कृष्ण कन्हैया का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, बच्चों ने किए रंगारंग कार्यक्रम 

0

– आरपीएस किड्स स्कूल के प्रांगण में हुआ कार्यक्रम 

नवादा नगर : आरपीएस किड्स स्कूल के प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों ने अपने हुनर के आधार पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इसमें मुख्यत संस्कृत श्लोक उच्चारण, दही हांडी व रंगोली प्रतियोगिता करवाई गई। इसके साथ ही एकल नृत्य, समूह नृत्य एवं श्री कृष्ण की बाल लीलाओं से संबंधित झलकियां तथा भगवत गीता के संदेश पर आधारित कार्यक्रम को प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सम्मानित सदस्य आरती कुमारी द्वारा महोत्सव का उद्घाटन किया गया।

swatva

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक निर्देशक इंजीनियर रंजय कुमार ने कहा कि संस्कृति किसी राष्ट्र की पहचान होती है। इसके माध्यम से नागरिकों को देश के गौरवशाली अतीत का बोध होता है भारत के गौरवशाली प्राचीन संस्कृति ने देश दुनिया को राह दिखाने का काम किया है। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के संस्थापक राम प्रवेश कुमार सिन्हा ने कहा कि इतिहास अपने अंदर बहुत से घटनाओं और दुर्घटनाओं को समेटे हुआ है, इसके आधार पर ही मानव को सही और गलत की जानकारी मिलती है।

साथ ही साथ उन्होंने आयोजन को सफल बनाने पर शिक्षकों अभिभावकों और विद्यार्थियों को बधाई दी। प्रतियोगिता में विजेताओं को मेडल एवं मेरिट प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार एवं शिक्षक चंदन सिन्हा एवं शिक्षिका आरती तरवे, विभा सिंह, पल्लवी कुमारी, मुस्कान सिन्हा, स्नेहा कुमारी, आरती मिश्रा, मीनू सिन्हा, अजमा, पम्मी कुमारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

विशाल कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here