Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

19 आरा : जुलाई की मुख्य खबरें

इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार की गोली मार हत्या

आरा : भोजपुर जिला के नवादा थानान्तर्गत जगदेव नगर गली नंबर-1 मुहल्ले में मंगलवार को हथियारबंद अपराधियों ने दूकान में घुसकर एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल से गोली का दो खोखा बरामद किया है|

मृतक जगदेव नगर गली नंबर एक निवासी श्याम नंदन सिंह का पुत्र हरी शंकर प्रेमी (45) है। उनका घर के नीचे ही वैष्णवी इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान है। इसके अलावे इलेक्ट्रॉनिक समानो की मरम्मती करते थे। नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि घटना के कुछ देर पहले हरि शंकर प्रेमी खाना खाकर अपनी दुकान पर आए थे जबकि उनकी पत्नी घर में स्नान कर रही थी।

इसी बीच हथियारबंद अपराधी आ गए और दुकान में घुसकर उन्हें काफी करीब से सर में गोली मार दी। ऐसी चर्चा है कि उन्होंने करीब 14 लाख रुपये किसी व्यक्ति को दिया था लेकिन वह पैसे वापस नहीं कर रहा था। इस संबंध में उन्होंने नवादा थाना में एफआईआर भी दर्ज कराई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस दो एंगल से मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम के पूर्व शव का एक्सरे कराया जा रहा है।

मृतक की पत्‍नी सोनाली देवी ने बताया कि दोपहर में खाने के बाद वे दुकान में चले गए। वे उस समय स्‍नान करने जा रही थीं। इसी दौरान अपराधियों ने उन्‍हें गोली मार दी। मकान के सामने की एक महिला ने वारदात देखकर शोर मचाया। बताया कि उनके पति को गोली मारकर कुछ लोग भाग रहे हैं। यह सुनकर वह दौड़ी-भागी नीचे पहुंचीं तो पति को खून से लथपथ देखा। यह देखकर वे सन्‍न रह गईं। उन्‍हें आनन-फान में अस्‍पताल ले जाया गया। वहां डाक्‍टर ने मृत घोषित कर दिया। सोनाली देवी ने बताया कि जगदेव नगर के ही अभिषेक नामक युवक को उनके पति ने 14 लाख रुपये दिए थे। वह पैसे लौटा नहीं रहा था। इसपर पति ने एफआइआर भी कराई थी। आशंका है कि उसी ने इस घटना को अंजाम दिया है।

इसी बीच व्यवसाई संघ, भोजपुर ने नवादा थानान्तर्गत जगदेव नगर स्थित गली नं0 1में इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार श्याममनंदन सिंह की आज हुई हत्या की पुरजोर निंदा की है और अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी एवं 10 लाख रूपये मुआवजे की मांग की है! इसके पहले इसी माह 16 जुलाई 022 को मनरसा दुकानदार गणेश प्रसाद की भी गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया था लेकिन वे बच गये| आज भी उनका इलाज चल रहा है! व्यवसायी संघ ने कहा है जिले में अपराधी बेलगाम हो गये हैं उन्हें प्रशासन का थोड़ा सा भी डर नहीं है और आये दिन अपराधा कर आसानी से बच जा रहे हैं! जिले में लगातार चोरी, छिनतई,हत्या,लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं!अगर जल्द से जल्द इन घटनाओं पर रोक नहीं लगाया गया तो व्यवसायी संघ पूरे भोजपुर में व्यापक आंदोलन खड़ा करेगा!

भोजपुर में मछली व्यवसायी की हत्या

आरा : भोजपुर जिला के धनगाईं थानान्तर्गत शिवपुर बथान टोला में एक मछली व्यवसायी की कल देर रात तालाब की रखवाली करते समय तेज हथियार से हत्या कर दी गई। घटना का कारण स्पष्ट नहीं है| पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया गया| मृतक धनगाई थानान्तर्गत शिवपुर बथान टोला निवासी ललन सिंह के 55 वर्षीय पुत्र मोहन सिंह है।

मोहन सिंह गांव में ही तालाब किनारे रहकर मछली की रखवाली करता था, जहां अज्ञात हथियार बंद अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी।आज गांव के लोग जैसे ही तालाब के पास गए तो देखा कि मोहन सिंह की हत्या कर दी गई है जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही जगदीशपुर डीएसपी श्याम किशोर रंजन, धनगाई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजते हुए घटना की जांच शुरू कर दी।

नल जल योजना के तहत हुए काम की जांच की मांग

आरा : वार्ड पार्षद अधिवक्ता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी ने वार्ड नंबर 21 में नल जल योजना चालू करने के लिए हुए क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाकर नल कनेक्शन करने, उखाड़ी गयी सड़क को बनाने और घटिया काम की जांच करने का मांग जिलाधिकारी भोजपुर को लिखित पत्र देकर की है। वार्ड पार्षद ने बताया कि वार्ड नंबर 21 में घटिया किस्म का नल जल का काम किया गया है। महादेवा रोड, बिस्कुट गली, मगहिया टोली, चित्र टोली रोड, सुंदर मार्केट, गुरु नानक मार्केट में अभी तक पाइप लाइन नहीं दिखी है। उन इलाकों में पाइपलाइन बिछाई जाए|

भीषण गर्मी का मौसम चल रहा है सूखे की आशंका है। वार्ड नंबर 21 में गरीब महादलित की जनसंख्या ज्यादा है| छठ घाट पानी टंकी से पाइपलाइन जिला स्कूल तक आ गयी है। पाइपलाइन को गोला मोहल्ला मोड़ तक बिछाकर तुरंत वार्ड नंबर 21में पानी दिया जा सकता है लेकिन विभाग के अंदरके भ्रष्टाचार, उसकी उदासीनता, अमानवीय सोच के चलते वार्ड नंबर 21 में अभी तक पानी नहीं आया है। भीषण गर्मी के चलते इस वार्ड में चापाकल सूख गए है। पानी का लेवल नीचे चला गया है,मोटर भी पानी नहीं दे रहा है। अविलम्ब पानी सप्लाई वार्ड नंबर 21 में दिया जाए अन्यथा इस वार्ड की जनता को संगठित कर जबरदस्त आंदोलन पानी के लिए किया जाएगा।

सागर चंद्रवंशी प्रदेश युवा जदयू के नगर अध्यक्ष बने

आरा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगभग दो तीन सालों से बिहार में युवा पर भरोसा करना शुरू किया है क्योंकि युवा ही हर कार्य में आगे रहेंगे, दिलों जान व लगन से पार्टी के लिए हमेशा काम करेंगे। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए, बिहार प्रदेश युवा जदयू के अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज ने संगठन विस्तार किया है। सूबे के कई जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी गई। इस कड़ी में जदयू के युवा नेता सागर चंद्रवंशी को आरा नगर का नगर अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

सागर चंद्रवंशी ने बताया कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी मुझे दी है उसका निर्वहन पूरी निष्ठा पूर्वक करूंगा। मेरा एकमात्र उद्देश्य मुख्यमंत्री के संदेशों को जन – जन तक पहुंचाना है। पार्टी को मजबूत करने का कार्य करूंगा। युवा जदयू के अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सहित सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया। राधाचरण, संजय सिंह जिला अध्यक्ष जदयू प्रदेश महासचिव विजेंद्र यादव भूतपूर्व विधायक, भूतपूर्व सांसद ने बधाई दी।

केशोपुर बाजार बवाल में एक गिरफतार

आरा : भोजपुर जिला के बड़हरा थानान्तर्गत केशोपुर गांव से पुलिस ने एक आरोपित को गिरफतार कर भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी केशोपुर गांव निवासी इंद्रमणि सिंह का पुत्र धीरज कुमार सिंह बताया जाता है।

पुलिस के अनुसार एक सप्ताह पहले दो गांवों के बीच केशोपुर व लाला टोला गांव के लड़कों के बीच केशोपुर मुख्य बाजार पर गाना ‘दिल ना लगईह’ के विवाद में जमकर मारपीट हुई थी जिसमें दोनों गाँव के कई लोग, दो सिपाही घायल हो गए थे तथा लोगों ने दूकान में आग लगा लूट पाट भी की थी|

दोनों गांव के तनाव को देखते हुए भोजपुर एएसपी हिमांशु कुमार ने सैकड़ों पुलिसकर्मियों के साथ तनाव को संभालने के साथ पुलिस कैंप लगाया गया था। जिसमें दो गांवों के बीच मारपीट में दो एफआईआर एक दूसरे पर कराई थी| और स्थानीय थाना के सिपाही जख्मी के ब्यान पर दोनों गांव के लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा, हत्या के प्रयास सहित अन्य कई आरोपी बनाया है।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ नामजद आरोपी को जेल भेज दिया था। जिसमें पुलिस ने स्थानीय थाना में कांड संख्या (514/22) दर्ज में नामजद आरोपी केशोपुर गांव निवासी इंद्रमणि सिंह के पुत्र धीरज कुमार सिंह को गिरफतार कर जेल भेज दिया है| अभी भी दोनों गांव के सैकड़ों आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है|

तीन दिवसीय मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

आरा : भारतीय रेड क्रास सोसायटी भोजपुर जिला इकाई द्वारा स्थानीय केंद्रीय विद्यालय जीरो माइल में तीन दिवसीय निशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन आज से किया गया।

आज के स्वास्थ जांच शिविर का नेतृत्व रेडक्रॉस स्वास्थय समिति के संयोजक सह नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस के रूंगटा ने किया और कुछ विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपना सहयोग प्रदान किया जिनमें मुख्य रूप से डा राजेश कुमार सिंह, कान गला रोग विशेषज्ञ सह वाइस चेयरमैन रेडक्रॉस आरा, डॉ अरुण कुमार शिशु रोग विशेषज्ञ,डा रंजना वर्षा एवं डा अनिल कुमार सिंह, दन्त रोग विशेषज्ञ, डा राजीव रंजन, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजकुमार मंडल, फिजिशियन सह सर्जन ने अपना सहयोग प्रदान किया। आज कुल 300 बच्चों का स्वास्थ्य की जांच की गयी|

डा एस के रूंगटा ने बताया कि छोटी उम्र के बच्चों में नाक एवं कान तथा आखों की बिमारी ज्यादातर कॉमन देखी जाती है। कुछ ऐसी स्वास्थ संबंधी बाते भी होती है जिनपर पर ना तो बच्चे कुछ बता पाते हैं और ना ही माता-पिता ही विशेष ध्यान देते हैं। मुख्य रुप से यदि बच्चे को सर्दी बुखार होता है तभी डाक्टर के पास ले जाया जाता है। ऐसे में जांच शिविर मे कुछ विषश बीमारियां निकल कर आती है तो माता पिता उन पर विशेष ध्यान देकर इलाज करा सकते हैं।

केंद्रीय विद्यालय में प्रतिवर्ष दो बार शिविर का आयोजन किया जाता है, जिसमें रेडक्रॉस की सक्रिय भागीदारी रहती है।इस तरह का प्रयास अन्य विद्यालय द्वारा भी किया जाना चाहिए। इस अवसर पर रेडक्रॉस की सचिव डा विभा कुमारी सचिव ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्या द्वारा स्वास्थ जांच शिविर लगाने का आग्रह किया गया था जिस के मद्देनजर आज तीन दिवसीय आयोजन किया गया जो दो दिनो तक और चलेगा।

हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे क्षेत्र के शिवालय

आरा : सावन की प्रथम सोमवारी पर शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी। भोजपुर जिला के विभिन्न क्षेत्रों के अलग अलग शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं ने शिव लिंग पर बेलपत्र, गंगाजल, दूध और प्रसाद के साथ श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।

जलाभिषेक के लिए उमड़ी भीड़ के हर हर महादेव के जयकारों के साथ शिवालयों में गूंज उठा। सुबह से ही पातालेश्वर महादेव, सहदेव गिरी, सिद्धनाथ मंदिर, बुढवा महादेव, दूधेश्वर महादेव मंदिर सहित जिले के शिवाला पर भक्तों की भीड़ लगी रही। प्रथम सोमवारी को ले शिवालयों की साफ-सफाई तथा मंदिरों में साज-सज्जा भी की गई। मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं के अनुसार सुबह चार बजे से भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था जो शाम तक जारी रहा।

शिवालयों पर समाजसेवियों द्वारा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर मंदिरों के आसपास मेले के आयोजन किए गए। मंदिरों में भंडारे व रामचरित मानस आदि के पाठ किए गए। शिवाला पर जलाभिषेक करने आये श्रद्धालुओं द्वारा हर हर महादेव का नारा लगाया जा रहा था। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो रहा था। वही सावन सोमवारी को बड़ी संख्या में लोग व्रत रखकर फलाहार करते हैं। यही कारण है कि बाजार में फलों एवं फलाहार की खूब खरीद बिक्री की गई।

जगदीशपुर नगर के सभी दुकानों पर कार्यपालक पदाधिकारी ने पॉलिथीन का किया निरीक्षण, दी हिदायत

आरा : सरकार ने पॉलिथीन सहित थर्मोकोल से बने समान प्रतिबंधित कर दिया है| इसी को लेकर पूरे नगर से सदर बाजार में कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार, जेई रोशन कुमार पांडे, जेई प्रिंस कुमार सहित नगर के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी सदर बाजार की सभी दुकानों पर पॉलिथीन का निरीक्षण किया और हिदायत दी कि आगे से कोई भी सामान पॉलिथीन में ना बेचें और दूसरों को ना लेने दें।

इस दौरान सभी दुकानदारों को छोटा हो या बड़ा। साथी साथ सभी ग्राहकों को हिदायत दी गई कि कपडे के थैले में ही सभी सामानों की खरीदारी करें और साथ ही साथ अपने साथ पॉलिथीन ना ले जाए।

सहार का शिक्षक नियोजन फिर दोषियों के हाथ में जिला पार्षद मीना कुमारी

आरा : भोजपुर जिला के सहार के शिक्षक नियोजन पर फिर से संकट के बादल मंडराने लगे हैं। घोर अनियमितता की शिकायत पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा बिहार विधानसभा में एक बार रद्द करने की घोषणा के बाद दुबारा साफ सूथरा नियोजन कराने के इरादे पर अब पानी फिरता नजर आने लगा है। उक्त बातें सहार के शिक्षक नियोजन में धांधली उजागर करने में अहम भूमिका निभाने वाली सहार-पूर्वी की जिला पार्षद मीना कुमारी ने की।

मीना कुमारी ने बताया कि जिस सहार के शिक्षक नियोजन ईकाई पर घोर अनियमितता बरतने के मामले में राज्य के प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने अपने ज्ञापांक 643 दिनांक 17जून 2022 को आदेश पत्रके माध्यम से सख्त कार्रवाई करने की अनुशंसा की उन्हें ही आगामी 20 व 21 जुलाई को हित नारायण क्षत्रिया उच्च विद्यालय आरा में कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई का सचिव बनाकर पुनर्नियोजन का जिम्मा सौंपा गया है।

उन्होंने प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश के आदेश पत्र का हवाला देते हुए बताया कि निदेशक ने सहार के प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदा कुमारी पर डी एम से शिक्षक नियोजन में धांधली करने का दोषी ठहराते हुए मामले में विधिसम्मत कारवाई की अनुशंसा की है और इस मामले में विभागीय कार्रवाई के तहत् बीडीओ चंदा कुमारी पर प्रपत्र ‘क’ का गठन किया जा चुका है लेकिन सारी नैतिकता को ताख पर रख कर उन्हें ही जिला शिक्षा पदाधिकारी मो अहसन ने अपने ज्ञापांक 3467 दिनांक 13 जुलाई 2022 के माध्यम से शिक्षक के पुनर्नियोजन में कार्यपालक पदाधिकारी सह नियोजन इकाई के सचिव के रूप में प्रतिनियुक्ति किया है जिससे शिक्षक नियोजन में पारदर्शिता व ईमानदारी पर अभ्यर्थियों व अभिभावकों में संदेह उत्पन्न हो गया है।

जिला पार्षद मीना कुमारी ने शिक्षक नियोजन के आगामी 20 व 21जुलाई 2022 के पुनर्नियोजन में बीडीओ चंदा कुमारी की जगह किसी अन्य पदाधिकारी को शिक्षक नियोजन इकाई का सचिव बनाकर पुनर्नियोजन का कार्य कराने की मांग की है ताकि सहार पर शिक्षक नियोजन में धांधली का लगा काला दाग से मुक्ति मिल सके।

वैष्णो देवी धार्मिक यात्रा पर मोटरसाइकिल यात्रा का 4 सदस्यी जत्था हुआ रवाना

आरा : भोजपुर जिला के जगदीशपुर स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह किला मैदान से मोटरसाइकिल यात्रा में रवाना हुए 4 लोग, मोहित कुमार,अनिल कुमार सोनी, सुनील कुमार, और राजेश कुमार,के द्वारा दूसरा वर्ष वाराणसी, मथुरा, अयोध्या, बद्रीनाथ केदारनाथ, नैना देवी, ज्वाला देवी, जम्मू कश्मीर, और मां वैष्णो देवी, धाम के लिए रवाना हुए।

हत्या मामले में एक को सश्रम उम्रकैद

आरा : हत्या के एक मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-18 मनोज तिवारी ने श्रवण कुमार को सश्रम उम्रकैद के साथ 55 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अभियोजन की ओर से लोक अभियोजक नागेश्वर दुबे एवं एपीपी विद्यावती ने बहस की। एपीपी विद्यावती ने बताया कि 1 अप्रैल, 2011 को इमादपुर थानान्तर्गत धोकरहा गांव निवासी जीमदार प्रसाद को उसी गांव का पीपल के पेड़ के पास गोली मार हत्या कर दी गयी थी। घटना को लेकर मृतक के गोतिया श्रवण कुमार समेत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

घटना का कारण बताया गया था कि जीमदार प्रसाद को कोई संतान नहीं थी। उन्होंने अपने साले की पुत्री बसंती को पाल-पोसकर शादी करने के बाद सेवा करने के लिए उसे अपने पास रखा था। बसंती ने आरोप लगाया था कि उनकी जमीन – जायदाद हड़पने के लिए उक्त लोगों ने गोली मार उनकी हत्या कर दी थी। अभियोजन की ओर से नौ गवाहों की गवाही कोर्ट में हुई थी। सजा के बिंदु पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने गोली मार हत्या करने का दोषी पाते हुए आरोपित श्रवण कुमार को उक्त सजा सुनाई।

उपभोक्ताओं की शिकायत को ले बनाये फोरम,तब लगाये प्रीपेड मीटर

आरा : पटना हाईकोर्ट ने बिहार के बिजली उपभोक्ताओं के हित में आज एक बड़ा आदेश दिया है। हाई कोर्ट ने बिहार के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान के लिए एक फोरम स्थापित करने को कहा है। सरकार के ऊर्जा विभाग के साथ ही उत्तर व दक्षिण बिहार विद्युत वितरण कम्पनियों को यह निर्देश दिया गया है। इस फोरम को तीन सप्ताह में स्थापित कर देना है।

चीफ जस्टिस संजय करोल व जस्टिस एस कुमार की खंडपीठ ने इलेक्ट्रॉनिक बिजली मीटर की जांच कराने को लेकर दायर रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है। कहा है कि बिहार विद्युत (संशोधन) नियमावली, 2020 के अंतर्गत विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम को अनिवार्यतः स्थापित किया जाए। कोर्ट ने तीन हफ्ते के बाद इस मामले में प्रगति रिपोर्ट भी पेश करने को कहा है। अब इस मामले पर अगली सुनवाई तीन हफ्ते बाद की जाएगी।

बता दें कि देश में बिहार एकमात्र राज्य है, जहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा है। मार्च 2025 तक राज्य के करीब 1 करोड़ 70 लाख उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगाना है। राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में दिसंबर 2021 तक करीब 4 लाख स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। अगले साल जुलाई तक 23।5 लाख मीटर लगाने का लक्ष्य तय है। हालांकि जहां-जहां स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, वहां से कई तरह की गंभीर शिकायतें मिल रही हैं।

इसमें मुख्य तौर पर बहुत ज्यादा बैलेंस कटने की शिकायतें आ रही हैं। पटना में ही एक डॉक्टर के घर तीन दिनों में 3300 रुपए कटने की शिकायत मिली थी। प्रीपेड मीटर में बैलेंस होने पर भी बिजली गायब रहने की शिकायतें आई हैं। बहुत कस्टमर हैं, जिन्हें रिचार्ज करना नहीं आता, ऐसे में बैलेंस खत्म होने पर बिजली कट जा रही है, जिससे वे परेशान हो जा रहे हैं।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट