Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

आवासीय ब्राइट कैरियर की अमृतांशी ने स्कूल में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया

– सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट के बाद विद्यार्थियों में दिखा उत्साह, स्कूल प्रबंधन ने मनाई खुशी

नवादा नगर : सीबीएसई बोर्ड के द्वारा जारी किए गए दसवीं के रिजल्ट में आवासीय ब्राइट कैरियर के विद्यार्थियों का जलवा रहा। स्कूल की छात्रा अमृतांशी ने सबसे अधिक अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आवासीय ब्राइट कैरियर अकादमी श्याम नगर नवादा के सीबीएसई दसवीं बोर्ड के नतीजे ने शहर को चौंकाया। इस बार 5% विद्यार्थी 90 या उससे ज्यादा प्रतिशत, 30% बच्चे 80 या 80 से ज्यादा प्रतिशत तथा बचे हुए सभी बच्चे 70 या 70 से ज्यादा प्रतिशत प्राप्त कर स्कूल के नाम को उसके उत्कर्ष पर पहुंचाया। स्कूल के निदेशक कार्यानंद शर्मा के नेतृत्व में स्कूल में चलाए गए शैक्षणिक गतिविधियों का असर रहा कि विद्यार्थियों ने कई विषयों में बेहतर रिजल्ट हासिल किए हैं।

निदेशक ने कहा कि यह विद्यार्थियों की मेहनत और शिक्षकों के द्वारा बताए गए मार्गदर्शन का असर है कि स्कूल के विद्यार्थी बेहतर रिजल्ट प्राप्त किए हैं। उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सफल विद्यार्थियों ने स्कूल परिसर में आकर खुशी मनाते हुए सफलता का श्रेय गुरुजनों को दिया। स्कूल प्रबंधन के द्वारा सभी सफल विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई।

विशाल कुमार की रिपोर्ट