धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी
कलुआही,मधुबनी : जिले के कलुआही प्रखंड के नरार कोठी चौक एवं हरिपुर गौरीदास टोल में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया जा रहा है। छह दिवसीय जन्माष्टमी 19 अगस्त से लेकर 24 अगस्त तक चलेगा। नरार कोठी चौक पूजा समिति के सदस्य भोला पासवान ने बताया इस अवसर पर नरार कोठी चौक पर कई प्रकार के सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कृष्ण जन्मोत्सव की हुई शुरुआत, धूमधाम से निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा, जय श्री कृष्ण के नारे से गूंजे क्षेत्र
बिस्फी,मधुबनी : जिले में बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर धूमधाम से कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा हैं। प्रखंड के नूरचक, बिस्फी गोला, डिस्को चौंक, पतौना गांव सहित कई गांवों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर गाजे बाजे के साथ हर्षोल्लास पूर्वक सैकड़ों कुमारी कन्याओं द्वारा भव्य कलशयात्रा निकाली गई है। वही नूरचक चौक कृष्ण मंदिर परिसर से 151 कुमारी कन्याओं ने कलश लेकर नूरचक गांव भगवती स्थान में पूजा अर्चना कर लक्ष्मीपुर होते हुए धजवा गांव स्थित एक पोखर से कलश में पवित्र जल लेकर मंदिर परिसर में कलश को स्थापित किया।
कलश यात्रा के दौरान जयश्री कृष्ण,कृष्ण कन्हैया लाल की, राधे कृष्णा सहित कई प्रसिद्ध जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में तब्दील हो चुका था। कलश यात्रा को लेकर पूजा कमेटी के सदस्यों ने भी सक्रिय रूप से दिखें।बताते चलें कि आज़ से ही कई जगहों पर संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। इस मौके पर मेला अध्यक्ष मिथिलेश यादव, बिमलेश यादव, बेचन यादव, श्याम लाल यादव, कृष्णा यादव, अजित यादव, मनोज यादव, राजीव कुमार, सहित लोगो ने भाग लिया।
पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में 1450 बोतल शराब जब्त
हरलाखी,मधुबनी : जिले की हरलाखी थाना पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में 1300 बोतल शराब जब्त किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पिपरौन कैम्प इंचार्ज इंस्पेक्टर चंद्रशेखर ठाकुर के निर्देश पर पार्टी कमांडर मकान सिंह समेत अन्य एसएसबी व थानाध्यक्ष अनोज कुमार के निर्देश पर एसआई अरुण दुबे दिघिया गांव पहुंची, जहां एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने प्राथमिक विद्यालय दिघिया टोल के पीछे झाड़ी में छुपा रखे शराब की बोरी को जब्त किया गया।
वहीं गस्ती पर निकले एसआई अरुण दुबे ने बिटुहर मुसहरी टोल के समीप बाइक समेत 150 बोतल शराब को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस वाहन को दूर से ही देख तस्कर शराब समेत बाइक को छोड़ फरार हो गये। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि दोनों मामले में अज्ञात शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बीरपुर गांव में 11वां गणेशोत्सव की तैयारी शुरू
बासोपट्टी,मधुबनी : जिले के बासोपट्टी प्रखंड के बिरपुर गांव में न्यू मित्र मंडल समिति के द्वारा 11वां गणेशोत्सव मनाने की तैयारी जोरों से चल रही है। पूजा व मेला को सफल बनाने के लिए बिकरु मंडल की अध्यक्षता में ऐतिहासिक दिघिया पोखर भिंडा के सलहेस मंदिर प्रांगण में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं ने बड़े ही उत्साह के साथ अपने अपने विचारों को रखा।
इस दौरान अध्यक्ष बिकरु मंडल व सक्रिय कार्यकर्ता रामदयाल पासवान ने कहा कि आगामी 31 अगस्त से चार दिवसीय पूजा व मेला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश विदेश में रह रहे अधिकांश सदस्यों ने पूजा में भाग लेने की बात कही है। समिति में बिरपुर, आमाटोल, मेहतरपट्टी समेत आसपास के गांव के करीब 55 गणेश भक्त सदस्यता लिए हुए है।
सभी सदस्यों व ग्रामीणों की सहयोग से 11 वर्षों से हर्षोल्लास के साथ पूजा व मेला का आयोजन होता आ रहा है। अगला बैठक 25 अगस्त को रखा गया है। बैठक का समापन गणपती बप्पा की जयकारे के साथ किया गया। मौके पर पर पूर्व अध्यक्ष किशोरी मंडल, संतोष झा, सुधीर झा, बीरेन्द्र कुमार सिंह, सोमन मंडल, नरेश साह, अनिल राम, मलहा यादव, संजय राउत समेत अन्य कई सदस्य बैठक में मौजूद थे।
जन्माष्ठमी को ले निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा, पूजा को लेकर माहौल बना भक्तिमय
हरलाखी,मधुबनी : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर जिले के हरलाखी प्रखंड के मनोहरपुर, पिपरौन, सिसौनी, सुखवासी, हुर्राहि, बौरहर समेत अन्य कई गांवों में कलश शोभायात्रा निकाली गई। इसी कड़ी में मनोहरपुर गांव के 151 कन्याओं के द्वारा गाजे बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी। सभी कलश यात्री गांव का भ्रमण कर मनोकामना महादेव मंदिर पहुंची, जहां मंदिर की परिक्रमा के बाद तालाब से पवित्र जल भरकर वापस पूजा स्थल पर पहुंची, जहां पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ सभी कलश को स्थापित कराया गया।
इस मौके पर अध्यक्ष संजय मंडल, सचिव राम सोगराथ दास, कोषाध्यक्ष दीपक मंडल, धर्मेन्द्र दास, अशोक मंडल, रूस्तम कुमार, बलराम मंडल, सुरेश मुखिया, सोनू कुमार, राम कुमार, ललित कुमार, दिनेश साह, दिनेश मुखिया समेत ग्रामीण श्रदालुओं ने कलश यात्रा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इधर जन्माष्टमी को लेकर पूरे प्रखंड का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। सभी पूजा स्थल पर प्रशासन का कड़ी नजर है। थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि किसी प्रकार का उपद्रव मचाने वाले के खिलाफ कार्रवाई कर दी जाएगी।
सीमावर्ती क्षेत्रों में खाद का बनावटी किल्लत से किसान परेशान, मनमानी कीमत खाद बेचते उर्वरक व्यवसायी
लदनियां,मधुबनी :भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र लदनियां प्रखंड क्षेत्र में रसायनिक खाद के बनावटी किल्लत से किसान परेशान है। उर्वरक व्यवसायी रसायनिक खाद कालाबाजारी करने में मस्त हैं। प्रखंड क्षेत्र के तेनुआही, लदनियां, पिपराही, सिधपा, सिधपकला, खाजेडीह, डलोखर, पदमा के खाद व्यापारी उच्चे दाम पर बेच रहा है। प्रखंड के किसान खाद के लिए दर दर घूम रहे हैं, जबकि व्यापारी नेपाल तक खाद पहुंचाने वाले लोगों के हाथों 600 में बेच रहा है। पद्मा चौक स्थित उर्वरक व्यवसायी सुनील कुमार साह के दुकान पर लोग गुरुवार की अहले सुबह से ही किसानों खाद के लिए कतारबद्ध होने लगे।
किसानों के भीड़ देखते हुए खाद व्यवसायी सुनील पैक्स भवन में अपना खाद का काउंटर लगाया, जहाँ भूखे प्यासे किसान कतारबद्ध होने लगे। चिलचिलाती धूप में कुव्यवस्था देख किसान अपना धैर्य खोने लगे। बाद में आपस मे मारपीट पर उतारू हो नए। कुव्यवस्था देख सैकड़ों किसान खाली हाथ लौट गए। किसानों का आरोप था कि सरकार द्वारा यूरिया खाद की कीमत तकरीबन 266 रुपये प्रति बैग है, जबकि व्यवसायी मनमानी दर 350 रुपये से अधिक रुपये में प्रति बैग है। खाद कालाबाजारी में कृषि पदाधिकारी का भी संलिप्तता है।
किसानों का आरोप है कि जब प्रत्येक पंचायत में किसान सलाहकार कार्यरत है। खुलेआम खाद कालाबाजारी की जाती है। कृषि पदाधिकारी द्वारा मूक दर्शक बना रहता है। किसानों का कहना है कि एक माह पूर्व डीएपी दो हजार रुपये प्रति बैग और यूरिया 6 सौ रुपये प्रति बैग खाद व्यवसायी खुलेआम बेच रहा था। आखिर प्रशासन शिकायत को क्यों नजरअंदाज किया? जबकि सरकार किसानों को खेती से आय दुगुनी करने की बात करती है।
वहीं, पद्मा गांव से सटे लगडी गांव के पप्पू मुखिया सहित अन्य किसानों का शिकायत है हमलोग भारतीय है। बॉर्डर के समीप हमलोग बसे हैं। हमलोगों के साथ खाद एवं अन्य व्यवसायी भेदभाव करते हैं। सरकारी लाभ से भी वंचित रहना पड़ता हैं। इस बाबत पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में किसान सलाहकार है। फिर भी खाद व्यापारी पर किसी प्रकार का नियंत्रण नहीं है। आवश्यकता है उच्च स्तरीय जांच की, इसलिये मैं सरकार से इस जांच की मांग करता हूँ।
माँ अन्नपूर्णा रक्तरक्षक के संस्थापक अमित कुमार राउत ने रक्तदान कर लाचार मरीज को दिया जीवन दान
जयनगर,मधुबनी : जिले के बासोपट्टी प्रखंड के एक पुरुष मरीज को माँ अन्नपूर्णा रक्तरक्षक ने जीवन दान दिया है।आपको बता दे की एक पुरुष मरीज की सर्जरी रक्त के आभाव और लाचारी के कारण रुक गया था। मरीज जिंदगी के लिए दुआएं मांग रहा था। जानकारी अनुसार मरीज के शरीर में हेमोग्लोबिन कम था, जिसके कारण पहले उन्हें रक्त की अति आवश्यकता थी। उसके उपरांत ऑपरेशन होना था, लेकिन ब्लॉक कहीं से उपलब्ध नही हो पा रही थी। जिसके आभाव में मरीज का ऑपरेशन रुक गया था।
डॉक्टर अनुसार मरीज की पीड़ा को देखते हुए ऑपरेशन भी समय से होना जरूरी था। परिजन ब्लड के लिए परेशान थे। इस बाबत परिजन के शुभचिंतकों द्वारा इस मामला की जानकारी जयनगर के माँ अन्नपूर्णा रक्तरक्षक के संस्थापक अमित राउत को मिली। जानकारी मिलते ही श्री राउत ने परिजन से संपर्क साधा। और गंभीर परिस्थिति को देखते हुए श्री मंडल बिना विलम्ब किये ब्लड बैंक के माध्यम से संस्था के द्वारा से एक यूनिट ए पॉजिटिव रक्त उपलब्ध करवाये। जानकारी मुताबिक मरीज का ऑपरेशन सफल रहा, अब वो फिलहाल अब ठीक हैं।
बता दें कि ऐसे करीब दर्जनों मरीजों की जान माँ अन्नपूर्णा रक्तरक्षक कमिटी, जयनगर अभी तक बचा चुकी है। इस बाबत संस्था के मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत के बताया कि हमारी संस्था ऐसे ही सामाजिक और रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है, और आगे भी ये जारी रहेगी।
जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में दिए कई निर्देश
मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में बुनियादी साक्षरता एवं संख्याबल कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा हुई और जिले में इसके लक्ष्य को हासिल करने के लिए विभिन्न सुझाव भी प्राप्त हुए। इस संबंध में उद्देश्य एक लघु वीडियो प्रेजेंटेशन का प्रदर्शन भी किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि एक से पांच तक में बच्चों में कक्षा सापेक्ष दक्षता अत्यंत आवश्यक है। विशेषकर एक से तीन में तो बच्चों में भाषा व गणित की बुनियादी समझ विकसित होती है। इसके समुचित विकास के मद्देनजर बुनियादी साक्षरता एवं संख्याबल (एफएलएन) कार्यक्रम अत्यंत सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई बच्चा अपने प्रारंभिक कक्षा में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या की समझ में कमजोर रह जाता है, तो जैसे जैसे वह उच्च से उच्चतर कक्षाओं में प्रवेश करता है, पढ़ाई के प्रति उसकी अरुचि बढ़ती जाती है। पूर्व में नेशनल अचीवमेंट सर्वे और एससीईआरटी, बिहार द्वारा किए गए सर्वे इसकी गवाही देते हैं। ऐसे में इस कार्यक्रम की सफलता के लिए आवश्यक है कि विद्यालय के शिक्षकों के साथ साथ अभिभावक और जनप्रतिनिधियों को भी सक्रिय भुनिका निभानी होगी।
चूंकि यह मसला हमारे समाज के बच्चों का है, इसलिए विद्यालयों में ऐसा वातावरण बनाना होगा, जिससे बच्चों की अभिरुचि कक्षाओं में बढ़े और उनके सीखने की ललक में इजाफा हो। इस संबंध में आवश्यक है कि सभी विद्यालयों में शिक्षक इस दिशा में ठोस पहल करें और बच्चों को भी समय से वर्क बुक हासिल हो। उन्होंने समय समय पर डाइट के माध्यम से इस दिशा किए जा रहे प्रयासों के प्रतिफल की पड़ताल के लिए भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालयों में कक्षा सापेक्ष दक्षता एक बहु प्रतीक्षित कदम है। इसकी सफलता के लिए हम सभी को सतत प्रयत्नशील रहना होगा। एससीईआरटी, बिहार से प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आए हुए कमल नाथ झा ने भी जिलाधिकारी द्वारा बुनियादी साक्षरता एवं संख्याबल कार्यक्रम की सफलता के लिए जिलाधिकारी के दिशाबोध को आवश्यक बताया।
शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कई मुद्दों पर समीक्षा की जिसमें बेस्ट एप के माध्यम से विद्यालयों का निरीक्षण, वित्तीय वर्ष 2022/23 के अनुमोदित कार्य योजना एवं बजट के अंतर्गत व्यय विवरणी की पड़ताल, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की गतिविधियां, समावेशी शिक्षा, ई-संबंधन पोर्टल की प्रगति, विद्यालयों में शिक्षा समिति का पुनर्गठन, जल जीवन हरियाली योजना, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, सेवांत लाभ, एमजेसी/सीडब्ल्यूजेसी, शिक्षकों के वेतन भुगतान सहित अन्य मामले शामिल हैं।
बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करें और निरीक्षण प्रतिवेदन जिला को भेजें। उन्होंने निर्देश दिया कि जिस प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा शून्य निरीक्षण किया गया है, उनका वेतन अगले आदेश तक स्थगित रखा जाए। उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से पूछा कि उनके निरीक्षण के क्रम में कितने विद्यालयों में शिक्षक अनाधिकृत रूप से गायब पाए गए। उन्होंने इस शिकायत पर कि वर्तमान में कुछ विद्यालयों में प्रधानाध्यापक द्वारा भवन निर्माण की राशि का उठाव कर निर्माण कार्य अधूरा रखा गया है, उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे सभी प्रधानाध्यापक पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाए और इसकी सूचना जिला को प्रेषित की जाए।
उन्होंने एमडीएम से संबंधित मिलने वाली शिकायतों पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि किसी भी सूरत में विद्यालयों मध्यान भोजन बंद नहीं रहना चाहिए। जिलाधिकारी ने कड़े शब्दों में कहा कि वे स्वयं विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे और एमडीएम बंद पाए जाने पर विद्यालय प्रधान के साथ साथ प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर भी कार्रवाई करेंगे।
यदि ये पाया जाता है कि मध्यान भोजन बंद रहने से संबंधित कारण सहित प्रतिवेदन पूर्व में ही जिला मुख्यालय को प्रेषित किया जा चुका है, तो जिले के संबंधित अधिकारी पर भी कार्रवाई की जाएगी। अतः सभी विद्यालयों में मध्यान भोजन गुणवत्तापूर्ण और सुचारू रूप से चलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी अधिकारी अपने निरीक्षण में बुधवार को छात्र उपस्थिति की तुलना अन्य दिनों से करेंगे और एमडीएम संचालन की समीक्षा में इसका ध्यान रखेंगे।
उन्होंने जिले के जर्जर विद्यालयों की सूचना अविलंब जिला को प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालय मरम्मती के लिए स्थानीय मुखिया से भी संपर्क कर उन्हें अवगत कराएं तथा पंचायती राज विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं से भी विद्यालय को लाभ दिलाएं।
उक्त बैठक के अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, शैलेंद्र कुमार, एडीपीसी, सतीश कुमार, एससीईआरटी के प्रशिक्षक, कमल नाथ झा सहित शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी और जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे।
एसएनसीयू में लगी वेंटिलेटर, गंभीर स्थिति में नहीं करना होगा रेफर
मधुबनी : जिला अस्पताल में स्थित नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) नवजात से लेकर एक माह तक के बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस वार्ड में जन्मजात बीमारियों व जन्म के बाद होने वाली बीमारियों का इलाज होता है। पिछले एक साल में इस वार्ड से 1000 से ज्यादा बच्चों को लाभ मिला है। अब स्वास्थ्य विभाग ने नई पहल करते हुए जिले के एसएनसीयू में नवजातों की जान बचाने के लिए वेंटिलेटर उपलब्ध करायी गयी है। विदित हो कि पिछले दिनों क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक नजमुल होदा के निरीक्षण के दौरान बताया गया था कि मधुबनी के एसएनसीयू को मॉडल अस्पताल के रूप में परिणत किया जाएगा। इसको लेकर कवायद तेज कर दी गई है।
अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद ने बताया कि एसएनसीयू में गंभीर हालत में बच्चों को रेफर किया गया था। लेकिन अब एसएनसीयू में वेंटिलेटर होने से कुपोषित और कमजोर नवजात की देखभाल ठीक से हो पाएगी। निमोनिया, हृदय रोग, कुपोषित व कमजोर बच्चों के अलावा संक्रमण से बीमार नवजात बच्चों को वार्मर मशीन व वेंटिलेटर सहित खास देखभाल के लिए जिला अस्पताल में एसएनसीयू स्थापित है। यहां 16 वार्मर मशीन व ऑक्सीजन की व्यवस्था तो है, लेकिन अब तक वेंटिलेटर की व्यवस्था नहीं हो पाई थी। जिस कारण जरा सी हालत बिगड़ने पर उन्हें रेफर कर दिया जाता है। अभी एसएनसीयू में वेंटिलेटर इंस्टॉल कर दिया गया है। जल्द ही कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सदर अस्पताल में 2016 में स्थापित हुआ था एसएनसीयू
जिले में एसएनसीयू की स्थापना 2016 में हुई थी। वर्ष अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक लगभग 948 बच्चों का इलाज किया गया है। यह वार्ड एक माह तक के उन बच्चों के लिए बनाया गया है, जो समय से पहले पैदा हुये हैं। कम वजन के हों, और जिन बच्चों को सांस लेने में समस्या होती है। इसके अलावा एक माह तक के बच्चों को जॉन्डिस या निमोनिया जैसी बीमारियां होने पर उनका बेहतर इलाज किया जाता है। यहां बच्चों के लिए चौबीस घंटे ऑक्सीजन की व्यवस्था उपलब्ध है। यही नहीं मौसम के अनुसार उनके लिए वातावरण ठंडा व गर्म रखने की भी व्यवस्था है। यहां रेडिएंट वार्मर (बच्चों को गर्म रखने के लिए), फोटो थैरेपी (पीलिया पीड़ित बच्चों के लिए), एक्यूवेटर (कम वजन वाले बच्चों के लिए), एसी व हीटर भी लगे हुए है।
एसएनसीयू (स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट) नया जीवन देने में कारगर साबित हो रहा है। सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने बताया यहाँ 90 प्रतिशत से भी ज्यादा नवजातों का सफल इलाज होता है। एसएनसीयू वार्ड में 0 से 28 दिन तक के बच्चों को भर्ती किया जाता है। एसएनसीयू सेवा का लाभ सिर्फ अस्पताल में जन्म लेनेवाले नवजातों को ही नहीं मिल रहा है, अपितु सभी सरकारी व निजी शिशु रोग विशेषज्ञों द्वारा नवजातों को यहां बेहतर सुविधा को लेकर रेफर किया जाता है। एसएनसीयू में 24 घंटे एक चिकित्सक के साथ कई एएनएम तैनात रहते हैं, जो नवजात के एडमिट होने के साथ ही उनकी सेवा में तत्परता से जुट जाते हैं।
ऐसे नवजात एसएनसीयू में होते हैं भर्ती
• 1800 ग्राम या इससे कम वजन के नवजात
• गर्भावस्था के 34 सप्ताह से पूर्व जन्में बच्चे
• जन्म के समय गंभीर रोग से पीड़ित नवजात( जौंडिस या कोई अन्य गंभीर रोग)
• जन्म के समय नवजात को गंभीर श्वसन समस्या( बर्थ एस्फिक्सिया)
• हाइपोथर्मिया
• नवजात में रक्तस्राव का होना
• जन्म से ही नवजात को कोई डिफेक्टस होना।
शराब पीकर हंगामा करता पियक्कड़ गिरफ्तार
कलुआही,मधुबनी : जिले के कलुआही थाना पुलिस ने शनिवार को कलुआही चौक से एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार पियक्कड़ की पहचान कलुआही निवासी मो० कलाम के रूप में हुई है। उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मृतुन्जय कुमार ने बताया तो कंट्रोल रूम से फ़ोन आया था कि एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर मारपीट एवं गाली-गलौज कर रहा है।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार एवं पु.अ.नि. राहुल कुमार घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे तो यह सत्य पाया। शराब के नशे में हंगामा कर रहा था। थानाध्यक्ष ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
दो नाबालिग बच्चे सहित महिला को हुए गायब, अपहरण का मामला दर्ज
मधवापुर,मधुबनी : बिहार में आए दिन अपराधिक घटनाओं में इजाफा देखने को मिलता रहता है। कभी किसी का बलात्कार तो कभी अपहरण आम बात हो गई है, जो कही न कही प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। ताजा मामला मधुबनी जिले के साहरघाट थाना क्षेत्र के नायक टोल निवासी पप्पू कुमार नायक के पत्नी एवं नाबालिग बच्चों को गांव के ही व्यक्ति द्वारा अपहरण करने का मामला सामने आया है।
आपको बता दे की पीड़ित पप्पू कुमार नायक द्वारा न्यायालय में परिवाद दायर किया गया है। जिसमे बताया गया है, की जीवन यापन के लिए वो अपने पिता के साथ गुवाहाटी(असम) में रहकर मजदूरी का कार्य करते है। परिवाद अनुसार घटना बीते 23 जुलाई को शाम के करीब 6 बजे उनकी पत्नी रोहणी देवी और नाबालिग बच्चा हर्ष कुमार उम्र 05 वर्ष एवम् हर्षिका कुमारी 02 वर्ष घर से गायब था।
इस घटना की जानकारी पीड़ित की माता सम्मपति देवी ने दूरभाष मध्यम से अपने पुत्र पप्पू नायक को दिया। उनकी माता बताती है की गांव के ही प्रदीप नायक और शिवशंकर नायक उर्फ बिकरू नायक ने उनके बहू और बच्चो को जबरन घर से अपहरण करके ले गया है। वही पीड़ित पप्पू नायक ने कहा अपहरण कर्ता काफी दबंग और अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है। जो हमारे हंसता खेलता परिवार को षड्यंत्र के तरह बर्बाद करके हमारे परिवार के इज्जत को नीलाम कर दिया।
हमे शक है की मेरे पत्नी और बच्चों को जान से भी मार दिया सकता है। वही उनके घर से एक लाख पचास हजार नगद तथा जेवरात सहित करीब उनके पत्नी के खाता में एक लाख से अधिक रुपए भी साथ ले गया है। पीड़ित परिवार द्वारा ये भी बताया गया कि जब वो स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने गया, तो उनको वहा से बैरंग ही लौटना पड़ा। उसके बाद न्यायालय का साहारा लेकर न्याय की गुहार लगाई है, जहां उनका परिवार दायर किया गया।
वही उच्च स्तर के अधिकारियों से उक्त मामले में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी कर अपनी पत्नी और बच्चों की बरामदगी की मांग की जा रही है। इधर इस घटना को लेकर स्थानीय पूर्व वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सुबोध नायक ने कहा की यह घटना पूरे समाज को शर्मशार करती है, जिससे समाज के बहू-बेटियो में गलत संदेश दिया जा रहा है।
पसमादा समाज से मंत्री बनते ही लोगों में खुशी
खुटौना,मधुबनी : बिहार में नई सरकार के गठन के बाद काँटी विधानसभा के राजद विधायक इसराइल मंसूरी के मंत्री बनते ही लोगों में खुशी की लहर है। उन्हें सुचनाऔर प्रोधोगिक पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। खबर पाते ही पासमादा समाज मे हर्ष का माहौल है।
पासमादा समाज के लोगो ने बताया इससे पुरे बिहार मे हर वर्ग के लोगो को मजबूती मिलेगी। इसी तरह खुटौना के लोग आपस में मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार कर रहे हैं। खुटौना के नसीम अहमद ने कहा खुटौना मे पासमादा समाज को एक किरण जगी है, जिससे हमसब को उम्मीद है। वही इस हर्ष के मौके पर नसीम अहमद,इजहार अंसारी, सद्दाम हुसैन, रामानंद बनैता तथा संतोष कुमार साह समेत अन्य लोगों ने बधाई दी है।
जर्जर सड़क के कारण एक दर्जन से अधिक पंचायतों की यातायात एक माह से बंद
मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक पंचायतों की यातायात एक माह से बंद है। प्रखंड से अनुमंडल मुख्यालय जाने वाली सड़क सिमरी, मुरलियाचक, अंधेरी,दामोदरपुर एवं बेनीपट्टी बाजार तक जाने वाली मुख्य सड़क पिछले साल बाढ़ में टूट गई थी। जिससे इन पंचायतों में जाने वाली सभी यातायात बंद हो गया जिला पदाधिकारी के आदेश पर, संवेदको ने 1 से 2 ट्रेलर ईट का टुकड़ा गिराने में ही मुनासिब समझा, 15 माह हो जाने के बाद भी इन सड़क की मरम्मत नहीं की गई।
जानकारी हो कि बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र में बहने वाली बछवाड़ा नदी का पानी से यह सड़क 30 से 40 फीट में पिछले साल से टूटा हुआ है, जिससे दो दर्जन से अधिक गांव बिस्फी प्रखंड एवं बेनीपट्टी प्रखंड के यातायात से प्रभावित है। इन क्षेत्रों में जाने वाले जन वितरण विक्रेता के गाड़ी, पदाधिकारियों की गाड़ी, एवं बेनीपट्टी बाजार जाने वाली व्यापारियों की गाड़ी के साथ बेनीपट्टी स्थित कई विद्यालय में जाने वाली छात्रों की गाड़ी प्रभावित हो रही है। 10 किलोमीटर अधिक दूरी तय कर लोगों को आना जाना पड़ रहा है, जिससे कई पंचायतों में एक समस्या बनती जा रही है।
विभाग की लापरवाही से यह 15 माह के बाद भी मरम्मत नहीं हो सका, जबकि यह सड़क 2 साल पहले ही बनवाया गया था। जानकारी के अनुसार यह सड़क अभी भी मेंटेनेंस में सरकार की खाते में है, लेकिन तब भी एक दर्जन पंचायतों का प्रखंड से मुख्यालय तक जाने वाली सड़क अवरुद्ध है। ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क ससमय मरम्मत नहीं की गई, तो अनुमंडल मुख्यालय स्थित सड़क विभाग का घेराव किया जाएगा।
स्व० राजीव गांधी की 78वां जन्मजयन्ती जिलाध्यक्ष प्रो० शीतलाम्बर झा की अध्यक्षता में मनाया गया
मधुबनी : देश के पूर्व प्रधानमंत्री, आधुनिक भारत के शिल्पकार, भारतरत्न स्व० राजीव गांधी की 78वां जन्म जयन्ती जिलाध्यक्ष प्रो० शीतलाम्बर झा के अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कमिटी के सभागार में सादगी से मनाई गई।सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में पुष्पांजलि अर्पित कर श्रदासुमन निवेदित किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रो० शीतलाम्बर झा ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा राजीव गांधी सादगी और त्याग के प्रतिमूर्ति थे। वे देश के लिए अल्प अवधि में ही चौमुखी विकास के लिए कई क्रांतिकारी कदम उठाए और कई क्षेत्रों में देश को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया देश मे सूचना एवं प्रद्योगिकी क्रांति कर विश्व स्तर पर ला खड़ा किया।
वहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की सपनों को साकार करते हुए संविधान संशोधन कर ग्राम पंचायतों को सशक्तिकरण पंचायत सरकार की स्थापना की। महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर सम्मानित किया। वहीं युवक एवं युवती को अठारह वर्षों में मताधिकार का अधिकार देकर क्रांतिकारी बदलाव किया। देश के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल विछाने के लिए जवाहर रोजगार योजना लागू कर कृतिमान बनाये, ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना कर इतिहास रचे। आज भी साफ्टवेयर क्षेत्रों में राजीव गांधी के योगदान को लोग सिद्त से याद करते है।
प्रो० झा ने कहा देश को सामरिक दृष्टिकोण को समझते हुए सेना को आधुनिकीकरण कर आत्मनिर्भर बनाने का काम किए। वहीं अग्नि, पृथ्वी एवं नाग जैसे मिसाइलों का निर्माण कर दुनिया को चकित किया। राजीव गांधी की दूर दृष्टि और पक्का इरादा के नेकदिल इंसान थे।
इस कार्यक्रम में जयोतिरमान झा बाबा, अमानुल्लाह खान, मनोज कुमार मिश्रा, मो० आकिल अंजुम, जय कुमार झा, ऋषिदेव सिंह, प्रफुल्ल चन्द्र झा, कालिका प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार झा पप्पू, सत्येन्द्र पासवान, विदेश चौधरी, मिथिलेश कुमार झा, शमशूल हक खान, संजय कुमार मिश्रा, कृष्ण कांत झा गुड्डू, बिनय झा, धनेश्वर ठाकुर, राजीव शेखर झा,असजात मदनी, गंगाधर पासवान, अविनाश झा, मो० सबीर, आदि शामिल हुए।
स्वच्छता पखवाड़ा को लें तिरंगा के साथ निकाली गई जागरूकता रैली
जयनगर,मधुबनी : जिला के जयनगर में नगरपंचायत प्रशासन के द्वारा आजादी के 75वां अमृत महोत्सव के अवसर पर नगर पंचायत के पदाधिकारी, कर्मियों और सफाई कर्मियों के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान को लेकर तिरंगा यात्रा के साथ जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को एसडीएम बेबी कुमारी, ईओ डॉ० इन्द्र कुमार मंडल व उप मुख्य पार्षद दुर्गा देवी के द्वारा झंडी दिखा कर रवाना किया।
एसडीएम बेबी कुमारी ने कहा कि स्वच्छता अपनाना स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक करना हम सभी का दायित्व और कर्तव्य भी है। हम सभी को अपने घरों आसपास के क्षेत्रों को साफ सफाई रखना चाहिए साफ सफाई रखने से बीमारियों से दूर रह सकते है। रैली अनुमण्डल कार्यलय से प्रारम्भ होकर नगर भर्मण कर नगर पंचायत कार्यलय पहुँची।
कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रशासक पदाधिकार डॉ० इंद्र कुमार मंडल ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग व जिला प्रशासन के आदेश के दिशा निर्देश के आलोक में शनिवार को नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में कर्मियों के सहयोग से आजादी के 75वां अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा यात्रा व स्वच्छता अभियान के तहत सफाईकर्मियों के साथ जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक कर कूड़ा कचड़ा यत्र तत्र नहीं फेकने और अपने घरों आसपास और शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील की गई। रैली से पूर्व योग शिविर का भी आयोजन किया गया।
इस मौके पर प्रधान लिपिक मोहन कुमार, लेखापाल अमर कुमार सिंह, अनुज कुमार, शंकर कुमार श्रीवास्तव, श्रवण पासवान, शोभित मंडल, अनिल कुमार चौधरी, अरविंद कुमार पासवान, अरुण कुमार, भोगेंद्र यादव, विजय कुमार, शिवम एनजीओ के चंदन कुमार ओझा, राकेश राम, गंगा राम, मिथिलेश यादव एवं महेश यादव समेत स्थायी और अस्थायी कर्मियों, सफाई कर्मियों, मानदेय व दैनिक मजदूरी करने वाले कर्मियों, एनजीओ के अधीनस्थ कार्य करने वाले सफाई कर्मियों ने भाग लिया।
जागरूकता रैली में शामिल पदाधिकारी, कर्मियों ने हाथ मे तिरंगा झंडा के साथ स्वच्छता अभियान पखवाड़ा को लेकर तख्तियों पर जागरूकता स्लोगन के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। जागरूकता रैली तिरंगा यात्रा से पूर्व नगर पंचायत के कार्यालय परिसर में योग शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर में पदाधिकारी और कर्मियों ने भाग लिया।
आवास पूर्ण नहीं करने वाले लाभुकों के विरुद्ध करें नीलाम पत्र वाद दायर : बीडीओ
खजौली,मधुबनी : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ मनीष कुमार ने शनिवार को प्रखंड के आवास सहायकों, जीविका एवं मनरेगा के कर्मियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की। इस दौरान उन्होंने आवास का निर्माण पूर्ण करने वाले लाभुकों के शत प्रतिशत मजदूरी का भुगतान तत्काल करने का निदेश मनरेगा कर्मियों को दिया।
वहीं वित्तीय वर्ष 2016-17 के तीन, 2017-18 के 10, 2019-20 के 113 तथा 2020-21 के 235 अपूर्ण आवास लाभुकों के विरुद्ध उजला, लाल नोटिस जारी करने तथा नीलाम पत्र वाद दायर करने का निदेश दिया। जबकि 18 माह से अधिक समय से लंबित 183 अपूर्ण आवास लाभुकों के विरुद्ध भी उन्होंने नीलाम पत्र वाद दायर करने का निदेश दिया। इस क्रम में उन्होंने जीविका के माध्यम से लाभुकों को उपलब्ध कराए गए ऋण की पंचायतवार समीक्षा की। इस मौके पर आवास पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार, सहायक उमेश ठाकुर, अनन्त कुमार, रश्मि कुमारी, मुक्ता कुमारी, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।
कार्यपालक सहायकों को मिला एमबी अपलोड करने का निदेश
खजौली,मधुबनी : पंचायती राज विभाग के सभी कार्यपालक सहायक, तकनीकी सहायक एवं लेखपालों के साथ जिले के खजौली प्रखंड में स्थानीय बीडीओ मनीष कुमार ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में एक आवश्यक बैठक की। इस दौरान उपस्थित कार्यपालक सहायकों को सात निश्चय पोर्टल पर पूर्ण योजनाओं की एमबी को अपलोड करने का निदेश दिया।
उन्होंने कहा कि सोमवार तक सभी पूर्ण योजनाओं की एमबी हर हाल में अपलोड कर दें। इस क्रम में उन्होंने पुराने वार्ड सदस्यों से नए वार्ड सदस्यों एवं पुराने पंचायत सचिवों से नए सचिव को हस्तगत करवाए गए प्रभार की भी पंचायत वार समीक्षा की। बैठक में कार्यपालक सहायक इंगलेश कुमार, मो० अजीबुल, राहुल कुमार, लेखापाल राम लक्षण भगत, विवेक कुमार, तकनीकी सहायक सुजाता कुमारी आदि उपस्थित थे।
दिल्ली की पुलिस टीम अपहरण मामले में जयनगर पहुँची
जयनगर,मधुबनी : दिल्ली की पुलिस टीम अपहरण मामले को लेकर जिले के जयनगर पहुँची। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली के स्वरुप नगर थाने में दर्ज अपहरण मामले में दिल्ली की दो सदस्यीय पुलिस की टीम मामले को जाँच को लेकर जयनगर थाना पहुँची। मामले को लेकर दिल्ली पुलिस की टीम जयनगर थाना पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के दो लोगों को हिरासत में लिया है, और पूछताछ कर रही है।
स्वरुप नगर थाना के एसआई राम अवतार गुज्जर व हेड कांस्टेबल रंजीत सिंह के नेतृत्व में स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से शहरी क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह चौक व मिरचाई पट्टी रोड स्थित दो कपङे की दुकान से दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर जयनगर थाना लाकर पूछताछ कर रही है। एसआई राम अवतार गुज्जर ने बताया कि 28 अप्रैल 22 को दिल्ली के स्वरुप नगर थाने में नाबालिक लड़की के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है, जिसका कांड संख्या 295/22 धारा 363 हैं।
उन्होंने बताया कि इसी थाना क्षेत्र के एक नाबालिग युवती को मोबाइल पर बहला फूसला कर शादी की नीयत से देवधा थाना क्षेत्र के उसराही गांव निवासी दशरथ यादव के पुत्र नीरज कुमार यादव के द्वारा अपहरण कर लिया था। अभी आरोपी फरार चल रहा है। जबकि युवती के बरामदगी के लिए और आरोपी के गिरफ्तारी हेतू छापेमारी की जा रही है। इस मामले में दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। वही मामले को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बाबत जयनगर थाना अध्यक्ष बीडी राम ने मामले की पुष्टि की है। वही मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ उत्सवी माहौल में मनाया गया
जयनगर,मधुबनी : जिला के जयनगर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों और पूजा समितियों और लोगों श्रद्धालुभक्त जनों के द्वारा अपने घरों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव उत्सवी माहौल में हर्षोल्लास के साथ मनाया। मन्दिरों और पूजा समितियों के द्वारा आकर्षक पंडाल पूजा स्थलों का निर्माण कर फूलों रौशनियों के भव्यता से सजाया गया। मन्दिरों में राधे कृष्ण समेत अन्य देवी देवताओं की स्थापित प्रतिमाओं और समितियों के द्वारा आयोजित पूजा पंडालों में राधे कृष्ण लड्डू गोपाल बलराम नंद यशोदा वासुदेव देवकी झूले पे झूल रहे लड्डू गोपाल समेत अन्य देवताओं की प्रतिमाओं को भव्यता से सजाया गया था।
सजावट मनमोहक और आकर्षण का केंद्र बना रहा। मन्दिरों और पूजा पंडालों में दर्शन और पूजा पाठ और मेला का आनंद लेने को लेकर श्रद्धालुभक्त जनो की काफी भीड़ उमड़ी रही। कृष्ण जन्मोत्सव के शुक्रवार की रात मन्दिरों और पूजा पंडालों में लड्डू गोपाल समेत अन्य देवी देवताओं की विधिविधान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना आरती कर माखन मिश्री भोग प्रसाद का भोग लगा कर वितरण किया गया।
भक्तजन लोगों ने भी व्रत उपवास रखकर अपने घरों विधिविधान के साथ लड्डू गोपाल की पूजा पाठ भोग लगा कृष्ण जन्मोत्सव मनाया और माखन मिश्री प्रसाद का वितरण किया गया। मन्दिरों पूजा पंडालों और घरों में भी भजन कीर्तन का दौड़ चलता रहा। कई मंदिरों पूजा पंडालों में भक्ति जागरण सांस्कृतिक भजन कीर्तन गीत संगीत नृत्य और भंडारा का आयोजन किया गया। देर रात जन्मोत्सव को लेकर काफी उत्साहित दिखे और भक्ति भजन जागरण के सरोवर कार्यक्रम में भक्ति के रस में सराबोर होकर झूमते गाते नाचते रहें और भक्ति का आनंद लेते रहें।
वही कृष्ण जन्मोत्सव को मनाने को लेकर बाजार में सजावट का सामानों पूजा पाठ की सामग्री खरीदारी करने को लेके काफी भीड़ देखी गई। क्षेत्र में जन्मोत्सव को लेकर बैंड बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा और झांकिया भी निकाली गई। जन्मोत्सव के दिन नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की राधे राधे के जयकारों उद्घोष से क्षेत्र भक्तिमय हो गया। लोगों ने अपने बच्चों को लड्डू गोपाल और राधा कृष्ण बना कर पूजा अर्चना की और हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्मोत्सव मनाया एवं भक्ति के आस्था में डूबे रहें।
क्षेत्र के मेन रोड स्थित सत्यनारायण भवगान मन्दिर, नागा बाबा महावीर मंदिर, कमला रोड स्थित राम जानकी राधे कृष्ण मंदिर, महादेव स्थान, स्टेशन रोड, शहर के कई मन्दिरों पूजा पंडालों समेत बस्ती पंचायत, देवधा, बरही, रजौली, बेला, कमलाबाड़ी, दुल्लीपट्टी समेत ग्रामीण क्षेत्रों के कई मंदिरों समितियों के द्वारा पूजा पंडालों में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर उत्सवी माहौल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कई मंदिरों में जन्मोत्सव उत्सव के रूप में कई दिनों तक मनाया जाता है। प्रखण्ड क्षेत्र के कोरहिया में श्री मद भागवत कथा और भव्य मेला का आयोजन किया गया है।
पूर्व पीएम की जयन्ती मनाई गई
जयनगर,मधुबनी : जिले के जयनगर प्रखण्ड कांग्रेस कार्यालय मे शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व० राजीव गांधी की 78वीं जयन्ती श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस मौके पर कांग्रेस समर्थको ने स्व गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये उन्हे देश मे संचार क्रान्ति का प्रणेता बताया।
समर्थको ने उन्हे बहुंमुखी प्रतिभा से सम्पन्न व्यक्तित्व बताते हुये कहा कि देश की प्रगति मे उनका योगदान सदैव स्मरणीय बना रहेगा। इसमे रामचन्द्र साह, अजय झा, अवधेश सिंह, धनुषलाल महतो, सुरेन्द्र महतो, सुजीत यादव, नित्यानन्द झा, रामप्रकाश प्रधान, संजीत कुमार समेत अन्य लोग शामिल हुये।
सुमित कुमार की रिपोर्ट