23 जुलाई : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

जदयू एमएलसी डॉ खालिद अनवर ने अल्पसंख्यकों तक पहुंचाया सरकार का संदेश

नवादा : कारवान-ए-फिक्र व अमल अभियान के 52 दिवसीय दौरे पर सूबे के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे जदयू एमएलसी डॉ. खालिद अनवर शुक्रवार को जिले के पकरीबरावां पहुंचे। उन्होंने पकरी गांव स्थित पकरीबरावां दक्षिणी के सरपंच दरख्शां इरम के आवास के पास लोगों से मुलाकात की। लोगों से उनकी परेशानियों को जाना। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में अल्पसंख्यकों के लिए कई काम हुए।

अल्पसंख्यकों के लिए कई योजनाएं चलाई गई, जिसका सीधा लाभ लोगों को मिला है। उन्होंने लोगों को शिक्षा को लेकर जागरूक किया। कहा लोग जागरूक होकर सामाज में भी जागरूकता लाएं। उन्होंने सामाजिक सौहार्द पर भी बल दिया। मुसलमानों को राजनीति से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि मुसलमान वैसे राजनीतिक पार्टियों से जुड़े जो आपके लिए सदा हितैषी रही है।

swatva

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुसलमानों का सच्चा मसीहा बताया। इससे पहले उन्होंने पकरी स्थित मस्जिद गए, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने मस्जिद में जुमे की नमाज भी अदा की। मौके पर सरपंच प्रतिनिधि मो. नेयाज अख्तर, मुखिया प्रतिनिधि फारुख आजम, पूर्व जिला पार्षद अनवर भट्ट, हाफिज नौशाद, पूर्व मुखिया शकील अहमद, वसीम अहमद खान, मो. जावेद सहित अन्य मौजूद थे।

नाबालिग का अपहरण, तफ्तीश में जुटी पुलिस

नवादा : जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अकौना गांव से नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया। परिजनों ने गांव के ही युवक पर अपहरण का आरोप लगाया है। इससे संबंधित आवेदन थाना को दे बरामदगी की गुहार लगायी है।

पीड़ित उपेंद्र राम ने मुफसील थाना क्षेत्र के अकौना निवासी शीतल यादव का 21 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार पर बच्ची का अपहरण करने का आरोप लगाया है। बता दें जिले में इन दिनों इस प्रकार की घटनाओं में काफी बृद्धि देखी जा रही है।

पुनर्वसु-पुष्य न भरे तलैया, फिर भरिहें अगले साल हो भईया

– दो माह में अबतक 400 एमएम की जगह सिर्फ 85 एमएम बारिश, 35 फिसदी भी धान की रोपनी नहीं

नवादा : कृषि पंडित घाघ ने कहा था “पुनर्वसु-पुष्य न भरे तलैया, फिर भरिहें अगले साल हो भईया”। काफी पूर्व कही उक्तियाँ आज चरितार्थ हो रही है। पुनर्वसु समाप्त हो गया. पुष्य भी तीन दिन गुज़र गया बावजूद नदी-नाले, ताल-तलैया तो दूर खेतों तक में दरारें पड़ी है।

सतत सुखाड़ की मार झेलने वाले किसानों को इस साल भी अकाल डर सता रहा है। धान रोपने का पूरा सीजन खत्म हो रहा है लेकिन अभी तक 35 प्रतिशत भी रोपनी भी नही हुई है। ऐसे में धान की फसल होने की संभावनाएं खत्म होती जा रही है। जिले में इस बार पिछले 10 साल में सबसे कम बारिश हुई है और यही बात किसानों के लिए चिंता का सबब बना है.पिछले साल 1 जून से 21 जुलाई तक 256 एमएम बारिश हुई थी लेकिन इस बार अब तक सिर्फ 85 एमएम बारिश हुई है.बारिश कम होने के चलते रोपनी बुरी तरह प्रभावित हुई है।

अब तक जिले में 35 प्रतिशत रोपनी का दावा किया जा रहा है. यह पिछले 3 सालों में हुई सबसे कम रोपनी है। पिछले साल 21 जुलाई तक 60 प्रतिशत रोपनी हुई थी लेकिन इस बार अधिकांश प्रखंडों में रोपनी पीछे है। नारदीगंज प्रखंड की स्थिति सबसे खराब है जहां 2% भी रोपनी नहीं हो पाई है। मौसम विभाग के अनुसार अब तक इस सीजन में करीब 400 एमएम से अधिक बारिश हो जानी चाहिए थी लेकिन जून- 22 जुलाई तक 85 एमएम ही बारिश हो पाई है। अकेले जुलाई माह में 260 एमएम बारिश होनी थी लेकिन अभी 55 एमएम में बारिश हुई है।

निर्वाध बिजली आपूर्ति का दावा फेल, किसान व आमजन परेशान

जिले में निर्बाध बिजली आपूर्ति का सरकार का दावा फेल हो गया है। प्रतिदिन बिजली की कटौती की जा रही है.जिससे इस उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। लोग बिजली की आंख मिचौनी से परेशान हैं। जिससे बच्चों की पढ़ाई एवं दैनिक दिनचर्या पर भी इसका असर पड़ता जा रहा है। सरकार निर्वाध बिजली आपूर्ति करने का ढिंढोरा पीट रही है, परंतु गर्मी के मौसम आते ही सभी पावर सबस्टेशन ओवरलोड के कारण हाफने लगते हैं।

22 दिनों से अच्छी बारिश के लिए तरस रहे किसान

जिले के कुछ हिस्सों में रिमझिम बारिश हो रही है लेकिन शेष हिस्से में सूखा पड़ा है। अधिकतर प्रखंडों के किसान बारिश का इंतजार कर रहे हैं। श्रावण माह के दूसरे सप्ताह में झमाझम बारिश के साथ जगी किसानों की उम्मीदें अब मुरझाने लगी है। श्रावण के पहले व दूसरे सप्ताह में बारिश नहीं होने के कारण खेतों में धान के बिचड़े और किसानों के चेहरे दोनों पीले होने लगे हैं। पिछले 22 दिनों से किसान बारिश की बूंद-बूंद के लिए तरस रहें हैं। बरसात के इस सीजन में अब तक औसत से आधा पानी पड़ने से लोगों को फिर सुखाड़ की चिंता सताने लगी है। खेतों में पानी की जगह फटी दरारे देखकर किसान सुखाड़ की आशंका से सहमे हैं।

कृषि पंडित घाघ कहते हैं

श्रावण मास बहे पूरबाई, बेचहू बरदा, किनहूं गाई. आज के कृषि वैज्ञानिक चाहे जो भी दावा कर लें, लेकिन पूर्व में घाघ की कही उक्तियों को झूठला पाना संभव नहीं है।

महिला ने 4 बच्चे को दिया जन्म

– बच्चे को देखने के लिए उमड़ी भीड़,चारों की मौत

नवादा : नगर के निजी क्लिनिक में महिला ने एक नहीं, बल्कि एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया, जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. दुखद बात यह कि जन्म के साथ ही चारों बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिवार वालों में मायूसी देखी गई। मां के स्वस्थ होने की खबर ने थोड़ी राहत जरूर दी है। चारों बच्चे में 3 लड़कियां एवं एक लड़का शामिल है।

बताया जाता है कि पकरीबरावां थाना क्षेत्र के दत्तरौल गांव निवासी मो कुदरुश की पत्नी शानू प्रवीण नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक एमबीबीएस डॉ मधु सिन्हा की क्लीनिक में प्रसव के लिए भर्ती हुई, जहां अल्ट्रासाउंड में पाया गया कि महिला के गर्भ में 4 बच्चे हैं। डॉ मधु सिन्हा ने पूरी तत्परता दिखाते हुए नॉर्मल डिलीवरी कराकर बच्चे को गर्भ से बाहर निकाल दिया। जन्म के बाद चारों बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। लेकिन मां पूरी तरह से सुरक्षित है।

डॉ मधु सिन्हा ने बताया कि प्रसूति महिला इमरजेंसी हालात में मेरे पास पहुंची थी। उस दौरान वह प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। अल्ट्रासाउंड में पाया गया कि उसके गर्भ में 4 बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि यह केस सिजेरियन का था, लेकिन नॉर्मल डिलीवरी कराकर बच्चे को बाहर निकाल दिया गया और प्रसूति महिला को बचा लिया गया। डिलीवरी के दौरान कुछ परेशानी हुई लेकिन मेडिकल ट्रीटमेंट से वह ठीक हो गई।

उर्वरक निगरानी की बैठक में डीएम ने दिया निर्देश

नवादा : श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की समीक्षात्मक बैठक किया। बैठक में श्री संतोष कुमार सुमन जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए जिले में खरीफ आदि फसलों के लिए उर्वरक की उपलब्धता एवं खपत के संबंध में बताया कि यूरिया-लक्ष्य 16000 एमटी, उपलब्धि-5562 एमटी, डीएपी-लक्ष्य 3000, उपलब्धि 2258, एमटी एमओपी उर्वरक -3000 एमटी लक्ष्य के विरूद्ध 04 मैट्रिक टन, एसएसपी 1000 मैट्रिक टन के विरूद्ध 843 मैट्रिक टन उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिये कि उर्वरक वितरण में किसी प्रकार की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इसके वितरण में अनियमितता नहीं हो।

उर्वरक वितरण के समय कृषि कर्मियों को दिन भर प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में किसानों को उर्वरक की वितरण निर्धारित दर एवं शर्ताें के अधीन सुनिश्चित करेंगे। अभी जिले में किसी प्रकार की उर्वरक की कोई कमी नहीं है। अभी जिले में 3000 से अधिक मैट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है और 04 दिनों के अन्दर 2800 मैट्रिक टन यूरिया जिले को मिल जायेगा। जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले में यूरिया, उर्वरक खपत के अनुसार ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि टाॅप 20 की जाॅच नियमित रूप से करायें। अभी दिसम्बर 2021 से इसकी जाॅच नहीं करायी गयी है। टाॅप-20 की जाॅच कराने से उर्वरक की कालाबाजारी पर रोक लगेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि टाॅप-20 की ससमय जाॅच कर प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करें। जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन उर्वरक वितरण की समीक्षा स्वयं करेंगे और वितरण प्रतिवेदन भी देंगे। बैठक नीतू कुमारी विधायिका हिसुआ ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में उर्वरक की कालाबाजारी बड़े पैमाने पर हुई थी, जिसमें कुछ दुकानों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया।

पुनः एक माह के बाद उसे बहाल कर दिया गया। उन्होंने कहा कि बीज का वितरण ससमय करवायें। इस बार किसानों को किसी प्रकार उर्वरक की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय, हिसुआ में पेयजल की समस्या का निदान करायें। किसानों के बिजली बिल में विसंगतियां हैं। चार-चार माह के बाद किसानों को बिजली बिल दिया जा रहा है, जिससे काफी राशि जमा करना पड़ता है। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके निदान के लिए बिजली फोरम है। इसके अलावे कार्यपालक अभियंता विद्युत को बिल को ससमय देने का निर्देश दिया।

बैठक में मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त, श्री संतोष कुमार सुमन जिला कृषि पदाधिकारी, श्री रंजन कुमार सिंह वरीय वैज्ञानिक, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्री रंजन कुमार सिंह सहायक निदेशक मिट्टी जाॅच, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

कृषि टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने लगाई कृषि पदाधिकारी को फटकार

नवादा : श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक हुई। इसमें बागवानी मिशन, कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं गव्य विकास की मासिक विस्तृत समीक्षात्मक बैठक हुई। जिलाधिकारी ने किसानों को दिये जा रहे कृषि यंत्र वितरण के संबंध में फिडबैक प्राप्त किये। इस वर्ष पराली जलाने पर (फसल का अवशेष) दस किसानों का निबंधन रद्द किया गया है। जिले में कम्बाइंड हार्वेस्टर की संख्या 80 है। वरीय कृषि वैज्ञानिक श्री रंजन कुमार, वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान कृषि विज्ञान केन्द्र शेखोदवरा ने बताया कि जिले में 595 एकड़ में पराली नहीं जाने का कार्य का अवलोकन किया जा रहा है।

जिले में कुल 02 लाख एकड़ में धान की फसल लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी हार्वेस्टर में एसएमएस लगाने पर पराली जलाने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। हैपिसिडर, राउन्डबेलर आदि कृषि यंत्रों के प्रयोग से पराली जलाने की समस्या का समाधान होगा। इसके अलावे बाईडिकम्पोजर के माध्यम से भी फसल अवशेष को नष्ट किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने आत्मा के माध्यम से इसका प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के किसानों को आय दुगुनी करने के लिए कृषि कार्य के अलावे बागवानी, मिशन, मशरूम उत्पादन, मत्स्य पालन, गव्य विकास, पान की खेती आदि से भी जोड़ने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया। उन्होंने कहा कि जिले में इसके लिए पर्याप्त संसाधन है। किसानों को जागरूक कर और ससमय सरकार के द्वारा दिये जा रहे अनुदान से आच्छादित करना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि एसष्ट्रावेरी, ब्रोगली आदि के उत्पान से भी किसानों को अतिरिक्त लाभ प्राप्त होंगे।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समस्या को तत्काल निवारण करने का उपाय करें। राउन्ड बेलर और हैपीषिडर कृषि यंत्रों के बारे में स्थानीय किसानों को जानकारी दें, जिससे कि वे लाभ उठा सकें। जिले के प्रगतिशील किसान ,मनोज कुमार, पंकज कुमार, नागेन्द्र कुमार के द्वारा किये जा रहे कृषि/उद्यान के संबंध समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में मशरूम उत्पादन की काफी संभावना है। इससे किसानों को काफी लाभ प्राप्त होगा। वरीय कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि मशरूम के लिए स्पाॅन बीज की काफी कमी होती है जिससे मशरूम के उत्पादन में बाधा सामने आती है। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए हमारे स्तर से विभाग को पत्र भेजें जिससे कि स्पाॅन बीज का उत्पादन हो सके। मत्स्य पदाधिकारी ने बताया कि हरदिया डैम में बड़े पैमाने पर मत्स्य उत्पादन करने के लिए केस कल्चर की तकनीक अपनायी जा रही है।

जिलाधिकारी ने कहा कि झारखंड में कई वर्षाें पहले से मत्स्य उत्पादन केस कल्चर के माध्यम से किया जा रहा है। मधुमक्खी पालन की भी समीक्षा की गयी जिसमें बताया कि 1700 मधुमक्खी पालन बाॅक्स जिला को आपूर्ति करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि मधुमक्खी पालन से संबंधित सभी प्रकार के साधन इच्छुक किसानों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। पान की खेती की विस्तृत समीक्षा की ।

जिलाधिकारी ने कहा कि धान, गेहूं के अलावे सब्जी की खेती, मशरूम उत्पादन, मत्स्य पालन, पान की खेती, गौ पालन, बकरी पालन आदि के संबंध में भी किसानों को चैपाल और पाठशाला आयोजित कर बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें, जिससे कि किसानों को अतिरिक्त लाभ प्राप्त हो सके। जिला गव्य विकास पदाधिकारी ने बताया कि दो गाय का 160 यूनिट और 04 गाय का 80 यूनिट जिले को दिया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि कैम्प लगाकर बड़े पैमाने पर इच्छुक किसानों को उन्नत नस्ल का गाय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। आकस्मिक फसल योजना का प्रतिवेदन विभाग को 25 मई 2022 तक भेजा जाना था। लेकिन जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा ससमय नहीं भेजने पर जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया और भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृति होने पर विधि-सम्मत कार्रवाई की चेतावनी दिया।

बैठक में मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त, श्री संतोष कुमार सुमन जिला कृषि पदाधिकारी, श्री रंजन कुमार सिंह वरीय वैज्ञानिक, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्री रंजन कुमार सिंह सहायक निदेशक मिट्टी जाॅच, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष बने प्रवीण

नवादा : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ नारदीगंज प्रखंड इकाई का चुनाव कराया गया। चुनाव शनिवार को राजकीय बुनियादी विद्यालय परिसर में हुआ। चुनाव प्रभारी डा0 रवि शंकर कुमार व पर्यवेक्षक के रूप में संजय भारती के देखरेख में चुनाव हुआ । अध्यक्षता संघ के राज्य प्रतिनिधि मनोज कुमार झा ने की।

चुनाव के दौरान संघ के राज्य प्रतिनिधि विपिन कुमार विमल,रवि नंदन के अलावा जिला प्रतिनिधि में सुनील कुमार,अखिलेश किशोर,मांडवी कुमारी,अर्जुन कुमार, एस0 एम0 शरीक अख्तर,प्रमिला कुमारी,श्री निवास,दिनेश पासवान की मौजूदगी में चुनाव सम्पन्न हुआ।

सर्वसम्मति से अध्यक्ष के पद पर प्रवीण कुमार को चयनित किया गया। सुरेन्द्र कुमार को सचिव, विशाल चंद्र को कोषाध्यक्ष, पल्लवी लिसा को वरीय उपाध्यक्ष, सुबोध कुमार को उपाध्यक्ष के पद पर चयन किया गया। इसके अलावा विश्वनाथ को संयुक्त सचिव,शैलेश कुमार को कार्यालय सचिव,राधे कुमार को प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी,दिलीप पासवान को अंकेक्षक के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई ।

मुखिया, वार्ड, संग ग्रामीणों ने आवास सहायक पर लगाया कमीशन वसूलने का आरोप

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड स्थित मेसकौर पंचायत की आवास सहायक संतोष कुमार पर पंचायत की ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में नाजायज कमीशन वसूलने का आरोप लगाया है।ग्रामीणों ने बताया कि संतोष कुमार पंचायत में आकर कहता है कि लाल कलम चला देंगे तो तुम्हारा कोई किस्त नहीं मिलेगा इसलिए कमीशन के तौर पर हमें दस हजार तो किसी से पंद्रह हजार देनें का धौंस दिखा रहा है।

मेसकौर पंचायत मुखिया रामनंदन प्रसाद ने बताया की आवास सहायक मेरे मना करने के बाद भी लाभुकों से किसी से दस हजार तो किसी से पंद्रह हजार नजायज पैसा वसूल रहा है जो सरासर गलत क है। मुखिया रामनंदन प्रसाद तथा वार्ड रंजीत कुमार ने जिलाधिकारी से आवास सहायक संतोष कुमार पर अविलंब कार्रवाई कर इसे तत्काल हटाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here