अग्निवीर भर्ती 02 नवम्बर से 15 तक मुजफ्फरपुर में
नवादा : कोनेल केएस मलिक निदेशक, सेना भर्ती बोर्ड, गया के द्वारा सूचित किया गया है कि अग्निवीर भर्ती रैली दक्षिण बिहार के 11 जिलों में होगा, जिसमें नवादा जिला भी शामिल है। सेना में भर्ती की योजना 02 नवम्बर 2022 से 15 नवम्बर 2022 तक चक्कर मैदान मुजफ्फरपुर में होगी।
अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य दिनांक 05 अगस्त 2022 से 03 सितम्बर 2022 तक निर्धारित है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि जिले के इच्छुक युवा, अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के लिए निर्धारित समय सीमा के अन्दर अपना निबंधन अवश्य करवा लें। सेना भर्ती बोर्ड बेवसाईट www.joinindianarmy.com पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की समस्या को ले केन्द्रीय श्रम आयुक्त ने डीएम से किया भेंट
नवादा : श्री विश्व भुषण पुरष्टि श्रम कल्याण आयुक्त (केन्द्रीय) एवं श्री शैलेश शंकर कल्याण प्रशासक (केन्द्रीय) ने श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना को लक्ष्य के अनुरूप कार्यान्वित के लिए मिले।
जिलाधिकारी ने जिले के सभी असंगठित मजदूरों को इस पेंशन योजना से जोड़ने का निर्देश दियु। श्रम कल्याण आयुक्त ने बताया कि पूर्व वित्तीय वर्ष तक नवादा में 03 हजार 907 मजदूरों को प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानव धन से जोड़ा गया है। इसके तहत 60 वर्ष के उपरान्त मजदूरों को प्रतिमाह 03 हजार रूपये मासिक पेंशन सरकार के द्वारा दी जाती है।
इसके लिए 55 रूपये मजदूरों से तथा 55 रूपये सरकार के द्वारा प्रतिमाह प्रिमियम की राशि जमा की जाती है। इसमें 18 वर्ष से 40 वर्ष के मजदूर सम्मिलित हो सकते हैं। इस वित्तीय वर्ष में जिले को 2200 प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानव धन से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें अबतक 1098 असंगठित मजदूरों को जोड़ा गया है।
उप विकास आयुक्त मो0 नैय्यर एकबाल ने कहा कि प्रत्येक प्रखंडों में शिविर लगाकर सभी वांछित असंगठित मजदूरों को इस पेंशन से जोड़ना सुनिश्चित करें। प्रखंड विकास पदाधिकारी को इसके लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया। यह असंगठित मजदूरों के बुढ़ापा की लाठी बनेगा, जिसके तहत प्रतिमाह उन्हें 03 हजार रूपये मासिक पेंशन प्रदान की जायेगी।
प्रशासक शैलेश शंकर ने कहा कि असंगठित कामगारों के लिए प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानव धन योजना के तहत् रिक्सा चालक, फेरी वाले, मजदूर, घरेलू कामगार, दर्जी, पान वाले छोटे दुकानदार और वैसे सभी कामगार जिनकी मासिक आय 15000 रूपये से कम हो। विभाग के पोर्टल पर https://maandhan.in पर अपना नामांकन करा सकते हैं।
इस संबंध में विशेष जानकारी और सहायता के लिए शैलेश शंकर का मोबाइल नम्बर-8349682751 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। श्रम कल्याण आयुक्त ने कहा कि इसके लिए श्रम अधीक्षक को भी कई माह पूर्व निर्देश दिया गया है। प्रखंडों में कार्यरत प्रखंड श्रम अधिकारी से भी सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।
कार्यरत बीडीओ अपने नाम से करायें जीएसटी निबंधन : डीएम
नवादा : श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में आज जीएसटी और टीडीएस कटौती कर सरकार को भेजने के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा की गयी। जिले में स्थित विभिन्न कार्यालयों के प्रधान को निर्देश दिया गया कि यदि जीएसटी का निबंधन नहीं किया गया है तो ,यथाशीघ्र आॅनलाईन के माध्यम से करवाना सुनिश्चित करें।
जीएसटी कटौती के उपरान्त मासिक विवरणी अगले माह के 10 तारीख तक अचूक रूप से चलान के माध्यम से सरकार की निर्धारित हेड में जमा करना सुनिश्चित करें। अन्यथा आर्थिक दण्ड आरोपित करने की भी व्यवस्था है।
जिले के कई प्रखंडों में पुराने विडियो के नाम से ही जीएसटी का निबंधन कराया हुआ है। जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया है कि वर्तमान में कार्यरत प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने नाम और पदनाम से जीएसटी निबंधन कराना सुनिश्चित करें। मनरेगा में कार्यरत कार्यक्रम पदाधिकारी को भी निबंधन कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, संयुक्त कमिश्नर सेल टैक्स, जिला लेखा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
एक निजी क्लिनिक में भर्ती मिले 07 मरीजों को भेजा गया सरकारी अस्पताल, संचालक फरार
नवादा : रविवार की देर शाम जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखण्ड के रानीबाजार में अवैध रूप से संचालित सारनाथ हॉस्पिटल में झोलाछाप चिकित्सक डॉ. अनुज कुमार की लापरवाही एवं गलत ऑपरेशन से प्रसव पीड़िता की मौत के बाद मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया।
डीएम उदिता सिंह एवं सिविल सर्जन डॉ. निर्मला कुमारी के आदेश पर गठित तीन सदस्यीय चिकित्सकों की जांच टीम ने दो क्लिनिक को सील कर दिया। टीम में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बिनोद प्रसाद सिन्हा, सहायक अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बृज बिहारी सिंह एवं कौआकोल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार शामिल थे। टीम ने कौआकोल में अवैध ढंग से चल रहे सारनाथ सहित दो निजी क्लिनिक को सील कर दिया ।
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सिविल सर्जन के आदेश पर सबसे पहले कौआकोल आश्रम रोड में अवैध ढंग से संचालित ममतामयी इमरजेंसी हॉस्पिटल में औचक छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान जांच टीम भौंचक रह गई। हॉस्पीटल के अंदर मरीजों के लिए 15 बेड बनाकर रखे गए थे। सात मरीज बेड पर भर्ती पाए गए। जिसमें चार प्रसूता महिला को ऑपरेशन के बाद बेड पर रखा गया था। जिनमे तीन मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया।
वहीं एक अन्य मरीज का ऑपरेशन के बाद सात दिन पूरे होने के बाद स्वास्थ्य जांच के बाद उसे डिस्चार्ज किया गया। जबकि तीन अन्य मरीजों को ईलाज के लिए वहां से रेफर कर कौआकोल पीएचसी में भर्ती किया गया। एसीएमओ ने बताया कि छापेमारी के दौरान अवैध ढंग से संचालित इस अस्पताल में सहायक के रूप में काम कर रही कौआकोल पीएचसी में कार्यरत ममता जोगाचक गांव निवासी आशा देवी को तथा अस्पताल में ही संचालित मेडिकल दुकान के एक कर्मी पकरीबरावां थाना क्षेत्र के छोटकी गुलनी निवासी मोहम्मद सिकन्दर आजाद को मौके पर गिरफ्तार कर थाना भेज दिया गया। जबकि छापेमारी की भनक लगते ही अस्पताल का संचालक व चोंगवा गांव निवासी मोहम्मद इफरान फरार हो गया।
अस्पताल में 04 ऑक्सीजन सिलेंडर, एक ऑपरेशन टेबल, काफी मात्रा में दवाई तथा अस्पताल के अंदर परिसर में रखे पांच बाइक समेत अन्य सामग्री को अधिकारियों द्वारा वहीं सील कर दिया गया। इसके बाद अधिकारियों की टीम ने रानीबाजार में सारनाथ हॉस्पिटल प्रा० लि० को सील किया। मौके पर कौआकोल थाना के एएसआई अंजनी कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक रविचंद्र प्रसाद, सदर अस्पताल के राजीव कुमार, कौआकोल पीएचसी के शैलेश कुमार मौजूद थे
अधिवक्ता सह न्याय मित्र के निधन पर शोकसभा आयोजित, दी गई श्रद्धांजलि
नवादा : व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह के असामयिक निधन पर मंगलवार को जगह जगह शोक सभा का आयोजन किया गया। वे वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के दोसुत ग्राम कचहरी के न्याय मित्र थे। सोमवार को नगर के भगत सिंह चौक पर ई-रिक्शा के दुर्घटनाग्रस्त होने से उनकी मौत हो गई थी। आकस्मिक निधन पर मंगलवार को दोसुत पंचायत मुख्यालय स्थित किसान भवन में शोकसभा का आयोजन किया गया।
शोकसभा की अध्यक्षता दोसुत पंचायत की सरपंच फुल कुमारी दास ने की। शोक सभा में दिवंगत न्याय मित्र को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। सभा में उनके जीवनकाल में कार्य के प्रति समर्पण व सरल स्वभाव का भी स्मरण किया गया।
शोक भा में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व लोगों ने नम आंखों से दिवंगत न्याय मित्र के जीवन गाथा पर चर्चा की। मौके पर रविकांत-पूनम बीएड कॉलेज के अजय कुमार रविकांत, दोसुत पंचायत की मुखिया सुलेखा देवी, उपमुखिया सनोज यादव, उपसरपंच मुकेश कुमार, वार्ड सदस्य पंकज कुमार, रीना देवी, संजीव कुमार, सोना देवी, रूबी देवी के अलावा जगदेव यादव, मारुति नंदन, शशि रंजन, दिनेश पंडित सहित अन्य लोग मौजूद थे।
पंचायत राज विभाग से 25 लाख एवं बार एसोसिएशन से 15 लाख सहयोग राशि की मांग
वारिसलीगंज प्रखंड के ग्राम कचहरी दोसुत में कार्यरत न्यायमित्र सह व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह के सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर न्यायमित्रों एवं न्याय सचिवों ने गहरा दुःख प्रकट किया है। बिहार राज्य न्यायमित्र संघ के जिला संरक्षक अधिवक्ता चंद्रमौली शर्मा, प्रखंड न्यायमित्र संघ अध्यक्ष अवनीश कुमार, मनोज कुमार, प्रीति सिन्हा, नवीन कुमार, उमा कुमारी, प्रखंड न्याय सचिव संघ अध्यक्ष किरण कुमारी, प्रदीप कुमार, प्रभाकर कुमार आदि ने श्री सिंह के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए इसे ग्राम कचहरी एवं जिला बार एसोसिएशन के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।
न्यायमित्र संघ के जिला संरक्षक श्री शर्मा ने दिवंगत सुनील कुमार सिंह को पंचायत राज विभाग से 25 लाख रुपए अनुग्रह राशि तथा बार एसोसिएशन के अन्य कल्याण मदों से 15 लाख सहायता राशि तत्काल देने की मांग की ।
व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ताओं और न्यायिक पदाधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ताओं और न्यायिक पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी। सभा में जिला जज राजेश नारायण सेवक पांडेय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार अविनाश, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा, महासचिव संत शरण शर्मा , जीपी ओम प्रकाश चौरसिया, पीपी राम कृष्णा प्रसाद सहित कई न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्तागण मौजूद थे। शोक सभा के बाद अधिवक्ताओं ने खुद को न्यायिक कार्यों से अलग रखा। ऐसे मे अदालत का कामकाज आज के दिन प्रभावित हुआ।
31 बाइक और 100 लीटर शराब के साथ तीन गिरफ्तार, बाइक चोर गिरोह के बड़े नेटवर्क का राजफाश
नवादा : पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गिरोह के बड़े नेटवर्क का राजफाश किया है। इस क्रम में चोरी की 31 बाइक और 100 लीटर महुआ शराब की बरामदगी की गई है। तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया गया है। सिरदला और रजौली थाना में अलग_अलग दो प्राथमिकियां दर्ज की गई है। गिरोह के दर्जन भर बदमाशों के नाम सामने आए हैं। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने मंगलवार को इस बाबत जारी विज्ञप्ति में बताया कि नवादा पुलिस द्वारा रजौली अनुमंडल क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोर गिरोह का उद्भेदन किया गया है। 22 अगस्त 2022 को प्राप्त सूचना के आधार पर रजौली थाना के धमनी गांव के टोला चतरो में साजन कुमार पिता शंकर यादव टोला के घर छापामारी की गई। इस क्रम में साजन कुमार के घर से चोरी की दो बाइक बरामद हुई। परंतु साजन कुमार घर से फरार पाया गया।
छापामारी दल को यह सूचना प्राप्त हुई कि साजन कुमार द्वारा चोरी की बाइक रजौली थाना क्षेत्र के बारा गांव एवं सिरदला थाना क्षेत्र के पांडेडीह गांव में कुछ लोगों को बेची गई है। तत्पश्चात पुलिस द्वारा दोनों स्थलों पर छापामारी की गई। छापामारी में चंदन कुमार पिता रामस्वरूप पासवान, छोटन यादव पिता बालचंद यादव, साधु यादव पिता अमित यादव, मुकेश यादव पिता विजय यादव, देवानंद पासवान पिता रामबली पासवान, विपिन यादव पिता बालक यादव, राजेश पासवान पिता बिहारी पासवान सभी ग्राम बारा के घर से चोरी की एक_एक कुल 7 मोटरसाइकिल एवं उसी गांव में लावारिस हालत में चोरी की 6 कुल 13 मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
सिरदला थाना क्षेत्र में पांडेडीह गांव से छापामारी के क्रम में रोड के किनारे एवं सामुदायिक भवन के पास से लावारिस हालत में चोरी की कुल 13 मोटरसाइकिल बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त रजौली थाना द्वारा चलाए जा रहे विशेष वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में ग्राम जमुनदाहा से प्रकाश सिंह पिता स्व दशरथ सिंह, प्रेम सिंह पिता स्वर्गीय कैलाश सिंह, लाल बहादुर सिंह पिता सहदेव सिंह सभी साकिन लवनी थाना सिरदला जिला नवादा को 100 लीटर महुआ शराब एवं चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों को रजौली थाना कांड संख्या 440/22 दिनांक 23.08.22 धारा 414 भादवि एवं 30(ए) बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 में आरोपित करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इसके अतिरिक्त चोरी की मोटरसाइकिल बरामदगी के मामले में रजौली थाना कांड संख्या 439/ 22 दिनांक 23.8.22 धारा 414 भादवि एवं सिरदला थाना कांड संख्या 511/22 दिनांक 23.8.22 धारा 414 भादवि दर्ज किया गया है। गिरोह के सभी सदस्यों और और उनकी अपराध शैली का पता लगाने हेतु अनुसंधान किया जा रहा है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तार व्यक्तियों की सूची
प्रकाश सिंह पिता दशरथ सिंह साकिन लवनी थाना सिरदला जिला नवादा। प्रेम सिंह पिता स्वर्गीय कैलाश सिंह साकिन लवनी थाना सिरदला जिला नवादा। लाल बहादुर सिंह पिता सहदेव सिंह ग्राम लवनी थाना सिरदला जिला नवादा।
जब्त की गई मोटरसाइकिल और शराब की विवरणी:-
हौंडा शाइन 13
पैशन प्रो 05
टीवीएस अपाचे 01
ग्लैमर 05
बजाज डिस्कवर 01
स्प्लेंडर प्लस 05
टीवीएस पिनोक्स 01
महुआ शराब 100 लीटर
टैक्स भुगतान नहीं करने वालों पर गिरी गाज, वाणिज्यकर विभाग ने शुरू की कार्रवाई, नगर के एक व्यवसायी के ठिकाने पर मारा छापा
नवादा : जिले के व्यवसायियों द्वारा मुनाफा पर टैक्स नहीं देने पर विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। वाणिज्य कर विभाग ने मंगलवार को स्टेशन रोड स्थित कुशल मशीनरी दुकान में दलबल के साथ छापेमारी शुरू की। जानकारी देते हुए वाणिज्य कर विभाग के राज्य कर संयुक्त आयुक्त विनय कुमार ने बताया कि यह छापेमारी राज्य भर में एक अभियान के तहत शुरू किया गया है। जिसमें सबसे पहले उन करोबारियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की जा रही है, जिनका टर्न-ओभर दो करोड़ से अधिक है।
उन्होंने बताया कि पिछले छह माह से ऐसे कारोबारी विभाग को मुनाफा से होने वाले टैक्स को जमा नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले में करीब 150 ऐसे कारोबारी हैं, जिनका सलाना टर्न ओभर 2 करोड़ से अधिक है, वैसे कारोबारियों पर सबसे पहले कार्रवाई किया जाना है।
राज्य कर संयुक्त आयुक्त श्री कुमार ने बताया कि बिहार में जुलाई से एक प्रतिशत का नुकसान ऐसे लोगों द्वारा मुनाफा टैक्स जमा नहीं करने से हुआ है। जिसके बाद सरकार ने सख्त निर्णय लेते हुए यह अभियान चलाया है। उन्होंने कहा कि राज्य मुख्यालय से आये आदेश के आलोक में पूरे राज्य भर में 50 सर्किल है, जो एक साथ कार्रवाई में जुट गई है।
उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान यह पता लगाया जा रहा है कि मुनाफा का टैक्स किस परिस्थिति में व्यवसायी जमा नहीं कर रहे हैं, इसकी जांच की जा रही है। साथ ही उन कारोबारियों के मालों की खरीद-बिक्री तथा आय-व्यय का भी जांच किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुनाफा टैक्स नहीं देने से विभाग को हर महीने करीब 50 लाख रूपये का नुकसान हो रहा है। राज्य कर संयुक्त आयुक्त विनय कुमार ने बताया कि पूरे जिले में करीब 8 हजार जीएसटी धारी हैं।
बताया जा रहा है कि उक्त दुकान के बाद अब किस दुकान में छापेमारी की जायेगी यह गुप्त रखा जा रहा है।गौरतलब हो कि राज्य में महागठबंधन की सरकार बनते ही राज्य के राजस्व पर सरकार ने फोकस करना शुरू कर दिया है। यही वजह है कि पूरे राज्य में एक साथ मुनाफा टैक्स की चोरी करने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ज्ञात हो कि केंद्र सरकार द्वारा देश भर में चलाये जा रहे पांच वर्षीय कम्पनसेशन योजना को समाप्त कर दिया गया है।
वर्ष 2017 जून से लागू हुआ यह योजना जुलाई 2022 में समाप्त हो चुका है। जिससे राज्य में मुनाफा टैक्स कारोबारियों द्वारा जमा नहीं किया जा रहा है। ऐसे में विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए मंगलवार से कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने वैसे कारोबारियों से अपील किया है कि जो भी कारोबारी मुनाफा टैक्स जमा नहीं किये हैं, वो लोग यथाशीघ्र जमा करा दें, ताकि भविष्य में विभागीय कार्रवाई से बचा जा सके।
महीनो से फरार चल रहा शातिर ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे, पुलिस कर रही पूछताछ
नवादा : रुपया ठगी व नौकरी लगाने के मामले में बंगाल पुलिस के सहयोग से गोविंदपुर पुलिस ने फरार चल रहे ठग को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि सिलीगुड़ी निवासी उत्तम गुहा जो बेथल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल,
थाली में रहकर विद्यालय का संचालन किया करता था. इसी बीच स्थानीय कई लोगों को अपने जाल में फंसा कर नौकरी लगाने व राशि दोगुना करने के नाम पर 60 लाख रुपया ठग लिया जिसके विरूद्ध में थाली के कई लोगो के द्वारा गोविंदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी।
उसी के आलोक में मोबाइल लोकेशन के आधार पर बंगाल पुलिस के सहयोग से एसआई राजेंद्र किशोर सिंह पुलिस बल के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया.आगे की पूछताछ जारी है।
अवैध वसूली में थाना में कार्यरत कार्यपालक सहायक गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना में पदस्थापित कार्यपालक सहायक कुंदन कुमार राय पिता राजनारायण राय ग्राम दौर थाना हथौड़ी जिला समस्तीपुर को अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक डा.गौरव मंगला द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार राय के द्वारा अवैध वसूली का वीडियो प्राप्त हुआ था। जांच में पाया गया कि आचरण प्रमाण पत्र के एवज में राय द्वारा पैसे की वसूली की जा रही है जो एक संज्ञेय अपराध है। राय के विरुद्ध कौआकोल थाना कांड संख्या 467/22 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
आधा भादो बीता, फिर भी खेत है सूखा
नवादा : अगस्त महिने की समाप्ति में मात्र छह दिन शेष है। आधा भादो बीत गया लेकिन खेत सूखा पड़ा है।जिले की सूखी नदियां सुखाड़ की गवाह बन रही है। ऐसे में किसानों को सरकार से मदद की है जरूरत है।
रोपनी का पूरा सीजन निकल गया और 35-36 फ़ीसदी ही रोपनी हुई है। अब रोपनी होने की संभावना ना के बराबर है. इस सीजन में जून से अगस्त के बीच 695 एम एम औसत बारिश होनी थी लेकिन महज 260 एमएम बारिश हुई है। जो रोपनी हुई है उसे भी बचाना मुश्किल है। कम रोपनी के चलते किसानों का धैर्य जवाब दे रहा है।
नेया निवासी किसान बाली सिंह, अनुज सिंह, झिकरूआ निवासी किसान विक्रम सिंह आदि बताते हैं कि मारा हो चुका है.धान की कोई उम्मीद नहीं है। आगे बारिश नहीं हुई तो दलहन-तेलहन से लेकर रबी फसल की संभावना नहीं के बराबर रह जायेगी। इतना सब के बावजूद सरकार और प्रशासन के द्वारा जिले में अभी सुखाड़ की आशंका ही व्यक्त की जा रही है जबकि अविलंब सूखाग्रस्त घोषित कर राहत कार्य चलाने की जरूरत है।
किसानों का धैर्य टूट रहा है। किसान पूछ रहे हैं कि जिला सूखाग्रस्त कब घोषित होगा? वह इसलिए कि किसानों को इस भीषण संकट में सरकार से मदद की जरूरत है। साल 2019 में सुखाड़ ग्रस्त मानकर राहत कार्य चलाया गया था और एक लाख 37 हजार किसानों को करीब 100 करोड़ से अधिक रुपए का सुखाड़ इनपुट अनुदान बांटा गया था। नलकूप ठीक कराए गए थे, बीज योजनाओं में सब्सिडी बढ़ाई गई थी, कृषि ऋण वसूली में नरमी बरतने के निर्देश दिए गए थे लेकिन इस बार अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है।
डीजल अनुदान अप्रासंगिक
सुखाड़ की आशंका को ध्यान में रखते हुए डीजल अनुदान की घोषणा की गई है, लेकिन जिले में अब तक शुरू नहीं हो पाया है। जिला कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन ने बताया कि डीजल अनुदान के लिए 1400 आवेदन आए हैं लेकिन जांच के दौरान अधिकतर स्थानों पर डीजल इंजन से पंपसेट चलते हुए नहीं पाया गया है। इसके चलते कृषि समन्वयक ओके रिपोर्ट के आधार पर आवेदन अस्वीकृत हो रहे हैं। जिले में 193 नलकूप है इनमें से आधे से ज्यादा बंद है। करीब एक दर्जन खराब नलकूप दोबारा चालू हुए हैं। करीब 90 नलकूप चालू है. जबकि स्थाई रूप से बंद नलकूपों को चालू करने के लिए विशेष प्रोजेक्ट की जरूरत है।
पिछले साल अब तक 90% हुई थी धान की रोपनी
22 अगस्त तक के पिछले साल के आंकड़े देखे तो इस बार आधी रोपनी भी नही हुई है. जिले में पिछले साल 22 अगस्त तक जहां लगभग 90 प्रतिशत रोपनी हो चुकी थी वहीं इस बार अब तक 36 प्रतिशत रोपनी ही हो पाई है। पिछले साल 10 अगस्त तक 550 एमएम बारिश हुई थी लेकिन इस बार अबतक सिर्फ 250 एमएम बारिश ही हो पाई है। बारिश कम होने के चलते रोपनी बुरी तरह प्रभावित है। यह पिछले 10 सालों में हुई सबसे कम बारिश और कम रोपनी है। जुलाई के पहले सप्ताह में झमाझम बारिश हुई थी लेकिन 5 जुलाई के बाद से वैसी बारिश फिर नहीं हुई। जुलाई के दूसरे, तीसरे और चौथे सप्ताह में बारिश नहीं होने के कारण खेतों में धान के बिचड़े और किसानों के चेहरे दोनों पीले होने लगे हैं।
इसी वित्तीय वर्ष में जिले में 80 पंचायत सरकार भवनों का किया जाएगा निर्माण
नवादा : जिले में 80 पंचायत सरकार भवन के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में बनने वाले भवन के निर्माण की पहल की जा रही है। इसके लिए जमीन की उपलब्धता की प्रक्रिया जारी है। संबंधित प्रखंडों के सीओ को भूमि उपलब्धता संबंधी प्रतिवेदन की मांग जिला पंचायत राज पदाधिकारी की ओर से की गयी है।
उल्लेखनीय है कि जिले के सभी 182 पंचायतों के मुख्यालयों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण होना है। इस क्रम में वर्तमान में वित्तीय वर्ष 2021-22 के तहत 33 पंचायत सरकार भवन निर्माणाधीन हैं। एक करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पंचायत सरकार भवन का बहुउद्देशीय उपयोग होना है। यह पंचायत सरकार का सचिवालय जैसा होगा। इसी परिकल्पना को साकार करने के लिए इस योजना को जमीन पर उतारा गया है। जिले में अब तक 30 पंचायत सरकार भवन बन चुके हैं और औपचारिक रूप से कार्यरत हैं. जिले में पंचायत सरकार भवन अर्थात गांवों के सचिवालय में काम करने का सपना साकार करने की योजना है।
पंचायतों के सारे काम कराने के लिए सभी पंचायत प्रतिनिधियों और सरकारी कर्मियों को एक ही स्थान पर जुटाने की सरकार की यह कोशिश है। सर्वप्रथम हिसुआ के छतिहर और नवादा सदर प्रखंड स्थित भगवानपुर में निर्मित पंचायत सरकार भवनों में झंडोत्तोलन से इसका उपयोग शुरू किया गया था। जिला पंचायत राज पदाधिकारी अंशु कुमारी ने बताया कि पंचायत के क्रियाकलापों के सफल क्रियान्वयन के लिए कार्यालय भवन की आवश्यकता के मद्देनजर पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य का निर्णय सरकार ने लिया था।
प्रथम चरण में वित्तीय वर्ष 2013-14 से जिले में काम शुरू हुआ था। जबकि फिर लगातार अगले वित्तीय वर्षों में अलग-अलग चरण के तहत काम कराए जा रहे हैं। स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, नवादा कार्य प्रमंडल-एक के तहत विभिन्न ठेकेदारों के माध्यम से काम कराया जा रहा है। सामान्यत: एक साल की अवधि में निर्माण कार्य पूरा कराने की योजना रहती है पर अधिकांश जगहों पर दो साल के आसपास का समय लग रहा है।
मुकेश विद्यार्थी बने जदयू बिहार प्रदेश के महासचिव, कार्यकर्ताओं में खुशी
नवादा : जिला जदयू के युवा चेहरे मुकेश विद्यार्थी को पार्टी का प्रदेश महासचिव बनाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उन्हें इस पद पर नामित किया है। मनोयन पर जिला जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। श्री विद्यार्थी पूर्व में भी इस पद को संभाल चुके हैं।
भाकपा माले की छात्र इकाई आइसा और युवा इकाई इन्नौस से लंबे समय तक जिला से लेकर राज्य स्तर पर महत्वपूर्ण पदों को संभाल चुके मुकेश विद्यार्थी बाद के दिनों में जेडीयू में शामिल हो गए थे। पार्टी ने उन्हें महासचिव बनाकर कई जिम्मेवारियां दी थी। साल 2010 के बाद कई जिले और लोकसभा के प्रभारी, जिला संगठन की जिम्मेदारियां भी संभाल चुके हैं।
महासचिव मनोनयन पर उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व के भरोसे पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। अपने मनोनयन के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, एमएलसी और पूर्व मंत्री नीरज कुमार के प्रति आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार में ही रहे विकास के कार्यों को आम जनता के बीच पहुंचाने का काम करूंगा। साथ ही संगठन की मजबूती के लिए हर संभव काम किया करुंगा। बता दें इसके पूर्व प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष श्वेता विश्वास द्वारा अफरोजा खातुन को प्रदेश महासचिव बनाया जा चुका है।
बिजली विभाग के कार्यकलापों से नाराज ग्रामीणों का फुटा गुस्सा, किया स्टेट हाईवे 82 को जाम
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह प्रखण्ड क्षेत्र नजरडीह पंचायत चोरवर गांव के ग्रामीणों का धैर्य जबाब दिया। बिजली विभाग के कार्यकलापों से नाराज हो स्टेट हाईवे 82 को गोयठाडीह के पास जाम कर अपनी गुस्से का इजहार किया। जाम से दूर सफर करने वालों को भादो की गर्मी के कारण परेशान होना पड़ा।
ग्रामीणों का आरोप है कि मानसून के दगा देने के बाद बिजली पर भरोसा था. बिजली पंपसेट के सहारे कुछ धान की रोपनी की। श्रम व पूंजी के बाद बारिश के अभाव में रोपे गये धान के पौधे भादो की कड़ी धूप में झुलसने लगी है। ऐसे में फसल बचाने के लिए बिजली की दरकार है।
बिजली विभाग इतनी भी बिजली नहीं दे रही है कि खेतों तक पानी पहुंचे. आरज़ू मिन्नत की भाषा तक नहीं समझती. ऐसे में शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए गोयठाडीह के पास पथ को जाम किया गया है. जाम के करीब दो घंटे होने को है लेकिन प्रशासन के लोग अबतक नहीं पहुंच सके हैं जिससे किसानों के प्रति उनकी संवेदनशीलता का पता चलता है।
अधिकारियों ने की 47 पंचायतों में 15 विन्दुओं की जांच
नवादा : जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह के आदेश के आलोक में बुधवार को जिले के 47 पंचायतों में योजनावार प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल, विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्रों की जाॅच, अमृत सरोवर, मनरेगा आदि की जाॅच की गयी।
उन्होंने बताया कि प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के लिए पंचायतों में सरकार के विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जाॅच की गयी। जिला स्तर, अनुमंडल स्तर एवं प्रखंड/अंचल स्तर के अधिकारियों के द्वारा जिले के 47 पंचायतों में विभिन्न प्रकार की योजनाओं का स्थलीय भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण कार्य के लिए सभी संबंधित अधिकारियों की एक-एक पंचायत आवंटित किया गया। इसके तहत सभी संबंधित अधिकारी अपने निर्धारित पंचायतों में जाकर संबंधित योजनावार 15 विषयों पर जाॅचोपरान्त विहित प्रपत्र में संधारित करते हुए जाॅच प्रतिवेदन को आनलाईन के माध्यम से अपलोड किया गया। आगनबाड़ी केन्द्र, मनरेगा, पीडीएस, जल जीवन हरियाली, नल जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आरटीपीएस काउन्टर एवं स्थानीय लोगों से विभिन्न योजनाओं के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया।
मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त नवादा के द्वारा सदर के समाय पंचायत, श्री उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता अकबरपुर के बरेव, डाॅ0 कारी प्रसाद महतो अपर समाहर्ता नारदीगंज प्रखंड के कहुआरा, श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर हिसुआ-छतिहर, श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, अकबरपुर, बरेव में जाॅच किया।
जाॅच दल के वरीय पदाधिकारी के रूप में मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त को प्रतिनियुक्त किया गया था। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त के द्वारा सभी 47 पंचायतों के योजनाओं के जाॅच का निरीक्षण और समन्वय किया। जाॅचोपरान्त उप विकास आयुक्त ने बताया कि समाय पंचायत के समाय गाॅव में अमृत सरोवर विद्यालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, नली गली आदि की स्थलीय जाॅच की गयी।
राजकीयकृत इंटर विद्यालय समाय में बच्चों की उपस्थिति काफी कम मात्र 30 प्रतिशत थी। सभी शिक्षक उपस्थित पाये गए। उप विकास आयुक्त करीब एक घंटे तक विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों को मोटिवेट किया। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया कि अंग्रेजी और गणित के विषयों पर विशेष वल दें।
विद्यार्थियों की कम उपस्थिति पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिया कि जिले का कोई भी कोचिंग संस्थान विद्यालय के कार्य अवधि 09ः00 बजे पूर्वा0 से 04ः00 बजे अप0 तक संचालित नहीं होगा। इसके लिए दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है। नियम के उल्लंघन करने वाले कोचिंग संचालकों पर विधि-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। स्कूल के बगल में अमृत सरोवर के तालाव का निर्माण सुन्दर ढ़ंग से किया गया है।
उन्होंने स्थानीय मुखिया को निर्देश दिया कि तालाव के चारों तरफ बृक्षारोपण करायें। समाय पंचायत में अनुसूचित जाति टोले में प्रधामंत्री आवास का निर्माण सुसज्जित ढ़ंग से किया जा रहा है। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से अपील किया कि जल जीवन हरियाली सरकार की महत्वपूर्ण एवं जन उपयोगी योजना है। जल का संचय के लिए सभी चापाकल और कुॅआ के पास सोख्ता का निर्माण कराया जा रहा है। जल जीवन हरियाली योजना को अमल में लाने के लिए सभी जन प्रतिनिधियों का अपेक्षित सहयोग आवश्यक है।