Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

24 जुलाई : नवादा की मुख्य खबरें

दिसम्बर तक पूरा करें एनएच 31 का कार्य :- डीएम

नवादा : श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में भूअर्जन एवं फोरलेन नेशनल हाईवे के निर्माण से संबंधित विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि एनएच-20 (पुराना एनएच -31) का कार्य दिसम्बर 2022 तक पूर्ण करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आवागमन को सुगम बनाने के लिए पोर्टेबल रोड यथाशीघ्र बनाना सुनिश्चित करें।

नालन्दा बोर्डर से नवादा मुख्यालय तक रोड की लम्बाई 09 किलोमीटर है ,जिसमें से 06 किलोमीटर रोड का निर्माण हो चुका है। शेष 03 किलोमीटर रोड को पूर्ण कार्य करने के लिए एनएचएआई को दो सप्ताह का समय दिया गया है। इस फोरलेन में किसी भी स्थल पर भूअर्जन की कोई समस्या नहीं है। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारियों से बेहतर समन्वय करते हुए ससमय पूर्ण गुणवत्ता के साथ फोरलेन का निर्माण करना सुनिश्चित करें। एनएच-82 जो गया से बिहार शरीफ तक जाती है, जिसके निर्माण से संबंधित बैठक में समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी ने कहा कि नारदीगंज वाईपास का निर्माण अबतक पूर्ण क्यों नहीं हुआ? एनएचआई के द्वारा बताया गया कि जीएसबी का टाॅप काम हो गया है। अब केवल बीटूमीनस (कालीकरण) का कार्य शेष है। उन्होंने कहा कि नारदीगंज वाईपास को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एक सप्ताह के अन्दर कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में मो0 मुस्तकीम जिला भूअर्जन पदाधिकारी, श्रीमती प्रियंका सिंहा एसडीसी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, एनएचआई के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता आदि उपस्थित थे.

डीएम उदिता सिंह व पूर्व डीएम यशपाल मीणा के खिलाफ पटना हाइकोर्ट में अवमानना वाद

नवादा : डीएम उदिता सिंह और पूर्व डीएम यशपाल मीणा के खिलाफ पटना उच्च न्यायालय में अवमानना वाद (कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट) दायर किया गया है। जिले के काशीचक प्रखंड के महरथ गांव में दो पोखरों की खोदाई में अनियमितता की जांच नहीं होने पर यह वाद दायर किया गया है।

तालाब खोदाई में अनियमितता की जांच का आदेश पटना उच्च न्यायालय द्वारा दिया गया था। जांच के लिए निश्चित समय सीमा तय की गई थी। निर्धारित अवधि में जांच नहीं किए जाने के वाद अवमानना वाद दायर किया गया है। जिसमें वर्तमान व पूर्व के डीएम को पक्षकार बनाया गया है।

तालाब खोदाई में अनियमितता को लेकर महरथ ग्रामीण जितेंद्र कुमार सिंह और देव शरण प्रसाद द्वारा उच्च न्यायालय में दायर याचिका सीडब्लूजेसी 1139/22 पर सुनवाई के बाद 4 फरवरी को मुख्य न्यायाधीश संजय करोल की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय बेंच द्वारा जांच का आदेश पारित किया गया था।

याचिका कर्ता की शिकायत थी कि तालाब खोदाई में अनियमितता बरती गई है। शिकायतों के बावजूद शासन-प्रशासन स्तर से जांच व कार्रवाई नहीं की गई थी। मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश संजय करोल व न्यायाधीश एस कुमार द्वारा 4 फरवरी को जांच का आदेश पारित किया गया था। जांच के दायरे में सिर्फ महरथ का ही नहीं, बल्कि अन्य पोखर तालाब भी था। जांच में याचिकाकर्ता व उनके तकनीकी सहयोगी व कानूनी सलाहकार को भी शामिल होना था।

जल जीवन हरियाली योजना से स्वीकृत था काम

जल जीवन हरियाली योजना के तहत महरथ गांव के पोखर की खोदाई के लिए निविदा हुई थी। लघु जल संसाधन विभाग के माध्यम से निविदा हुई थी। विध्या सिक्योरिटी सर्विसेज एंड कंस्ट्रकशन को काम आवंटित हुआ था। योजना की राशि 2 करोड़ 55 लाख 14 हजार 385 रुपये कार्यस्थल पर लगाये गए बोर्ड पर अंकित था। गांव के जितेंद्र कुमार सिंह ने योजना के कार्यान्वयन में भारी अनियमितता बरते जाने की शिकायत जिला से लेकर अन्य उच्च संबंधित पदाधिकारियों से की थी। जांच व कार्रवाई नहीं हुई तब उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी।

याचिकाकर्ता ने डीएम को दी थी सूचना

हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेश की प्रति याचिकाकर्ता जितेंद्र कुमार सिंह ने ई मेल, रजिस्टर्ड डाक और उनके कार्यालय के डाक सेक्सन के माध्यम से डीएम को 11 फरवरी 22 को उपलब्ध करा दिया था। सूचना देने के 4 माह के अंदर आदेश पर अमल होना था। लेकिन, ऐसा नहीं किया गया। तब 07 जुलाई 22 को हाईकोर्ट में पुनः याचिका दायर की गई। बता दें कि जिस वक्त उच्च न्यायालय द्वारा आदेश पारित किया गया था, उस वक्त यशपाल मीणा नवादा के डीएम थे। फिलवक्त, वे वैशाली के डीएम हैं।

अकाउंट से उड़ाया लाखों रुपए, साइबर क्राइम से सकते में व्यापारी

नवादा : जिले में साइबर क्राइम का अजीब मामला सामने आया है। एक पेंट दुकानदार से साइबर अपराधियों ने लगभग एक लाख रुपये की ठगी कर ली जिसके बाद पीड़ित दुकानदार नगर थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।

दरअसल पुल पार स्थित नवादा पेंट्स एंड हार्डवेयर नामक दुकान के दुकानदार के पास रणदीप सिंह नामक व्यक्ति का कॉल आता है। जिस पर दुकानदार को लगभग 33 हजार रुपये के पेंट का आर्डर दिया जाता है और कहा जाता है कि आप पेंट को वीआईपी कॉलोनी के पास भेजवा दीजिए, मैं वहीं पर पेमेंट कर दूंगा. दुकानदार मोबस्सीर रज्जा पेंट को लेकर वीआईपी कॉलोनी के पास पहुंचे तो दुकानदार उस व्यक्ति को कॉल करता है कि मैं वीआईपी कॉलोनी के पास आ गया हूं।

फर्जीवाड़ा कर रहे अपराधी ने कहा कि यूपीआई से आपका पेमेंट कर देता हूं। कुछ देर बाद वह दुकानदार के मोबाइल पर एक लिंक भेजता है जिसे क्लिक करने को कहा जाता है। लिंक को क्लिक करते ही दुकानदार के अकाउंट से पहले तो 2 हजार रुपये कट जाता है। फिर कई किश्तों में उसके खाते से लगभग एक लाख रुपये निकल जाता है। उसके बाद दुकानदार को समझ में आता है कि हम किसी साइबर फ्रॉड के चक्कर में पड़ गए हैं। दुकानदार ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम में कराई है।

शान लोचन सिंह छाए, खूब भा रहा लोगों को बेवफा गाना

नवादा : जिले के नरहट प्रखंड के युवा गायक शान लोचन सिंह का नया एलबम बेवफा यूट्यूब पर रिलीज होते ही लोगों के दिलों पर छा गया है। निरंतर हिट गाने दे रहे शान ने इस गाने के साथ ही कई कीर्तिमान रच डाले हैं। लगातार सातवां हिट गाना देने वाले शान को इस गाने के रिच से जियो सावन और स्पॉटिफाई जैसे म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर ब्लू टिक मिल गया है यानी उनका अकाउंट वेरीफाइड हो गया है।

पत्रकार- साहित्यकार सह गीतकार राजेश मंझवेकर के इस गीत दिल से तुम्हें मैंने प्यार किया… को राजेश मंझवेकर के यूट्यूब चैनल पर गुरुवार को रिलीज किया गया है। रिलीज के साथ ही गाने को लोगों ने हाथो हाथ लिया है। इसके अलावा यूट्यूब के ही अंतरराष्ट्रीय म्यूजिक प्लेटफॉर्म समेत इसके समकक्ष जियो सावन, विंक, स्पॉटिफाई, गाना डॉट कॉम, हंगामा म्यूजिक, अमेजॉन प्राइम म्यूजिक, एप्पल म्यूजिक, सावन क्लाउड आदि पर भी इस गाने को रिलीज किया गया है।

कोलकाता में कर रहे संगीत साधना

जिले के नरहट स्थित नारायणपुर निवासी शान लोचन सिंह वर्तमान में कोलकाता में संगीत साधना में जुटे हैं। उनके नए गाने बेवफा को कोलकाता के एक फिल्म निर्माता ने अपनी फिल्म के लिए चयनित कर लिया है। अपनी ताजा उपलब्धि पर शान कहते हैं कि कोलकाता कुमार शानू, अभिजीत, अरिजीत, श्रेया घोषाल जैसे अनेक नामचीन कलाकारों के लिए गेटवे ऑफ बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री साबित होता रहा है इसलिए यहीं साधनारत हो कर रह गया हूं। शीघ्र ही एक-एक भक्ति और लव सॉन्ग समेत उनके तीन नए एलबम आ रहे हैं। शान अभी विभिन्न म्यूजिक कन्सर्ट का काम देख रहे हैं।

पुलिस से कथित पिटाई के बाद पीड़िता से मिले चिराग पासवान, कहा सीएम और डीजीपी से करेंगे शिकायत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के सरौनी गांव में 17 जुलाई को अनुसूचित जाति की एक परिवार के घर में रात के अंधेरे में घुसकर एक लड़की के साथ कथित रूप से की गई बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की घटना के बाद शनिवार को लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई के सांसद चिराग पासवान शनिवार को सरौनी पहुंच पीड़ित परिवार से मुलाकात किया।

इस दौरान चिराग ने पीड़ित नेहा से घटना की पूरी दास्तां सुनी एवं घटना पर पुलिस के प्रति काफी नाराजगी प्रकट की। साथ ही दलित बच्ची से मारपीट के मामले में सीएम नीतीश कुमार पर चिराग पासवान ने जमकर निशाना साधा।

उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि एक सम्मानित व्यक्ति के घर में रात्रि 12:30 बजे सिर्फ शक के आधार पर प्रशासन बगैर महिला पुलिस के दरवाजा तोड़कर घर मे घुस जाती है और अकेली लड़की के साथ गाली गलौज एवं मारपीट करती है। वास्तव में यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे में गुंडे और पुलिस में अंतर ही कहाँ रह जाता है।

चिराग पासवान ने कहा कि इस गंभीर मामले में नवादा पुलिस बेखबर है,जो बड़ी ही शर्म की बात है। इस दरम्यान महिला थाना प्रभारी निर्मला कुमारी को जब पूर्व सांसद अरुण सिंह ने फोन किया और पूछा कि अभी तक पीड़िता का प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं हुआ तो महिला थानाध्यक्ष ने फोन काट दिया।

चिराग पासवान ने यह भी कहा कि क्यों अभी तक प्राथमिकी दर्ज पुलिस ने नहीं किया। सांसद चिराग ने एसपी को भी फोन कर प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि घटना में जो भी दोषी हो,उस पर कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर वे मुख्यमंत्री, डीजीपी, आईजी एवं अन्य सभी लोगों मिलेंगे एवं हर हाल में पीड़ित नेहा को न्याय प्रदान करने का काम करेंगे।

मौके पर पूर्व सांसद अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष शोभा देवी लोजपा (आर), प्रोo विष्णुदेव पासवान, संजय पासवान प्रधान महासचिव लोजपा (आर), धीरेंद्र कुमार मुन्ना, मनोज कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष आदि मौजूद थे।

रेलवे मैदान में दरिद्र नारायण भोज का आयोजन, वरीय अधिवक्ता कार्तिक बाबू के प्रयास की हुई सराहना

नवादा : नगर के रेलवे मैदान में शनिवार को दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर रहने वाले सैकड़ों लोगों के बीच खिचड़ी का वितरण किया गया। सामाजिक जिम्मेदारियों के निर्वहन को लेकर व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्णकांत शर्मा उर्फ कार्तिक बाबू के द्वारा केजी रेलखंड के नवादा स्टेशन मैदान में दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया गया।

इसके लिए इन्होंने कई दिनों से तैयारियां कर रखी थी। शनिवार की सुबह से ही कार्तिक बाबू सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर उन स्थानों पर रहने वाले गरीब व निर्धन लोगों को भोजन के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में लिया जाना है। प्रत्येक शनिवार को इस आयोजन की रूपरेखा बनाई गई है।

इस आयोजन में इनके पारिवारिक सदस्य विमला देवी, आभा सिन्हा, शिवम वत्स, अधिवक्ता अरविंद सिंह, संजय कुमार, राजाराम सहित अन्य ने हिस्सा लिया। भोज के बाद दरिद्रनारायण परिवारों ने संतोष जताया।रेलवे मैदान में मौजूद दूसरे नागरिकों ने ऐसे कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की और निरंतरता की आवश्यकता बतायी। लोगों ने कहा कि आज भी सैकड़ों लोग रोज बिना भोजन के रह जाते हैं।

सोलह शृंगार में खास होने के साथ ही मेहंदी के हैं कई अन्य फायदे

नवादा : सावन माह में मेहंदी का बहुत महत्व माना गया है। सावन के महीने में बारिश की वजह से हर तरफ हरियाली छा जाती है। इसलिए मेहंदी को महिलाएं इस महीने में ज्यादा ही महत्व देती हैं। शिव जी को मेहंदी नहीं चढ़ाई जाती है। लेकिन सावन में पड़ने वाली हरियाली तीज शादी शुदा महिलाओं के लिए खास महत्व रखता है। इस दिन महिलाएं माता पार्वती को मेहंदी और श्रृंगार का समान अर्पित करके अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं।

मेहंदी लगाने की रही है पुरानी परंपरा

पूजा में भी मेहंदी का उपयोग किया जाता है। लेकिन स्वास्थ्य के नजरिए से भी मेहंदी बहुत लाभकारी होती है।

हाथों का सौंदर्य बढ़ाने के साथ कई बीमारियों में लाभकारी है मेहंदी 

सावन के महीने में बारिश ज्यादा होने के कारण बैक्टिरिया पनपने लगते हैं इसलिए कई बीमारियां होने का डर रहता है। आयुर्वेद में मेहंदी को स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत उपयोगी माना गया है। हाथों की सुंदरता बढ़ाने के साथ मेहंदी से कई तरह की पेट संबंधित बीमारियां बिना किसी नुकसान के सही हो जाती है। मेहंदी की भीनी-भीनी खुशबू और इसकी ठंडक तनाव को कम करने का काम भी करती है।

मेहंदी लगाने से हाथ पैर के तलवों की जलन शांत होती है। मेहंदी की तासीर बहुत ही ठंडी होती है। इससे शरीर की गर्मी शांत होती है। अगर आपके हाथ और पैर के तलवों में जलन है तो मेहंदी के पत्ते पीसकर लगाने से ठंडक मिलती है। साथ ही थकावट भी दूर होती है।

शस्त्र अधिनियम के फरार समेत दो गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने रविवार की अहले सुबह दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर शस्त्र अधिनियम का फरार समेत दो को गिरफ्तार कर लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मस्तानगंज के लोकल यादव के विरुद्ध वर्ष 2020 में शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। उसके विरूद्ध शस्त्र अधिनियम की दो प्राथमिकी के बावजूद पुलिस की पकड़ से बाहर था। उसके नवादा के शोभ मंदिर के पास होने की गुप्त सूचना मिलते ही अनि मो सहरोज व सअनि शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बलों द्वारा की गयी छापामारी में सुप्तावस्था में गिरफ्तार कर लिया।

वापसी के क्रम में परतोकरहरी गांव के पवन कुमार के घर की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पवन ड्रग नारकोटिक्स ऐक्ट में फरार चल रहा था। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

नवादा : आरोग्य प्रयाग राज हॉस्पिटल, नवादा के योग्य अनुभवी एवं विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जेहल प्रसाद बीएड कॉलेज प्रांगण में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया उद्घाटन नवादा के विधायक विभा देवी द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के स्वास्थ्य सेवा अभियान के तहत एमएलसी अशोक कुमार के विशेष आग्रह पर यह शिविर लगाया गया जहाँ सैकड़ों मरीजों का सफलता पूर्वक इलाज किया गया। मौके पर जेनरल फिजिसियन डॉ पंकज कुमार एवं शुगर रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र कुमार ने बताया कि ए.पी.आर. हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का उद्घाटन विधायक के करकमलों से किया गया था।

शिविर में नि:शुल्क चिकित्सा व्यवस्था की गई है जिसमें कई तरह की जांच भी नि:शुल्क कराइ जा रही है। खासकर ब्लड प्रेसर, ऑक्सीजन लेबल, शुगर, ब्लड की कमी आदि की निःशुल्क जांच कर उचित सलाह एवं जरुरी दवाइयाँ दी जा रही है। इसके अलावे गंभीर बिमारियों के इलाज के लिए भी इस हॉस्पिटल की सेवा ली जा रही है। इस अवसर पर विधायक विभा देवी ने कहा कि स्वस्थ ही सबसे बड़ा धन है इसलिए इसकी नियमित जांच होते रहना चाहिए।

शिविर के चिकित्सा सेवा में चिकित्साकर्मी डॉ अनिल कुमार, सूचित कुमार, नितीश कुमार, प्रवेश कुमार आदि ने सहयोग किया तो आयोजन में लल्लू प्रसाद , दशरथ प्रसाद, सुनील कुमार, इंद्रजीत, बीएड कॉलेज के प्राचार्य एवं शिक्षकगण शामिल थे। ट्रस्ट अभियान दल के अधिकारी संजय सिंह यादव, शम्भू विश्वकर्मा, लालकेश्वर राय ,सुरेन्द्र यादव, नंदकिशोर बाजपेयी आदि ने भी शिविर में अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।

नल जल योजना का पानी टंकी बना शोभा की वस्तु

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड सदर पंचायत नारदीगंज के वार्ड संख्या एक में निर्मित पानी टंकी शोभा की वस्तु बनकर रह गई है।तीन साल पूर्व इस वार्ड में हर घर में नल का जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण हुआ था।लेकिन इस टंकी से आज तक वार्ड संख्या एक के लोगों के गले का प्यास नहीं बुझ पाया।ऐसा जनप्रतिधि और अधिकारियों की लापरवाही के कारण हुआ।

ग्रामीण विजय कुमार मिश्रा, सोनू पांडेय, अनिल यादव एवम सुनील यादव ने बताया कि वर्षा नहीं होने के कारण भूगर्भ का जल स्तर बहुत नीचे चला गया है, जिसके कारण वार्ड के सभी घरों का चापाकल बंद हो गया है। लोगों के पास पीने की पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है।जिसके कारण लोग दूर दूर से पानी लाने को विवश हैं। ग्रामीणों ने बताया कि तीन साल पूर्व जब वार्ड में टंकी लगाने के लिए बोरिंग का कार्य आरंभ हुआ था तब लोगों को खुशी का ठिकाना नहीं था।

सबको लगा था कि अब आदमी और पशुओं को पानी का दिक्कत नहीं होगा।लेकिन टंकी लगने के बाद भी लोगों की समस्या बरकरार है।इस परिस्थिति में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय से पानी टंकी चालू करवाने की मांग की है।ताकि आदमी और पशु को पीने का पानी मिल सके।नल जल योजना के जेई रूपम जी ने बताया कि नारदीगंज पंचायत के वार्ड संख्या एक में पानी टंकी चालू नहीं होने की जानकारी मिली है।दो दिन बाद इसे चालू कर दिया जाएगा।

तांत्रिक के चक्कर में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस के प्रति लोगों में आक्रोश, की गई धक्का-मुक्की, शव को छीनकर ले गए ग्रामीण, पथ जाम

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है। क्षेत्र के झौर गांव में रविवार की शाम एक युवक अनिल तांती पिता सुरेन्द्र तांती उम्र 25 वर्ष की घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। गांव के दो टोला के लोगों के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद का परिणाम बताया जा रहा है। दिन में भी दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए थे।

3 लोगों को पीएचसी से गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर किया गया था। उसके बाद फिर तनाव बढ़ा और गोली मारकर हत्या कर दी गई। पीड़ित पक्ष के लोग पुलिस के रवैये से खासे आक्रोशित हैं। आरोप है कि कई दिनों से जारी तनाव की सूचना देने के बाद भी पुलिस गांव नहीं पहुंची।

तांत्रिक के चक्कर में बढ़ा विवाद

बताया जाता है कि 10 जुलाई को गांव में भुटाली महतो के घर चोरी की वारदात हुई थी। चोर तक पहुंचने और चोरी गए सामान की बरामदगी के लिए गया जिले से कटोरा उड़ाने वाले किसी तांत्रिक को बुलाया गया था। तांत्रिक का कटोरा विद्या तांती के घर तक पहुंचा था। विद्या तांती वारिसलीगंज बाजार में टेलरिंग का काम किया करते हैं।

तांत्रिक के कहे अनुसार भुटाली और उसके समर्थकों ने पंचायत लगाकर विद्या तांती पर 4 लाख रुपये जुर्माना लगा दिया। दो दिनों में राशि भुगतान का फरमान जारी किया गया था। इसके बाद तांती और महतो टोला के लोगों के बीच विवाद बढ़ा हुआ था। तांती टोला के लोगों का कहना था कि जब चोरी की ही नहीं तो जुर्माना देने का सवाल ही कहाँ है। जुर्माना की भारी भरकम राशि देने में परिवार समर्थ नहीं था।

कई दिनों से था तनाव

पिछले 2-3 दिनों से तनाव बढ़ा हुआ था। सूचना के बाबजूद पुलिस कुछ भी नहीं कर रही थी। तांती टोला के लोगों का गांव से निकलना मुश्किल कर दिया गया था। रविवार की दोपहर दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई। आधा दर्जन लोग घायल हुए। दोनों पक्षों के तीन लोग रेफर किये गए।

घटना के कुछ घंटे बाद फिर से भुटाली के समर्थक तांती टोला पर चढ़ाई करने पहुंच गए। इस दौरान कथित चोरी के आरोपित विद्या तांती के भतीजा को सीने में गोली मार दी गई। ग्रामीण बाइक से लेकर उसे पीएचसी वारिसलीगंज पहुंचे। जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

पुलिस से हुई नोकझोंक, शव ले गए ग्रामीण

युवक की मौत की सूचना के बाद वारिसलीगंज थाना की पुलिस पीएचसी पहुंच शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास की। तब ग्रामीण भड़क गए और पुलिस से शव को छीनकर अपने साथ ले गए। झौर मोड़ के पास शव को रखकर आवागमन ठप कर दिया गया है। संवाद प्रेषण तक जाम नहीं हटा था। लोगों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है। बताया गया कि वहां के थानेदार राजीव पटेल छुट्टी पर हैं। अश्विनी कुमार प्रभार में हैं। पुलिस लोगों को समझाने-बुझाने में जुटी है।