20 जुलाई : चंपारण की मुख्य खबरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

सुगौली प्रखंड की योजनाओं की हुई जांच, कई अनियमितताएं उजागर

सुगौली/चम्पारण : प्रखंड के शुकुल पाकड़ पंचायत में जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार झा के नेतृत्व में जांच के लिए आई टीम ने जांच की। जांच के दौरान उन्होंने वार्ड नंबर सात में नल जल योजना में काफी गड़बड़ी मिली। साथ वार्ड 9 नंबर में निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी में त्रुटि पाई। उर्दू स्कूल में जांच के दौरान काफी गड़बड़ी पायी गयी।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि हेड मास्टर के पति रसोईया में काम करते हैं। और राशन के सभी सामग्री अपने ही घर पर रखते हैं। जबकि हेड मास्टर कभी समय पर विद्यालय नहीं पहुंचती हैं। अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट आला अधिकारी को सौंपा जाएगा। वार्ड संख्या 9,वार्ड संख्या 10 व वार्ड संख्या 11 में नल जल ठीक पाया गया।अधिकारियों ने माना कि शुकुल पाकड़ पंचायत के उर्दू स्कूल विवादित पाया जा रहा है।

swatva

उसकी विस्तृत जांच कराई जाएगी। इस बाबत स्थानीय मुखिया अशफाक अहमद ने कहा कि पंचायत अंतर्गत जो कार्य अधूरा रह गया है उसे यथासंभव पूरा किया जाएगा।मौके पर उप मुखिया जग सहनी,वार्ड सदस्य मुंशी प्रसाद,एजाज अहमद,जिले अहमद,मोहम्मद सुलेमान समेत कई अन्य मौजूद थे।

सफी अहमद की रिपोर्ट

बदमाशों ने महिला से पौने चार लाख रुपये लूटे

सुगौली/चम्पारण : थाना क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय के समीप एक महिला से बदमाशो ने तीन लाख 70 हजार रुपये छीन कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार नप के वार्ड नं0 6 सिसवनिया निवासी शाहनाज बेगम सुगौली बाजार स्थित स्टेट बैंक से बुधवार को तीन लाख 70 हजार रुपया निकाली और टेम्पू पकड़कर अपने घर आ रही थी।

टेम्पू से जैसे ही महिला नीचे उतरी पूर्व से पीछा कर रहे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने महिला को धक्का देकर रुपया से भरा थैला लेकर भाग निकले। महिला सड़क पर माथा पकड़कर रोने लगी। बताया जाता है कि बदमाश बैंक से ही महिला का पीछा कर रहा था। पैसा छिनने के बाद सीधे बंगरा गुमटी की ओर भाग निकले। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्र पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली। पुलिस बैंक में पहुंच सीसीटीवी खंगाल रही है।थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है।पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। बदमाशो की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।

सफ़ी अहमद की रिपोर्ट

अपराधियों ने दवा व्यवसाई को गोली मारी, हालत नाजुक

मोतीहारी/चम्पारण : पूर्वी चंपारण में अपराधी बेलगाम और अपराध अनियंत्रित हो गया है। अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। रोज-ब-रोज जिला में लूट और गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही है। इस बार बेख़ौफ़ अपराधियों ने दवा व्यवसाई को अपना निशाना बनाया है। बीते देर रात्रि दुकान बंद कर घर जाने के क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने बाइक रोककर दवा व्यवसाई मनीष कुमार को गोली मार दी।

बताया जाता है कि छतौनी थाना क्षेत्र के पायल टॉकीज के पास दवा व्यवसाई का दुकान है। वे दुकान बंद कर ढाका-मोतिहारी पथ पर स्थित अपने घर जा रहे थे। पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उनको नजदीक से गोली मार दी। गोली लगने के बाद दवा व्यवसाई गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन में मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। बता दें कि दवा व्यवसाई को अभी तक होश नहीं आया है। उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। वहीं परिजनों का कहना है कि आपसी रंजिश में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।

संजय कौशिक की रिपोर्ट

जिलाधिकारी ने चिरैया प्रखंड की योजनाओं का पर्यवेक्षण किया

मोतिहारी/चम्पारण : जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक आज भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा क्रियान्वित कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों के पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण हेतु चिरैया प्रखंड के ग्राम पंचायत राज, मीरपुर का जायजा लेने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मिलकर उनके समस्याओं को उन्होंने सुना एवं संबंधित पदाधिकारी को समस्या निदान हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने मीरपुर पंचायत के आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण के क्रम में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने संबंधी आवश्यक जानकारी प्राप्त की। ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना, नल-जल एवं पक्की-गली नली योजना के शत प्रतिशत कार्य को गुणवत्तापूर्ण करने का उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया।अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु भूमि का प्रस्ताव शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें।

प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रखंड अनुश्रवण समिति के साथ बैठक कर पंचायती राज अधिनियम अंतर्गत कार्य करना सुनिश्चित करें। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा शिकायत के निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि शिकायत की जांच कर दोषियों पर करवाई सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सिकरहना, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, आवास सहायक, आवास पर्यवेक्षक, संबंधित माननीय मुखिया, स्थानीय गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे।

संजय कौशिक की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here