Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

22 अगस्त : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

मंत्री बनने के बाद पहली बार मधुबनी आये स्थानीय विधायक समीर महासेठ का हुआ जोरदार स्वागत, लोगों ने किया नागरिक अभिनंदन समारोह

मधुबनी : राजद में अच्‍छी पैठ रखने वाले समीर कुमार महासेट को इस सरकार में नए मंत्र‍िमंडल में जगह म‍िली है। उनको पहली बार उद्योग मंत्री बनाया गया है। इनके मंत्र‍ी बनाए जाने से ज‍िले में खुशी की लहर है। नागरिक अभिनंदन समारोह में उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ को आयोजन समिति के सदस्य समाजसेवी अरुण राय, निर्मल राय, सुनील नायक, पप्पू सिंह, कप्पू सिंह, वीरेंद्र सिंह, गणेश सिंह सहित अन्य लोगों द्वारा मखाना माला एवं पाग, दोपटा से सम्मानित किया। बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में समारोह को पूर्व विधायक रामकुमार यादव, सीताराम यादव, रामावतार पासवान, समाजसेवी अरुण राय, निर्मल राय, सुनील नायक सहित महागठबंधन के अन्य नेताओं ने संबोधित किया।

वहीं, मंच संचालन उदय जायसवाल व सुनील नायक ने किया। मंत्री को मिथिला पेंटिंग, पाग, दोपटा भी भेंट की गई। समारोह में पूर्व विधायक सीताराम यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो० शीतलांबर झा, मिथिलेश झा, अनिल सिंह, निवर्तमान मुख्य पार्षद सुनैना देवी, मो० साकिर हुसैन, धीरज सिंह, विजय राय, प्रत्युष कुमार, अवधेश प्रसाद, कृष्णकांत झा गुड्डू, मो० जहांगीर अली, असलम अंसारी, प्रो० जे.पी. सिंह, लव कुश शर्मा, मेराज आलम, केदार झा, वारिस अंसारी, अरुण यादव, सुरेशचंद्र चौधरी, संजय मिश्रा, अमानुल्लाह खान, देव नारायण यादव, अमरेंद्र चौरसिया, चंद्रशेखर झा सुमन, सुरेन्द्र महतो आदि भी मौजूद थे।

सभा को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि मिथिला का औद्योगिक क्रांति के प्रतीक मधुबनी के लोहट चीनी मिल परिसर में आने वाले महीनों में दो एथेनाल उत्पादन इकाई की शुरूआत की जाएगी। सकरी व रैयाम चीनी मिल को शुरू करने की संभावनाओं की तलाश कर बिहार सरकार को प्रस्ताव भेजी जाएगी। लोहट चीनी मिल परिसर में दो एथेनाल उत्पादन इकाई की शुरूआत से मधुबनी सहित मिथिला के दस हजारों लोगो को रोजगार मिलेगा।

सैकड़ों उद्यमियों को कृषि आधारित लघु उद्योग के माध्यम से रोजगार के अवसर मिलेंगे। पलायन रुकेगा। किसान खुशहाल होंगे। इससे बिहार को आत्मनिर्भर बनाने में सफलता मिलेगी। मंत्री ने कहा कि लोहट चीनी मिल परिसर में 800 करोड़ से अधिक राशि से दो इथेनाल उत्पादन इकाई शुरू होने से प्रारंभिक दौर में प्रतिदिन करीब पांच लाख लीटर इथेनाल का उत्पादन होगा। इसके लिए प्रतिदिन 260 टन से अधिक मक्का, चावल, गन्ना की खपत होगी। इससे पशु आहार एवं पोल्ट्री आहार का उत्पादन होगा।

इथेनाल उत्पादन इकाई द्वारा किसानों को धान व गेंहू के बीच के समय में मक्का उत्पादन की ट्रेनिंग और प्रोत्साहन दिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि दरभंगा सुगर कंपनी के तहत वर्ष 1914 में लोहट चीनी की स्थापना किया गया था। मंत्री ने कहा कि राज्य में घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देकर उत्पादित वस्तुओं की बिक्री बढ़ाई जाएगी। उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिहार में उत्पादित वस्तुओं की खरीदारी से यहां के उत्पादकों की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी। सरकार को जीएसटी का लाभ मिलेगा, जिससे बिहार का विकास आगे बढ़ेगा।

बता दें कि समीर कुमार महासेठ पहली बार 2015 में राजद कोई से मधुबनी के विधायक बने। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में समीर कुमार महासेठ ने राजद प्रत्याशी के रुप में लगाताद दूसरी बार चुनाव में जीत दर्ज की। पूर्व मंत्री राजकुमार महासेठ के पुत्र समीर महासेठ को पहली बार मंत्री बनाया गया है। इससे पहले वे स्थानीय क्षेत्र प्राधिकार, मधुबनी से विधान परिषद सदस्य भी चुने जा चुके हैं।

मधुबनी शहर के गिलेशन बाजार निवासी समीर कुमार महासेठ एम.कॉम. डिग्रीधारी हैं। समीर महासेठ वैश्य समाज से आते हैं। पिछले चुनाव में मधुबनी विधानसभा सीट से इन्होनें एनडीए के घटक दल रहे वीआइपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे भाजता नेता सुमन महासेठ को पराजित किया था। इस बार के मंत्रिमंडल में वैश्य समाज से एकमात्र चेहरा समीर महासेठ ही रहे हैं। राजद ने इन्हें मौका देकर वैश्य समाज पर अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश की है। इनके विरूद्ध कोई आपराधिक मामला नहीं है।

बताते चलें क‍ि मधुबनी ज‍िले कुछ ऐसे नाम थे, ज‍िन्‍हें पहले से मंत्री बनना तय माना जा रहा था। नागरिक अभिनंदन समारोह में पत्रकारों से कहा कि उद्योग विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन की गति को बढ़ाने की आवश्यकता है। पूरे प्रदेश में नए-नए उद्योग लगाकर हम रोजगार का सृजन करेंगे। उद्योग मंत्री ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश होगी कि बिहार के प्रोडक्ट पूरे देश में दिखें। कुटीर उद्योगों के साथ-साथ बड़े उद्योगों का भी विकास हो। हर माह एक हजार उद्योग लगे इस लक्ष्य पर हम काम आगे बढ़ाएंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ अधिक से अधिक लाभुकों तक पहुंचाया जाए। बिहार में निवेश को इच्छुक उद्यमियों सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से हर प्रकार की सुविधा दी जाए। उन्होंने कहा कि वह स्वयं जाकर नए उद्यमियों को बिहार में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।

विभाग के अधिकारियों ने उद्योग मंत्री को विभाग की नयी नीतियों व उद्यमियों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। उद्योग विभाग सूबे में औद्योगीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए बिहार में बने उत्पादों की बिक्री पर जोर देगा। राज्य के लोगों से बिहार में बने उत्पाद खरीदने की अपील की जाएगी। इसके साथ ही सूबे में निवेश को बढ़ावा देने के लिए देश-विदेश की कंपनियों को फैक्ट्री लगाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए विभाग जरूरी तैयारी कर रहा है। तीन माह में कार्य दिखने लगेगा। बिहार को इंडस्ट्रियल हब बनाया जाएगा। इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी को दूर की जाएगी। बेला औद्योगिक क्षेत्र को बेहतर बनाया जायेगा, इसके लिए जरूरी तैयारी चल रही है। सीएम उद्यमी योजना के तहत स्टार्टअप शुरू करने के लिए युवाओं को राशि उपलब्ध करायी जा रही है। इसके लिए करीब 16 हजार युवाओं का चयन हुआ है। उन्होंने भाजपा पर बिहार को बदनाम करने का आरोप लगाया।

भाजपा द्वारा बार-बार जंगलराज का मुद्दा उठाया जा रहा है। इससे राज्य की छवि पर असर पड़ेगा। इसका खामियाजा राज्य के लोगों को उठाना पड़ सकता है। बिहार में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है, ऐसे में लोग नौकरी की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन करते हैं। वहीं, अब इस मामले को लेकर बिहार सरकार के नए उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला।

उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने दो करोड़ नौकरी दी होती, तो पलायन की स्थिति न बनती। भारत सरकार अपने कर्तव्यों का पालन करे, हम अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। तो बिहार का विकास जरूर होगा और हर हाथ को काम मिलेगा। उन्होंने कहा कि कहा कि हमारे नेता ने हम पर जो विश्वास जताया है, उनके सपनों को पूरा करूंगा। उद्योग विभाग बड़ा विभाग है, सरकार हो या आम जनता सभी को इस विभाग से काफी उम्मीद रहती है।

पर्यावरण समिति की बैठक हुई आयोजित, जिला पर्यावरण योजना पर हुई विस्तृत चर्चा

मधुबनी : जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला पर्यावरण समिति अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला पर्यावरण समिति की बैठक आहूत हुई। इस बैठक के दौरान राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण द्वारा पारित न्यायादेश के आलोक में जिले के सभी हितधारकों के साथ हुई बैठक के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी सह संयोजक, जिला पर्यावरण समिति, वैज्ञानिक बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, पटना द्वारा जिला पर्यावरण योजना पर विस्तृत चर्चा की गई।

वैज्ञानिक बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद पटना के द्वारा बताया गया कि राज्य स्तर से जिला पर्यावरण योजना तैयार करने हेतु आरएसपी ग्रीन लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड औरा, कोलकाता को चयनित किया गया है। इनके द्वारा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नई दिल्ली द्वारा स्वीकृत टेंपलेट डाटा जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों जैसे उद्योग विभाग, पंचायती राज, लघु एवं जल निस्सरण, खनन विभाग, नगर आयुक्त, मधुबनी एवं प्रदूषण नियंत्रण परिषद आदि के बीच वितरित किया गया। सभी हित धारकों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि दिए गए टेंप्लेट डाटा में अपेक्षित सूचनाओं का संग्रहण कर एक सप्ताह के अंदर समर्पित करें, ताकि जिला पर्यावरण योजना पर अग्रेतर कार्य किया जा सके।

उक्त अवसर पर वन प्रमंडल पदाधिकारी मिथिला वन प्रमंडल दरभंगा, उप विकास आयुक्त, मधुबनी विशाल राज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, शैलेंद्र कुमार, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, रमेश कुमार शर्मा, शंभू प्रसाद, वैज्ञानिक, बिहार स्टेट प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, मुजफ्फरपुर सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

पांच सालों से सड़क अतिक्रमण को हटाने में विफल है विभागीय अधिकारी

कलुआही,मधुबनी : जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के मलमल उत्तर पंचायत के राढ़ गांव में सरकारी सड़क पर से अतिक्रमण हटाने के लिए पाँच साल से कार्यालय का चक्कर लगा रहे है सेवानिवृत्त फौजी तनुकलाल साह।

आपको बता दे की राढ़ गांव में कलुआही से बासोपट्टी जाने वाली मुख्य सड़क से पूर्व बद्री मुखिया के घर से लेकर राजेंद्र यादव के घर तक जाने वाली सरकारी रास्ता को मुख्य रूप से गांव के ही बद्री मुखिया, भजन मुखिया, भागवत मुखिया, पलट मुखिया, दुलारचंद्र मुखिया एवम् बालबोध मुखिया सहित कई लोगों ने खेसरा सं-232 पर कई वर्षों से सड़क अतिक्रमण कर पक्का मकान बना लिया है, जिसके चलते बड़ी आबादी वाले मोहल्ला में लोगों का आवागमन बाधित है।

राढ़ निवासी सेवानिवृत्त फौजी तनुक लाल साह ने वर्ष 2018 से अतिक्रमण हटाने के लिए अंचल कार्यालय से लेकर जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय तक चक्कर लगा रहा है, लेकिन आज तक अतिक्रमण हटाने में प्रशासन विफल रही है। अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी एवं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए सीओ कलुआही को कई बार आदेश दे चुका है, लेकिन फिर भी प्रशासन एवं अतिक्रमण कारी के बीच चूहा बिल्ली का खेल जारी है।

उक्त आदेश के आलोक में सीओ रसिकलाल टुड्डू ने सड़क की नापी कर अतिक्रमित भूमि को चिन्हित कर निशान लगाकर कई दिन पूर्व अतिक्रमण कारी को खाली करने के लिए कई बार नोटिस दिया गया, लेकिन अतिक्रमण कारी खाली करने का समय लेकर वर्षों से अतिक्रमण किया हुआ है, एवं प्रशासन को ठेंगा दिखाता रहा है। गुरुवार को अतिक्रमण स्थल पर सीओ ने ग्रामीणों के समक्ष सभी अतिक्रमणकारियों को शीघ अतिक्रमण हटाने का निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित समय सीमा के अधीन अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए जिला से पुलिस बल लाकर अतिक्रमण खाली करने की दिशा में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यहाँ के ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा कई बार हुआ हुआ है, अतिक्रमण कारी समय लेकर कई बार सरकारी आदेश का उल्लंघन क़र करते आ रहा है। यहाँ के ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि अगर अब अतिक्रमण शीघ्र नहीं हटाया जाता है, तो ग्रामीणों द्वारा विभागीय अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

कलुआही जिला परिषद् सदस्या किसानों के लिए वरदान साबित, खेतों में पानी हेतु निजी खर्च से कराई बांध निर्माण

कलुआही,मधुबनी : जिले में हर तरफ सुखाड़ के मार से किसान परेशान है, क्योंकि वर्षा नग्न के बराबर हुआ है। तो वही दूसरी तरह कलुआही जिला परिषद् सदस्या रेणु कुमारी किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। जहां अपने निजी खर्च से किसान के खेतों में पानी पहुंचाने के लिए जगह-जगह बांध का निर्माण करा रही है। आपको बता दे की पिछले महीने उन्होंने किसान के खेतों में पटवन के लिए कलुआही गेना फाटक के पास बांध का निर्माण किया था।

वही जिप सदस्य रेणु कुमारी ने बताया की मलमल उत्तर पंचायत के राढ़-बलुआ टोल के किसानों के मांग पर कमला नहर पर शनिवार को बांध का निर्माण किया गया है। वही उन्होंने कहा की हम खुद किसानी और खेती से जुड़े है हम किसानों का दर्द जानते है, किसान हमारे अन्नदाता है। इसलिए हमेशा खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों के साथ है, उक्त बांध निर्माण से पंचायत के कई गांवों के किसान के खेतों में पानी मिलना शुरू हो गया है।

वही अगला लक्ष्य प्रखंड के डोकहर में बांध निर्माण का है। इधर बांध बंध जाने से क्षेत्र के किसानों ने हर्ष व्याप्त कर जिप सदस्या के कार्य का सराहना किया। इस मौके पर सगमलाल यादव, सरोज यादव, कृष्णदेव यादव, वार्ड सचिव विनोद यादव, हंसलाल यादव, राजेश्वर यादव, रंजित यादव, प्रीतम यादव, सुबोध यादव एवं सीताराम यादव सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।

तीन पियक्कड़ को बिस्फी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

मधुबनी : बिस्फी थाना क्षेत्र से बिस्फी थाना अध्यक्ष के नृतुत्व में शराब कारोबारी एवं शराब पियक्कड़ को धर पकर अभियान चलाया गया जिसमें सादुल्लापुर गांव निवासी मो जिलानी बैद्यनाथ चौक के समीप शराब पीकर हंगामा कर रहे थे वही सिंघिया गांव निवासी एवं घाट भटरा गांव निवासी मिथिलेश दास ये तीनो शराब पी कर हंगामा कर रहे थे इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना दी गई जहां बिस्फी थाना के गस्ती दल ने शराब पियक्कड़ को गिरफ्तार कर ली गई बिस्फी थाना अध्यक्ष राज कुमार राय ने बताया कि तीनो शराबी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

वहीं, एक अन्य मामले में तीन कांड में जप्त 13 लीटर देशी नेपाली शराब विनष्टीकरण किया गया। बिस्फी थाना परिसर में सोमवार को बिस्फी सीओ श्रीकांत सिन्हा एवं बिस्फी थाना अध्यक्ष राज कुमार के अध्यक्षता में तीन कांड में जप्त किये 13 लीटर नेपाली देशी शराब विनष्टीकरण किया गया।

वयोवृद्ध कांग्रेस नेता का निधन

कलुआही,मधुबनी : प्रो० शीतलाम्बर झा अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि एकीकृत खजौली प्रखंड कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष, ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष, कलुआही प्रखंड के हरिपुर डीह टोल निवासी 85 वर्षीय देवकांत झा का आकस्मिक निधन से सम्पूर्ण कांग्रेस परिवार मर्माहत है। वे कुशल संगठन कर्ता के साथ-साथ अपने क्षेत्रों में काफी लोकप्रिय थे।

उनके निधन पर पूर्व केंद्रीय गृहराज्य मंत्री डॉ० शकील अहमद ने कहा है कि देवकांत बाबू सच्चे मायने में कर्मठ कांग्रेसी रहे। वे नेकदिल इंसान थे। महाविधालय में कार्यरत रहते हुए भी वे समाज सेवा में कभी कमी नही की अपने इलाके के विकास के लिए सदैब तत्पर रहा करते थे। वे मिलनसार एवं मृदुभाषी स्वभाव के थे। इनके निधन से कांग्रेस पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है, जिसे निकट भविष्य में भरना मुश्किल है।

संवेदना प्रगट करने बालों में पूर्वमंत्री कृपानाथ पाठक पूर्व विधायक भावना झा, सुनील कुमार झा, वैद्यनाथ झा, दीपक कुमार सिंह, ज्योतिरामन झा बाबा, अमानुल्लाह खान, मनोज मिश्रा, शमीम आजम मुन्ना, अशोक कुमार चौधरी, मो० आकिल अहमद, मो० सबीर, अविनाश झा, कौशल किशोर चौधरी, सुरेशचंद्र झा रमन, सुरेन्द्र महतो आदि है।

शिक्षा का प्रचार-प्रसार कीजिए, अपने खोये हूए अस्मिता को वापस लाने के लिए कदम से कदम मिलाकर चलिए : विनोद सिंह कुशवाहा

मधुबनी : नगर के चकदह मे स्थित जिला कुशवाहा महासभा छात्रावास के सभागार मे जिला कुशवाहा महासभा के सचिव सह जनता दलयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह कुशवाहा द्बारा शिक्षाविदो के लिए एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख़्य अतिथि के रूप मे इस सम्मान समारोह मे मुख़्य अतिथि के रूप मे उद्योग विभाग,मधुबनी से महाप्रबंधक के पद से सेवानिवृत्ति विनोद क़ुमार सिंह शामिल हूए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णदेव महतो ने किया। सम्मान समारोह मे माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य जिला, अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियो व हाल मे जिले के विभिन्न विद्यालयो के लिए चयनित प्रधानाध्यापको का मिथिला की परंपरा के अनुसार सम्मानित किया गया। जिसमें डॉक्टर प्रमोद क़ुमार, राज्य परिषद सदस्य, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, गीत कुमारी, मंजू कुमारी समेत अन्य को सम्मानित किया गया।

प्रेस को संबोधित करते हूए जिला कुशवाहा महासभा के सचिव सह किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह कुशवाहा ने कहा की सम्मान समारोह मे कुशवाहा समाज से जुड़े प्रबुद्ध, विद्वान, ज्ञानी व शिक्षा जगत से जुड़े दर्जनो लोगो को जिला कुशवाहा महासभा के द्बारा सम्मानित किया गया हैं। इन लोगो के द्बारा कुशवाहा समाज के लोगो का दशा और दिशा तय करने का काम किया जा रहा है, जो की अत्यंत ही प्रशंसनीय कदम हैं। उन्होंने बताया की इस सम्मान समारोह मे हमारे जो भी अभिभावक हैं, वो बुद्धिजीवी हैं।

समाज की दशा और दिशा को और तेजी से आगे कैसे बढ़े, कैसे पटरी पर आ सके उनसे इस मुद्दे को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। हमारा समाज हमेशा से शासन करनेवाला समाज रहा हैं, लेकिन राजनीतिक साजिश के तहत इस समाज को हाशिये पर रख दिया गया। शिक्षा से ही हम अपने खोये हूए अस्मिता को वापस पा सकते हैं। इसलिये हम अपने समाज के प्रबुद्ध लोगो से अपील कर रहे हैं की शिक्षा का प्रचार-प्रसार कीजिए और अपने खोये हूए अस्मिता को वापस पाने के लिए जिला कुशवाहा महासभा के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का काम कीजिए।

कार्यक्रम को मुख़्य अतिथि विनोद क़ुमार सिंह, डॉक्टर प्रमोद क़ुमार समेत कई लोगो द्बारा संबोधित करते हूए इस तरह के आयोजन करने के लिए संस्था के सचिव विनोद क़ुमार सिंह का मुक्त कंठ से प्रशंसा किया गया। वहीं सम्मान समारोह मे जिला कुशवाहा महासभा द्बारा मधु कुमारी, पवन क़ुमार सिंह, डॉक्टर शत्रुध्न प्रसाद, रामप्रवेश महतो, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अमरेन्द्र क़ुमार सिंह, जितेंद्र प्रसाद, डॉक्टर राजदेव महतो, ममता कुमारी, सुरेश क़ुमार सिंह, उमेश सिंह, कपिलेश्वर महतो, डॉक्टर चंदन कुमारी, डॉक्टर सत्येन्द्र क़ुमार सिंह, मंजू कुमारी, श्याम किशोर सिंह, हरिचन्द्र सिंह समेत दर्जनो शिक्षाविदो को सम्मानित किया गया। सिंह, मोहन महतो, चंद्रशेखर सिंह, गौरी शंकर सिंह एवं अन्य की भूमिका सराहनीय रही।

वहीं सम्मान समारोह मे जिला कुशवाहा महासभा द्बारा मधु कुमारी, पवन क़ुमार सिंह, डॉक्टर शत्रुध्न प्रसाद, रामप्रवेश महतो, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अमरेन्द्र क़ुमार सिंह, जितेंद्र प्रसाद, डॉक्टर राजदेव महतो, ममता कुमारी, सुरेश क़ुमार सिंह, उमेश सिंह, कपिलेश्वर महतो, डॉक्टर चंदन कुमारी, डॉक्टर सत्येन्द्र क़ुमार सिंह, मंजू कुमारी, श्याम किशोर सिंह, हरिचन्द्र सिंह समेत दर्जनो शिक्षाविदो को सम्मानित किया गया।

जन स्वास्थ्य कर्मी हुआ पुनर्गठन मीणा प्रभात बनी प्रखंड मंत्री

खजौली,मधुबनी : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ प्रखंड शाखा का पुनर्गठन किया गया है। संघ द्वारा पुनर्गठित संघ के स्थानीय पदधारकों की सूची जारी की गई है। जारी सूची के अनुसार संघ के स्थानीय अध्यक्ष के रुप में मीणा प्रभात, प्रखंड मंत्री के रुप में उपेन्द्र यादव, कोषाध्यक्ष के रुप में रिंकी कुमारी, जिला प्रतिनिधि के रुप में राघवेन्द्र कुमार, संघर्ष अध्यक्ष के रुप में रिंकी कुमारी तथा संघर्ष मंत्री के रुप में सुशीला कुमारी का सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया।

वहीं महिला उप समिति संयोजिका के रुप में रेखा कुमारी, उप संयोजिका शबनम सिंहा का तथा कार्यकारिणी सदस्य के रुप में मंजुला कुमारी, उमेन्द्र कुमार, प्रमिला कुमारी, गुलाब भंडारी का मनोनयन किया गया। उक्त जानकारी संगठन के पूर्व प्रखंड मंत्री नगेन्द्र गौर ने दी।

एटीएम बदलकर 30000 का लगा दिया झटका, जांच में जुटा प्रशाशन

बेनीपट्टी,मधुबनी : आये दिन अलग अलग तरीकों से लोगों के साथ बड़े पैमाने पर ठगी होने के घटना की जानकारी मिलती रहती है, और प्रशासन अपनी पीठ थप थपाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। लगातार थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर इस तरह की वारदात होने की सूचना मिल जाती है। ऐसा ही एक नया मामला फिर से प्रकाश में आया है, जहाँ

विगत 20 अगस्त 2022 शनिवार को बेनीपट्टी में रह रहे गुड्डु पूर्वे के साथ भी हुआ। श्री पूर्वे ने बताया कि मैं अपने निजी काम के लिये भारतीय स्टेट बैंक बेनीपट्टी की शाखा के नीचे समय करीब 12:40बजे एटीएम मशीन से पैसा निकालने के लिए पहुँचा। जैसा कि पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया की जैसे ही मैं एटीएम के अंदर दाखिल हुआ, तो मेरे पीछे तीन अज्ञात लोगों ने लाइन लगा लिया।

जब हम को पैसा निकालने में थोड़ा देर हुआ, तो उक्त लीगों में से एक ने हमारी मदद करने का झांसा दिया और तभी और दोनों जो लाइन में थे। वह भी पहुँच कर मेरी मदद का झांसा देते हुए मेरा सेक्रेट पिन भी जान लिया और चकमा देकर मेरा एटीएम बदल लिया। पीड़ित ने बताया कि मेरा खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया दिल्ली का था और उक्त ठग ने धोके से हमे सेंट्रल बैंक का ही हमशक्ल एटीएम पकड़ा दिया। पैसा नहीं निकल पाने की इस्थिति में मैं अपने निवास स्थान पर पहुँच गया। इतने में हमारे मोबाइल फोन पर बैंक से तीन बार में 30000 रुपये निकलने का संदेश देख कर हमारे होश आकाशीय पंछी की तरह उड़ गए।

मैंने फ़ौरन ही स्टेट बैंक बेनीपट्टी की शाखा में पहुँच कर इसकी सूचना दी, जहाँ शाखा प्रबंधक द्वारा हमारी मदद करते हुए, हमें शेष राशि बचाने हेतु सेंट्रल बैंक की शाखा से सम्पर्क कर एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का निर्देश देते हुए पुलिस को सूचित करने को कहा गया। तब जाकर मैं इसकी सूचना बेनीपट्टी पुलिस प्रसाशन को दिया सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस अनुसन्धान में जुट गई है और हमे हर सम्भव उचित न्याय दिलाने का भरोषा प्रशासन के द्वारा दिया गया है।

खजौली थाना का डीएसपी ने किया औचक निरीक्षण

खजौली,मधुबनी : सोमवार को मधुबनी सदर डीएसपी राजीव कुमार ने खजौली थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह को अवश्य निर्देश दिया की थाना में लंबित कांडों को त्वरित निष्पादन थाना क्षेत्र के शराब कारोबारी पर रोकथाम लगाकर शराब कारोबारीयों माफियाओं व तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजें गांजा करोबारीयों को गिरफ्तार कर जेल भेजे असमाजिक व अपराधी तत्वों को चिन्हित कर उन्हें नकेल कसने वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजें।

वही, दिवा संध्या,व रात्रि गस्ती नियमित रूप से समयनुसार थाना क्षेत्र निकालने एवं विधी व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया। इस मौके पर प्रशिक्षु दरोगा रामकुमार पासवान, एसआई सुरेश प्रसाद सिंह, एएसआई इन्द्ररदेव सिंह सहित थाना के पुलिस बल मौजूद थे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट