Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

दरभंगा बिहार अपडेट बिहारी समाज

19 अगस्त : नवादा की मुख्य खबरें

डीएम के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित प्रधानाध्यापक समेत दो शिक्षकों का निलंबित होना तय

नवादा : श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी कौआकोल प्रखंड में आयोजित जिला समन्वय समिति की बैठक में भाग लेने के लिए जा रहे थे। रास्ते में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेघीपुर, पकरीबरावां का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में स्थानीय व्यक्ति का श्राद्ध कार्य और भोज चल रहा था और डीजे भी बज रहा था।

शिक्षा विभाग के द्वारा विद्यालय में श्राद्ध कार्य, डीजे आदि प्रतिबंधित है। जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजी की जांच की, जिसमें 09 शिक्षक में से 02 शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गए और प्रधानाध्यापक भी नहीं थे। जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थिति पंजी की जांच की गयी और काफी अनियमितता पाये जाने पर जप्त कर लिया गया।

विद्यालय में श्राद्ध कार्य और डीजे के प्रयोग से बच्चों का पठन-पाठन कुप्रभावित हो रहा था ,जिसको जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि इस विद्यालय के कार्य कलापों की जांच करायें। श्राद्ध में शामिल व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में पीओ रौशन कुमार और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पकरीबरावां को 04 घंटे के अंदर जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री बिरेन्द्र कुमार ने बताया कि स्पष्टीकरण पूछते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश कुमार एवं अनुपस्थित दोनों शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई की जायेगी।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि विद्यार्थियों के पठन-पाठन पर किसी प्रकार की बाधा, रूकावट बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी शिक्षकों को निर्देश दिया कि विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम को जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ पढ़ायें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों का औचक जांच कराना सुनिश्चित करें।

डीएम ने किया अधिकारियों के साथ सदर अनुमंडल के विकास कार्यों की समीक्षा, दिया निर्देश

नवादा : श्रीमती उदिता सिंह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड के सभागार में जिला स्तरीय समन्वय एवं राजस्व समिति की अनुमंडलवार समीक्षात्मक बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री सात निष्चय योजना, राजस्व, निलाम पत्रवाद, उत्पाद, मद्य निषेध, लोक शिकायत निवारण, आरटीपीएस, म्यूटेशन, नगर विकास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना आदि की समीक्षात्मक बैठक हुई।

डाॅ0 कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने कहा कि जिला लोक शिकायत निवारण केन्द्र के सभी मामलों का ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करें। म्यूटेशन विभिन्न प्रखंडों में 90 से 94 प्रतिशत कार्य पूर्ण हुआ है। उन्होंने निर्देश दिया कि शत प्रतिशत म्यूटेशन कराना सुनिश्चित करें।

भूमि विवाद समस्या का समाधान के लिए सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को संबंधित थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी के साथ बैठक होती है जिसमें शिकायतकर्ता भी उपस्थित रहते हैं। अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री उमेश कुमार भारती ने कहा कि अंचलाधिकारी इसे गंभीरता से लें और ससमय निस्पादन जिम्मेदारी के साथ कराना सुनिश्चित करें। एक माह में दो बार भूमि विवाद की सुनवाई एसडीओ स्तर से भी की जाती है।

भूमि का पारिवारिक विवाद को समाधान करने के लिए अंचलाधिकारी को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। एक परिवार के सदस्य अपने भूमि बटवारा के लिए मात्र एक हजार के स्टैम्प पेपर पर अपने-अपने नाम से निबंधन कार्यालय में नामांकित करा सकते हैं। इसके लिए भी अंचलाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना और मुख्यमंत्री एम्बुलेंस योजना को लक्ष्य के अनुरूप सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पूर्ण करने का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी भवन के निर्माण के लिए 150 स्थलों पर भूमि संबंधित अंचलाधिकारी के द्वारा उपलब्ध करायी गयी है जिसपर तत्काल भवन निर्माण कराने का निर्देश दिया गया।

निर्वाचन आयोग के द्वारा सभी मतदाताओं को आधार नम्बर से लिंक करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र से 50 हजार मतदाता सूची में आधार नम्बर चार दिनों के अन्दर ऐड करें।। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत वांछित लोगों को आवास उपलब्ध कराने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। सामुदायिक शौचालय की जांच के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को विशेष कमिटी बनाने का निर्देश दिया गया।

आवास प्लस निर्माण योजना में कौआकोल का प्रगति संतोष जनक नहीं पाया गया। वहां मात्र 20 प्रतिशत आवास का निर्माण किया गया है। उप विकास आयुक्त ने सख्त निर्देश दिया कि संबंधित आवास सहायक के विरूद्ध कार्रवाई करें। पकरीबरावां में 25 प्रतिशत आवास का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि क्षेत्र भ्रमण कर शत प्रतिशत निर्धारित समय सीमा के अन्दर आवास निर्माण करना सुनिश्चित करें। इंदिरा आवास योजना के तहत पकरीबरावां में 413, नरहट में 287, काशीचक में 265 एवं कौआकोल में 258 का निर्माण अबतक नहीं हो सका है। जिसको उप विकास आयुक्त ने गंभीरता से लिया है और निर्देश दिया कि दो सप्ताह के अन्दर अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें।

बैठक में मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त, डाॅ0 कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, मो0 मुस्तकीम जिला भूअर्जन पदाधिकारी, श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी, मो0 जफर हसन रजौली डीसीएलआर, श्री अनुराग कौशल सिंह डीटीओ, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, श्री प्रशान्त अभिषेक अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी सीडीपीओ, कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ-साथ सम्मानित जन प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म का प्रयास, शोर मचाने पर हुआ फरार

नवादा : जिले के एक गांव में घर में घुसकर सोई महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार महिला का पति बाहर रहता है। महिला अपने दो बच्चों के साथ घर में थी।

घर में अकेली देख पड़ोस का एक युवक घर में घुस गया और दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला के शोर करने पर आसपास के लोग आए तो युवक घर से भाग निकला।घटना के बाद पीड़ित महिला अपने परिजन के साथ न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाने थाने पहुंची है और पड़ोसी युवक पर मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ की पेयजल समस्या को ले महिलाओं ने बीडीओ को दीया आवेदन

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह प्रखंड क्षेत्र के नजरडीह पंचायत की गोयठाडीह गांव के ग्रामीणों ने पेयजल समास्या को ले प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर बीडीओ कुमार अश्विनी को आवेदन देकर पेयजल आपूर्ति बहाल करने की गुहार लगाई है। भीषण गर्मी में जहां लोग बारिश की आस लगाए हुऐ है। शुद्ध पेयजल की सुविधा नहीं रहने से लोग दूसरे मोहल्ले से पानी लाकर काम चला रहे हैं।

ग्रामीण सारो देवी ने बताया की पंचायत के वार्ड संख्या 11 के महादलित टोला में पेयजल की समस्या कई महीनों से है। नल जल योजना ठप है। सार्वजनिक चपाकल नहीं रहने के कारण हमलोग बूंद बूंद के मोहताज है, लेकिन कोई हमारी सुध लेने वाला नहीं है। कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगा चुके है। मौक़े पर मनका देवी, परदेशी मांझी, अमूलवा देवी, जनक देवी, सोना देवी, शान्ति देवी समेत दर्जनों की संख्या में महिला उपस्थित थी।

सरकारी शिक्षक व बृद्धा पेंशनधारी को मनरेगा मजदूर बना किया फर्जीवाड़ा

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना के तहत किये जा रहे फर्जीवाड़े के नित्य नये-नये किस्से सामने आने के बावजूद अधिकारियों द्वारा कार्रवाई न किया जाना अपने आप में आश्चर्यजनक है. ऐसे में जिला प्रशासन की भूमिका न केवल संदेह के घेरे में है बल्कि राशि की बंदरबांट में समान भागिदारी की बू आने लगी है.

आश्चर्य तो यह कि गवन की पुष्टि खुद विभाग द्वारा इंटरनेट पर अपलोड किये गए मास्टर राॅल से प्रमाणित हो रहे हैं जिसे झूठला पाना किसी के लिए नामुमकिन है. बावजूद कार्रवाई शून्य है। फर्जीवाड़ा भी ऐसा कि सरकारी शिक्षक व उनके पिता तक को मनरेगा मजदूर बना राशि की निकासी कर ली गयी और तो और बृद्धा पेंशनधारी को भी नहीं बख्शा गया। मामला रजौली प्रखंड क्षेत्र के मुरहेना पंचायत का बताया गया है।

ग्राम पंचायत मुरहना में सरकारी शिक्षक एवं वृद्धा पेंशन धारी के नाम पर मनरेगा योजना की राशि का गबन किया गया है। ग्राम पंचायत मुरहेना में मनरेगा योजना के तहत वैसे लोगों के नाम पर राशि निकाली गई है जो सरकारी शिक्षक एवं वृद्धा पेंशन धारी है।

पंचायत की ग्राम पीपर पाती चौक से बिलासपुर मंदिर तक उस्मान पैन की सफाई बिना कार्य कराए 200000 राशि का गबन किया गया है . इसमें मजदूर वैसे लोगों को बनाया गया है जो सरकारी शिक्षक एवं जिन की उपस्थिति विद्यालय में भी है एवं मनरेगा कार्य में मजदूर बनाकर मास्टर रोल निकाला गया है एवं उनकी उपस्थिति बनाया गया है.

उस्मान के संजीव कुमार प्राथमिक विद्यालय घुड़मुड़िया प्रखंड गोविंदपुर नवादा में 2014 से शिक्षक पद पर कार्यरत हैं. पंचायत रोजगार सेवक प्रतिभा कुमारी एवं मुखिया ईश्वरी प्रसाद के द्वारा उनके नाम पर मनरेगा कार्य में उपस्थिति बनाकर दिनांक 8 जून 2022 से 21 जून 2022 तक मास्टर रोल में उपस्थिति दिखाकर राशि का गबन किया गया है। जबकि शिक्षक की उपस्थिति विद्यालय में भी उसी समय में बनाया जा रहा है।

घोटाला की फेहरिस्त यहीं खत्म नहीं होती शिक्षक संजीव कुमार के पिता वीरेंद्र प्रसाद बृदु पेंशन धारी है एवं उनका उम्र 60 से ऊपर है। उनके नाम पर मास्टर रोल बना राशि गबन किया गया। इसी प्रकार कैलाश ठाकुर एवं राजेंद्र प्रसाद जो जो बृद्धा पेंशन धारी हैं उनके नाम पर भी पंचायत रोजगार सेवक प्रतिभा कुमारी एवं मुखिया ईश्वरी प्रसाद के द्वारा उन्हें मजदूर बना कर राशि का गबन किया गया है।

फर्जीवाड़ा के प्रमाण के रूप में मास्टर रोल, योजना पंजी एवं जॉब कार्ड संलग्न किया गया है ताकि उच्च पदाधिकारी द्वारा जांच कर कारवाई की जा सके। लेकिन कार्रवाई हो भी पायेगी इसमें संदेह है। अगर अबतक कराये गये सारी योजना कघ जांच हुई तो कई और योजना में गवन का खुलासा होना तय है। बता दें इसके पूर्व भी मुखिया ने भाई- भतीजा को मनरेगा मजदूर बना गवन की राशि शिर्षक से समाचार प्रकाशित होने के बावजूद कार्रवाई तो दूर मामले की जांच तक आरंभ नहीं होने से गवनारोपियों के हौसले बुलंद हैं।

अवैध अभ्रक खदान का चाल धंसने से दाे मजदूरों की मौत

– एक माह में तीसरी घटना

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली में मौत के कुएं बन चुके अवैध खदान में मरने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। इस बार फिर अवैध खनन के दौरान चाल धसने से यूपी निवासी मजदूर समेत दो मजदूरों की मौत की सूचना है, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी मामले को दबा दिया गया है। घटना रजौली थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती सवैयाटांड पंचायत की टोपा पहाड़ी की है जहां अभ्रक खदान में चाल धंसने से दो मजदूरों की मौत होने की सूचना है। हालांकि पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है लिहाजा मौतों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

मृतक मजदूरों में से एक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जबकि दूसरा स्थानीय निवासी है। घटना के बाद अभ्रक माफियाओं द्वारा देर रात लगभग 11 बजे मृतकों के शव को जेसीबी से निकाल कर गायब कर दिया गया। सूत्रों का कहना है कि मरने वाले मजदूरों में उत्तर प्रदेश का मजदूर टोपा पहाड़ी का दामाद था। और यहां पर वह एक महिला से शादी कर अपना झोपड़ीनुमा घर बनाकर जीवन गुजर-बसर कर रहा था। लेकिन चाल धंसने से उत्तर प्रदेश निवासी मजदूर की मौत हो गई।

शव काे माफियाओं ने किया गायब

बता दें कि हाल के दिनों में अवैध अभ्रक खनन की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। इस साल चाल धसने से हादसा होने की यह पांचवीं घटना है। तीन घटनाएं वैध शारदा माइंस में हुई। कुछ दिनों पूर्व ही अवैध विस्फोट से एक मजदूर का हाथ-पैर उड़ गया था। जबकि एक घटना भानेखाप माइंस में हुई। मई महीने में भी सवैया टाड़ में एक की मौत हो गई थी। हालांकि पूर्व की दोनों घटनाओं में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका था।

ऑफिशियल तौर पर सारे खदान बंद लेकिन खनन रूका नहीं, सैकड़ों लाशें दफन है। ऑफिशियल तौर पर रजौली के सारे अभ्रक खदान बंद है लेकिन अवैध अभ्रक खनन का गोरखधंधा एक दिन भी नहीं रुका है। वन परिक्षेत्र सवैयाटांड़ पंचायत में सरकारी संपत्ति का बेसकीमती खजाना लूटा जा रहा है और जिम्मेदारों को इसकी भनक तक नहीं है।

दर्जनों अभ्रक खनन माफिया सक्रिय है। माफिया इलाके के भोले-भाले गरीब मजदूरों को बरगला कर जंगली इलाके से उत्कृष्ट गुणवत्ता युक्त इस खनिज की अवैध खुदाई करा कर ऊंची कीमतों पर उन्हें बाहरी प्रदेशों में बेच रहे हैं। माफिया उसे हाइवा और ट्रकों में भरकर जंगली और मुख्य रास्ते से झारखंड के गिरिडीह, कोडरमा, तीसरी, हजारीबाग के इलाके में ले जाकर ऊंची कीमतों में बेच देते हैं।

खुदाई से हरे भरे पेड़ों की बर्बादी हो रही है। जानकार बताते हैं कि इस इलाके मेें सैंकड़ों एकड़ जमीन में अभ्रक का विशाल भंडार है। जिसमें न जाने कितने मजदूरों की लाशें दफन हो चुकी है। माफियाओं के द्वारा पहले डेटोनेटर व जिलेटिन के जरिए ब्लास्ट कराने के उपरांत मशीनों व मजदूरों को अभ्रक चुनने के लिए लगाया जाता है। जिससे कमजोर पड़ चुकी सुरंगों की चाल धसने से खनन करने वाले मजदूरों को मिट्टी में दबकर जान गवानी पड़ती है। बावजूद शासन प्रशासन का मौन समर्थन खनन माफियाओं को प्राप्त होने के कारण कार्रवाई शून्य है।

मारपीट में महिला समेत चार जख्मी

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के करना बेलदारी में मारपीट की घटना में महिला समेत चार लोग जख्मी हो गये। जख्मियों में करना बेलदारी निवासी किरण कुमारी, सीता कुमारी, जैनेन्द्र कुमार के अलावा इंद्रजीत कुमार शामिल हैं। जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया।

कार्यरत चिकित्सक ने इलाज के उपरांत बेहतर इलाज के लिए दो लोगों किरण कुमारी को पावापुरी रिम्स व जैनेन्द्र कुमार को सदर अस्पताल नवादा इलाज के भेज दिया। इस बाबत जैनेन्द्र कुमार उर्फ मिथिलेश कुमार चौहान ने पांच लोगों के विरुद्ध थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने उसी गांव के प्रेमण चौहान, राजवल्लभ चौहान, राजकुमार चौहान, गीता देवी के अलावा निरमा देवी को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि मेरी पतोहू सीता कुमारी जीविका कर्मी है। जीविका समूह की सदस्यों को एक प्रतिशत पर लोन देने का प्रावधान है। गुरुवार की शाम में सभी आरोपित हथियार से लैश होकर मेरे घर पर पहुंचे, और एक लाख रुपये एक प्रतिशत के सूद पर मेरी पतोहू सीता कुमारी से मांग किया। उस समय मेरी पतोहू दरबाजे पर बैठी हुई थी तो कही की आपलोग जीविका के सदस्य नहीं है, जीविका सदस्य को ही लोन देने का नियम है।

तब हथियार से जान मारने की धमकी दी,तब वह बीच बचाव करने लगी। इसी बीच प्रेमण चौहान ने गलत नियत से मेरी पतोहू के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। तब उसके चीखने चिल्लाने पर बचाव के लिए हमलोग दौड़ पड़े तो उनलोगों ने सभी को मारपीट कर जख्मी कर दिया, उसके बाद घर में घुस कर गहना, बर्तन,रुपये पैसे भी लूट लिया। घटना की सूचना मिलने पर जब गांव के लोग दौड़े तब फायर करते हुए फरार हो गए।

हाईवा ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौत, दो की हालत गंभीर

नवादा : जिले के कादिरगंज ओपी क्षेत्र के हरला गांव के समीप तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

मृतक की पहचान रोह थाना क्षेत्र के गोड़ियारी गांव निवासी श्याम सुंदर यादव के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है, जबकि घायल गोड़ियारी गांव के ही उमेश यादव के पुत्र मनजीत कुमार एवं सुरेंद्र मिस्त्री के पुत्र विकी कुमार बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव से नवादा आ रहे थे, तभी हरला गांव के समीप तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

घटना की सूचना पर पहुंची कादिरगंज पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए तीनों को पावापुरी रेफर कर दिया गया। पावापुरी ले जाने के क्रम में रास्ते में ही नीतीश की मौत हो गई जबकि दो युवक अभी भी जिंदगी और मौत जूझ रहे हैं। घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। जवान बेटे की मौत के बाद पूरे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।