Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

रिजल्ट में अव्वल साबित हुआ दिल्ली सेंट्रल स्कूल, स्कूल परिवार में खुशी

– सफल विद्यार्थियों ने कई विषयों में अधिकतम अंक प्राप्त किया

नवादा नगर : सीबीएससी दसवीं के रिजल्ट में दिल्ली सेंट्रल स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने आप को अव्वल साबित किया है। स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता प्राप्त करते हुए कई विषयों में अधिकतम अंक प्राप्त किए। स्कूल के निदेशक प्रेम सिन्हा ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में और बेहतर करने का आशीर्वाद दिया। दिल्ली सेंट्रल स्कूल कोनिया पर, नवादा परिसर में छात्र-छात्राओं ने खुशी मनाते हुए एक दूसरे को गले लगाया तथा मुंह मीठा कर बधाई दी। इस दौरान स्कूल परिवार के लोग सक्रिय रूप से जुटे रहे।

स्कूल प्रबंधन के प्रेम सिन्हा ने बताया कि स्कूल के विद्यार्थियों का रिजल्ट शानदार रहा है। कोविड-19 संक्रमण की समस्या के बावजूद विद्यार्थियों ने जिस प्रकार से तैयारी की उसका रिजल्ट सामने है। स्कूल के अंकित पांडे ने 91%, मनीष कुमार ने 90%, प्रणब कुमार ने 88%, आलोक कुमार ने 87.88%, ओमप्रकाश ने 87.2%, रवीश कुमार ने 87%, आकांक्षा कुमारी ने 86%, सोमनाथ कुमार ने 85%, रवि कुमार ने 85%, यारव कुमार ने 80%अंक प्राप्त किए।

विद्यार्थियों का कई विषयों में बेहतर प्रदर्शन रहा है गणित में 94%, हिंदी में 93, साइंस में 93 जैसे उच्च अंक विद्यार्थियों ने प्राप्त किए। विद्यार्थियों की सफलता पर स्कूल परिवार के सदस्यों ने सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया। निदेशक प्रेम सिन्हा, सह निदेशक अर्चना सिन्हा आदि ने सभी सफल विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए मार्गदर्शन क्लास संचालित करने की बात कही।