डॉ संजय बने और्गेनाइजेशन फॉर होमियो मिशन के प्रदेश अध्यक्ष

0

और्गेनाइजेशन फॉर होमियो मिशन बेतिया युनिट की बैठक का आयोजन गुरुवार को संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ जगन्नाथ प्रसाद के निवास पर हुआ जिसमें बेतिया के प्रमुख होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ संजय कुमार को राष्ट्रीय स्तर के होमियोपैथिक संगठन और्गेनाइजेशन फॉर होमियो मिशन का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया।

बेतिया/चम्पारण (champaran/Bettiah) : और्गेनाइजेशन फॉर होमियो मिशन ( organisation for homeo missions ) बेतिया युनिट की बैठक गुरुवार को संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ जगन्नाथ प्रसाद के निवास पर आयोजित हुई जिसमें बेतिया के प्रमुख होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ संजय कुमार को राष्ट्रीय स्तर के होमियोपैथिक संगठन और्गेनाइजेशन फॉर होमियो मिशन का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

विदित हो कि बुधवार को छपरा में और्गेनाइजेशन फौर होमियो मिशन के केन्द्रीय कमेटी की आपात बैठक संपन्न हुई जिसमें प्रदेश में संगठन को मजबूती से स्थापित करने हेतु कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से डॉ संजय कुमार को प्रदेश अध्यक्ष, डॉ निशांत प्रभाकर (छपरा) को प्रदेश सचिव, डॉ भानु प्रताप सिंह (बगहा) को सह् सचिव, डॉ प्रवीण आनंद (मुजफ्फरपुर) को संयोजक नियुक्त किया।

swatva

डॉ जगन्नाथ प्रसाद ने इसे जिले के लिए अत्यंत ही गौरवशाली क्षण बताते हुए कहा कि पहली बार किसी राष्ट्रीय स्तर के होमियोपैथिक संगठन का प्रदेश अध्यक्ष इस जिले से बनने पर जिले के सभी होमियोपैथिक डॉक्टर अपनी समस्याओं को निर्भिक रुप से प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर उठा सकते हैं।

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डॉ घनश्याम ने बताया कि और्गेनाइजेशन फॉर होमियो मिशन का गठन होमियोपैथिक में व्याप्त सभी कमियों को दूर करने, पूर्व के संगठनों की निरंकुशता एवं माफियागिरी को समाप्त करने, प्रदेश के होमियोपैथिक बोर्ड में व्याप्त भ्रष्टाचार से मुक्ति एवं होमियोपैथिक चिकित्सकों की समस्याओं को दूर करने के लिए हुआ और ऐसे संगठन का प्रदेश अध्यक्ष बनना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। मौके पर डॉ नवीन कुमार, डॉ अखिलेश कुमार, डॉ कामेश्वर कुमार प्रसाद, डॉ म०परवेज, डॉ विपिन कुमार, डॉ संतोष कुमार, डॉ सचिन, डॉ पद्मांशु, डॉ सतिश कुमार, डॉ अरविन्द कुमार, डॉ श्वेता, डॉ भानु प्रताप सिंह, डॉ अतिकुर्रहमान आदि चिकित्सक उपस्थित रहे।

घनश्याम की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here