रूप सज्जा की प्रतियोगिता में सभी को भाया राधा-कृष्ण का रूप

0

– सोशल मीडिया पर वायरल यशोदा और कान्हा

 – जीवन ज्योति स्कूल में राधा कृष्ण बने विद्यार्थी संग निदेशक

नवादा नगर : भगवान कृष्ण और मां राधा की रूप ही ऐसी निराली है कि लोग उस छवि को भूल ही नहीं पाते हैं. कुछ ऐसे ही दृश्य इन दिनों विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में देखने को मिल रहे हैं। राधा कृष्ण के रूप में सजे बाल कलाकारों का जलवा हर ओर देखने को मिल रहा है। संस्कार किड्स पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम जारी है। संस्थान के निदेशक अविनाश कुमार के नेतृत्व में रूप सज्जा प्रतियोगिता और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

swatva

राधा, कृष्ण, सुदामा और यशोदा के रूप में सजे बाल कलाकार की छवि काफी निराली लग रही थी। कृष्ण और राधा के रूप में सजे राघव, ईशान, अनुष्का, आदित्य, शिवानी, विष्णुगुप्त, पूजा आदि विद्यार्थी काफी मनोहारी लग रहे थे। प्राचार्य सीमा कुमारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में काफी उत्साह बढ़ता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका रीना कुमारी, आरती कुमारी आदि सक्रिय रुप से जुटी रही।

नन्हे कान्हा संग राधा की ठिठोली खूब भाया

कृष्ण और राधा की ठिठोली हर जगह देखने को मिल रही है। जन्माष्टमी के अवसर पर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भी उत्सवी माहौल है। राधा और कृष्ण के गेट अप में कई आकर्षक तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। पार नवादा क्षेत्र से फिल्म कलाकार राहुल वर्मा की बहन शिवानी वर्मा एवं नन्हे श्रीनू वर्मा का बहुत ही सुंदर वीडियो और तस्वीर खूब वायरल हो रहे हैं।

आंखें नहीं हटने वाली खूबसूरती के साथ मैया यशोदा और कृष्ण की जोड़ी ने सजी यह तस्वीर अब तक काफी व्यू पा चुका है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर राधाकृष्ण में सजी तस्वीरों को खूब शेयर किया जा रहा है। नन्हे कान्हा को यशोदा के रूप में दुलारती शिवानी और श्रीनू की तस्वीर खूब पसंद किया जा रहा है।

जीवन ज्योति में कृष्ण राधा के रूप में सजे बच्चों ने किया धमाल, म्यूजिक की धुन पर झूमे बच्चे जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल परिसर में धूमधाम के साथ भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। स्कूल के बच्चों ने धूमधाम से रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

सोहर गीत के साथ कार्यक्रम शुरु किया गया जिसमें चंदन पांडे, राम नारायण पांडे ग्रुप में शामिल कोमल राज, रितिका, सिमरन, सुहानी ने प्रस्तुति दी। उसके बाद मैया यशोदा गीत पर अनन्या ने प्रस्तुती दी। सृष्टि के द्वारा म्यूजिक बजेगी राधा नाचेगी, श्याम आन बसो वृंदावन में की प्रस्तुति जया कुमारी ने दी। नैंसी के द्वारा प्रेम रतन धन पायो प्रस्तुत किया गया। राधा कैसे ना जले की प्रस्तुति जस्मीन परवीन के साथ-साथ अंजलि ग्रुप में प्रस्तुति दी। वो कृष्णा है कि प्रस्तुति रिम्मी ग्रुप ने प्रस्तुत की। राधा तेरी चटक मटक की प्रस्तुति सलोनी ग्रुप ने दी।

कान्हा काटे नचना चुटकी की प्रस्तुति रितिका ग्रुप ने दी। इसके अलावे सैकड़ों बच्चों ने राधा किशन बन कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर डायरेक्टर रश्मि गुप्ता, डॉ. आरपी साहू ने भगवान कृष्ण का पालना झूलाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में फातिमा, शिक्षा तथा अनुराधा ने अच्छी भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन कृति, शिवानी, खुशी, हिमांशी, आयुषी तथा प्रकृति ने मंच का संचालन किया। अंत में आरपी साहू सभी दर्शकों का धन्यवाद किया।

विशाल कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here