कमी आयेगी।
अधिक जानकारी के लिए कार्यपालक अभियंता विद्युत से सम्पर्क किया जा सकता है।