नारदीगंज में पूर्व में पदस्थापित दारोगा के घर हुई कुर्की जब्ती, चल रहे थे फरार
नवादा : अबतक आपने दुर्दांत अपराधियों के घर की कुर्की जब्ती की खबरें सुनी होगी, लेकिन इस बार पुलिस ने एक दारोगा के घर की कुर्की जब्ती की है. रंगदारी के मामले में फरार चल रहे दारोगा के खिलाफ पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
भोजपुर के कोइलवर थाना क्षेत्र धनडीहा गांव निवासी दारोगा मदन सिंह जिले के नारदीगंज थाने में पदस्थापित थे. वर्ष 2020 में दारोगा के खिलाफ नारदीगंज थाना में रंगदारी का मामला दर्ज हुआ था. बाद में यह मामला जांच के लिए अपराध अनुसंधान विभाग में चला गया।
आरोप तय होने के बावजूद सरेंडर नहीं करने पर कोर्ट ने दारोगा के खिलाफ कुर्की जब्ती का आदेश दिया था. कोर्ट के आदेश पर बुधवार को अपराध अनुसंधान विभाग की टीम दारोगा के गांव पहुंची और उसके घर की कुर्की जब्ती की।
शराब पीने से हुई थी जवान की मौत
– गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने पुलिस को दिए बयान में कहा- अत्यधिक शराब पीने के बाद बिगड़ी तबीयत
नवादा : जेल गेट पर पिछले दिनों सिपाही के शव बरामदगी का खुलासा 22 दिनों में पुलिस ने कर दिया। मौत से पर्दा उठते ही पुलिस तीन अभियुक्तों की संलिप्ता पायी, जिसमें दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि 29 जून को कम्पनी समादेशक, एफ कम्पनी, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-1, शिविर पुलिस केन्द्र, नवादा के माध्यम से सिपाही- 609 संदीप तामंग के लापता होने की सूचना इस कार्यालय की प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना के आधार पर सिपाही- 609 संदीप तामंग की खोजबीन के लिए सभी आवश्यक प्रयास किया गया।
उसी क्रम में 29 जून को संदीप तामंग का शव नवादा मंडल कारा के समीप एक पईन से बरामद किया गया। जिसके पश्चात वादी आकाश तामंग द्वारा समर्पित आवेदन के आधार पर नगर थाना कांड संख्या 690/22 , दिनांक 30 जून को दर्ज किया गया। प्राथमिकी में धारा 302/201/120 बी / 34 भादवि अंकित करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
एसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में विभिन्न बिंदुओं पर जांच के दौरान इस घटना में तीन व्यक्तियों की संलिप्तता पायी गई।जिसके बाद विशेष टीम का गठन करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जाने लगा। इसी क्रम में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। जिसमें नगर थाना क्षेत्र के नारदीगंज रोड गढ़पर मुहल्ला निवासी स्व शंकर लाल का पुत्र निरंजन कुमार तथा इसी मुहल्ले का निवासी धिरेन्द्र सिंह का पुत्र दीपक कुमार उर्फ छोटु को पुलिस अभिरक्षा में लेकर आवश्यक पूछताछ के लिए थाना लाया गया।
कस्तूरबा के छात्राओं को उपलब्ध करायी पाठ्य सामग्री
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में सत्र के चार माह बाद भी छात्राओं को पाठ्य पुस्तक उपलब्ध नहीं कराई गई है। 19 जुलाई को माननीय एमएलसी अशोक कुमार ने आवासीय विद्यालय का अनुश्रवण किया तो पाठ्य सामग्री की मांग छात्राओं द्वारा की गई। एमएलसी के निर्देश पर श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा यहां पाठ्य सामग्री का वितरण सफलता पूर्वक किया गया।
वितरण से पूर्व बालिकाओं ने समारोह पूर्वक पुष्पहार देकर अभियान दल का स्वागत किया। समारोह की अध्यक्षता अवधेश कुमार ने की जबकि मंच का संचालन शम्भु विश्वकर्मा ने किया। संजय सिंह यादव, नंदकिशोर बाजपेयी, शशिभूषण शर्मा, अनिल प्रसाद सिंह, अमित सरकार, शैलेन्द्र यादव, अजय यादव, राजेन्द्र चौधरी, लाटो सिंह आदि ने संयुक्त रूप से ज्ञानदीप प्रज्ज्वलित किया।
वितरण अभियान दल के वक्ताओं ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए विधायक विभा देवी एवं एमएलसी अशोक कुमार की ओर से आश्वासन दिया कि आपकी पढाई में कोई भी आर्थिक बाधा नहीं आने दी जायगी। विद्यालय के विकलांग बच्चियों का हौसला बढ़ाते हुए संचालक शंभु विश्वकर्मा ने कहा-जीत लेगी रेस को बैशाखियां/पैर वाले दौड़ते रह जायेंगे। विद्यालय में उपस्थित शतप्रतिशत बालिकाओं को संपूर्ण पाठ्य सामग्री प्रदान की गई। छात्राओं ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद समेत विधायक एवं एमएलसी के प्रति आभार व्यक्त किया।
झाड़ी से नवजात बच्ची बरामद
नवादा : जिले के नारदीगंज अंचल कार्यालय के आगे नवनिर्मित पुल के समीप झाड़ी में एक नवजात बच्ची फेंका हुआ मिला। नवजात शिशु अचेतावस्था में था। शौच करने के लिए जब लोग लोग उस तरफ गये, तभी लोगों की नजर पड़ी।
शोर शराबा के बाद काफी संख्या में लोग जुट गए,और बच्ची को उठाकर तत्काल नारदीगंज सीएचसी में इलाज के दाखिल कराया। लोग कलयुगी माँ को कोस रहे हैं। उपस्थित लोगों के मुंह से तरह तरह की चर्चा हो रही है। अहले सुबह की बात है।चिकित्सक प्राथमिक उपचार में जुट गए हैं।
झपटमार गिरोह ने रोजगार सेवक के उड़ाये एक लाख 20 हजार रुपये
नवादा : इन दिनों शहर में झपटमार गिरोह सक्रिय है। आये दिन कोई ना कोई इस गिरोह का निशाना बनता ही रहता है। एक तरफ पुलिस दावे कर रही है कि शहर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से कायम है। पुलिस के दावों को धत्ता बताते हुए बाइक सवार झपटमार लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
अब पुलिस भी इन झपटमारों के आगे बेबस नजर रही है। वहीं जिले की आम जनता पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगी है। ताजा मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र का है जहां अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय के समीप बाइक सावर दो अपराधियों ने जिले के हिसुआ पंचायत के रोजगार सेवक को अपना निशाना बनाया । बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े रूपये से भरे थैले की छीनतई कर पलक झपकते आंखों के सामने से ओझल हो गया।
घटना से हताश पीड़ित कमलेश कुमार ने इसकी शिकायत नगर थाना पुलिस से की है। कमलेश ने बताया कि एसबीआई बैंक , राम नगर की शाखा से 1 लाख 20 हजार रुपए निकाल एक प्लास्टिक की थैले में रूपये , मोबाइल और चेक बुक रखकर घर की ओर जा रहा तभी अचानक एक पल्सर बाइक पर सवार 2 बदमाशों ने झपटा मार कर छीन लिया और हाइस्पीड बाइक रहने के चलते अपराधी आसानी से घटना को अंजाम देने के बाद भागने में सफल रहा। मामला दर्ज होते ही पुलिस तफ्तीश में जुट गई है।
राष्ट्रपति पद पर द्रौपदी मुर्मू की जीत पर भाजपाईयों ने मनाया जश्न, की गई आतिशबाजी, बांटी गई मिठाईयां
नवादा : देश के 15वें राष्ट्रपति के लिए द्रौपदी मुर्मू के निर्वाचन पर गुरुवार को नवादा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। नवादा नगर में प्रजातंत्र चौक पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष रवि राज के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा प्रजातंत्र चौक पर एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी गई।
इस अवसर पर हिसुआ विधानसभा के पूर्व विधायक सह लोकसभा संयोजक अनिल सिंह ने कहा की देश में पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति के रूप में श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के निर्वाचित होने पर देश के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी सोच ने सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास के मूलमंत्र को चरितार्थ किया है। समाज के ऐसे वर्ग को प्रतिनिधित्व मिला जिसपर पूरा देश आज गौरवान्वित महसूस कर रहा है। यशस्वी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नेतृत्व में देश उन्नति के शिखर पर जाएगा।
श्रीमति द्रौपदी मुर्मू जी झारखंड राज्य के राज्यपाल के रूप में एवं उड़ीसा विधानसभा के सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। उड़ीसा विधानसभा के सदस्य रहते हुए इनके उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए इन्हें निलकंठ पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
इस अवसर पर नालंदा लोकसभा प्रभारी नवीन केशरी, भाजपा ज़िला प्रवक्ता अवनिकांत कुमार भोला, भाजपा ज़िला कोषाध्यक्ष जितेंद्र पासवान, भाजपा ज़िला मीडिया प्रभारी नंदकिशोर चौरसिया, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष गौरी रानी, भाजपा आई टी सेल संयोजक अभिजीत कुमार, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ संयोजक गुलशन कुमार, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रविशंकर कुमार, शिव यादव, अमित राय, भाजयुमो ज़िला महामंत्री राहुल कुमार, चंदन राजवंशी, भाजयुमो ज़िला मंत्री बिपुल कुमार, भाजयुमो ज़िला कोषाध्यक्ष गौरव कुमार सूरज, भाजयुमो नवादा नगर अध्यक्ष सोनू वर्मा, भाजयुमो नवादा पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजीव रंजन, भाजपा नगर महामंत्री कुंदन वर्मा, राजेश कुमार, राज सिंघानिया, पप्पू पटियाला, सूर्यनारायण गुप्ता, माधुरी वर्णवाल, अंजु देवी, तपेश्वर सिंह, रागिनी देवी, राजीव नयन, राधेश्याम चौधरी, रवि सिन्हा सहित कई लोग उपस्थित थे।