– श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर नन्हे कलाकरों ने बिखेरा जलवा
– शैमरॉक चाइल्ड केयर स्कूल में भव्य जन्माष्टमी उत्सव का हुआ आयोजन
नवादा,नगर : अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो…. राधा कैसे ना जले…. मैया यशोदा… जैसे गीतों पर बाल कलाकारों की प्रस्तुती ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव की खुशियों को दुगुणा कर दिया. बुधवार को शैमरॉक चाइल्ड केयर स्कूल में भव्य तरीके से जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया। कृष्ण और राधा के वेश में सजे छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया गया। प्रबंध निदेशक इंजीनियर निखिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम की शुरूआत माखनचोर भगवान कृष्ण की आरती के साथ की गई। स्कूल परिवार के सदस्यों के साथ अभिभावक भी उत्साह के साथ जन्माष्टमी उत्सव में अपनी भूमिका निभाते दिखे।
नन्हे कलाकारों ने जमाया रंग
अरे द्वारपालों गीत पर स्कूल के विद्यार्थियों ने डांस करके गजब का रंग जमाया। विद्यालय परिसर में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर विशेष आयोजन किया गया था। पालकी में सजे कृष्ण की प्रतिमा काफी दर्शनीय बनी थी। पालकी की रस्सी को झुलाने के लिए भी बच्चे और बड़ों में उत्साह दिखा। नव्या, अध्या, श्रीजा, हार्दिक, समकर्ष आदि की ने रंग जमा दिया. कृष्ण और राधा से जुड़े अलग-अलग गानों पर कलाकारों का उत्साह और उमंग देखते बना।
कार्यक्रम में सबसे पहले भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की गई। निदेशक इंजीनियर निखिल कुमार एवं रश्मि सिन्हा ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना की। बाल कलाकारों के साथ मस्ती के साथ ही धार्मिक गीतों का भक्ति रस से सराबोर लोगों को खूब लुभाया। कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव पर बच्चे राधा कृष्ण के रूप में स्कूल पहुंचे थे। इस दौरान बांसुरी लिए कृष्ण को खुश करने के लिए राधा भी कई प्रयत्न करती दिखी।
विशाल कुमार की रिपोर्ट