बाढ़ : युवाओं को देश हित में काम करना चाहिये, नवयुवक समाज तथा देश के भविष्य हैं, क्योंकि युवा शक्ति ही समाज में विकास की नई किरण की तलाश करने में सक्षम होगें। उक्त बातें जद(यू) के छात्र युवा नेता एवं जद(यू) के पूर्व जिला प्रवक्ता आलोक तेजस्वी ने युवाओं एवं छात्रों को संगठित करने के उद्देश्य से पटना जिला ग्रामीण क्षेत्रों के दौरा करने के क्रम में बाढ़ अनुमंडल के बेलछी प्रखंड के पास मीडियाकर्मियों से कही।
तेजस्वी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में न्याय के साथ विकास के कारण ही लगातार पांच बार मुख्यमंत्री बने और उन्होंने प्रदेश के बहुमुखी विकास कराये जाने के बल पर भविष्य में भी बिहार के मुखिया बने रहेगें।
जद(यू)युवा छात्र नेता तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्कूली छात्र-छात्राओं के लिये कई योजनायें लागू किया है, जिसका लाभ छात्र-छात्राओं को मिल रहा है जो सर्वविदित है। युवा छात्र नेता तेजस्वी ने कहा कि बख्तियारपुर, अथमलगोला, बाढ़ और बेलछी क्षेत्रों का दौरा करके युवाओं एवं छात्रों को संगठित करने काम करने के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों से लोगों को अवगत करा रहे हैं। मौके पर जद(यू) के प्रदीप मेहता और हर्षवर्धन सहित दर्जनों युवा तथा छात्र मौजूद थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट