17 जुलाई : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

कैंप लगाकर पेंशन लाभार्थियों का जीवन प्रमाणि कारण का किया गया सत्यापन, वार्ड सदस्यों ने कहा कैंप में नहीं होता ऑन-द-स्पॉट समाधान

मधुबनी : जिले के बासोपट्टी के अरघावा पंचायत के अंतर्गत केशव उच्च विद्यालय विराटपुर के प्रांगण में कार्यपालक सहायक बासोपट्टी के द्वारा पेंशन योजना के तहत ऐसे लाभार्थियों जिनका किसी कारणवश भुगतान नहीं हो पा रहा है, वैसे सभी लाभुकों का जीवन प्रमाणि कारण सत्यापन के लिए कागजात लिया गया। जिसमे आज वार्ड संख्या 8 के लाभुकों को बुलाया गया था। उक्त कैंप में पंचायत के अधिकतर वार्ड सदस्यों ने भाग लिया।

ज्ञात हो कि पिछले 6 जुलाई को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के आदेश पर सभी प्रखंड के चयनित पंचायतों में ऑन स्पॉट समाधान कैंप का आयोजन किया गया था। उसी आलोक में अरघावा पंचायत में भी कैंप का आयोजन किया गया था। वार्ड सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा की लोगो ने समस्या समाधान के लिए आवेदन दिया था, लेकिन समाधान नही हुआ।

swatva

वहीं, वार्ड सदस्य महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष संजीव पासवान ने बताया की वार्ड सदस्यों ने भी एक आवेदन दिया था, जिसमे नल जल और पदभार से सबंधित समस्याएं थी, लेकिन समाधान नही हुआ। जिलाधिकारी के आदेशों का अवहेलना कर कैंप के नाम पर खानापूर्ति किया गया है। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि बबलू साहू, वार्ड सदस्य महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष संजीव पासवान, वार्ड सदस्य सत्रुधन कुमार, बबलू पासवान, सुमित कुमार, सुरेंद्र कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

श्रावणी मेला महोत्सव का उद्घाटन समाजसेवी कृष्णदेव सिंह ने किया

मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड के कन्हौली तुरकाहा स्थित कमला नदी के मनोकामना घाट स्थित रविवार को श्रावणी मेला महोत्सव का आयोजन बम बम सेवा सहायता समिति के तत्वावधान में किया गया। श्रावणी मेला महोत्सव की विधिवत रूप से समाजसेवी कृष्णदेव सिंह प्रणामी और राजू सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कन्हौली तुरकाहा स्थिती बर्ष 2007 से ही लगातार बमबम सेवा सहायता समिति के द्वारा श्रावणी मेला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

हालाँकि पिछले दो बर्षों तक कोरोना काल के दौरान स्थगित कर दिया गया था। वही कमला नदी के कन्हौली तुरकाहा स्थित करोना काल के बाद श्रावणी मेला महोत्सव की सुभारम्भ होने से लोगों में उत्साह नजर आ रहा था। श्रावणी मेला महोत्सव को लेकर बमबम सेवा सहायता समिति के सदस्यों ने बताया कि सावन के प्रत्येक रविवार के शाम कन्हौली तुरकाहा गांव स्थित मनोकामना घाट पर हजारों की संख्या में विभिन्न क्षेत्र के कांवरिया पहुचकर कमला नदी की पवित्र जल उठाकर यंहा से बाबा कपीलेश्वर नाथ महादेव सहित अन्य विभिन्न स्थान पर शिवालय के लिए जल उठाते हैं।

वही यंहा पहुचने बाले कांवरियों के लिए मनोकामना घाट के सभी दिसा लाइट मेडिकल व रात्रि विश्राम के लिए पूर्ण रूप से व्यवस्था किया गया है। वही मनोकामना घाट पर विधिव्यवस्था को मध्यनजर रखते हए स्थानीय पुलिस प्रसाशन के साथ बम बम सेवा सहायता समिति के स्वयंसेवी युवकों को प्रतिनियुक्त किया गया है।

वही, समिति के अध्यक्ष व बाबा मनोकामना के पुजारी प्रमोद सिंह ने बताया कि यंहा सावन के प्रत्येज रविवार को हजारों की संख्या में विभिन्न क्षेत्र से कांवरिया कमला नदी से जल उठाने के लिए पहुचते है। वही प्रत्येक रविवार के शाम को बनारस के तर्ज पर कमला आरती व सोमवार को बाबा मनोकामना को भव्य रूप से श्रंगार किया जाता है। वही अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि कन्हौली तुरकाहा के कमला नदी के मनोकामना घाट पर आगामी सात अगस्त भव्य रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।

वही प्रत्येक रविवार की शाम कांवरिया के द्वारा जल उठाने के बाद बमबम सेवा सहायता समिति के सदस्यों के द्वारा रास्ते में कांवरिया के लिए फ्री में मेडिकल सहित अन्य सुविधा मुहैया करवाए जाते हैं। इस मौके पर सरिता कुमारी, शिव कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, बैद्यनाथ सिंह, दिलीप सिंह, सत्य नारायण सिंह, सज्जन कुमार पासवान, दिलीप चौधरी, परमेश्वर दास, तपेश्वर ठाकुर, नन्दू सिंह, मणिशंकर सिंह, कृष्णा राम, संतोष दास सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।

जिलाधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से की वर्षापात, भूजलस्तर व सिंचाई के साधनों आदि का विस्तृत समीक्षा

मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने वर्चुअल माध्यम से बैठक कर जिले में कम हो रही वर्षापात, भूजलस्तर, चापाकलों की स्थिति, सिंचाई के साधनों, संभावित बाढ़ पूर्व तैयारियों आदि का विस्तृत समीक्षा। उन्होंने समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से सभी जिला स्तरीय, अनुमंडल एवम प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियो के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक कर सर्वप्रथम जिले में वर्षापात की वर्तमान स्थिति, बिचड़ा आच्छादन, धान की रोपनी आदि को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी से वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त किया।

जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि अभी तक 96 प्रतिशत बिचड़ा आच्छादन हो चुका है, वही मात्र 34 प्रतिशत ही धान की रोपनी हुई है। उन्होंने बताया कि जुलाई माह में अभी तक लगभग 90 प्रतिशत वर्षापात कम हुई है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी संबधित पदाधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए रखे। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग द्वारा दो-तीन दिनों में अच्छी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है, परंतु हमे हर स्थिति के लिए तैयार रहना होगा।

उन्होंने सिंचाई विभाग के उपस्थित अभियंताओं को निर्देश दिया की जिन-जिन क्षेत्रों में नहर की व्यवस्था है, वहाँ नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुचाये। उन्होंने नलकूप विभाग को भी निर्देश दिया कि सभी बंद पड़े नलकुपो को अविलंब चालू करवाये। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को भी निर्देश दिया कि आकस्मिक फसल योजना की पूरी तैयारी कर ले, ताकि अगर सूखे की स्थिति उत्पन्न होती है तो इसका लाभ लिया जा सके।

समीक्षा के क्रम यह पाया गया कि वर्तमान में सभी महत्त्वपूर्ण नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है। उन्होंने निर्देश दिया कम वर्षापात के वावजूद भी नदियों के जलस्तर पर लगातार नजर बनाये रखे एवम तटबन्धों की 24 घंटे निगरानी भी करते रहे। जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को सतर्कता बरतने का निर्देश देते हुए कहा कि मानसून की वर्षा कभी भी जिले को प्रभावित कर सकती है, एवम कभी भी बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसलिये सभी संबधित पदाधिकारी पूरी तरह से अलर्ट मोड में ही रहे।

जिले के सभी चिन्हित शरण स्थलों में स्वच्छ पेय जल की आपूर्ति सहित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहे, इसे सुनिश्चित कर ले। उन्होंने सिविल सर्जन से चिकित्सा संबंधी सभी तैयारियों की जानकारी ली और कहा कि सर्पदंश सहित सभी आवश्यक दवाइयों की कमी न होने पाए। उन्होंने डीसी बिल की समीक्षा के क्रम में कहा कि लंबित डीसी बिल का निष्पादन नही करने वाले पदाधिकारियो पर जबाबदेही कर करवाई की जाएगी।

उन्होंने अंचल अधिकारियों से कम्युनिटी किचन के संचालकों के लंबित भुगतान, नाविकों का भुगतान की समीक्षा भी की और कहा कि सभी संवेदकों के बकाया राशि के भुगतान अविलम्ब करने का निर्देश दिया। उन्होंने मधेपुर सीओ को लंबित भुगतान को लेकर फटकार लगाते हुए सभी बकाया भुगतान होने तक उंक्त वेतन स्थगित रखने का निर्देश देते हुए उनसे स्पष्टीकरण करने का भी निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि राशि की उपलब्धता नही होने पर उसकी मांग कर ले, परंतु हर हाल में लंबित भुगतान का निष्पादन करे। उन्होंने निर्देश दिया कि सेटेलाइट फोन, लाइफ जैकेट एवम मोटरबोट की नियमित रूप से चेक करते रहे, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित राहत कार्य मे किसी भी प्रकार का अवरोध उत्पन्न नही हो सके।

उक्त बैठक में अपर समाहर्ता अवधेश राम, उपविकास आयुक्त विशाल राज, जिला कृषि पदाधिकारी, डीपीआरओ सह आपदा प्रभारी परिमल कुमार, सिविल सर्जन, सुनील कुमार झा, डीसीएलआर राकेश कुमार सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी कार्यालय कक्ष से और सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

एक दशक से जर्जर खरंजा के सहारे चलने को विवश हैं, महादलित टोल के लोग

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखण्ड के अरेर उत्तरी पंचायत अंतर्गत वार्ड नं-11 का महादलित टोला जिसकी आबादी लागभग 60 से 70 परिवार की है। यहाँ के ग्रामीणों ने बताया कि करीब 10 वर्ष पहले खरंजा निर्माण हुआ था, जिससे यहाँ के लोग दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली तमाम जरूरतों के लिए इसी खरंजे के सहारे आवागमन कर रहे थे।

लेकिन, वर्तमान में अशोक यादव के घर से गज्जू यादव के घर तक बीच बीच से यह खरंजा कई जगहों पर पूरी तरह से जर्जर हो चुका है, जिस कारण स्थानीय महादलित समुदाय के लोगो को काफी मुसीबतों का सामना करते हुए इस खरंजा पर विवशतापूर्वक चलना पर रहा है। स्थानीय वार्ड सदस्य किरण देवी के पति प्रमोद कुमार के अलावे ग्रामीण ऊर्मिला देवी, समतोल देवी, गणेश राम, सुरेंद्र राम, रामविलास राम, रामलखन राम, गंगा राम, जटाशंकर यादव, रेखा देवी, फकीर राम सहित अन्य लोगों ने बताया कि वर्षा आने पर यहाँ के लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है।

इसी दौरान अगर किसी की तबीयत खराब हो जाती है, तो मुसीबत का पहाड़ जैसे टूट पड़ता है। कई लोगों ने यह भी बताया कि कई बार आम सभा में इस मुद्दे को स्थानीय लोगों द्वारा उठाया गया है, लेकिन सरकारी कर्मियों द्वारा अब तक इस पर कोई ठोस पहल नहीं किये जाने के कारण लोग काफी चिंतित हैं कि किसी तरह से इस खरंजा का निर्माण हो जाता, तो लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत हो जाती। लोगों ने कहा कि अगर इस पर जल्द मरम्मती नहीं किया गया, तो किसी दिन कोई बड़ी दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

टॉप छात्रों के बीच किया गया पुरस्कार वितरण

मधुबनी : जिले के खजौली में न्यू मां शारदा कंप्यूटर सेंटर के द्वारा रविवार को कंप्यूटर ज्ञान प्रतियोगिता किया गया। जिसमें कंप्यूटर सेंटर का 90 विद्यार्थी ने भाग लिया, जिसमें टॉप 10 छात्रों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें पुरस्कृत हुए छात्र डोली कुमारी, शिवांजलि कुमारी, कृष्णा कुमार, नितीश कुमार, अमिता कुमारी, शांभवी कुमारी, माधव सिंह, ऋषि कुमार, विभा कुमारी, रानी कुमारी एवं आशीष सिंह प्रथम द्वितीय तृतीय से लेकर टॉप 10 तक पुरस्कार प्राप्त किया।

पुरस्कार वितरण समारोह में सेन्टर के संचालक राम सुंदर यादव ने कहा प्रत्येक माह कंप्यूटर में जांच परीक्षा लेकर टॉप 10 छात्रों को पुरस्कार वितरण करते हैं। इनसे बच्चों में आगे आने का हॉट लगातार बना रहता है। सबो का मनोबल हमेशा एक दूसरे से आगे होने में लगी रहती है। उन्होंने कंप्यूटर से होने वाले जॉब और डिजिटल इंडिया बनाने में सहयोग पर बच्चों को संबोधन किया।

इस मौके पर प्राइवेट स्कूल यूनियन के अध्यक्ष राणा नितिन सिंह ने कहा आज के इस डिजिटल इंडिया में कंप्यूटर सीखना छात्रों को अति महत्वपूर्ण है। इस युग में कंप्यूटर के बिना कुछ नहीं है। हर कंपनी में अखिल सरकारी जॉब में कंप्यूटर होना अति आवश्यक है। छात्रों को आगे बढ़ने के लिए कंप्यूटर का सहारा अति महत्वपूर्ण साबित होती है। उन्होंने छात्रों से अपील की गांव में रहने वाले और महिलाओं को कंप्यूटर की शिक्षा लेने अति महत्वपूर्ण है। इस मौके पर शिक्षक संतोष कुमार, कृष्णा कुमार यादव, मोहन कुमार, रवि कुमार एवं संस्था के सभी छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी सहयोग समिति एवं पैक्स के चुनाव शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में होंगे : जिलाधिकारी

मधुबनी : जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जिले में भयमुक्त वातावरण में मतदाताओं से निष्पक्ष मतदान की अपील की है। उन्होंने कहा कि चुनाव चाहे जिस पद का हो, लोकतंत्र की मर्यादा का अनुपालन हम सब की नैतिक जिम्मेवारी है।

बताते चलें कि सचिव, बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार, पटना से प्राप्त सूचना अनुसार प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी सहयोग समिति के निर्वाचन हेतु मधुबनी जिला अंतर्गत 05 प्रखंडो यथा लदनिया, बाबूबरही, मधेपुर, अंधराठाढी एवं बासोपट्टी में दिनांक 19.07.2022 (मंगलवार) को निर्वाचन की तिथि निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त उक्त तिथि को ही जिले के मधेपुर, राजनगर, झंझारपुर एवं अंधराठाढी प्रखंड में पैक्स के चुनाव भी आयोजित किए जा रहे हैं। चूंकि मधेपुर तथा अंधराठाढी प्रखंड में प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी सहयोग समिति एवं पैक्स के चुनाव साथ साथ आयोजित किए जा रहे हैं, ऐसे में इन प्रखंडों में दोनों के लिए मतदान केंद्र अलग होंगे। परंतु, मतगणना केंद्र एक ही स्थान पर निर्धारित किए गए हैं।

इन प्रखंडों में मतदान अपने नियत समय प्रातः 7:00 बजे से अपराहन 4:30 बजे तक होना निर्धारित है। विदित हो कि मतदान केंद्र एवं मतगणना स्थल अलग अलग होंगे। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान एवं मतगणना कराने हेतु जिला प्रशासन की तैयारी पूरी है। उक्त निर्वाचन के अवसर पर निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान एवं उसके बाद मतगणना संपन्न कराने तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिलाधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक, मधुबनी के संयुक्त आदेश से निर्देश जारी किए जा चुके हैं।

मतदान तथा मतगणना की प्रक्रिया पर निगरानी रखने एवं विधि व्यवस्था सुधारने हेतु समाहरणालय मधुबनी अंतर्गत सभाकक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो दिनांक 19.07.2022 को प्रातः 6:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक विशेष रूप से कार्यरत रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-06276-224425 हैl

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा संबंधित सभी अधिकारियों को निष्पक्ष मतदान संपन्न करवाने एवं गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी प्रकार की शिकायत होने पर जिला नियंत्रण कक्ष को तुरंत सूचित करें। अफवाहों के प्रति सचेत रहें और स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपराओं का अनुपालन करें।

अवधेश राम, अपर समाहर्ता, मधुबनी को जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ हीं इनके सहयोग हेतु सुरेंद्र राय, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, फुलपरास-सह-विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा को प्रभारी पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया हैl इसके अतिरिक्त अन्य पदाधिकारी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है एवं मतदान/मतगणना को शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं निष्पक्ष वातावरण में कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी सहयोग समिति एवं पैक्स के चुनाव शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में होंगे : जिलाधिकारी

मधुबनी : जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जिले में भयमुक्त वातावरण में मतदाताओं से निष्पक्ष मतदान की अपील की है। उन्होंने कहा कि चुनाव चाहे जिस पद का हो, लोकतंत्र की मर्यादा का अनुपालन हम सब की नैतिक जिम्मेवारी है।

बताते चलें कि सचिव, बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार, पटना से प्राप्त सूचना अनुसार प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी सहयोग समिति के निर्वाचन हेतु मधुबनी जिला अंतर्गत 05 प्रखंडो यथा लदनिया, बाबूबरही, मधेपुर, अंधराठाढी एवं बासोपट्टी में दिनांक 19.07.2022 (मंगलवार) को निर्वाचन की तिथि निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त उक्त तिथि को ही जिले के मधेपुर, राजनगर, झंझारपुर एवं अंधराठाढी प्रखंड में पैक्स के चुनाव भी आयोजित किए जा रहे हैं। चूंकि मधेपुर तथा अंधराठाढी प्रखंड में प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी सहयोग समिति एवं पैक्स के चुनाव साथ साथ आयोजित किए जा रहे हैं, ऐसे में इन प्रखंडों में दोनों के लिए मतदान केंद्र अलग होंगे। परंतु, मतगणना केंद्र एक ही स्थान पर निर्धारित किए गए हैं।

इन प्रखंडों में मतदान अपने नियत समय प्रातः 7:00 बजे से अपराहन 4:30 बजे तक होना निर्धारित है। विदित हो कि मतदान केंद्र एवं मतगणना स्थल अलग अलग होंगे। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान एवं मतगणना कराने हेतु जिला प्रशासन की तैयारी पूरी है। उक्त निर्वाचन के अवसर पर निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान एवं उसके बाद मतगणना संपन्न कराने तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिलाधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक, मधुबनी के संयुक्त आदेश से निर्देश जारी किए जा चुके हैं।

मतदान तथा मतगणना की प्रक्रिया पर निगरानी रखने एवं विधि व्यवस्था सुधारने हेतु समाहरणालय मधुबनी अंतर्गत सभाकक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो दिनांक 19.07.2022 को प्रातः 6:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक विशेष रूप से कार्यरत रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-06276-224425 हैl

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा संबंधित सभी अधिकारियों को निष्पक्ष मतदान संपन्न करवाने एवं गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी प्रकार की शिकायत होने पर जिला नियंत्रण कक्ष को तुरंत सूचित करें। अफवाहों के प्रति सचेत रहें और स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपराओं का अनुपालन करें।

अवधेश राम, अपर समाहर्ता, मधुबनी को जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ हीं इनके सहयोग हेतु सुरेंद्र राय, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, फुलपरास-सह-विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा को प्रभारी पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया हैl इसके अतिरिक्त अन्य पदाधिकारी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है एवं मतदान/मतगणना को शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं निष्पक्ष वातावरण में कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

छत से गिरने से युवक की मौत

मधुबनी : जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के मलमल गाँव में शुक्रवार की रात एक युवक की छत से गिरने से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मो. मुन्ना 25 वर्ष संध्या करीब सात बजे अपने घर में बैठा था, तभी बिजली चली गई। बिजली चले जाने से अंधेरा और गर्मी से विचलित हो कर मोहम्मद मुन्ना अपने घर के छत पर चला गया और छत के कोने में जाकर बैठ गया।

वहीं बैठे-बैठे नींद आने लगी और अचानक आंख लगी। तभी छत से नीचे लगभग 20 फीट नीचे पीसीसी ढलाई पर गिर गया, जिससे उसका सिर फट गया और खून गिरने लगा। ग्रामीणों ने आनन-फानन में मुन्ना को इलाज के लिए गांव के ही एक चिकित्सक के यहां इलाज के लिए ले गया, जहाँ चिकित्सक ने उसे मधुबनी के निजी हॉस्पिटल ले जाने को कहा। मुन्ना के परिजन ने मधुबनी के निजी क्लीनिक में ले गया, लेकिन वहाँ पहुंचते ही कुछ ही देर बाद मोहम्मद मुन्ना की मृत्यु हो गई।

मिथिला राज्य की मांग को लेकर 21 अगस्त को एमएसयू का संसद घेराव

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के दीन दयाल प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में मिथिला स्टूडेंट यूनियन की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अजय यादव की अध्यक्षता में की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए एमएसयू के संस्थापक अनूप मैथिल ने कहा कि मिथिला राज्य की मांग को लेकर आगामी 21 अगस्त को दिल्ली संसद भवन का घेराव किया जाएगा, जिसमें भाग लेने के लिए गांव गांव में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मिथिला राज्य की मुद्दा को लेकर एमएसयू कई वर्षो से आंदोलनरत है, लेकिन मागधी सरकार मिथिला क्षेत्र को उपेक्षित रखा हुआ है। एक तरफ राजगीर में ग्लास ब्रिज बनता है, वहीं दूसरी तरफ मिथिला क्षेत्र के लोग चचरी पूल के सहारे है।

सरकार बाढ़ का स्थाई समाधान इसलिए नहीं निकाल रहे है, ताकि बाढ़ के नाम पर भारी लूट खसोट कर सकें। मिथिलांचल के दर्जनों चीनी मिल बंद पड़ी है। कई उद्दोग बंद पड़ा है। युवा बेरोजगारी का मार झेल रहे है। कहा कि सीतामढ़ी में जानकी यूनिवर्सिटी का मांग हो या फिर दरभंगा एम्स का शिलान्यास का मांग, इन तमाम मुद्दों पर सरकार चुप्पी साधे हुए है। इसी भेदभाव को लेकर एमएसयू के द्वारा संसद का घेराव का निर्णय लिया गया है।

वहीं जिलाध्यक्ष राघवेंद्र रमन ने कहा इसी मिथिला का धरती हरलाखी का फुलहर गिरजा माई स्थान, बाग तड़ाग व विशौल गांव स्थित विश्वामित्र स्थान है, जो कि रामायण सर्किट से जुड़ा होने के बाद भी अबतक उपेक्षित है। उन्होंने कहा कि मिथिला राज्य होने के बाद ही मिथिला का पूर्ण विकास संभव है। इस बैठक को राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी, उदय नारायण, मिथिलेश झा, शशिकांत महतो, मनीष कुमार, छोटू मंडल, मोहम्मद एजाज के साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मिथिला राज्य की मांग को लेकर अपने विचारों को प्रकट किया।

मारपीट मामले की दो आरोपित गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना की पुलिस ने मारपीट मामले की दो प्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसौनी गांव निवासी शत्रुधन साह व सुंदर साह के रूप में किया गया है।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पूर्व के लेनदेन मामले को लेकर सभी नामजद लोगों ने सिसौनी गांव निवासी राजेश सिंह के पुत्र को लाठी, डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिसको लेकर जख्मी के पिता राजेश सिंह के द्वारा गिरफ्तार व्यक्ति समेत पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here