21 अगस्त : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

लक्ष्य प्रमाणीकरण के लिए आरपीएम ने सदर अस्पताल किया निरीक्षण

मधुबनी : सदर अस्पताल प्रसव गृह व मातृत्व ओटी के लक्ष्य प्रमाणीकरण की कवायद शुरू की गई है। विदित हो कि हर 3 साल पर प्रमाणीकरण किया जाता है। 2020 में भी सदर अस्पताल के प्रसव गृह तथा मैटरनिटी ऑपरेशन थियेटर का लक्ष्य प्रमाणीकरण किया गया था, जिसमें सदर अस्पताल का प्रसव गृह लक्ष्य प्रमाणित हो गया था। वहीं इस वर्ष लक्ष्य प्रमाणीकरण की कवायद तेज कर दी गई है। इसको लेकर शनिवार को क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक नजमुल हौदा ने इस माह दूसरी बार प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया, जिस क्रम में उन्होंने प्रसव कक्ष में सभी 36 प्रकार के रजिस्टर के अपडेशन की जानकारी ली।

साथ ही रिपेयरिंग वर्क को पूरा करने का निर्देश दिया, कचरा निस्तारण तथा साफ-सफाई को लेकर विशेष निर्देश दिया। उन्होंने बताया 26, 27 अगस्त को राज्य स्तरीय टीम के द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा इसी को लेकर निरीक्षण कार्यक्रम किया गया है। इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल में नवनिर्मित “मे आई हेल्प यू” काउंटर को भी जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया। इस दौरान प्रसव कक्ष के एएनएम, टेक्निशियन, स्टाफ नर्स स्टाफ को प्रशिक्षित किया गया।

swatva

आरपीएम ने बताया प्रसव कक्ष तथा ओटी के गुणवत्ता को इंप्रूव करने के लिए बेहतर कार्य किया गया है। इनफेक्शन कंट्रोल में सुधार हुआ है। इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार किया जा रहा है। लेकिन कुछ खामियां जिसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। वहीं सदर अस्पताल के अलावा जिले के 7 स्वास्थ्य संस्थानों को लक्ष्य के लिए तैयार किया जा रहा है, जिसके तहत एचडीएच झंझारपुर, एसडीएच जयनगर, हरलाखी, बिस्फी, राजनगर, खुटौना, लौकही में लक्ष्य प्रमाणीकरण को लेकर कार्य किया जायगा।

भौतिक निरीक्षण कर 8 इंडीकेटरों की होती हैं जांच

लक्ष्य योजना के तहत केयर इंडिया के डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा लक्ष्य प्रमाणीकरण के 8 मानकों (इंडीकेटरों) जिसमें मुख्य रूप से सेवा प्रावधान (सर्विस प्रोविजन), रोगी का अधिकार, इनयूट्रस, सपोर्ट सर्विसेज, क्लिनिकल सर्विसेज, इंफेक्शन कॉंट्रोल, क्वालिटी मैनेजमेंट, आउटकम शामिल है। इन सभी आठों इंडीकेटरों का कुल 362 उपमानकों पर अस्पताल के प्रसव कक्ष एवं शल्य कक्ष का लगभग 6 से 9 महीनों तक लगातार क्वालिटी सर्किल (संस्थान स्तर पर), ज़िला कोचिंग दल (ज़िला स्तर पर) इसके अलावा क्षेत्रीय कोचिंग दल द्वारा लगातार पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण कर आवश्यकता अनुसार सभी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाता है।

प्रशिक्षण के बाद अस्पताल का भौतिक निरीक्षण किया जाता है, और यह देखा जाता है कि प्रशिक्षण लेने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा कार्य किया जा रहा है या नहीं। साथ ही उपरोक्त आठों इंडीकेटरों इंडिकेटर्स के अनुरूप पंजी का संधारण व नियमानुसार समुचित ढंग से रखा जाता है या नहीं, इससे संबंधित निरीक्षण किया जाता है।

सुविधाओं की ब्रांडिंग के लिए किया जाता है मूल्यांकन

प्रभारी अस्पताल अधीक्षक डॉ० डीएस मिश्रा ने बताया प्रसव कक्ष में देखभाल सुविधाओं का मूल्यांकन के बाद प्रसूति कक्ष और मैटरनिटी ऑपरेशन थियेटर में गुणवत्ता सुधार का मूल्यांकन राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के माध्यम से किया जाना है। उसके बाद ही एनक्यूएएस पर 70% अंक प्राप्त करने वाली प्रत्येक सुविधाओं को लक्ष्य प्रमाणित सुविधा के रूप में प्रमाणित किया जाएगा। इसके अलावा एनक्यूएएस स्कोर के अनुसार लक्ष्य प्रमाणित सुविधाओं की ब्रांडिंग की जाएगी।

70 से 80 तक स्कोर पाने वाले अस्पताल को सिल्वर की श्रेणी में रखा जाता है। जबकि 81 से 90 तक स्कोर पाने वाले अस्पताल को गोल्ड की श्रेणी में रखा जाता है। वहीं 91 से 100 तक स्कोर पाने वाले अस्पताल को प्लेटिनम की श्रेणी में रखा जाता है। इन सभी को श्रेणियों में को प्रशस्ति पत्र व प्रोत्साहन के रूप में नकद राशि प्रदान की जाती है दिया जाता हैं।

लक्ष्य योजना के तहत पहले भी हो चुकी है ग्रेडिंग

अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद ने बताया सदर अस्पताल के लेबर रूम को लक्ष्य योजना के तहत वर्ष 2020 में ही प्रमाणित किया जा चुका है। लक्ष्य कार्यक्रम के तहत तीन स्तर पर रैंकिंग की जाती है। जिसमें पहले स्तर पर जिला, दूसरे स्तर पर क्षेत्रीय (रीजनल) एवं तीसरे स्तर पर राष्ट्रीय रैंकिंग की जाती है। प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए अस्पताल को 75 अंक प्राप्त करना होता है।

इन मानकों पर तय किया जाता है हैं पुरस्कार

-अस्पताल की आधारभूत संरचना

-साफ-सफाई एवं स्वच्छता

-जैविक कचरा निस्तारण

-संक्रमण रोकथाम

-अस्पताल की अन्य सहायक प्रणाली

-स्वच्छता एवं साफ़-सफाई को बढ़ावा देना

मौके पर केयर इंडिया के डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी, अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद, प्रसव कक्ष इंचार्ज माधुरी कुमारी, केयर डीपीओ धीरज कुमार, डॉ० राहुल रंजन डीटीओएफ, ज्योति डागर (एनएमएस) रणविजय कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

कालीदास विद्यापति साइंस कॉलेज प्रशासन शिक्षा विभाग के नियमों का उल्लंघन कर करते है मनमानी

बेनीपट्टी,मधुबनी : कालीदास विद्यापति साइंस कॉलेज उच्चैठ, बेनीपट्टी में छात्र संघ द्वारा लगातार छात्रों का शोषण को लेकर कॉलेज प्रशासन पर सवाल उठाते रहते है। शनिवार को छात्र संघ द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता छात्र संघ अध्यक्ष सुधीर कुमार यादव ने किया। बैठक में सदस्यों ने इंटर में हो रहे दाखिले को लेकर कॉलेज प्रशासन अवैध रूप से राशि लेके का आरोप लगाया। बैठक उपरांत छात्र संघ द्वारा प्रधानाचार्य को एक आवेदन दिया गया, जिसमे इंटर सत्र 2022-24 में चयनित छात्रों से नामांकन फार्म के एवज में 150 रुपए नही लेने एवं एसटी-एससी और महिला छात्र छात्राओं से नामांकन शुल्क 260 रुपए हटाने की मांग की।

वही छात्र संघ अध्यक्ष सुधीर कुमार यादव ने बताया की दिए गए आवेदन पर छात्र संघ पदाधिकारियों और प्रधानाचार्य के बीच लिखित समझौता हो गया है, जिसमे हमारी सभी मांगों को मान लिया गया है। उन्होंने कहा अब छात्र छात्राओं को नामांकन पत्र लेने में 150 रुपए का शुल्क नही देना होगा। वही एससी-एसटी एवं महिला छात्रों नि:शुल्क नामांकन होगा सिर्फ ऑलनाइन शुल्क 100 रुपए लगेगा, जो निर्धारित है।

वही छात्र संघ उपाध्यक्ष आरती कुमारी ने कहा की जितने भी छात्र छात्राओं से 150 रुपए लिए गए है, वैसे सभी छात्रों को छात्र संघ पैसा वापस करवाने का कार्य करेगी। उक्त कॉलेज के छात्र संघ ने लगातार छात्रों के हक और अधिकार के लिए संघर्ष करते आ रहे है। बता दे की कॉलेज प्रशासन के द्वारा शिक्षा विभाग के नियमों को ताक पर रखकर अपने नियम को लागू कर कार्य करते है। अध्यक्ष द्वारा विगत कई महीनो से कॉलेज कैंपस की साफ सफाई और साईकिल स्टैंड की मांग की जा रही है।

बैठक में अध्यक्ष सुधीर कुमार यादव, उपाध्यक्ष आरती कुमारी, बेनीपट्टी अनुमंडल उपाध्यक्ष हीरा शर्मा, पार्षद सदस्य सतीश कुमार, सूरज पासवान, अभिनाश कुमार, सुभेश कुमार एवं राजा कुमार सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

झंझारपुर में हुए सड़क हादसा में मृतक शिवराम महतो के परिजन को जल्द मुआवजा दे सरकार : सचिन कुमार

झंझारपुर,मधुबनी : ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के पचरुखी पंचायत के खोइर के समीप 18 अगस्त को रात्रि में एनएच-57 पर सड़क दुर्घटना में 4 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसमे एक टेंपू चालक 34 वर्षीय शिवराम महतो भी शामिल था।

आपको बता दे की मृतक पाने परिवार का जीवन यापन के लिए टेंपू चलाते थे, उनके छोटे-छोटे 3 बच्चे है। वही उक्त दर्दनाक दुर्घटना को लेकर छात्र नेता सचिन कुमार ने कहा है कि मृतक शिवराम महतो बहुत ही निर्धन परिवार से थे। उनके ऊपर ही पूरा परिवार आश्रित था, उन्होंने अपने पीछे एक हंसता खेलता परिवार को बेसहारा छोड़ गए है। मृतक में परिवार के ऊपर विपत का पहाड़ टूट पड़ा है। अब ना कोई कमाने वाला है और ना ही बच्चो को पढ़ाने वाला।

छात्र नेता ने कहा इस दुर्घटना में पूरी तरह ट्रक चालक जिम्मेदार है, जो रात्रि में गति सीमा से ज्यादा स्पीड चलाते है, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर टेंपू में जोरदार टक्कर मार दी थी। दुर्भाग्य यह हुआ कि घटना स्थल पर ही चार लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। वही छात्र नेता ने सरकार से मांग करते हुए कहा की सड़क हादसे में हुए सभी मृतक के परिजनों को अविलंब मुआवजा देकर बेसहारों का सहारा बने। साथ ही जिला प्रशासन मृतक के बच्चे को उच्च शिक्षा की पढ़ाई का जिम्मेदारी उठाएं।

दारोगा पर जानलेवा हमला, बाल बाल बचे दारोगा

खुटौना,मधुबनी : जिले के ललमनिया थाना क्षेत्र के धनुषी गांव के पास एनएच-104 पर भीड़ ने ओपी अध्यक्ष अमृतलाल वर्मन पर जानलेवा हमला कर दिया। दरोगा श्री वर्मन ने बाल बाल बच गए। जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम ओपी अध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ रात्रि गश्ती पर निकले थे। धनुषी मध्य विद्यालय के पास एनएच-104 पर ग्रामीणों ने एक भव्य भोज का आयोजन किया था, जिससे आने-जाने का रास्ता अवरुद्ध था। लिहाजा पुलिस ने लोगों को सड़क के एक साइड से आयोजन करने को कहते हुए किसी तरह वहां से आगे निकले।

बता दें कि वापसी में लोगों ने पुलिस की गाड़ी को घेर कर एकाएक हमला कर दिया और दरोगा श्री वर्मन को धक्का-मुक्की देते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया। उग्र भीड़ ने गस्ती कारों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने किसी तरह कुछ ग्रामीणों के सहयोग से वहां से निकल कर अपनी जान बचाई।

बता दें कि इस घटना के संदर्भ में रामसेवक यादव, मनीष यादव, रितेश यादव, अरविंद यादव, संतोष यादव तथा विपिन कुमार यादव समेत करीब 20 अज्ञात व्यक्तियों पर कांड संख्या-236 के तहत मामला दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी है। उक्त मामले में पुलिस ने रामसेवक यादव को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी सभी लोग फरार बताए गए हैं।

घर में आग लगाने का प्रयास, एक जिंदा कारतूस समेत चार पेट्रोल के खाली गैलन भी घटनास्थल से बरामद

बेनीपट्टी,मधुबनी : जिले के अरेर थाना क्षेत्र के नवकरही गांव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अपराधियों ने एक घर के सामने लगे बोलेरो को पेट्रोल छिड़क कर फूंक दिया है। वहीं, पीड़ित के दरबाजे पर एक डिब्बा पेट्रोल व दो गैस सिलिंडर खुला अवस्था मे मिला है, जिससे क्षेत्र में सनसनी मच गयी।

पीड़ित ईश्वर चंद्र झा ने आरोप लगाया है कि अपराधी उसे जिंदा फूंकने के मकसद से घर के आगे सिलिंडर का नॉब खोल कर रखा था, संयोगवश गैस में आग नहीं लगी।

उधर, पीड़ित परिवार ने बताया कि घटनास्थल पर एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। वहीं, बोलेरो के समीप तीन से चार डिब्बा भी मिला है, जिसमे अपराधी पेट्रोल डाल कर लाये थे। घटना की सूचना अरेर थाना पुलिस को दी जा चुकी है। फिलहाल घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here