जीवन दीप में 12 वीं में छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, रिजल्ट रहा शानदार
नवादा नगर : सीबीएससी बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट में जीवनदीप पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं का शानदार प्रदर्शन रहा. 2021-22 सत्र का 12 वीं का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को प्रकाशित हुआ है. जीवन दीप स्कूल से कुल 24 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. विज्ञान संकाय से 16 तथा वाणिज्य संकाय से 8 बच्चे शामिल हुए थे।
परीक्षा फल शत-प्रतिशत रहा। साक्षी तथा कशिश ने सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 87.8% अंक प्राप्त किए। विषय वार अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं में कई विद्यार्थी शामिल हैं। अंग्रेजी में सलमान ने अधिकतम 92%, सुप्रिया ने गणित में अधिकतम 84%, भौतिकी में 83%, रसायन शास्त्र में 78%, जीव विज्ञान में अभिषेक ने 81%, अकाउंट में कशिश ने 93%, बिजनेस स्टडीज में साक्षी ने 92%, अर्थशास्त्र में कशिश ने 83% तथा शारीरिक शिक्षा में साक्षी ने 96% अंक हासिल किए। अंग्रेजी में विशिष्ट अंक पाने वाले छात्रों की संख्या 11, गणित में 01, भौतिकी में 02, रसायन शास्त्र में 02, जीव विज्ञान में 04, शारीरिक शिक्षा में 22, अकाउंट में तीन, बिजनेस स्टडीज 02 तथा अर्थ शास्त्र में 03 रही।
विद्यालय की निदेशक डॉ ( श्रीमती ) उर्मिला भगत ने छात्रों तथा शिक्षकों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के बधाई दिया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं। कार्यकारी निदेशक डॉ एकलव्य भगत ने बच्चों की हौसला बढ़ाते हुए आगे और अच्छा करने की कामना की। प्राचार्य डॉ विजय कुमार पांडेय ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को शिक्षकों एवं छात्रों के कठिन एवं व्यवस्थित परिश्रम का फल बताया तथा बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं।