Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

22 जुलाई : नवादा की मुख्य खबरें

गंगा उद्वह योजना की धीमी गति से डीएम नाराज

– ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश

नवादा : श्रीमती उदिता सिंह आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में गंगा उद्धव जल परियोजना कि अब तक प्रगति की समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा के अन्दर परियोजना को पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। मोतनाजे से ट्रीटमेंट गंगा जल नवादा नगर परिषद क्षेत्र को 31 अगस्त 2022 से पेयजल सुलभ कराया जायेगा। कार्यपालक अभियंता सिंचाई विभाग के द्वारा 14 किलोमीटर में मात्र 2.6 किलोमीटर पाईप का कार्य पूर्ण किया गया है। इसपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिये कि 31 अगस्त 2022 तक हर हाल में नगर परिषद क्षेत्र, नवादा को ट्रीटमेंट के साथ गंगा जल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

मोतनाजे से गंगाजल पौरा में उपलब्ध कराया जायेगा, जहां ट्रीटमेंट करने के बाद ,नगर परिषद क्षेत्र नवादा को आपूर्ति की जायेगी। यह योजना फरवरी 2023 तक पूर्ण होगा। बुडको के द्वारा प्राप्त ट्रीटमेंट गंगाजल को नगर परिषद क्षेत्र में वितरण कराया जायेगा।पौरा में वाटर ट्रीटमेंट प्लान का निर्माण निर्धारित समय अवधि में करने के लिए अधिकारियों को कई निर्देश दिया। कार्यपालक अभियंता नगर परिषद को निर्देश दिया गया कि नवादा नगर परिषद क्षेत्र में चयनित 04 स्थलों पर सम्प हाउस का निर्माण कराना सुनिश्चित करें, जिसके माध्यम से नगर परिषद के सभी घरों में पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि नगर परिषद क्षेत्र के सभी निवासियों को लागातार पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए सभी सम्प हाउस को विस्तार किया जा रहा है और चार स्थलों का नया सम्प हाउस का निर्माण भी किया जा रहा है- जिसमें पुरानी जेल रोड, प्रखंड मुख्यालय नवादा सदर में, डोबरा पर और नगर थाना में।
जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर विकास को सख्त निर्देश दिये कि निर्धारित समय सीमा में सभी सम्प हाउस का निर्माण कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त, कार्यपालक अभियंता नगर विकास, सहायक अभियंता सिंचाई विभाग, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

लोक अदालत की सफलता को ले काशीचक में चलाया गया प्रचार अभियान

नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में जिले के चयनित महादलित टोलों में समाज सुधार अभियान को कारगर ढ़ंग से लागू करने और राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। काशीचक प्रखंड के महादलित टोला बेलड़, महादलित टोला बिरनामा तथा महादलित टोला खखरी में गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों को दूर करने और 23 अगस्त 2022 को 10ः00 बजे पूर्वा0 में राष्ट्रीय लोक अदालत का का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आयोजन व्यवहार न्यायालय, नवादा परिसर में किया जायेगा। श्रीमती उदिता सिंह जिला दंडाधिकारी-सह-उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार और श्री प्रवीण सिंह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के आदेश के आलोक में काशीचक प्रखंड के चयनित 03 महादलित टोलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया गया।

इस अवसर पर श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी ने कहा कि दिनांक 13.08.2022 को 10ः00 बजे पूर्वा0 से व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। इसमें सभी तरह के सुलहनीय वादों जैसे -आपराधिक वाद, दिवानी वाद, बैंक ऋण वाद, बीमा वाद, बिजली वाद, जल वाद, विवाह संबंधी वाद, राजस्व वाद, भरण-पोषण वाद, दिवानी मोकदमें आदि मामलों का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर यथाषीघ्र किया जायेगा।

पूर्व के मुकदमा का भी निष्पादन सुलह के आधार पर कराया जायेगा।सभी उपस्थित स्थानीय आम जनों और जन प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया है कि 13.08.2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत में वांछित व्यवक्ति उपस्थित होकर लाभ उठावें और अधिक से अधिक वादों का निःशुल्क निस्पादन भी करायें। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का समाज सुधार अभियान को कारगर बनाने के लिए जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में लागातार नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कराया जा रहा है। जिला में नशामुक्ति, दहेज प्रथा और बाल विवाह उन्मूलन के लिए लागातार जिला प्रशासन प्रयासरत है।

’’सुधरे व्यक्ति और परिवार
होगा तभी समाज सुधार’’

सरकार के सभी कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी गीत ,और संगीत के माध्यम से दी गई। बाल विवाह, दहेज प्रथा और नशा मुक्ति के संबंध में कारगर ढंग से दूर करने के लिए नुक्कड़ नाटक आयोजित कर स्थानीय लोगों को उनके स्थानीय भाषा में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए जागरूक किया गया और समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए अपने बाल बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने के लिए कहा गया।

जिला जनसंपर्क अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि जो पढ़ेगा वह आगे बढ़ेगा का नारा सभी बच्चों को याद करा दिया गया। जिले के चयनित 90 महादलित टोला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उत्कृष्ट कलाकारों के द्वारा यह नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कराया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन में नाटक के लीडर विनोद सिंह, संतोष कुमार, विक्की, राजकुमार, रंजीत, नीतिश कुमार, कृति कुमारी, मुन्नी कुमारी, सपना, निक्की, शंकर पाण्डेय आदि कलाकारों ने भाग लिया।

सम्मान समारोह का आयोजन

नवादा : श्री पंचम दांगी डीपीएम जीविका ने बताया कि आज दिनांक 21 जुलाई 2022 को प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई जीविका, नरहट में पारिवारिक आहार विविधता अभियान अंतर्गत प्रखंड स्तरीय सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन ग्राम संगठन समृद्धि जीविका महिला ग्राम संगठन, पुंथर, संतोषी जीविका महिला ग्राम संगठन खनवा, संगम जीविका महिला ग्राम संगठन छोटी पाली और तीन सीएनआरपी पूजा कुमारी, मानती विश्वकर्मा, एवं नीतू कुमारी तथा तीन सामुदायिक समन्वयको प्रगति गुप्ता, सोनू कुमार, कुमारी पुष्पा सिन्हा को सम्मानित किया गया।

जीविका द्वारा सभी ग्राम संगठनों तथा संकुल संघों में भी पारिवारिक आहार विविधता अभियान का आयोजन किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को एनीमिया से बचाना एवं बच्चों में कुपोषण दूर करना है। ग्राम संगठन स्तर पर तीन प्रकार के लाभार्थी जैसे गर्भवती, जन्म से 6 माह के बच्चों की मां तथा 7 से 23 माह के बच्चों की मां की सूची बनाई गइ।

इसके बाद सभी लाभार्थियों के घर में जाकर आहार विविधता के महत्व को बताया गया। इसके लिए सभी लाभार्थियों के घर में एक स्टीकर भी चिपकाया गया, जिसमें खाद्य समूह के महत्व को बताया गया है ताकि प्रत्येक दिन के खाने में विविधता लाई जा सके।इस अवसर पर गीतिका रानी प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका, नरहट, मनीषा कुणाल, पुष्पा कुमारी, क्षेत्रीय समन्वयक, कुमारी पुष्पा सिन्हा, कृतम सिन्हा, प्रगति गुप्ता, ओम प्रकाश कुमार, सोनू कुमार, सुबोध कुमार, शोभा कुमारी, धीरा कुमार, राधेश्याम पासवान सहित प्रखंड स्तरीय अन्य कर्मी मौजूद थे।

कोर्ट को गुमराह कर बेटे को बचाने में फंस गई मां, दायर हुआ मुकदमा

नवादा : फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर बेटे को जमानत दिलाने का प्रयास करने के आरोप में कथित नबालिग की मां ही बुरी तरह से फंस गई हैं। कोर्ट के आदेश पर मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया। किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी आनन्द कुमार त्रिपाठी के आदेश पर लिपिक संतोष कुमार ने परिवाद दायर किया है। भा.द.वि. की धारा 193 एवं 199 के तहत दायर परिवाद में रजौली थाना क्षेत्र के गरीबा गांव निवासी मीना देवी को अभियुक्त बनाया गया है। मामला रजौली थाना कांड संख्या-249/12 से जुड़ा है।

बताया जाता है कि गरीबा गांव निवासी रविन्द्र कुमार ने शादी का झुठा प्रलोभन देकर एक युवती के साथ दुष्कर्म किया था। पैदा हुए नवजात शिशु का गला घोट दिया था। तब पीड़िता के द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमें रविन्द्र कुमार के अलावा महेन्द्र प्रसाद, मीना देवी व पुनम देवी को आरोपित बनाया गया था।

घटना के 10 साल के बाद आरोपित रविन्द्र कुमार ने अदालत में समर्पण किया था। जिसका विचारण प्रथम अपर न्यायाधीश की अदालत में किया जा रहा है। प्रथम अपर न्यायाधीश ने आरोपित रविन्द्र कुमार की जमानत अर्जी को अस्वीकार कर दिया था। तब उसने शादी किये जाने का दावा करते हुए झुठा शादी का कार्ड दाखिल कर उच्च न्यायालय से जमानत लेने का प्रयास किया। उच्च न्यायालय ने जमानत देने से इंकार करते हुए निचली अदालत को कार्रवाई करने का आदेश पारित कर दिया।

उच्च न्यायालय को धोखा देने मे असफल रहने पर आरोपित ने पुनः अपने को किशोर बताते हुए विद्यालय स्थानांतरण प्रमाणपत्र दाखिल किया। जिसकी जांच किशोर न्यायालय के प्रधान दंडाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से कराया। उक्त प्रमाणपत्र भी फर्जी निकला। तब प्रधान दंडाधिकारी के आदेश पर आरोपित की माता के विरूद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में परिवाद दायर किया गया है। बताया गया कि मां की ओर से ही बेटे को नाबालिग बताया गया था और कोर्ट को गुमराह करने का प्रयास किया गया था।

पोखर में डूबने से युवती की मौत

नवादा : जिले के धमौल थाना क्षेत्र के बड़की गुलनी गांव के पोखर में डूबने से युवती की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक रामविलास यादव की पुत्री सुलेखा कुमारी शुक्रवार की सुबह जानवर चराने गई थी तभी उसी दौरान गांव के पोखर में जानवरों को नहलाने लगी। इसी दौरान पैर फिसल गया और वह वह डूब गई। काफी देर हो जाने के बाद जब वह घर नही लौटी तब घरवालों ने उसकी खोजबीन करने लगा तभी ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी और उसकी पहचान की गई और उसके परिवार वालों को ग्रामीणों ने सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मौत की खबर मिलने के बाद गांव के लोगों में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का कहना है कि पानी में डूबने से मौत हुई है। शव को कब्जे में लेने के बाद पुलिस के द्वारा मौत के कारणों का पता लगाने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। मौत के कारणों का अब तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है।

फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच सुनिश्चित की जाएगी. प्रथम दृष्टि में परिवार के लोगों ने कहा है कि पानी में डूबने से बच्ची की मौत हुई है।
रविकांत पूनम महाविद्यालय में शुरू हुआ स्नातक पार्ट-1 में ऑफ लाइन नामांकन

नामांकन के लिए इंटर में 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य

नवादा : मगध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-25 के लिए सीधे कॉलेज को ऑफ लाइन नामांकन लेने का आदेश दिया गया है। जिसके बाद जिले के सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेज में प्रबंधन द्वारा नामांकन लेने का काम शुरू कर दिया गया है। नवादा-जमुई पथ पर दोसूत में स्थित रविकांत पूनम महाविद्यालय में भी नामांकन लिया जा रहा है।

कॉलेज के सचिव अजय कुमार रविकांत ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार बीए, बीएससी और बी कॉम पार्ट -1 तीनों संकाय में नामांकन लेने के लिए काउंटर खोल दिया गया है। छात्र-छात्राओं को नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की जरूरत नहीं है। नामांकन लेने को इच्छुक छात्र-छात्राएं अपने दस्तावेजों के साथ कॉलेज पहुंचकर नामांकन ले सकते हैं। इंटर में 45% अंक अनिवार्य रूप से होना चाहिए। पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर नामांकन लिया जाएगा।

बता दें कि कुलपति के आदेशानुसार विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ रवि प्रकाश बबलू द्वारा 14 जुलाई की तिथि में सीधे नामांकन का आदेश जारी किया गया था। बताया गया है कि विशेष परिस्थितियों में यह आदेश जारी किया गया है। आदेश के बाद सभी कॉलेज प्रबंधन नामांकन लेने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है। इसी कड़ी में रविकांत पूनम महाविद्यालय में भी नामांकन लेने का काम शुरू किया जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन के ऑफ लाइन नामांकन के आदेश से छात्र-छात्राओं की परेशानियां कम हुई है।

कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन: कांग्रेस कार्यकर्ता बोले- भाजपा की साजिश, नौजवानों को कर रहे बर्बाद; सोनिया गांधी को कर रहे परेशान

नवादा : जिला कांग्रेस कार्यालय से रैली निकालकर कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। नेशनल हेराल्‍ड से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में सोनिया गांधी को ईडी के समन के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं ने प्रदर्शन किया। मार्च निकालकर प्रदर्शनकारियों ने ईडी को भाजपा को बताते हुए प्रजातंत्र चौक पर जोरदार हमला किया।

जिला अध्यक्ष सतीश कुमार मटन ने कहा कि कांग्रेस का एक एक नेता सोनिया गांधी के साथ खड़ा है। भाजपा की साजिश को देश का हर नौजवान समझ रहा है। समय आने पर सोनिया गांधी के खिलाफ हुई इस कार्रवाई का देश की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी। विरोधियों को दबाने का प्रयास केंद्र सरकार कर रही है। बेरोजगारी व महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार पूरी तरह चुप्पी साधे है।

जिला अध्यक्ष ने कहा कि बेरोजगारी का आलम यह है कि पूरे देश में युवक बेरोजगार है दूसरी ओर सरकार के द्वारा महंगाई पर महंगाई बढ़ाई जा रही है.अब इंसान को रहने के लिए रोटी कपड़ा और मकान के लिए भी सोचना पड़ेगा. इन हवाई नेताओं के द्वारा देश हित में एक भी कार्य नहीं किया जा रहा है भाजपा के नेता देश को गुलामी की जंजीर में बांधते जा रहे हैं.अगर ऐसा ही आलम रहा तो आने वाले समय में कांग्रेस के द्वारा पूरे देश में एक बड़ा आंदोलन भी किया जाएगा।

प्रसिद्ध चिकित्सक ज्वाला बाबू का निधन, शोक की लहर

नवादा : जिले में चिकित्सा जगह के भीष्म पितामह डॉक्टर ज्वाला प्रसाद का निधन शुक्रवार 22 जुलाई को हो गया। नगर स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांसे ली। वे 87 वर्ष के थे। निधन की खबर के बाद चिकित्सा जगत के साथ ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। शहर और जिले के चिकित्सक, अधिवक्ता, पत्रकार, बुद्धिजीवी ,व्यवसायी उनके आवास पर पहुंच कर पुत्र डॉ पंकज कुमार तथा डॉक्टर नीरज, इंजीनियर अंबुज, पुत्रबधू डॉ श्वेता का धीरज बंधाया और पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

पूर्व सिविल सर्जन डॉ श्रीमती सावित्री शर्मा, डॉ विमल प्रसाद सिंह, डॉ अखिलेश कुमार मोहन, डॉक्टर साधु शरण, डॉ अरविंद कुमार, भाजपा नेत्री डॉ पूनम शर्मा, पत्रकार डॉ साकेत बिहारी, डॉ सुधा शर्मा, डॉक्टर संतोष कुमार, डॉ गिरिजेश कुमार, बैंक अधिकारी डॉक्टर सुबोध कुमार, प्रसिद्ध व्यवसायी शिवहरि अग्रवाल, अनूप कुमार सिन्हा सहित सैकड़ों लोग श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। डॉ ज्वाला बाबू 87 वर्ष के थे। अपने घर में ही सीढ़ी से गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण ब्रेन हेमरेज की परेशानियों से 3 वर्षों से जूझ रहे थे। आखिरकार शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांसें ली।

पुत्र डॉ नीरज कुमार ने बताया कि बिहारी घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। नवादा के हजारों गणमान्य लोग उनके घर के बाहर फूल मालाओं के साथ उनकी अंतिम विदाई देने जुटे रहे। डॉक्टर ज्वाला प्रसाद 50 वर्षों से भी अधिक समय तक नवादा में एक प्रसिद्ध चिकित्सक के रूप में लोगों की सेवा करते रहे। सामाजिक कार्यों में भी काफी रूचि लेते थे। जिस कारण व्यवसायी वर्ग से लेकर चिकित्सकों और बुद्धिजीवियों के पसंदीदा थे। उनका जाना एक युग का अंत माना जा रहा है।

डीएम के जनता दरबार में आये 144 मामले

नवादा : समाहरणालय के कार्यालय प्रकोष्ठ में श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी ने 12ः00 बजे मध्या0 से 02ः00 बजे अप0 तक आम जनता से मिलकर उनके शिकायतों को बड़े धैर्य से सुना और आधा से अधिक मामले को आन स्पाॅट निष्पादन किया. जनता दरबार में काफी भीड़ थी। जनता दरवार में पहुंचने वाले परिवादियों की संख्या करीब 144 रही।

पूर्व की भांति प्रत्येक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को जिलाधिकारी के द्वारा 12ः00 बजे मध्या0 से 02ः00 बजे अप0 तक जनता दरबार आयोजित कर जिलेवासियों की समस्याओं को सुनते हैं और तत्काल निष्पादन का प्रयास करते हैं। जन शिकायत से संबंधित सुनवाई में 144 शिकायतकर्ता जिलाधिकारी के पास आये। इन शिकातयतों में सर्वाधिक भूमि विवाद, अतिक्रमण, सेविका/सहायिका की बहाली, अनुकम्पा के आधार पर नौकरी, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, घरेलु झगड़े, जमीन संबंधी पारिवारिक विवाद, से संबंधित गाड़ीयों का क्रय से संबंधित विवाद आया।

जनता दरवार में शैलेस कुमार और उमाशंकर ने शिकायत पत्र देते हुए कहा कि नगर थाना से नीलामी की मोटरसाईकिल का क्रय किया था, लेकिन नीलामी वाली गाड़ी नहीं देकर दूसरा गाड़ी दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने तत्काल अपने वेसिक फोन से पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि इस प्रकार के काफी मामले आ रहे हैं, जिसमें गाड़ी का नम्बर और चेसिस नम्बर बदल-बदल कर निविदाकर्ता को आपूर्ति किया जा रहा है। इस मामले को यथाशीघ्र जाॅच करते हुए निवारण करने का निर्देश दिया।

अनुकम्पा के लिए प्राप्त आवेदनों को विधि-सम्मत कार्रवाई करने के लिए स्थापना प्रभारी को भेजा गया। दिव्यांग पेंशन के लिए 03 आवेदन प्राप्त हुए जिसको निवारण करने के लिए सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा दिव्यांग कोषांग को भेजा गया। जनता दरबार में मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त, श्री राजीव रंजन एसडीसी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

बिहार में शराब का व्यापार और सेवन पूर्ण रूप से अवैध और प्रतिबंधित है। इससे संबंधित जानकारी टाॅल फ्री नम्बर- 15545 या 1800 3456268 और जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या-06324-212261 पर जरूर दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी। कोरोना से डरें नहीं, बल्कि डटकर मुकाबला करें और सरकार के द्वारा निर्धारित सभी टीका और बुस्टर अवष्य लगवा लें। जिले को भी कोरोना से मुक्त करने में अपेक्षित सहयोग करें। अभी कोरोना से संक्रमित जिले में 10 मरीज है।

एम्बुलेंस को हरि झंडी दिखाकर किया रवाना

नवादा : बिहार सरकार के द्वारा एडवांस लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस जिला को दिया गया है। समाहरणालय परिसर से श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में मो0 नैय्यर एकबाल और डाॅ0 निर्मला कुमारी सिविल सर्जन के द्वारा संयुक्त रूप से सभी 05 एम्बुलेंस को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह इमर्जेंसी रोगियों के लिए वरदान सावित होगा। इसमें सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। 13 प्रखंडों के लिए इस अत्याधुनिक एंबुलेंस की सुविधा प्रदान की जाएगी।

सिविल सर्जन ने बताया कि इस एम्बुलेंस में वेंटिलेटर की सुविधा है एवं फोल्डिंग स्ट्रेचर की भी सुविधा दी गयी है जिससे बहुमंजिली ईमारतों से भी रोगियों को सुरक्षित गाड़ी तक लाया जा सकता है और पहुंचाया भी जा सकता है। इस एम्बुलेंस में रोगियों को बेहतर ईलाज के लिए आवश्यक मेडिकल उपकरण से सुसज्जित किया गया है।