22 अगस्त : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

विहिप का स्थापना दिवस में 59 साल में किए गए सेवा की चर्चा

नवादा : बजरंग दल कार्यालय छत्रपति शिवाजी नगर के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद का 59 वां स्थापना दिवस मनाया गया। बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक जितेंद्र प्रताप जीतु ने स्थापना दिवस के मौके पर आये हुए दर्जनों युवाओं को संबोधित करते हुए आज ही के दिन श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक सदाशिव राव गोलवलकर जी के द्वारा विहिप की स्थापना हुई थी।

विश्व हिंदू परिषद के कैलाश विश्वकर्मा ने बताया कि किस तरह श्री राम जन्म भूमि के लिए विश्व परिषद के हजारों सदस्यों ने अपने प्राणों की बलि दी। धर्म जागरण के विस्तारक विनोद कुमार ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद विश्व का सबसे बड़ा सांस्कृतिक संगठन है। और इसके द्वारा सेवा के अनेकों कार्य किया जा रहा है। देशभर में हजारों एकल विद्यालय चल रहे हैं।

swatva

उपस्थित जिला सह मंत्री सुबोध लाल, किसान संघ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज सिंह, बजरंग दल के नगर सह संयोजक अनीश सिंह, जितेंद्र स्वाभिमान, मुकेश सिंह, सच्चिदानंद सेवाव्रती, शंभू शंकर सिंह, दुर्गा वाहिनी की सदस्य ज्योति कुमारी, प्रियंका कुमारी, प्रीति कुमारी, उपेंद्र बरनवाल, संजीव सिन्हा, नीतीश कुमार, राजा कुमार आदि ने भी इस मौके पर अपनी बातें रखी।

बिजली समस्या से परेशान किसानों के लिए चरणबद्ध आंदोलन करेंगे बादल, प्रखंडों का दौरा कर तिथि का करेंगे ऐलान

नवादा : जिले के मेसकौर प्रखंड के बारत पंचायत के पूर्व मुखिया सह न्यायिक जनसंघर्ष मोर्चा आजाद के राष्ट्रीय अध्यक्ष संगा-संजीत ऊर्फ कन्हैया कुमार बादल फिर से आंदोलन करेंगे। बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था से परेशान किसानों की समस्या को लेकर उन्होंने चरणबद्ध आंदोलन चलाने का एलान किया है।

उनके एजेंडे में शिक्षा सहित अन्य मुद्दे भी है, लेकिन फिलहाल बिजली को लेकर आंदोलन करेंगे। नियमित और फ्री 22 घंटे बिजली किसानों को मिले यह उनकी प्राथमिकता है। आंदोलन शुरू करने के पहले वे जिले के सभी प्रखंडों का दौरा कर किसानों की सभी समस्यों से रुबरू होंगे। अपने आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि जिस किसानों की बदौलत देश की पहचान है, आज बड़े दुर्भाग्य की बात है कि हमारे सम्मानित किसान बिजली की समस्या से परेशान हैं।

केन्द्र एवं राज्य सरकार कहती है कि हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता किसानों की समस्या का समाधान करना है, लेकिन हो रहा उसका विपरीत। एक तो कुदरत के प्रकोप से किसान परेशान है और इसके ऊपर से बचा हुआ समस्या विभाग द्वारा बिजली आपूर्ति बाधित कर किया जा रहा है। जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए चाहे मुझे जिस हद तक जाना पड़े।

श्रीबादल ने कहा कि सरकार कहती है अन्नदाता को 18 से 20 घंटे बिजली मुहैया होनी है। जबकि किसानों को मात्र 8 से 10 घंटे ही बिजली मिल पाती है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में जब विभाग से पूछा जाता है, तो जबाव मिलता है कि जितना सप्लाई मुझे दिया जाएगा वही न हम देंगें। हम अपने घर से तो दे नहीं सकते। अब इसमें कौन सही है और कौन गलत यह तो आने वाला समय ही तय करेगा।

आज जिले में किसानों, मजदूरों सहित गरीबों की समस्या को सुनने वाला, इनकी आवाज को सरकार तक पहुंचाने वाला कोई जनप्रतिनिधि नहीं हैं। केवल चुनाव के वक्त एक से बढ़कर एक नेता जन्म ले लेते हैं और चुनाव सम्पन्न होते हीं वे अंतर्ध्यान हो जाते हैं।

किसानों की इसी समस्या को लेकर सोमवार से सिलसिलेवार तरीके से जिले के सभी प्रखंडों का दौरा कर किसानों से मिलकर उनकी समस्या से रुबरू होना है। तदोपरान्त उनकी समस्या को लेकर जिलाधिकारी से बात किया जाएगा। इसके बाद भी अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो, गांधीवादी तरीके से चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने जिला शिक्षा कार्यालय के रवैए पर जताई चिंता, बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

नवादा : प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन, नवादा की बैठक रविवार को जिला कार्यालय फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल, नवादा में आयोजित हुई। अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रो. बिजय कुमार ने की। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रो. कुमार ने जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा प्राइवेट स्कूलों के प्रति उदासीनता पर चिंता जाहिर की।

कहा कि जिला शिक्षा कार्यालय को मालूम होना चाहिए कि कोई भी प्राइवेट स्कूल बच्चों को पढ़ा लिखा रहा है, यह सरकार का सहयोग हो रहा है। अर्थात सरकार को जो काम करना चाहिए था वह कार्य कर प्राइवेट स्कूल सरकारी कार्य में सहयोग कर रहा है। जब हम सरकार को सहयोग कर रहे हैं तो फिर मेरे प्रति सरकारी कार्यालयों की उदासीनता समझ से परे है। कई कार्य जैसे आरटीई के तहत मिलने वाली प्रतिपूर्ति राशि पिछले 5 साल से बकाया चल रहा है, इसके भुगतान में देरी की जा रही है। जबकि इसके लिए पिछले साल 8 अगस्त 21 को एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष होने के नाते मैंने मुख्यमंत्री के जनता दरबार का दरवाजा भी खटखटाया था।

तत्पश्चात सत्र- 2017-18 का मात्र प्रथम वर्ग का ही पैसा सरकार के यहां से आया, जिसका भुगतान काफी लेन-देन करके हुआ है। शेष वर्ग द्वितीय से अष्टम तक का प्रतिपूर्ति राशि का भुगतान कब होगा सवाल बना हुआ है। पदाधिकारी व कर्मचारी का एक-दो माह का वेतन कभी रुकता है तो इसके लिए काफी हाय तौवा मचता है, वहीं प्राइवेट स्कूलों को भुगतान करने में 5-5 साल की देरी की जाती है। प्रत्येक प्रस्वीकृति प्राप्त स्कूलों के पंजीकरण का विस्तारीकरण में काफी देरी की गई।

बाद में बिहार सरकार के कहने पर सभी स्कूल ऑनलाइन आवेदन किया है, इसका फिजिकल वेरिफिकेशन बहुत पहले ही हो जाना था, कुछ हुआ भी है, पिछले दिसंबर तक प्रत्येक स्कूलों को रजिस्ट्रेशन दे देना था, बारकोड स्वीकृत करना था, लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। इस प्रकार कहा जा सकता है कि प्राइवेट स्कूलों के साथ सौतेला व्यवहार जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा किया जा रहा है।

महासचिव धर्मेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मात्र 15 दिनों का समय हम लोग जिला शिक्षा कार्यालय को देते हैं, यदि इतने दिनों के भीतर कार्यालय का रवैया नहीं सुधारा गया तो हम लोग दो-दो हाथ करने को तैयार बैठे हैं। हम इन्हें छोड़ने वालों में से नहीं हैं।

सचिव मनोज कुमार मिश्रा ने कहा की 31 अगस्त 22 को प्रदेश स्तर पर पटना के रविंद्र भवन में शिक्षक सम्मान समारोह है, जिसमें नवादा से लगभग 200 शिक्षक सम्मानित किए जाएंगे। शिक्षकों को बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ. (प्रो.) चंद्रशेखर सम्मानित करेंगे। इसके बाद एसोसिएशन के राज्य प्रतिनिधि डॉ. रामानुज प्रसाद सिंह ने कहा कि अपने एसोसिएशन की मजबूती के लिए हम सब सदस्य हर वह कार्य करने के लिए तैयार हैं जिससे हमारा एसोसिएशन मजबूत होगा।

अगली बैठक 28 अगस्त 22 को फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल, आनंद नगर, चातर में रखा गया है। बैठक में जिला के सभी सदस्य स्कूलों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में लगभग 253 विद्यालय के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। बैठक में रविंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, शिवशंकर प्रसाद, अजय कुमार गुप्ता, अवधेश नारायण, शशि भूषण पांडे, प्रभात कुमार, मोहम्मद मुस्तकीम शमशेर आलम, रंजीत कुमार, रामानुज प्रसाद सिंह, धर्मेन्द्र प्रसाद सिंह, मनोज कुमार मिश्रा आदि ने अपनी बातें प्रमुखता से रखा।

नगर में जल जमाव से लोग परेशान

नवादा : नगर में जलजमाव से मुक्ति के लिए चाहे कितना भी प्रयास हो स्थिति सुधरती नहीं दिख रही है। बारिश हुई तो कहीं नाले जाम हो गए। कहीं नाले का दीवार टूट कर नाले में गिर गया तो कहीं कचरा, प्लास्टिक जमा होकर नाला ब्लॉक हो गया। सफाई कर्मी परेशान हो उठे। सफाई कर्मी दिन और रात में ब्लॉक ड्रेनेज को खोलते दिखे। इसके चलते सड़कें तालाब बन गई। आलम यह हुआ कि रात में बारिश हुई और सुबह तक कई इलाकों में पानी जमा रहा।

यह एक-दो दिन की बात नहीं है हर बरसात में ऐसा ही होता है। इसका सबसे बड़ा कारण शहर के ड्रेनेज सिस्टम का जर्जर होना है। 1- 2 नाले को छोड़ दे तो शहर का बाकी सभी नाला काफी पुराना और बेहद जर्जर हो गया है।

बारिश हुई तो शहर का सबसे प्रमुख नाला बरगेनिया पैन की दीवार बाजार समिति के पास नाले में गिर गई और पानी जाम हो गया। पार नवादा में डोभरा पर और चौधरी नगर मोहल्ले में स्थिति सबसे बदतर हो गई। नवीन नगर और पटेल नगर की ओर से निकलने वाला नाला का एक्जिट रुक जाने से नीचले मोहल्ले में पानी जमा हो गया।

दावा फेल : 60 एमएम बारिश के बाद तालाब बनी कई सड़कें, 12 घंटे तक जमा रहा पानी

01. पार नवादा नाला: नीम टोला से पावर हाउस, सुदामा नगर ,चैधरी नगर ,धोबीघाट होते सोभिया नाले में गिरने वाले नाले से निकास कई जगह अवरुद्ध है। बारिश के बाद अभी भी डोभरा पर पानी जमा हो जाता है। दरअसल पावर हाउस के पास पुल का नीचला फ्लोर का हाईट इतना ज्यादा है कि नाली से ऊपर है। सालों से इस मोहल्ले के लोगों का जीना मुहाल है।

02. बरगनिया पैन: शहर की एक चौथाई पानी का निकासी का जरिया बरगैनिया पैन ही है। विजय सिनेमा, मेन रोड, गोला रोड, अस्पताल रोड, जेल रोड, प्रसाद बिगहा, रामनगर होते हुए मोती बिगहा जाने वाली इस नाले की हालत एकदम जर्जर है। तेज बारिश से नाला पर लोड बढ़ा तो बाजार समिति के पास नाला का एक साइड टूट गया।

03. पोस्टमार्टम रोड से पटेल नगर होते हुए नवादा कोर्ट ,रामनगर, भी जाम हो रहा है। डीईओ ऑफिस के पास गली का पानी नाली में नहीं बल्कि नाली का पानी गली के ऊपर आ रहा था। सबसे बड़ी परेशानी है कि नाला का एक्जिट नहीं है। पानी रास्ते में ही उमड़ घुमड़ कर आ रहा है।

04. इंदिरा चैक, स्टेशन रोड, पंपू कल रोड, का नाला फिलहाल चालू है। लेकिन जहां तहां रूकावट भी है।

05. कचहरी रोड नाला: कलाली रोड, गढ़ पर, कचहरी रोड, अनुमंडल कार्यालय, गांधी स्कूल से होकर निकलने वाले नाले में भी गंदगी का है। पानी निकल रहा है लेकिन रूक-रूककर। दुकान बने हैं इसलिए सफाई नहीं हो पाती है। गांधी स्कूल के पास से नाला क्लियर है।

06 गढपर नाला, कलाली रोड, कचहरी रोड से गढ़ पर होते हुए खुरी नदी में जाने वाले नाले की स्थिति थोड़ी बेहतर है। यहीं कारण है कि गढपर जलजमाव नहीं हो रहा। लेकिन अतिक्रमण के चलते यहां भी दिक्कत होती है।

07. मेन रोड: मेन रोड से लाल चौक होते हुए खुरी नदी में गिरने वाला नाला एक तरफ तो ठीक है लेकिन दूसरी तरफ पानी अटक रहा है।

08. अस्पताल रोड के दोनों और नया नाला बना है लेकिन इसमें कनेक्ट होने वाली नालियां इस नाले से नीचे है। खासकर सदर अस्पताल से पानी नाला में नहीं आ पा रहा है।

सदर अस्पताल की सफाई एजेंसी को जलजमाव का पानी वाटर लिफ्ट कर बाहर नाला में लाना है लेकिन इसमें लापरवाही दिख रही है।

कहते हैं अधिकारी

सदर अस्पताल में पानी जमाव की शिकायत मिली है । अस्पताल नाला से नीचे है इसलिए पानी नहीं निकल पाता और वहां पानी निकालने के लिए मोटर लगाया गया है लेकिन लोग मोटर चालू नहीं करते। जल जमाव की समस्या से निपटने के लिए सफाई एजेंसी को निर्देश दिए गए हैं। बाकि नालों की सफाई कराई गई है।

कन्हैया कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा:

ई रिक्शा पलटने से वकील की मौत

नवादा : नगर में सड़क हादसे में वकील की मौत हो गई। घटना शहर के भगत सिंह चौक पर ई-रिक्शा पलटने से हुई । मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

बताया जा रहा है कि न्यू एरिया गढ़पर मोहल्ला निवासी वकील सुनील सिंह प्रतिदिन की तरह ई-रिक्शा पर सवार होकर व्यवहार न्यायालय जा रहे थे। तभी भगत सिंह चौक पर ई-रिक्शा का चक्का खुल गया और ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई। ई-रिक्शा पर सवार सुनील सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव संतशरण शर्मा समेत कई अधिवक्ताओं ने घटना पर शोक संवेदना व्यक्त किया है।

जमीनी विवाद में जम कर हुई गोलीबारी, फैली दहशत

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के गोनवां में जमीनी विवाद को लेकर जम कर गोली बारी हुई। गोलीबारी से इलाके में दहशत फ़ैल गई है.गोली बारी की घटना में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना नगर थाना को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस तफ्तीश में जुटी है। बताया जाता है कि गोनवां के शंकर चौधरी व मोती बिगहा के उदय यादव, शंकर यादव, राहुल यादव व पप्पू यादव ने चौधरी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग आरंभ कर दिया। गोलीबारी से क्षेत्र में दहशत फैल गया। घटना का कारण जमीनी विवाद बताया गया है।

डॉक्टर के गलत ऑपरेशन से गई प्रसूता की जान, परिजनों ने की थाने में शिकायत

नवादा : प्रशासनिक दावों के उलट जिले उग्रवाद प्रभावित कौआकोल के फर्जी क्लीनिकों में तथाकथित चिकित्सकों के द्वारा ग्रामीणों का इलाज किया जा रहा है। आज भी कौआकोल में बिना रजिस्ट्रेशन के ही कई नर्सिंग होम संचालित है। जहां भोले-भाले ग्रामीणों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है एवं तथाकथित चिकित्सकों की लापरवाही से मरीजों की जान भी जा रही है। मामला बिगड़ने पर अस्पताल के संचालक और तथाकथित चिकित्सक नर्सिंग होम बंद कर फरार हो जाते हैं। ऐसा ही मामला रविवार को कौआकोल के रानीबाजार स्थित एक नर्सिंग होम में हुआ।

बताया गया कि थाना क्षेत्र के लोहसिंघानी गांव निवासी डीलर व मंझिला पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि छोटन साव के पुत्र आनन्द भारती ने अपनी 27 वर्षीया पत्नी काजल कुमारी को प्रसव पीड़ा होने के बाद रानीबाजार में वन विभाग कार्यालय के पास अवस्थित सारनाथ हॉस्पीटल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। जहां चिकित्सक डॉ. अनुज कुमार के द्वारा ऑपरेशन कर बच्चा निकाल दिया गया।

परिजनों का आरोप है कि महिला का ऑपरेशन बगैर परिवार से राय लिए कर दिया गया। ऑपरेशन के महिला की हालत गंभीर होती चली गई। तब चिकित्सक उसे रेफर कर हॉस्पीटल छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद परिजन अन्यत्र बेहतर ईलाज के लिए ले जाने को एम्बुलेंस मंगाया। जबतक एम्बुलेंस पहुंचती महिला की मौत हो गई। जिसके बाद परिजन शव को लेकर अपने घर वापस चले गए। घटना की सूचना के बाद लोहसिंघानी गांव के काफी संख्या में लोग रविवार की देर रात्रि हॉस्पिटल पहुंच गए।

सूचना कौआकोल थाना की पुलिस को दिया गया। सूचना के बाद पुलिस ने हॉस्पीटल पहुंचकर मामले की जांच की। इसके बाद मृतका के पति आनन्द भारती ने थाना में लिखित आवेदन देकर दोषी चिकित्सक पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डॉक्टर ने पेट में छोड़ी कॉटन, बाहर निकालने के लिए दोबारा करना पड़ा ऑपरेशन, दर्द होने पर हुआ खुलासा

नवादा : जिले के चिकित्सकों के तरह-तरह के कारनामे सामने आते रहते हैं। ऐसे में लोगों का विश्वास चिकित्सा जगत से उठता जा रहा है। लेकिन गंभीर रूप से बीमार के पास दूसरा कोई विकल्प भी नहीं है। कुछ इसी प्रकार की नयी कहानी शहर के कन्हाई नगर निवासी पीड़ित परिवार की है. ऐसे में लापरवाही से कार्य करने वाले डॉक्टरों पर सख्त से सख्त करवाई की लिखित शिकायत डीएम, एसपी से लेकर थानाध्यक्ष से की है।

पीड़ित अनिशा देवी के पेट में शल्यक्रिया के बाद डाक्टर की लापरवाही सामने आयी है। चिकित्सक ने पेट में ही रूई का बंडल छोड़ दिया। दर्द होने पर मरीज की पेट का सिटी स्कैन कराने के बाद डॉक्टर की लापरवाही सामने आई। फिलहाल हालात यह है कि पीड़िता अनीशा जिंदगी और मौत से जूझ रही है तो परिजन थाना से लेकर वरीय अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।

तकनीकी की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिया निर्देश

नवादा : श्रीमती उदिता सिंह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय तकनीकी अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। जिला अधिकारी के द्वारा NH82 और अन्य सड़कों की प्रगति के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। एनएच 82 जो हिसुआ नारदीगंज से क्रॉस करती है, इसकी धीमी प्रगति के लिए नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कार्यपालक अभियंता को सख्त निर्देश दिया कि नारदीगंज बाजार में क्षतिग्रस्त सड़कों को यथा शीघ्र मरम्मत करना सुनिश्चित करें।इसके अलावा नारदीगंज पुल में कहीं-कहीं पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, उसको भी शीघ्र मरम्मत करने का निर्देश दिया गया ।

कादिर गंज से खैरा तक सड़क का निर्माण कई माह से रुका हुआ है, कार्यपालक अभियंता ने बताया कि अब तक 65% कार्य इस रोड में पूर्ण हुआ है। जिलाधिकारी ने कहा कि जून 22 कार्य पूर्ण करने की समय सीमा निर्धारित थी जो बीत गई। शेष 35% सड़कों को पूर्ण करने के लिए जिलाधिकारी के द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिया गया। पुल निर्माण निगम के द्वारा कई स्थानों पर पुलों का निर्माण किया जा रहा है । जिलाअधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि गुणवत्ता और निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता नहीं रहने से विभाग का कार्य प्रभावित हो रहा है। इसमें 4 सहायक अभियंता हैं लेकिन अपेक्षित प्रगति नहीं हो रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला योजना अधिकारी को निर्देश दिया कि जो कार्य पहले से चल रहे हैं, उसको 1 सप्ताह के अंदर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिले में कब्रिस्तान घेराबंदी के संबंध में बताया गया कि प्राथमिकता सूची कुल संख्या 168, प्रशासनिक प्रशासनिक स्वीकृति 165 योजना को दी गई है। कब्रिस्तान की घेराबंदी 126 योजना को पूर्ण किया गया है ,अपूर्ण योजनाओं की संख्या 41 है।

जिलाधिकारी ने कहा कि अपूर्ण योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें। पीएमजीएसवाई कौआरा से माया विघा, कैथल से भोला बीघा और कहरिया से तिलैया तक की सड़क निर्माण की समीक्षा हुई। अब तक की 124 सड़क में से 65 सड़कों का निर्माण पूर्ण हो चुका है और 53 सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। रजौली ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि पीएमजीएसवाई की कुल योजना 264 है जिसमें अब तक 258 पूर्ण हो गया है 7 पर कार्य प्रगति में है।

पीएमजीएसवाई पर कुल 12 पुल निर्माण करना था जिसमें से 9 पुल का निर्माण का पूर्ण हो चुका है।कार्यपालक अभियंता भवन के द्वारा बताया गया कि जेल की चारदीवारी के लिए निर्माण के लिए भौतिक सत्यापन किया गया है। कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई के द्वारा बताया गया कि कुल 116 योजना में से 114 योजना पूर्ण हो गया है ।इसके तहत आहर , पैईन, डैम ,चेक डैम आदि का निर्माण कार्य पूर्ण पूर्ण किया गया है।

हर खेत की सिंचाई के तहत 14 योजना में से तीन योजना पूर्ण हो गई है, चार योजना की कार्य प्रगति पर है। कार्यपालक अभियंता विद्युत द्वारा बताया गया कि कृषि फीडर से 16 घंटे और घरों में 18 घंटे से अधिक विद्युत आपूर्ति की जा रही है। गंगा उद्धव जल परियोजना की समीक्षा की गई, कार्यपालक अभियंता डूडा लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया। मनरेगा के तहत 77 योजना में से 27 पूर्ण हो गया है और 50 पर कार्य प्रगति में है। उप विकास आयुक्त ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों के नए भवन निर्माण के लिए 90 लाख रुपये आईसीडीएस के माध्यम से प्राप्त हुआ है, जिस पर कार्य प्रगति में है।

उप विकास आयुक्त ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक

नवादा : जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह के निर्देश के आलोक में समाहरणालय सभा कक्ष में मो.नैय्यर इकबाल उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में डीसी बिल के समक्ष में विस्तृत समीक्षा की गई। हिसुआ और काशीचक के कई विद्यालयों से डीसी बिल अब तक प्राप्त नहीं हुआ है।

उप विकास आयुक्त ने सभी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को निर्देश दिया कि 3 दिनों के अंदर लंबित सभी डीसी बिल को जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष उपस्थित करना सुनिश्चित करें। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जो अब तक वर्ग 6 से 8 तक विभिन्न प्रखंडों में संचालित हो रहा है, जिसको टेन प्लस टू तक करना है इसके लिए श्रीमती अर्चना कोऑर्डिनेटर के द्वारा भूमि अधिग्रहण करने की मांग उप विकास आयुक्त के द्वारा की गई।

उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित प्रखंड शिक्षा अधिकारी और अंचलाधिकारी विद्यालय के आसपास जमीन को चिन्हित करना सुनिश्चित करें ।नवादा प्रखंड में डायट पास की जमीन उपलब्ध है जिसके अधिग्रहण करने के लिए विस्तृत समीक्षा की गई । चावल के अभाव के कारण एम डी एम 76 विद्यालयों में बंद था। उप विकाश आयुक्त ने निर्देश दिया कि अगले बैठक में डीएम एसएफसी को भी बुलाना सुनिश्चित करें। सभी प्रखंड शिक्षा पर कार्य सुनिश्चित करें कि किसी विद्यालयों में एमडीएम आगे से बंद नहीं हो।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि 99% विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की राशि की वितरण कर दी गई है। बैठक में श्री वीरेंद्र कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री सत्येंद्र प्रसाद जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here